आजमगढ़:-किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने किशोरी के साथ छेड़खानी करने वाले अभियुक्त को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त किशोरी को पिछले 15 दिनों से परेशान कर रहा था। थाना फूलपुर पर किशोरी के पिता द्वारा लिखित तहरीर दी कि अयान पुत्र मोविन अहमद मोहल्ला अंसारी कस्बा फूलपुर द्वारा विगत 15 दिन से उसकी नाबालिक पुत्री को परेशान करना, छेडखानी व अशब्द भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। समझाने पर परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। इस सम्बन्ध मे थाना फूलपुर पर धारा,296,351(2)/75 बीएनएस व 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 29 अक्टूबर को उ0नि0 दिनेश कुमार त्रिपाठी मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभि0 अयान पुत्र मोबीन अहमद मोहल्ला अंसारी कस्बा फूलपुर थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़ को बीएसएनएल कालोनी जौमा तिराहा से समय करीब 6.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। इसके बाद न्यायिक अभिरक्षा जिलाकारागार भेजा गया। कोतवाली प्रभारी शशी चंद चौधरी ने बताया कि अभियुक्त को  संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।
आजमगढ़:- यहां तो दीपों के पर्व पर भी गंदगी का आलम, स्वच्छता अभियान की पोल खोलता फूलपुर तहसील मुख्यालय
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। साफ सफाई के नाम पर लाखों करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी दीपावली जैसे पर्व पर फूलपुर तहसील मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में गंदगी का अंबार लगा हुआ है। हिंदुओं के आस्था के पर्व पर साफ सफाई न होना अधिकारियों की उदासीनता का परिचायक है।
प्रभु श्रीराम द्वारा लंका फतह के बाद अयोध्या आगमन पर दीपावली का पर्व शुरू हुआ। तब से ही हिन्दू समाज इस पर्व को आस्था और उल्लास के साथ मनाता चला आ रहा है। लोगों द्वारा अपने घरों और प्रतिष्ठानों की साफ सफाई और रंग रोगन का कार्य अंतिम चरण पर है। वहीं सरकार द्वारा लाखों करोड़ों रुपये खर्च करने के बाद भी तहसील मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई नहीं हो पा रही है। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र की बाजारों में लक्ष्मी गणेश की प्रतिमाएं स्थापित की जा रही हैं। शासन का आदेश अखबारों की सुर्खियां जरूर बन रहा है। लेकिन अखबारों की सुर्खियों और अधिकारियों और कर्मचारियों के व्हाट्सएप ग्रुपों से बाहर क्या यह आदेश निकल पायेगा। क्या दीपावली से पहले क्षेत्र के सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई हो पाएगी। जिस तरह से अधिकारियों और कर्मचारियों का रुख दिखाई दे रहा है उससे साफ सफाई की उम्मीद करना स्वप्न्न जैसा ही रहेगा। 
आजमगढ़:- कोर्ट के आदेश पर एसओ पवई सहित 15 पुलिस वालों पर मुकदमा दर्ज, महिला ने पुलिस पर फसाने और घर में घुसकर आलमारी तोड़कर लूट का लगाया था आरोप
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ़ की कोर्ट के आदेश पर अहरौला थाने में पवई थानाध्यक्ष सहित कुल 15 पुलिसकर्मियों पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। अहरौला थाना क्षेत्र के खानपुर चंदू गांव की महिला द्वारा थानाध्यक्ष पवई सहित कुल 15 पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया गया था। अधिकारियों के यहां चक्कर लगाती रही लेकिन कोई कार्यवाही न होने पर महिला को न्यायालय की शरण लेनी पड़ी थी। अहरौला थाना क्षेत्र के खानपुर चंदू गांव निवासी गीता पत्नी इंद्रजीत ने पुलिस वालों पर कार्यवाई के लिए न्यायालय की शरण ली थी। न्यायालय द्वारा थानाध्यक्ष पवई सहित कुल 15 पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज करने का एसओ अहरौला को आदेश दिया गया था। अहरौला थाने में थानाध्यक्ष संजय कुमार पुत्र स्व सुखेदव निवासी ब्रहमपुर बक्सर बिहार, उप निरीक्षक सुनील कुमार सरोज, का0 चंद्रजीत यादव, उपेंद्र यादव, सुरेंद्र यादव तथा 10 अन्य पुलिसकर्मियों पर 323, 504, 506, 452, 395 एवं 34 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। महिला के पति इंद्रजीत यादव एवं सचिन यादव फुलवरिया बाजार में बीयर की दुकान पर सेल्स मैन के पद पर कार्य करते हैं। होली के अवसर पर पुलिस द्वारा अवैध धन की मांग की गई। इंकार करने पर थाना