*मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खरीफ फसल धान की औसत उपज आंकलन हेतु की गयी क्रॉप कटिंग*
*मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदूषण से बचाव हेतु सभी किसान भाईयों से पराली न जलाने कि, की गयी अपील।*

सुलतानपुर,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा तहसील सदर, ग्राम टिकरिया, विकास खण्ड कुड़वार के कृषक बैजनाथ के खेत में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मौसम खरीफ 2024-25 में औसत उपज आंकलन हेतु खरीफ फसल धान की कटिंग स्वयं अपने हाथों से की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम टिकरिया, वि.ख. कुड़वार में धान की फसल (खरीफ) का त्रिकोण आकार में क्राप कटिंग किया गया। तत्पश्चात किसानों द्वारा फसल से धान को अलग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा धान की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का आंकलन कराया गया, जो 38.53 किलो ग्राम प्रति हेक्टेयर पाया गया। उन्होंने कहा कि जिस भी किसान भाई को पराली की आवश्यकता न हो, तो वह नजदीकी गोशालाओं में पराली का दान कर दें, जिससे गोवंशों को चारा उपलब्ध हो सके और प्रदूषण से बचा जा सके। उन्होंने समस्त किसान भाईयो को खेतों में अवशेष पराली न जलाने की सलाह दी। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी, तहसीलदार समन्वयक सौरभ सिंह, लेखपाल राईस खान, ग्राम प्रधान, कृषकगण आदि उपस्थित रहे।
*स्वावलंबी भारत अभियान (स्वदेशी जागरण मंच) काशी क्षेत्र अहिमाने*
जनपद सुलतानपुर में भारत सरकार और प्रदेश सरकार स्वदेशी उत्पादनों को बढ़ावा देने के लिए सतत प्रत्यनशील है इसी के सापेक्ष कई बोडों एवं निगमों का गठन किया गया है। पर्यावरण के दृष्टि से भी स्वदेशी उत्पादन पर्यावरण मित्र के रूप में जाने व पहचाने जाते है। महोदय ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में निवास करने वाले कुम्हार समुदाय जिनके जीवनयापन का मुख्य आधार मिट्टी का परम्परागत व्यवसाय है, जो कुम्हार शिल्पियों द्वारा नि‌ट्टी के दीपक, मूर्तियां एवं अन्य उत्पाद बनाये जाते हैं तथा इन्हें प्रमुखतः विभिन्न त्यौहारों के अवसरों पर बाजारों में विक्रय हेतु लाया जाता है। अतः परम्परागत माटी शिल्पियों को उनके माटी उत्पादों (दीपक, खिलौने, सजावटी सामान) को बढ़ावा देने हेतु स्थानीय ग्रामीण/नगरीय क्षेत्रों में लगने वाले हाट बाजारों में उचित स्थान उपलब्ध कराने तथा इन शिल्पियों से किसी प्रकार की कर वसूली न हो. ताकि स्वदेशी उत्पादों को प्रोत्साहन मिल सके। भवदीय (वीरेन्द्र भार्गव) जिला संयोजक स्वादलनी भारत अभियान धर्मेंद्र द्विवेदी स्वदेशी जागरण मंच ज्ञापन देने वालों में आशीष तिवारी, रवि श्रीवास्तव, दिव्यांशु यादव, डीपी श्रीवास्तव, मनीष जयसवाल, अभिषेक श्रीवास्तव, मोनू बरनवाल, दुर्गेश सोनी आदि उपस्थित रहे
स्वास्थ्य की विभाग की लापरवाही के चलते संचालित हो रहे अवैध नर्सिंग होम, आठवीं पास बने सर्जन, सेहत से कर रहे खिलवाड़

सुल्तानपुर । यूपी के सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दोस्तपुर ब्लाक पर अखंडनगर रोड पर स्थित संध्या नर्सिंग होम का काला कारनामा ना डाक्टर,ना लाइसेंस जिम्मेदारो की छत्रछाया में फल फूल रहा है अवैध नर्सिंग होम का धंधा सुल्तानपुर जनपद में जहां पर इंटर पास संचालक चला रहे हैं नर्सिंग होम तो वहीं आठवीं पास सर्जन द्वारा किया जा रहा है ।

आपरेशन जिले में मोटी रकम देकर धड़ल्ले से बन रहा नर्सिंगहोम का लाइसेंस प्रतिमाह जिम्मेदारो को पहुंच रहा सुविधा शुल्क जिले के अधिकतर नर्सिंग होमो में मानक व सुविधाएं मात्र कागजों तक सीमित धरातल पर सिर्फ मरीजों का शोषण अर्थी पर अस्पताल ,खबर है यूपी के सुल्तानपुर जनपद के कादीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत दोस्तपुर के अखंडनगर रोड पर स्थित संध्या नर्सिंग होम का ताजा मामला प्रकाश में आया है डाक्टरो का दूसरा नाम भले ही भगवान हो लेकिन तीसरा नाम लुटेरा ही है ।

