लखनऊ में इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिस कर्मी लाइन हाजिर
लखनऊ। जनपद में पुलिस कर्मियों को लेकर आ रही तमाम प्रकार की शिकायतों को संज्ञान लेते हुए पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह ने मंगलवार को इंस्पेक्टर समेत 11 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है। एक पुलिसकर्मी को दूसरी जगह भेजा है।
जिन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर किया है उनमें पीजीआई थाना के अतिरिक्त निरीक्षक, अमित सिंह, थाना चिनहट के कामता चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक हर्षित मान, राकेश चौरसिया को लाइन, बीट प्रभारी उपनिरीक्षक रंजीत कुमार को विराटखंड से हटाकर विनीतखंड भेजा है।
वहीं थाना पीजीआई में उपनिरीक्षक गोविंद, आशियाना थाना में तैनात मुख्य आरक्षी संदीप शर्मा, अशोक शर्मा, पीजीआई थाना के मुख्य आरक्षी मुकीम लाइन हाजिर। विभूतिखंड में तैनात आरक्षी सतेन्द्र राय,गोमतीनगर विस्तार थाने मे तैनात आरक्षी गुलाब चन्द्र और गोमतीनगर थाना मे तैनात महिला आरक्षी अंजलि शर्मा को लाइन हाजिर किया है।






लखनऊ। पुलिस हिरासत में हुई मोहित पांडेय की मौत के बाद मंगलवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय घर जाकर पीड़ित परिजनों से मिले और संवेदना प्रकट की। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया और कांग्रेस पार्टी के हर तरीके के सहयोग का आश्वासन भी दिया।

लखनऊ। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'रन फॉर यूनिटी' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पांच
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को भाजपा और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने दोनों पार्टियों को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे कहा है। मंगलवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए मायावती ने कहा कि देश के करोड़ों शोषित व उपेक्षित दलितों के आरक्षण विरोधी तथा उनकी आपसी एकता की दुश्मन जातिवादी पार्टियों द्वारा आरक्षण में कोटे के बंटवारे के प्रति सक्रियता से यह साबित है कि भाजपा व कांग्रेस एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। उनसे समाज व संविधान को खतरा घटा नहीं बल्कि बढ़ा है।
लखनऊ। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने राज्य में पुलिस हिरासत में मौत पर गहरी नाराजगी जताते हुए इसे बेहद चिंताजनक बताया है।संजय सिंह ने बयान जारी करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में ऐसी एक घटना (लखनऊ कस्टोडियल डेथ) नहीं हुई है, ऐसी कई मौतें हो चुकी हैं। अगर लोगों में कानून व्यवस्था का डर नहीं होगा तो कोई भी ऐसी घटना को रोक नहीं पाएगा। इससे पहले भी एक दलित युवक को पीट-पीटकर मार दिया गया था। इसलिए सरकार को ऐसा संदेश जरूर देना चाहिए कि ऐसी हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को दीपों के पांच पर्व धनतेरस, छोटी दीपावली, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।
लखनऊ।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार में प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को बर्बाद कर दिया है। पुलिस लोगों की सुरक्षा के बजाय हत्या कर रही है। भाजपा सरकार में कस्टोडियल मौतों के मामले में उत्तर प्रदेश हर साल नए रिकॉर्ड बना रहा है। भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के इशारे पर पुलिस निर्दोष लोगों को प्रताड़ित कर रही है। इस सरकार में पुलिस का व्यवहार शोषण और अत्याचारी बन गया है। गरीब जनता बेबस है। प्रदेश में हर दिन पुलिस की खराब छवि सामने आती है। पुलिस कहीं लूट कर रही है, कहीं प्रताड़ित कर रही है तो कहीं हत्याएं कर रही है।
Oct 29 2024, 19:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k