कूटरचित तरीके पासपोर्ट व वीजा तैयार करके विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाला अभियुक्त दिलशाद खान गिरफ्तार

लखनऊ ।  एसटीएफ यूपी को कूटरचित तरीके से पासपोर्ट व वीजा तैयार करके विदेश भेजने के नाम पर सैकड़ों युवकों से ठगी करने वाला वांछित व पुरस्कार घोषित अभियुक्त दिलशाद खान को जनपद अम्बेडकरनगर से गिरफ्तार करने सफलता प्राप्त हुई।

काफी दिनों से एसटीएफ व पुलिस को थी इसकी तलाश

एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से फरार व पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयो व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में अमित कुमार नागर, अपर पुलिस  अधीक्षक, एसटीएफ के पर्यवेक्षण में टीम गठित कर अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

अभियुक्त दिलशाद खान को गिरफ्तार कर लिया

निरीक्षक दिलीप कुमार तिवारी, मु.आ. अशोक कुमार गुप्ता, मु.आ. कौशलेन्द्र प्रताप सिंह, मु.आ. विजय वर्मा आरक्षी चालक शिववीर की टीम द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी। इस दौरान ज्ञात हुआ कि थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर पर पंजीकृत अभियोग में वांछित व पुरस्कार घोषित अभियुक्त दिलशाद खान मुम्बई से वापस आया है, जो राजेसुल्तानपुर रोड श्यामपुर अलाउपुर पुलिया के निकट मौजूद है। इस सूचना पर एसटीएफ टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर अभियुक्त दिलशाद खान को गिरफ्तार कर लिया गया।

लाखों रुपये लेकर पुराने वीजा पर गांव के लड़कों को भेज दिया सऊदी

गिरफ्तार अभियुक्त दिलशाद खान ने पूछताछ पर बताया कि वह वर्ष-2000 से पूर्व सउदी अरब में  चार  वर्ष तक नौकरी किया। वहां पर इसका सम्पर्क कुछ लोगों से हुआ। जो वीजा आदि का काम करते थे। जब सउदी अरब से वापस आया तब इसके गांव व आस-पास के युवक विदेश में नौकरी करने के लिए वीजा के लिए इससे सम्पर्क करने लगे। तब इसने गल्फ देशों से वीजा मंगवाकर गांव के युवकों को विदेश भेज दिया और इसके एवज में अच्छा फायदा हुआ। इसके बाद युवकों से उनको विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए लेकर उन्हें पुराने वीजा में कूटरचना कर देने लगा।

पुलिस से बचने को अपने परिवार को लेकर मुम्बई भाग गया

कूटरचित बीजा होने के कारण युवको ंद्वारा इसके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया। पुलिस से बचने के लिए अपने परिवार को लेकर मुम्बई भाग गया। वहां भी इसी प्रकार वीजा के नाम पर धोखाधड़ी करने लगा।  जिस पर मुम्बई में भी इसके विरूद्ध दो अभियोग पंजीकृत हुआ, जिसमें यह जेल जा चुका है।  गिरफ्तार अभियुक्त को थाना जहांगीरगंज जनपद अम्बेडकरनगर पर पंजीकृत मुकदमे में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
महाकुंभ के सफल आयोजन का आधार बनेगी सूचना, संचार, स्वच्छता और सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था: योगी


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मंगलवार को लखनऊ में प्रयागराज महाकुंभ, अयोध्याधाम विकास तथा नैमिषारण्य धाम में पर्यटन विकास के संबंध में जारी और प्रस्तावित परियोजनाओं की समीक्षा की। प्रदेश के मुख्य सचिव के साथ-साथ विभिन्न विभागीय अपर मुख्य सचिव/प्रमुख सचिव गण ने अपने-अपने विभाग से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया और मार्गदर्शन प्राप्त किया।

विविधतापूर्ण सामाजिक परिवेश और लोक आस्था का साक्षात्कार कराएगी

विशेष बैठक में, प्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री के अतिरिक्त, भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 वर्षों के अंतराल के उपरांत इस वर्ष आयोजित होने जा रहा प्रयागराज महाकुंभ अब तक के सभी कुंभ पर्वों के सापेक्ष कहीं अधिक दिव्य और भव्य होगा। मानवता की यह अमूर्त सांस्कृतिक विरासत पूरी दुनिया को सनातन भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा, विविधतापूर्ण सामाजिक परिवेश और लोक आस्था का साक्षात्कार कराएगी।

