सपा जिला सचिव सईद इसराइली ने चीनी-वस्तुओं का बहिष्कार किया

संभल सपा जिला सचिव सईद अख्तर इसराइली के नेतृत्व में चीनी-वस्तुओं का वहिष्कार किया गया । गत वर्षों की भाँति इस वर्म भी उन्होंने लोगों को लिए मिट्टी के दिये बाँटे। उन्होंने जागरुक करने के सभी लोगों को अपने यह देश की बनी वस्तरे ही खरीदनी चाहिए जिससे भी अपने देश की आर्थिक स्थिति मजबूत हो और अपने देश का सामान बनाने वाले व्यापारी मजबूत हो ।

उन्होंने कहा कि सभी लोग चायनीज वस्तुओं का प्रयोग करने से रोक लगाये अपने देश । से करते हो प्यार चाईनीज सामान यूरो वहिष्कार। इसके बाद शंकर चौराहे पर आने जाने वाले राहगीरों को बना सामान बाटा और प मिट्टी का नारे लगाये। चायनीज हाय रहाय सामानू नहीं खरीदें चायना या सामान् अपने ही देश की प्रयोग करें। और आर्थिक विकास को बनाकर मिट्टी के दिये सरा वस्तुओं यारो मेरे घर भी दीवाली है। मेरे मेहनत खरीदों यारों मेरे दीपावली के अवसर पर हानिकारक पटाखों से खुद को एवं बच्चों को सुरक्षित रखें।

स्वयंसेवक सेविकाओं ने बाजार की दुकानों के आसपास सफाई अभियान चलाया

एमजीएम कॉलेज संभल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा ये दिवाली माय भारत वाली स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवक सेविकाओं ने बाजार की दुकानों के आसपास सफाई अभियान चलाया। इस अवसर पर सड़क पर झाड़ू लगाई गई और दुकानदारों एवं सड़क पर चलने वाले लोगों को सफाई के प्रति जागरूक किया गया।

स्वयंसेवक सेविकाओं ने बताया कि दिवाली हम सबके लिए एक दीपोत्सव का त्यौहार है हमें इस पर्व पर सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी नेमपाल सिंह ने सभी को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रदान की।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवक सेविका उपस्थित रहे।

चौधरी हरपाल सिंह से गन्ना कोलू के संचालक का एक प्रतिनिधित्व ने मुलाकात की

संभल । भारतीय किसान यूनियन असली के राष्ट्रीय कार्यालय पर ग्राम मुबारकपुर में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह से गन्ना कोलू के संचालक का एक प्रतिनिधित्व ने मुलाकात की जिसमें आए दिन कोलू संचालको जिला प्रशासन की तरफ से परेशान किया जा रहा है ।जिसमें सैंपल के नाम पर और प्रदूषण के नाम पर आए दिन जिला प्रशासन की तरफ से परेशान किया जा रहा है राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह बिलारी जी ने कहा कि आज कोलू संचालकों के प्रतिनिधिब से मुलाकात की ओर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

जिसमें अध्यक्ष जी ने दूर संचार से जिला प्रशासन से बात हुई ओर चेतावनी दि की आने वाले समय में कोलू संचालकों और किसानों के साथ अगर ऐसी घटना द्वारा हुई तो एक बड़ी लड़ाई लड़ी जाएगी। युवा जिला अध्यक्ष चौधरी अर्जुन सिंह ने कहां की जल्दी ही एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौप जाएगा और आगे की लड़ाई लड़ने की तैयारी की जाएगी जिसमें मुख्य रूप से सुखबीर सिंह लव कुश चौधरी चंद्रपाल सिंह पप्पू भाई असलम भाई कमेंद्र सिंह संदीप शर्मा गजराम सिंह सहदेव सिंह राजवीर सिंह असरपाल सिंह भगवान सिंह गुड्डू सिंह आदि मौजूद रहे।

मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई

मोहल्ला चौधरी सराय मण्डल हयातनगर ज़िला संभल उत्तर प्रदेश में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश सदस्यता अभियान के सह प्रभारी सय्यद शान अली के नेर्तत्व में मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई ।

 लगभग 55 सदस्य बने सय्यद शान अली ने उत्तर प्रदेश सरकार एवम केन्द्र सरकार दुआरा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं के बारे में सभी नये सदस्य को को बताया गया  मुस्लिम महिलाओं ने खुशी के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

बाइक फिसलने से गिरकर घायल हुए भाई बहन को अपनी एस्कॉर्ट की गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया

जनपद संभल के जिलाधिकारी ने बाइक फिसलने से गिरकर घायल हुए भाई बहन को अपनी एस्कॉर्ट की गाड़ी से इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।

आपको बता दे पूरा मामला जनपद संभल का है जहां पर आज क्लेक्ट्रेट बहजोई के सामने एक मोटरसाइकिल के अचानक फिसल जाने से मोटरसाइकिल सवार एक महिला व उसका भाई अचानक गिर गये।