बगैर रेडियोलॉजिस्ट के धड़ल्ले से चल रहा है नर्सिंग होम मरीजों के जेबों पर डाका डालने से नहीं डरते डाक्टर आपको बताते चलें कि मामला दोस्तपुर के संध्या नर्सिंग होम का है जहां पर दिनांक 23-10-24को कादीपुर तहसील क्षेत्र की निवासी लक्ष्मी पत्नी हरिशंकर के पेट में दर्द होने की शिकायत पर संध्या नर्सिंग होम पर अपनी पत्नी का इलाज हेतु गए थे वहां पर मौजूद डाक्टर आर मजूमदार के द्वारा लगभग 2500 रूपये की वसूली करने के बाद अल्ट्रासाउंड किया गया और बताया गया कि गालब्लैडर में 28एम एम की पथरी है और आप तुरंत साठ हजार रुपए की व्यवस्था कर लिजिए आपरेशन करना पड़ेगा तभी आराम होगा।

जब पीड़ित के द्वारा बताया गया कि अभी पैसे की व्यवस्था नहीं है तो कहा गया कि आप कहीं पर भी ले जा सकते हैं जब पिडित ने जिला चिकित्सालय में डाक्टर को दिखाया और डाक्टर के द्वारा दूसरा अल्ट्रासाउंड करवाया गया तो वहां पर पता चला की तीन एम एम की पथरी है जिसके बाद पिडित ने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है फर्जी जांच रिपोर्ट और फर्जी तरिके से सिर्फ रूपये वसूली के चक्कर में भ्रामक रिपोर्ट दी गई है देखना यह होगा की जिले के जिम्मेदार अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं या सेटिंग गेटिंग का खेल कर मामले को रफा दफा करते हैं।

*रामभद्राचार्य जी महाराज ने अभिनव अरोड़ा को मंच से उतारे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी*
सुल्तानपुर के महावीरन धाम में विजेथुआ महोत्सव में राम कथा करने पहुंचे श्री रामभद्राचार्य जी महाराज ने अभिनव अरोड़ा को मंच से उतारे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। श्री रामभद्राचार्य ने कहा उसका स्वभाव है कि वह संतों के पास जाकर हरकत करता है, चंचलता करता है नाचता कूदता है। मेरी कथा गंभीर विषय पर चल रही थी इसलिए उसे उतार दिया गया। मेरी एक मर्यादा है। लेकिन उससे मुझे कोई द्वेष नहीं है। वही मंच से उतारने के बाद अभिनव को धमकियां मिलने के सवाल पर श्री रामभद्राचार्य ने कहा कि वह जाने और दूसरे लोग जाने,हम नहीं जानते। बच्चों या किशोरों के राम कथा या भागवत कथा कहने पर रामभद्राचार्य ने कहा कि अच्छा नहीं है, इससे सनातन धर्म को नुकसान हो रहा है। वही सीएम योगी आदित्यनाथ के बटोगे तो कटोगे के बयान पर श्री रामभद्राचार्य ने उसका समर्थन किया। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को एक होना चाहिए। इसके साथ ही कई राज्यों में अल्पसंख्यकों की संख्या बढ़ने पर भी उन्हें अल्पसंख्यक का लाभ दिए जाने पर रामभद्राचार्य जी ने कहा कि यह गलत है समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए।
*यातायात जागरूकता अभियान के तहत एंबुलेंस को रास्ता देने का मिशन अभियान*
सुल्तानपुर,यातायात जागरूकता अभियान के तहत एंबुलेंस को रास्ता दे मिशन को कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा रामदुलारी शारदा प्रसाद इंद्रभद्र सिंह बालिका इंटर कॉलेज मझवारा यातयात प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस मौके पर उपस्थित संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि जब किसी मरीज को एंबुलेंस लेकर जा रही होती है. तो रास्ते में सभी गाड़ियों से साइड देती है. ट्रैफिक जाम होने पर भी एंबुलेंस को नहीं रोका जाता क्योंकि उसमें मरीज होता है. और जरा सी देरी होने पर उसकी जान भी जा सकती है. पिछले कुछ और से देखा जाए तो सड़कों पर काफी जाम लगता है लोगों को घर जाने की इतनी जल्दी होती है कि वह सड़क पर दाएं बाएं गाड़ियां