25 हजार से अधिक पब्लिक एकोमडेशन की व्यवस्था की जा रही

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2019 कुंभ में कुल 5,721 संस्थाओं का सहयोग लिया गया था, जबकि महाकुंभ में लगभग 10 हजार संस्थाएं एक उद्देश्य के साथ कार्य कर रही हैं। 4000 हेक्टेयर में विस्तीर्ण 25 सेक्टरों में बंटे महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। 12 किमी लंबाई के घाट, 1850 हेक्टेयर में पार्किंग, 450 किमी चकर्ड प्लेट, 30 पांटून पुल, 67 हजार स्ट्रीट लाइट, 1,50,000 शौचालय, 1,50,000 टेंट के साथ ही 25 हजार से अधिक पब्लिक एकोमडेशन की व्यवस्था की जा रही है। पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघ पूर्णिमा और महाशिवरात्रि के विशेष स्नान पर्व पर सुरक्षा और सुविधा के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है।

सभी कार्य प्रत्येक दशा में 30 नवंबर तक पूरे कर लिए जाएं

मुख्यमंत्री ने हनुमान मंदिर कॉरिडोर, अक्षयवट पातालपुरी, सरस्वती कूप, भारद्वाज आश्रम, द्वादश माधव मंदिर, शिवालय पार्क, दशाश्वमेध मंदिर, नागवासुकी मंदिर जैसे पवित्र स्थलों में पर्यटन विकास से संबंधित जारी कार्यों से केंद्रीय मंत्री को अवगत कराते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सभी कार्य प्रत्येक दशा में 30 नवंबर तक पूरे कर लिए जाएं।मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि महाकुंभ में हर श्रद्धालु को अविरल-निर्मल गंगा में स्नान सुलभ हो, इसके लिए राज्य सरकार संकल्पित हैं। नदी में जीरो डिस्चार्ज सुनिश्चित किया जा रहा है।

प्रयागराज महाकुम्भ की कार्ययोजना का किया अवलोकन

प्रयागराज महाकुम्भ की कार्ययोजना का अवलोकन करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में तैयार प्रयागराज महाकुंभ आयोजन की कार्ययोजना समग्रता को लिए हुए है। इसमें वह सभी अवयव हैं जो किसी वैश्विक आयोजन के भव्यता और सफलता के लिए आवश्यक हैं। नगर विकास, सिंचाई, एनएचएआई, पर्यटन, संस्कृति सहित सभी संबंधित विभागों की परियोजनाओं की बारी-बारी से प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि सभी कार्य समय से पूरे हो जाएंगे।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाकुंभ जैसे वृहद आयोजन में चार बिंदु (सूचना, स्वच्छता, संचार और सुरक्षा) सबसे महत्वपूर्ण हैं, जिन पर होलिस्टिक अप्रोच के साथ कार्य किया जाना चाहिए।

पूरे क्षेत्र में बेहतर सैनिटेशन व्यवस्था होना जरूरी

हर किसी को सही सूचना मिलना, पूरे क्षेत्र में बेहतर सैनिटेशन व्यवस्था होना, मजबूत संचार तंत्र का होना और सबकी सुरक्षा के लिए प्रबंध होना, महाकुंभ को सफल आयोजन बनाने के मुख्य कारक बनेंगे।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाकुंभ- 2025 उत्तर प्रदेश के पर्यटन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का बड़ा अवसर है। महाकुंभ में विदेशी पर्यटकों की सुविधा के लिए एप तैयार कराएं। साइनेज पर बारकोड भी लगाएं, जिसे स्कैन करके पर्यटक संबंधित स्थल की जानकारी तो पाए ही, मेला क्षेत्र में विविध लोकेशन की जानकारी भी पा सकें। उन्होंने कहा कि पुलिस हेल्पलाइन के लिए महाकुंभ एप में वन टच हेल्प की व्यवस्था सुविधाजनक हो। देश के सभी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन एवं प्रमुख स्थलों पर महाकुंभ के एप का क्यूआर कोड को प्रदर्शित करें।