मौके से जा रहे जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया व पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई द्वारा तुरन्त ही अपनी गाड़ी को रोककर महिला व उसके भाई से कुशलक्षेम जाना तथा अपनी एस्कॉर्ट की गाड़ी से दोनों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया तत्तपश्चात मौके से अपने गंतव्य को रवाना हुए ।

स्वयं सेविका द्वारा चलाया गया अभियान

संभल।एमजीएम कॉलेज संभल की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा दिवाली माय भारत वाली सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत संयुक्त जिला चिकित्सालय संभल में बीमार व्यक्तियों की सहायता हेतु स्वयंसेवक सेविका द्वारा अभियान चलाया गया जिसमें स्वयंसेविका कनक हेमलता पूजा पायल वर्षा ने रोगी पंजीकरण में रोगियों को सहायता प्रदान करते हुए महिला एवं पुरुष रोगियों की पंक्ति अलग-अलग कराई गई और एक पंक्ति अलग से बुजुर्ग महिला पुरुष के लिए बनवाई गई ।

मोनी ईशा रेसल मोहम्मद निजाम बिलाल ने बुजुर्ग महिला पुरुष की सहायता की।दिव्यांग रोगी हिलाल इकबाल की व्हीलचेयर को चलाकर उनका स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त करके दवाई दिलवाने में उनकी सहायता की गई और बाद में उनको बाहर तक छोड़ने में कार्यक्रम अधिकारी नेमपाल सिंह ने सहायता प्रदान की। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त स्वयंसेवक सेविका उपस्थित रहे।

सड़क निर्माण में घटिया सामग्री प्रयोग होने पर व्यक्त किया रोष

संभल । शहजादी सराय के शिव कॉलोनी से गायत्री आश्रम तक बन रही सड़क के निर्माण में अनेक कमियां देखकर गायत्री परिवार के सदस्यों में नाराजगी है। इसे लेकर ठेकेदार और जिम्मेदारों के प्रति रोष व्यक्त किया गया। गायत्री परिवार के सदस्य आज सुबह जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा था वहां शिव कॉलोनी में पहुंचे।

वहां पहुंचकर ज्ञात हुआ की सी सी सड़क के दोनों और नाली निर्माण की कोई योजना नहीं है सड़क के दोनों ओर बनने वाले ईंटों के डंडे खड़ंजे में प्रयोग हो चुकी पुरानी ईटों से बना रहे हैं। सीमेंट भी नाम मात्र को ही लगा हुआ है। खड़ंजे में बिछी हुई पुरानी ईंटें ठेकेदार कहीं और ले जाकर बेच रहा है। सड़क पर मिट्टी का भराव नहीं किया जा रहा। जिससे सड़क बराबर के खेतों से भी नीची या बराबर रहेगी। अर्थात नवनिर्मित सड़क पर भी पानी भरने की संभावना रहेगी।

गायत्री परिवार की संचालिका सविता गर्ग ने कहा कि जिला अधिकारी संभल ने गायत्री परिवार से वादा किया है कि गायत्री आश्रम को जाने वाली सड़क बहुत अच्छे दर्ज की सबसे अच्छी सड़क निर्मित होगी। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी उनके इस वादे की हवा निकल रहे हैं। उन्होंने ठेकेदार मिस्त्री ग्राम प्रधान और वीडियो पर जिम्मेदारी से बचने का आरोप लगाया और कहा कि ईमानदार व कर्मठ जिलाधिकारी संभल के रहते हुए सड़क निर्माण सुंदर तरीके से होगा ईमानदारी से होगा। इसके लिए गायत्री परिवार के कार्यकर्ता जिम्मेदारी निभाएंगे।

गायत्री परिवार के कृष्ण कुमार एडवोकेट सविता गर्ग संजीव कुमार अजय शर्मा भुकन शरण बॉबी पवन कुमार दिनेश गुप्ता साहू राधेश्याम सुभाष चंद्र शर्मा राजेंद्र सिंह गुर्जर आदि ने मौके पर पहुंचकर घटिया सड़क निर्माण के प्रति नाराजगी व्यक्ति की और जिम्मेदारों की लापरवाही पर गहरा रोष व्यक्त किया।

अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी ने शुरू की नि:शुल्क रोगी वाहन एंबुलेंस सेवा

संभल : अब्बासी वेलफेयर हेल्थ एंड एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष अजीम अब्बासी के अथक प्रयास से शहर संभल के कमजोर असहाय व निर्धन रोगियों को राहत देने के उद्देश्य से एक निशुल्क रोगी वाहन एंबुलेंस सेवा शुरू की गई जिसका उद्देश्य शहर के कमजोर वर्ग के हर बीमारी से पीड़ित रोगियों को निशुल्क उनके घर से अस्पताल ले जाकर भरती कराना ।

उपचार होने के उपरांत उनके घर वापस छोड़ना इसी रोगी वाहन एंबुलेंस का उत्तर प्रदेश सरकार में वफ्फ विकास निगम निदेशक इमरान तुर्की ने शहर के हिंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करते हुए रवाना किया इस दौरान एकता चौकी प्रभारी संजीव कुमार व समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा डायरेक्टर इमरान तुर्की ने अब्बासी सोसाइटी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी पिछले 10 वर्षों से लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है और जनपद संभल ही नहीं आसपास के जिलों में अपने जनसेवी कार्यों के चलते अपनी एक अलग पहचान बन चुकी है ।