फंसा देते हैं. जिससे किसी मरीज की जान जा सकती है। कॉलेज के प्रधानाचार्य संजय यादव ने एंबुलेंस को रास्ता दे अभियान का स्वागत करते हुए अभियान की सराहना कि और छात्राओं को एंबुलेंस को रास्ता दे कि सलाह दी। संस्था के सुधीर यादव ने कहा कि यह अभियान संस्था के द्वारा निरंतर दो माह तक निरंतर चलाया जाएगा और लोगों को एंबुलेंस को रास्ता दे के प्रति जागरूक किया जाएगा विद्यालय से लेकर गोष्ठी के साथ नुक्कड़ सभाएं कराई जायेगी। कार्यक्रम का संचालन उपाध्यक्ष त्रिभुवन नारायण सिंह ने किया। इस मौके पर उपस्थित बृजेंद्र मिश्र, सर्वेश दुबे, धर्मेंद्र कुमार यादव, संगीता मिश्रा, मधु सिंह, सुधीर मिश्रा आदि लोग शामिल रहे।
*सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारिकागंज में विज्ञान प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया*
सुल्तानपुर,सरस्वती शिशु विद्या मंदिर द्वारिकागंज में विज्ञान प्रदर्शिनी का आयोजन किया गया। जिसमें तक्षशिला ग्रुप प्रथम स्थान पर, नालन्दा ग्रुप दूसरे स्थान पर, विक्रमशिला ग्रुप तीसरे स्थान पर और पुषागिरी चौथे स्थान पर रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकेश चन्द्र द्विवेदी मिश्रा ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मूल्यांकन करता शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा रहे । इस प्रदर्शनी में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाये। उन्होंने बताया कि इस छात्र-छात्राओं ने आवर्तसारिणी के गुण, विद्युत चुम्बकीय प्रेरण व समांतरक्रम में प्रतिरोध, कार्बन के अपररूप, खाद्य श्रृंखला, बोहर मॉडल, ऊर्जा संरक्षण, वायु प्रदूषण,विभिन्न प्रकार के चतुर्भज मॉडल आदि प्रदर्शित किए। विद्यालय के प्रधानाचार्य अंजनी शर्मा ने कहा कि छात्र-छात्राओं में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन समय समय पर किया जाता है। आए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर उपस्थित धीरेंद्र प्रताप सिंह, बृजलाल कन्नौजिया, कुंती यादव, आशा मिश्र, दीक्षिता सिंह, सत्य प्रकाश मिश्रा, आदि लोग उपस्थित रहें।
*डीएम व एसपी द्वारा आगामी त्यौहार के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनायें रखने हेतु निकाला गया फ्लैग मार्च*
सुलतानपुर,जिलाधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट कृत्तिका ज्योत्स्ना एवं पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा आगामी त्यौहार-धनतेरस, दीपावली, भाई दूज, गोर्वधन पूजा, छठपूजा, देव दीपावली आदि के दृष्टिगत शांति व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु शाहगंज चौकी, नमक मंडी, चौक घण्टा घर से ठठेरी बाजार, मेजरगंज, पंचरस्ता, गभड़िया ओवर ब्रिज से फल मंडी, सब्जी मंडी, जिला चिकित्सालय व कोतवाली नगर मार्ग तक पर्याप्त पुलिस बल के साथ नगर क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च शॉहगंज चौकी, नमक मंडी, चौक घंटा घर सहित नगर के अन्य प्रमुख मार्गों पर जनपद में कानून एवं शांति व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा जनपदवासियों से शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु अपील की गयी। जिलाधिकारी महोदया ने शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु सभी सम्बन्धित मजिस्ट्रेट, पुलिस बल को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित रूप से गश्त करते रहें। उन्होंने कहा कि सभी आपसी समन्वय व भाईचारे के साथ आगामी त्यौहार को सौहार्दपूर्ण व हर्षोल्लास के साथ मनायें। उन्होंने हस्त निर्मित मिट्टी से बने दिये व खिलौनें भी खरीदे। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सुरक्षा के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाये तथा नियमित रूप से संयुक्त टीम द्वारा पेट्रोलिंग की जाय।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) गौरव शुक्ला, अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी, सीओ सिटी प्रशान्त सिंह, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद लालचन्द्र सहित पुलिस बल उपस्थित रहे।
*राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में जनपद स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*
सुलतानपुर,राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत जनपद स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बेसिक शिक्षा कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। इस प्रदर्शनी में प्रत्येक ब्लॉक से क्विज प्रतियोगिता में चयनित बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता के नेतृत्व अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों- परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) अशोक सिंह, उपजिलाधिकारी प्रवीन कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ला, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार, सह-जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर किया गया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय दूबेपुर की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना भी प्रस्तुत की गयी एवं स्वागत गीत प्रा0 विद्यालय करौंदिया के बच्चों द्वारा किया गया। उक्त जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में सभी ब्लाकों से चयनित 5-5 बच्चों द्वारा विज्ञान विषय पर मॉडल तैयार किया गया। बच्चों द्वारा तैयार किए गए मॉडल का अवलोकन व मूल्यांकन निर्णायक समिति के सदस्य उप जिलाधिकारी (अतिरिक्त) प्रवीण कुमार, राजकीय इंटर कॉलेज सुल्तानपुर से पंकज सिंह, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सुलतानपुर की विज्ञान प्रवक्ता ज्योति मिश्रा, डायट सुलतानपुर के विज्ञान प्रवक्ता शैलेष मौय की संयुक्त टीम द्वारा किया गया। निर्णायक समिति के सदस्यों ने बच्चों से उनके बनाए गए मॉडल की मौलिकता, सृजनात्मकता व इससे होने वाले लाभ आदि पर प्रश्न-उत्तर करते हुए सूक्ष्म रूप से मूल्यांकन किया। उक्त क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, करौंदीकला, द्वितीय स्थान दूबेपुर व तृतीय स्थान कादीपुर ने प्राप्त किया। क्विज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले रिया उपाध्याय, हर्षित साहू, अंजली, आकांक्षा पाण्डेय व श्रेया गुप्ता को स्मृति चिह्न, मेडल, बैग, साइंस किट, स्टेशनरी आदि प्रदान करके सम्मानित किया गया। शेष सभी बच्चों को भी बैग, स्टेशनरी, मेडल, प्रमाण पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार सम्राट, अरकान अहमद, रेषम, आयुष यादव, मुशिर अहमद के मॉडल को निर्णायक समिति के सदस्यों द्वारा सर्वश्रेष्ठ मॉडल के रूप में चयन किया गया। इन सभी बच्चों को टैबलेट, बैग, स्टेशनरी, स्मृति चिह्न, मेडल, प्रमाण पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले सभी 75 बच्चों को प्रमाण पत्र, बैग, स्मृति चिन्ह, स्टेशनरी, मेडल आदि देकर प्रोत्साहित किया गया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत आयोजित इस विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता में सभी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए परियोजना निदेशक अशोक सिंह ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच का विकास करने के लिए उन्हें मॉडल तैयार करने व करके सीखने का अवसर देना जरुरी है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि बच्चों को विज्ञान का ज्ञान देकर उनमें वैज्ञानिक सोंच का विकास करें। विज्ञान