पर्यटन विभाग द्वारा टूअर प्लान तैयार किया जाए

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि महाकुंभ में आने वाले लोग प्रयागराज के अतिरिक्त अन्य पर्यटन स्थलों की ओर भी जाना चाहेंगे और उत्तर प्रदेश में तो इसके दृष्टिगत अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में पर्यटन विभाग द्वारा टूअर प्लान तैयार किया जाए। हमारा प्रयास हो कि प्रदेश में पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण किंतु अल्पज्ञात स्थलों का चिन्हांकन करते हुए इस ओर पर्यटकों को आकर्षित करने का भी प्रयास किया जाए।केंद्रीय पर्यटन मंत्री ने भारत सरकार के स्वदेश दर्शन योजना में उत्तर प्रदेश के नए पर्यटन स्थलों को जोड़ने की आवश्यकता बताई और कहा कि इस संबंध में प्रस्ताव यथाशीघ्र भेज दिया जाए।

महाकुंभ में पूरे भारत की संस्कृति का दर्शन हो

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा महाकुंभ में पूरे भारत की संस्कृति का दर्शन हो, इसके लिए केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय तैयारी कर रहा है। उन्होंने कहा कि बेहतर आयोजन के लिए यह उचित होगा कि मेला क्षेत्र में होने वाले विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय और पर्यटन विभाग उत्तर प्रदेश, दोनों के परस्पर समन्वय से आयोजित हों। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग और भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के बीच बेहतर समन्वय के लिए एक समिति का गठन किया जाना चाहिए। उन्होंने महाकुंभ में होने वाले हर सांस्कृतिक आयोजन के व्यापक प्रचार प्रसार के भी निर्देश दिए, साथ ही यह भी कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल मेला क्षेत्र में ऐसी जगह हो जहां अधिकाधिक श्रद्धालु और पर्यटक आसानी से पहुंच सकें।

श्री नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद का गठन किया

नैमिषारण्य पर्यटन विकास की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 88 हजार ऋषियों की पावन तपःस्थली नैमिषारण्य के समग्र विकास के उद्देश्य से राज्य सरकार ने हाल ही में श्री नैमिषारण्य धाम तीर्थ विकास परिषद का गठन किया है। यह वह स्थली है जहां हमारे ऋषियों ने सनातन ज्ञान को लिपिबद्ध करने का अनुपम कार्य किया था। राज्य सरकार यहां धार्मिक पर्यटन विकास की सभी संभावनाओं को प्रोत्साहित कर रही है। स्वदेश दर्शन-2 योजना के तहत इस पवित्र स्थल को सम्मिलित किया गया है। नैमिषधाम के पुनरुद्धार के बाद यहां देश-दुनिया से पर्यटकों/श्रद्धालुओं का आगमन तेजी से बढ़ेगा।

यथाशीघ्र वेद विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी

मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन आस्था को सम्मान और वैदिक ज्ञान को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जनपद सीतापुर स्थित पावन नैमिषारण्य धाम में यथाशीघ्र वेद विज्ञान केंद्र की स्थापना की जाएगी। इस संबंध में बजटीय प्रावधान भी किया गया है। वेद विज्ञान अध्ययन केन्द्र की स्थापना से वेदों एवं पुराणों में संरक्षित ज्ञान को आम जन के बीच ले जाने हेतु अध्ययन कार्य किया जा सकेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि नीमसार स्थित पर्यटक आवास गृह को पीपीपी मोड पर चलाने की योजना पर काम हो रहा है। इससे पर्यटकों को भी सुविधा होगी और राजस्व संग्रह भी हो सकेगा।मुख्यमंत्री ने कहा कि नैमिषारण्य-मिश्रिख में चक्रतीर्थ के प्रमुख प्रवेश द्वारों व अन्य द्वारों को कॉरीडोर के रूप में विकसित किया जा रहा है। माँ ललिता देवी कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा है।