अन्य सामाजिक संगठनों को भी अब्बासी वेलफेयर सोसाइटी की तरह समाजसेवी कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए ताकि शहर के कमजोर वर्ग की हर संभव सहायता हो सके इस दौरान मुख्य रूप से सैय्यद अहमद नकवी अजीम खान सिब्ते अली मोहम्मद सलमान इम्तियाज हुसेन जमील उर रहमान मुजम्मिल हसन वकील अहमद मो0 अमान शानू खान फरमान साबरी सहित काफी संख्या में अब्बासी सोसाइटी पदाधिकारीगण व हस्सान तुर्की मो0 इस्लाम जीशान मो0 गय्यूर आदि लोग उपस्थित रहे।

दीपावली के उपलक्ष्य में दीपोत्सव का आयोजन

संभल । भारत विकास परिषद संभल शाखा कल्कि द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में दीपोत्सव का आयोजन डायमंड होटल एंड रिसोर्ट में दिनांक 26 अक्टूबर को किया गया ।जिसमें परिषद परिवार के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर के आगे दीप जलाकर एवं माल्यार्पण करके किया गया । इसके पश्चात मुदिता गुप्ता संगीता रस्तोगी डॉक्टर इंदु त्यागी एवम प्रीति देवल द्वारा भजन गाए गए। मास्टर दर्श द्वारा डांस की प्रस्तुति की गई।

इसके बाद प्राची गुप्ता द्वारा एक गेम कराया गया जिसमें अर्चना गुप्ता विजय घोषित की गई ।लकी कपल गेम का आयोजन किया गया जिसमें सचिन रस्तोगी एवं पारुल रस्तोगी को लकी कपल चुना गया। इसके बाद हाउसी गेम अमित गुप्ता द्वारा कराया गया जो बहुत ही रोचक रहा।अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम का संचालन मुदिता गुप्ता सचिव के द्वारा किया गया।

*हिंदू मुस्लिम एकता नाइट टूर्नामेंट का लक्षित सिंघल ने फीता काटकर उद्घाटन किया*

संभल - हिंदू मुस्लिम एकता नाइट टूर्नामेंट का लक्षित सिंघल ने फीता काट कर उद्घाटन किया। नाइट टूर्नामेंट का कसेरुआ की सरजमीन पर 12 सीजन शुरू हो गया है। यह नाइट टूर्नामेंट 10 नवंबर तक चलेगा संभल जिले की कोई भी टीम इसमें भाग ले सकती है। लेकिन एक ही गांव के खिलाड़ी होने अनिवार्य हैं यह कमेटी के अध्यक्ष मुस्तफा सैफी के द्वारा नियम और शर्तें लागू की गई हैं।

यह नाइट टूर्नामेंट पिछले 12 साल से लगातार करवाया जा रहा है। हिंदू मुस्लिम सब एक साथ मिलकर इस टूर्नामेंट मे तन मन धन से अपना योगदान देते हैं। टूर्नामेंट की एंट्री फीस ₹2100 निर्धारित की गई है। और विजेता टीम को ₹15000 का पुरस्कार और एक ट्रॉफी ‌दिया जायेगा उपविजेता टीम को ₹5100 का पुरस्कार एक ट्राफी दी जाएगी यह 12 सीजन कड़ी मशक्कत के बाद शुरू करवाया जा रहा है। जिसमें समस्त ग्राम वासियों का महत्वपूर्ण सहयोग हिंदू मुस्लिम एकता नाइट टूर्नामेंट मे रहता है।

योगदान देने के लिए सभी ग्राम वासियों का दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद अभिनंदन नाइट टूर्नामेंट मे सभी टीम भी अपना शांति का प्रतीक देकर नाइट टूर्नामेंट को सफल बनाने की ओर ले जाती हैं। सभी टीमों का भी दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद टूर्नामेंट के उद्घाटन मे मुख्य अतिथि लक्षित सिंघल और देवचंद सैनी व विशिष्ट अतिथि रूप मे राजेंद्र गुर्जर और ग्राम प्रधान कसेरुआ सगीर अहमद नाइट ने टूर्नामेंट का फीता काटकर उद्घाटन किया। जिसमें सहयोग के रूप मे मास्टर साबिर अली मास्टर भूरा अली मास्टर मुमताज अली प्रेम सिंह जाटव मास्टर हरिओम यूसुफ मलिक जफरुद्दीन सैफी आबिद मलिक महकार सिंह गुर्जर सूरज सिंह गुर्जर मोहब्बत अली इब्राहिम सैफी अंकित गुर्जर मुशाहिद सैफी शाहरुख मलिक अनुज गुर्जर एवं समस्त ग्रामवासी हिंदू मुस्लिम एकता नाइट टूर्नामेंट के उद्घाटन मे उपस्थित रहे।