प्रदर्शनी एवं क्विज प्रतियोगिता के संयोजक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता ने बताया कि जनपद के सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों की क्विज प्रतियोगिता आयोजित करते हुए सर्वश्रेष्ठ तीन बच्चों का चयन करते हुए ब्लाक स्तर बच्चों की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें चयनित सभी बच्चों के द्वारा जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी व क्विज प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया। जनपद के सभी विकास खंडों से बच्चों ने अपने-अपने स्टॉल पर विज्ञान के मॉडल का प्रदर्शन किया बच्चों ने अधिकारियों के समक्ष अपने मॉडल के बेसिक सिद्धान्तों को अपने शब्दों में व्यक्त भी किया। उन्होंने बच्चों की तैयारी और उनका सहयोग करने वाले शिक्षकों उनके अभिभावकों की प्रशंसा भी की। उपजिलाधिकारी (अतिरिक्त) प्रवीन कुमार ने कहा कि सपने वो नहीं जो हम नींद में देखते हैं बल्कि सपने वो होते हैं जो हमें नींद ही न आने दें। उन्होंने बच्चों को बड़े लक्ष्य रखने व उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत करने का सुझाव दिया। जिला विद्यालय निरीक्षक रविशंकर, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ल, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र यादव व सह-जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। सभी अधिकारियों ने बच्चों द्वारा तैयार किए गए माडल का अवलोकन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में ज्ञान के साथ ही साथ अनुभव का भी विकास होता है, इसलिए बच्चों को ऐसे अवसर नियमित रूप से मिलते रहना चाहिए। जिला समन्वयक प्रशिक्षण अपेक्षा त्रिपाठी ने बताया कि 05 सर्वश्रेष्ठ मॉडल में से दो मॉडल को प्रदेश स्तर पर प्रेषित किया जाएगा, इसमें इस मॉडल को बनाने वाले बच्चे और उनके शिक्षक प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने बताया कि बच्चों के एक्सपोजर विजिट हेतु शैक्षिक भ्रमण भी कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में जनपद के समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, विज्ञान एवं गणित विषय के समस्त एआरपी एवं अनुदेशकों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में सभी गतिविधियों का संचालन एस आर जी सत्यदेव पाण्डेय, सुनील कुमार सिंह व तनूजा पाण्डेय ने किया। डा. संजीव द्विवेदी ने बड़ी ही सरलता के साथ क्विज प्रतियोगिता में बच्चों से प्रश्न किये, जिसका बच्चों ने सरलता से उत्तर भी दिया।कार्यक्रम को सफल बनाने में हृदय राम, डा.संजीव द्विवेदी, एआरपी पंकज सिंह,विजय कुमार, आकबाल खां, प्रदीप भार्गव,जगन्नाथ रावत, हरिप्रसाद, सुजीत कुमार, आशुतोष यादव, अजीत कुमार, अभिषेक सिंह,महेश, अशफाक, मनोज श्रीवास्तव आदि ने सराहनीय सहयोग किया। इस कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को लो विजन व ब्रेल किट देकर प्रोत्साहित किया गया। समेकित शिक्षा के जिला समन्वयक श्याम, सुभाष व प्रवीन ने बच्चों को किट देने में सहयोग किया।
*शासन के निर्देश के अनुपालन में ‘‘मिशन शक्ति फेज-5‘‘के अन्तर्गत आज जिलाधिकारी,‘‘कृत्तिका ज्योत्स्ना‘‘ के कुशल निर्देशन में आपरेशन मुक्ति अभियान*