हेलीपोर्ट का भी निर्माण कराया जा रहा

एंट्रेंस पवेलियन, विजिटर फैसिलिटी सेंटर, आरती के लिए वेदियों का निर्माण, मिश्रिख में महादेव मंदिर और आश्रम परिसर में श्रद्धालु सुविधा विकास के कार्यों सहित तय परियोजना के सभी कार्य पर्यटन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसी तरह, सीताकुंड का जीर्णोद्धार, यात्री भवन, पर्यटक आवास आदि निर्माण कार्य भी हो रहे हैं। पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां हेलीपोर्ट का भी निर्माण कराया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री और मुख्यमंत्री जी ने निर्माण कार्यों को तय अवधि में पूरा किए जाने के निर्देश दिए।केंद्रीय मंत्री ने अयोध्याधाम विकास के लिए तैयार विजन डॉक्यूमेंट 2047 की प्रगति की समीक्षा भी की। 'नव्य अयोध्या' के लिए हो रहे कार्यों पर प्रसन्नता जताते हुए केंद्रीय मंत्री ने परियोजनाओं की समयबद्धता पर जोर दिया।
पंजाब में हत्या कर लखनऊ में छिपे दो शूटर गिरफ्तार

लखनऊ। पंजाब पुलिस ने लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की सहयोग से गाजीपुर ?इलाके से दो शूटरों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपित पंजाब प्रांत में हत्याओं की अलग—अलग घटनाओं में वांछित थे।

प्रभारी निरीक्षक विकास राय ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब के विक्रमजीत सिंह उर्फ विक्की और पंजाब सिंह को गिरफ्तार किया है। मार्च 2024 में तरनतारन से गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी महल की हत्या के मामले में विक्रम सिंह फरार था। वहीं, पंजाब सिंह तिहरे हत्याकांड का आरोपित था। इन दोनों के खिलाफ पंजाब के अलग—अलग थानों में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। इन सभी के खिलाफ पुलिस की ओर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

लखनऊ में इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर

लखनऊ। जनपद में पुलिस कर्मियों को लेकर आ रही तमाम प्रकार की शिकायतों को संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने मंगलवार को इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है। एक पुलिसकर्मी को दूसरी जगह भेजा है।

जिन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है उनमें पीजीआई थाना के अतिरिक्त निरीक्षक, अमित सिंह, थाना चिनहट के कामता चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक हर्षित मान, राकेश चौरसिया को लाइन, बीट प्रभारी उपनिरीक्षक रंजीत कुमार को विराटखंड से हटाकर विनीतखंड भेजा है।

वहीं थाना पीजीआई में उपनिरीक्षक गोविंद, आशियाना थाना में तैनात मुख्य आरक्षी संदीप शर्मा, अशोक शर्मा, पीजीआई थाना के मुख्य आरक्षी मुकीम लाइन हाजिर। विभूतिखंड में तैनात आरक्षी सतेन्द्र राय,गोमतीनगर विस्तार थाने मे तैनात आरक्षी गुलाब चन्द्र और गोमतीनगर थाना मे तैनात महिला आरक्षी अंजलि शर्मा को लाइन हाजिर किया है।

योगी सरकार से ऊब चुकी है जनता, बदलाव चाहती है : अजय राय
लखनऊ। पुलिस हिरासत में हुई मोहित पांडेय की मौत के बाद मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय घर जाकर पीड़ित परिजनों से मिले और संवेदना प्रकट की। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और कांग्रेस पार्टी के हर तरीके के सहयोग का आश्वासन भी दिया।

अजय राय ने कहा कि योगीराज में पुलिस पूरी तरह निरंकुश हो गई है। अब गुंडों से बचाने आम लोगों की रक्षा करने वाली पुलिस खुद गुंडा और माफिया की भूमिका में नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि जनता अब योगी सरकार की अक्षमता से ऊब चुकी है और बदलाव चाहती है।

उन्होंने कहा कि पंद्रह दिन के अंदर राजधानी में हिरासत में हत्या का ये दूसरा मामला है। अभी थोड़े दिन पहले विकासनगर के अमन गौतम की मौत पुलिस हिरासत में हुई थी। राय ने कहा कि चारों तरह दीवाली की रोशनी है और योगी जी की पुलिस ने इस घर में हमेशा के लिए अंधेरा कर दिया।

अजय राय ने कहा कि संवेदनहीनता इतनी की अमन के घर सरकार का कोई नुमाइंदा नहीं गया। ना किसी तरह की कोई सरकारी सहायता की गई। योगी जी यहां भी नहीं आए। बाकी पीड़ित परिवार को फोटो सेशन के लिए अपने यहां बुलवाया। दुर्भाग्य देखिए सरकारी नौकरी की तो बात ही नहीं की, सहायता राशि भी अभी तक सिर्फ हवा में ही है।
पुलिस मुख्यालय में राष्ट्रीय एकता दिवस पर ली गई शपथ

लखनऊ। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर गोमतीनगर स्थित पुलिस मुख्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार और अन्य तमाम पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।चूकिं सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। 

अधिकारियों के साथ शपथ ली

पुलिस महानिदेशक ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिवस के अवसर पर कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों के साथ शपथ ली है। सरदार पटेल का जन्मदिवस प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष भी पुलिस मुख्यालय में मनाया गया। इस अवसर पर पुलिस मुख्यालय में नियुक्त समस्त अधिकारियाें एवं कर्मचारियों ने शपथ ली है। शपथ में कहा गया है कि मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राश्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाएं रखने के लिए स्वयं समर्पित करूंगा। अपने देश वासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयास करूंगा।

सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर व स्टाफ का अवकाश निरस्त

दीपावली तक सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर व स्टाफ का अवकाश निरस्त कर दिया गया है। इन्हें अपरिहार्य स्थिति में ही छुट्टी मिलेगी। स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में सभी अस्पताल प्रभारियों को निर्देश जारी किए हैं।शहर में इन दिनों डेंगू सहित अन्य बीमारियों के मरीज लगातार अस्पतालों में भर्ती हो रहे हैं। इस बीच कई डॉक्टरों व स्टाफ ने दीपावली पर्व पर अवकाश के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। दीपावली पर जलने व हादसों में घायलों के अस्पताल पहुंचने की आशंका रहती है। ऐसी दशा में डॉक्टर व स्टाफ के अवकाश पर होने से इलाज बाधित होगा।

सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर ‘रन फॉर यूनिटी’ का आयोजन, सीएम योगी ने दिखाई झंडी,  पटेल के योगदान को किया याद
लखनऊ। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पांच
कालीदास मार्ग से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक आयोजित इस दौड़ में सैकड़ों युवाओं, बच्चों और आम नागरिकों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। इस दौरान सीएम योगी ने दौड़ में शामिल छोटे-छोटे बच्चों से मुलाकात की और उन्हें चॉकलेट वितरित कर प्रोत्साहित किया।

आरोग्यता समाज के विकास की पहली शर्त- सीएम योगी

कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने भगवान धन्वंतरि की जयंती पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने समाज के सशक्तिकरण में स्वास्थ्य की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि आरोग्यता समाज के विकास की पहली शर्त है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ समाज का निर्माण ही राष्ट्र को मजबूत बनाता है। इस अवसर पर आयोजित रन फॉर यूनिटी का आयोजन न सिर्फ हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभप्रद है बल्कि सरदार पटेल के एकजुट भारत के सपने को भी बल प्रदान करता है। उन्होंने कहा यह न सिर्फ एक एकता की दौड़ है बल्कि स्वस्थ रहने के संकल्प का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन हर नागरिक को स्वस्थ और एकजुट रहेने की प्रेरणा देता है।

भारत की अखंडता के सूत्रधार थे सरदार पटेल- मुख्यमंत्री

सीएम योगी ने भारत की आजादी और आज के भारत की अखंडता में सरदार पटेल के महान योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि उन्होंने ब्रिटिश सत्ता के षड्यंत्र को बेनकाब कर 563 से अधिक रियासतों को भारत गणराज्य में मिलाया। जूनागढ़ के नवाब से लेकर हैदराबाद के निजाम तक सभी को उन्होंने भारतीय एकता के महत्व को समझने पर विवश किया। सरदार पटेल ने अखंड भारत का जो स्वरूप हमें दिया, वह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में और मजबूत हो रहा है।

वर्षभर प्रदेश में आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

सीएम योगी ने सरदार पटेल की दूरदर्शिता की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी सूझबूझ से ही भारत एकजुट राष्ट्र बना। इस वर्ष राष्ट्रीय एकता दिवस का विशेष महत्व है सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर 2024 से 31 अक्टूबर 2025 तक पूरे देश के साथ उत्तर प्रदेश में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन आयोजनों के माध्यम से राज्य में सरदार पटेल की विचारधारा को आगे बढ़ाने के साथ-साथ एकता और भाईचारे का संदेश दिया जाएगा।