शासन के निर्देश के अनुपालन में ‘‘मिशन शक्ति फेज-05‘‘ के अन्तर्गत आज जिलाधिकारी, ‘‘कृत्तिका ज्योत्स्ना‘‘के कुशल निर्देशन में आपरेशन मुक्ति अभियान के अन्तर्गत बाल विवाह, निषेध अधिनियम- 2006, उ0प्र0 बाल भिक्षावृत्ति अधिनियम-1975 बाल एवं कुमार श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम-1986 यथा संशोधित- 2016 के अन्तर्गत बाल विवाह, बाल श्रम,बाल भिक्षावृत्ति से सम्बन्धित वी0पी0वर्मा,जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं श्री मुधवन राय सहायक श्रमायुक्त की संयुक्त अध्यक्षता में विकास भवन, कलेक्टेªट परिसर, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन,दीवानी मोड़, कुड़वार नाका, सहित शहर के विभिन्न छोटे, बडे होटलों एवं दुकानों पर रेस्कयू अभियान चलाया गया। जिसमें 03 किशोर श्रमिक नियोजित एवं कार्यरत पाये गये। सम्बन्धित नियोजकोे को नोटिस जारी की गयी है। प्रतिपालन न किये जाने की दशा में नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। इसके अलवा महिला कल्याण विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग एवं शिक्षा विभाग से सम्बन्धित योजनाओं के साथ ही विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे-1098, 181, 112, 1090, 1076, 108, की जानकारी प्रदान की गयी। इस अभियान में स्वास्थ्य विभाग से, डाॅ0 पंवन कुमार गुप्ता, पुलिस विभाग से, निशा शुक्ला, महिला थानाध्यक्ष, श्रीमती जूही मिश्रा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, महिला एवं बाल विकास पुष्टाहार विभाग से, श्री राजेन्द्र प्रसाद, बाल विकास परियोजना अधिकारी, बाल कल्याण समिति से सदस्य श्री शिवमूर्ति पाण्डेय, श्री ओम प्रकाश तिवारी, श्रीमती सरिता यादव, श्रीमती ममता मिश्रा, कार्यालय-जिला प्रोबेशन अधिकारी के विभिन्न युनिटों से राहुल विश्वकर्मा, संदीप सिंह, रीता मौर्या, चादंनी, रामलली सहित, शिक्षा विभाग, जिला पंचायती राज विभाग से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी अभियान में सक्रिय सहयोग प्रदान कियें। भवदीय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुलतानपुर। कार्यालय-जिला प्रोबेशन अधिकारी सुलतानपुर। पत्रांक /जि0प्रो0/बी0बी0बी0पी0/2024-25, दिनांक- प्रतिलिपि- जिला सूचना अधिकारी, सुलतानपुर को इस आशय से प्रेषित कि समस्त दैनिक समाचार पत्रों में निःशुल्क प्रकाशित कराने का कष्ट करें। जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुलतानपुर।
*खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा खराब गुणवत्ता की बनी 360 किलो ग्राम पनीर को जब्त कर किया गया नष्ट*
सुलतानपुर,आगामी त्यौहार दीपावली के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में फूड सेफ्टी एण्ड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन विभाग, सुलतानपुर के सहायक आयुक्त(खाद्य-II) अजीत कुमार एवं उनकी टीम द्वारा खाद्य पदार्थों में मिलावट की सूचना पर पिछली रात्रि को एक चार पहिया दुग्ध वाहन यूपी 36 टी 9768 को पकड़ा गया, जिसमें 210 किलो ग्राम खराब गुणवत्ता कि पनीर (जिसमें से दुर्गंध आ रही थी) को पकड़ा गया। साथ ही साथ पुलिस की मदद् से आर्डरकर्ता रिजवान के घर से 150 किलो ग्राम खराब गुणवत्ता की पनीर बरामद की गयी। फूड सेफ्टी टीम द्वारा प्राप्त सूचना पर उक्त वाहन को जब्त किया गया। उक्त वाहन सत्यम डेयरी अमेठी से जनपद सुलतानपुर के आर्डरकर्ता रिजवान के यहां आपूर्ति हेतु आ रहा था। सहायक आयुक्त(खाद्य-II) अजीत कुमार एवं उनकी टीम द्वारा खराब गुणवत्ता के बने पनीर के दो नमूनें एकत्र किये गये,एक वाहन से दूसरा रिजवान के घर से,उक्त जब्त वाहन को कोतवाली देहात परिसर लाया गया। जिसे उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी, सीओ सिटी प्रशान्त सिंह के सहयोग से अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद द्वारा उपलब्ध करायी जे.सी.बी. मशीन से गडढ़ा खोदकर पर्यावरण पार्क के बगल हथियानाला के पास जमीन में नष्ट कर दिया गया तथा आपूर्तिकर्ता के विरूद्ध विधिक कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये। इस अवसर पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी निर्भय नारायण सिन्हा, फूड सेफ्टी ऑफिसर संदीप यादव, दीपक पटेल आदि उपस्थित रहे।