सीएम ने दिलाई देश की एकता और अखंडता की शपथ

रन फॉर यूनिटी के माध्यम से सीएम योगी ने सभी को देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने देश की एकता और सुरक्षा के लिए नागरिकों से सेना के साथ अपनी भी जिम्मेदारी निभाने और सहयोग करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने धनतेरस, दीपावली और छठ के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दीं और सरदार पटेल की 150वीं जयंती को विशेष बनाते हुए उनके महान योगदान को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह अवसर हमें एकजुट होकर देश की सेवा में योगदान देने का संदेश देता है। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव समेत कई प्रदेश सरकार के कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।
बसपा प्रमुख मायावती ने भाजपा और कांग्रेस पर बोला हमला
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दोनों पार्टियों को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे कहा है। मंगलवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए मायावती ने कहा कि देश के करोड़ों शोषित व उपेक्षित दलितों के आरक्षण विरोधी तथा उनकी आपसी एकता की दुश्मन जातिवादी पार्टियों द्वारा आरक्षण में कोटे के बंटवारे के प्रति सक्रियता से यह साबित है कि भाजपा व कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। उनसे समाज व संविधान को खतरा घटा नहीं बल्कि बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार के बाद अब तेलंगाना व कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की दलितों को बांटने के लिए उनके आरक्षण के भीतर आरक्षण की नई व्यवस्था को आपाधापी में लागू करने का फैसला वास्तव में आरक्षण को निष्क्रिय व निष्प्रभावी बनाने के षड्यंत्र का नया प्रयास है।
प्रदेश के विकास की गाथा को बयां कर रहे 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव : योगी

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि साढ़े सात वर्ष पहले उत्तर प्रदेश के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था। प्रदेश की पहचान देश और दुनिया में दंगे, दुर्दांत माफिया, माफिया गिरोह, राजनीति के अपराधीकरण और शासन के भ्रष्टाचार के रूप में हो गयी थी। इसकी वजह से प्रदेश के युवाओं के सामने नौकरी, सम्मान और स्वाभिमान का संकट खड़ा हो गया था। उस दौरान गुंडागर्दी चरम पर थी। प्रदेश में पर्व और त्योहार के नजदीक आते ही लोगों के मन में भय के साथ दहशत पैदा हो जाती थी। उन्हें डर रहता था कि कब कहां दंगा हो जाए। वहीं आज प्रदेश दंगा और अराजकता मुक्त हो गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां गोमतीनगर स्थित होटल ताज में एक शिखर सम्मेलन में कहा कि पहले जहां निवेशक प्रदेश में निवेश नहीं करना चाहता था। वहीं जिसने निवेश भी किया था तो वह यहां से अपना कारोबार समेट कर भागने की फिराक में रहता था। पिछले साढ़े सात वर्षों में प्रदेश की तस्वीर देश और दुनिया में बदली। आज देश और दुनिया के इंवेस्टर प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं। यही वजह है कि पिछले वर्ष ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में प्रदेश को 40 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। ये निवेश प्रस्ताव उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर और विकास की गाथा का
बयां कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश ने भव्य ग्लोबल इंवेस्टर समिट का आयोजन कर देश के सामने नजीर पेश की है। पूरे देश में आज इसकी चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में आए प्रस्ताव में से 12 लाख करोड़ की परियोजनाओं की ग्राउंड ब्रेकिंग हो चुकी है। वहीं वर्तमान में 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव तैयार हैं जबकि शेष पर लगातार काम चल रहा है। योगी ने कहा कि यह केवल निवेश नहीं है बल्कि प्रदेश के नौजवानों की नौकरी की संभावनाओं को आगे बढ़ाने वाला अवसर है। आज उत्तर प्रदेश देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था है। प्रदेश ने तेजी के साथ आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था के साथ खुद को स्थापित किया है।

वर्ष 2029 तक प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरुप वन ट्रिलियन डालर इकोनॉमी के रूप में खुद को स्थापित करेगा। इसके लिए सभी प्रदेशवासी संकल्पित हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में निवेश और टूरिज्म के लिए अनुकुल माहौल बना है। यह केवल पॉलिसी और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस से नहीं हुआ है बल्कि इसके लिए प्रदेश सरकार को चरणबद्ध तरीके से कार्य करना पड़ा था। इसमें जीरो टॉलरेंस नीति की अहम भूमिका रही है। यही वजह है कि आज कोई भी माफिया और अपराधी कानून के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता है। अगर वह सोचता भी है तो कानून उसकी गर्दन पकड़ने का काम करेगी, जैसी वह कानून की धज्जियां उड़ाने के बारे में सोचता है। इसी का नतीजा है कि प्रदेश में हर किसी को सुरक्षा का माहौल मिल रहा है। उन्होंने कहा कि कभी पहचान के संकट से जूझने वाले उत्तर प्रदेश पर देश-दुनिया के हर व्यक्ति की नजरें हैं। वह प्रदेश में निवेश और टूरिज्म का हिस्सा बनने के लिए उत्सुक हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार को कई परिवर्तन करने पड़े।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने के लिए कई रिफॉर्म करने पड़े। इसके अलावा कई सेक्टोरियल पॉलिसी बनायी गयी। उत्तर प्रदेश में आज निवेशकों के लिए 28 सेक्टर की
अलग-अलग पॉलिसी है। इसमें हर एक इंवेस्टर के लिए द्वार खुले हैं। पहली बार प्रदेश में सिंगल विन्डो के जरिये निवेश मित्र एक साथ 450 एनओसी जारी कर रहे हैं। वहीं निवेशकों की मदद के लिए निवेश सारथी पोर्टल बना हुआ है। इसके जरिये निवेशकों को ऑनलाइन इंसेंटिव दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार ने जो कहा था, वह आज करके दिखा दिया है।

उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े सात वर्षों में सात लाख सरकारी नौकरी युवाओं को दी गयी है जबकि करोड़ों युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के साथ उन्हे रोजगार देने वाला बनाया गया है। अब प्रदेश के युवाओं, व्यापारियों, उद्यमियों और सामान्य नागरिक के सामने देश-दुनिया के सामने पहचान का संकट नहीं है बल्कि लोग प्रदेश के हर नागरिक को सम्मान से देखते हैं। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। प्रदेश के पर्व और त्योहार धनतेरस-दीपोत्सव इसकी का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि भगवान धन्वंतरि का जन्म प्रदेश के सबसे प्राचीनतम नगरी वाराणसी में हुआ था, जिसके प्रति आज पूरा देश कृतिज्ञता ज्ञापित करेगा।

वहीं अयोध्या में बुधवार को दीपोत्सव का आयोजन होगा। यह पहला आयोजन होगा जबकि 500 वर्षों के बाद रामलला के अपने पावन धाम में विराजमान होने के बाद भव्य दीपोत्सव होगा। योगी ने अंत में सभी प्रदेशवासियों को धनतेरस और दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
योगी सरकार में यूपी पुलिस बनी मौत की सौदागर : सजंय सिंह
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने राज्य में पुलिस हिरासत में मौत पर गहरी नाराजगी जताते हुए इसे बेहद चिंताजनक बताया है।संजय सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसी एक घटना (लखनऊ कस्टोडियल डेथ) नहीं हुई है, ऐसी कई मौतें हो चुकी हैं। अगर लोगों में कानून व्यवस्था का डर नहीं होगा तो कोई भी ऐसी घटना को रोक नहीं पाएगा। इससे पहले भी एक दलित युवक को पीट-पीटकर मार दिया गया था। इसलिए सरकार को ऐसा संदेश जरूर देना चाहिए कि ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार में यूपी पुलिस बनी मौत की सौदागर और थाने मौत का अड्डा बन चुके हैं। जिस तरह से उत्तर प्रदेश में पुलिस हिरासत के दौरान मौतें हो रही हैं, उससे यह स्पष्ट है कि यहां का तंत्र निष्प्रभावी हो चुका है और सरकार स्थिति को संभालने में नाकाम रही है। यह हर नागरिक के लिए एक बड़ा सवाल है कि आखिर राज्य में कानून और मानवाधिकारों का संरक्षण कैसे सुनिश्चित किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी ने इस गंभीर मुद्दे पर न्यायिक जांच की मांग की है और संजय सिंह ने दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत में बंद व्यक्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य का संवैधानिक कर्तव्य है लेकिन यदि यह कर्तव्य निभाने में असफल है, तो सरकार को इसका जवाब देना होगा।

संजय सिंह ने यह भी कहा कि आम आदमी पार्टी ऐसे मामलों में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है। इस अन्याय के खिलाफ उनकी आवाज बुलंद करेगी। अगर सरकार शीघ्र ही आवश्यक कदम नहीं उठाती तो आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को लेकर सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होगी।