पवई की पुलिस अहरौला पुलिस से मिलकर महिला के पति को सबक सिखाने के लिए थानाध्यक्ष पवई संजय कुमार सहित 15 पुलिस वाले 7 मार्च 2020 की रात घर में घुस गए। घर पर खड़ी स्कार्पियो ले जाने लगे। विरोध करने पर घर में घुसकर आलमारी तोड़कर उसमें रखे हुए एक लाख 20 हजार नकद था अन्य सामान लूट लिए। इसके बाद परिजनों को मारा पीटा गया। जान से मारने की धमकी दी गयी। इसके बाद महिला के पति इंद्रजीत और सहयोगी सचिन को महिला के ही स्कार्पियो में बैठकर लेकर चले गए। इसके बाद नाटी गांव के पास सफीक के भट्ठे के पास चेकिंग में पकड़ी हुई दिखाकर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया गया। यही नहीं पुलिस द्वारा महिला के बेटे को ड्राइबर दिखाकर भागा हुआ दिखाया गया।
आजमगढ़:- पोखरे में नहाते समय युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। दीदारगंज थाना क्षेत्र के महमूदपुर गांव निवासी तबरेज अहमद उर्फ रईस 35वर्ष पुत्र परवेज सोमवार की दोपहर में बगल के गुवाई  गांव स्थित पोखरे में नहाने चला गया। पोखरे में पानी अधिक होने के कारण युवक  डूब गया। पोखरे पर खेल रहे  बच्चों ने शोर मचाया तो आस पास के लोगो ने पहुंचकर खोजना शुरू किए। तभी सूचना पाकर दीदारगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचकर युवक को बाहर निकाले, सांस चलती हुई देख शाहगंज निजी अस्पताल लेगये।लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी।
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि युवक शराब की नशे में था और तैरना नही जानता था जिसके कारण डूबने से मौत हुई है। परिजनों के कहने पर शव का पंचनामा बनाकर शव परिजनों के सौंप दिया गया। मृतक बोरिंग करने का काम करता था।।
आजमगढ़:-नगर बोर्ड के बैठक का सभासदों ने किया बहिष्कार, सभासदों ने ईओ के खिलाफ किया नारबाजी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। मार्टिनगंज नगर पंचायत बोर्ड    की बैठक का बहिष्कार सभासदों द्वारा किया गया गया । इस दौरान आक्रोशित सभासदों ने नगर अधिशासी अधिकारी मार्टीनगंज के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारबाजी किया । 
 सोमवार को दो बजे दिन में  होने वाली सभासदों की बैठक अधिशासी अधिकारी आशीष राय और नगर पंचायत अध्यक्ष अपूर्वा सिंह के मार्टिनगंज नगर पंचायत सभागार में न पहुंचने से नगर पंचायत के सभागार में बारह वार्डो के उपस्थित 12सभासदों में आक्रोश ब्याप्त हो गया और सभासदों ने निर्धारित समय दो बजे के बाद भी काफी देर तक अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष का इंतजार किये। इसके बाद सभासदों का गुस्सा सातवें आसमान को पार कर गया और अधिशासी अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे बाजी किया। सभासदों ने अधिशासी अधिकारी और नगर पंचायत अध्यक्ष पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा है कि हम लोग जो कार्य का प्रस्ताव करते हैं ।उसे कार्य योजना में शामिल नहीं किया जाता है और अपनें मनमानी ढंग से कार्य कराते हैं । कई ऐसे कार्य हैं जो आधे अधूरे हैं और उसको कागज में पूर्ण दिखा कर भुगतान करा लिया गया है। हम लोगों को जनता का जवाब देना पड़ता है। कार्य धरातल पर हुआ ही नहीं है, और कई करोड़ रुपये का भुगतान करा लिया गया है ।अगर हम लोगों की मांगों को नही माना गया तो हम लोग मुख्य मंत्री के यहां जाएंगे। इस अवसर पर रिंकज विश्वकर्मा,चंद्रकेश पांडेय ,परमिला,गुड्डी देवी,मंजू यादव, धर्मेंद्र यादव, गोविंद गौतम, अनीता, अर्चना अखिलेश राजभर आदि सभासद उपस्थित थे।
आजमगढ़:-व्यापारियों पर की जा रही कार्यवाही को रोकने के लिए एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ। फूलपुर उपजिलाधिकारी को व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजय जायसवाल और समाज सेवी अंशुमान जायसवाल ने सोमवार को उपजिलाधिकारी फूलपुर सुरेंद्र नारायण त्त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि आगामी त्यौहारों में छापेमारी कर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। जिसके कारण सभी व्यापारी आहत हैं। ज्ञापन में मांग किया गया है कि दिवाली और छठ पूजा समाप्त होने तक फूलपुर बजार में व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर छापेमारी कि कार्यवाही नहीं किया जाय। कुछ दिन पहले नगर पंचायत फूलपुर द्वारा नगर में अतिक्रमण हटाने को लेकर एलाउंस किया गया था। कि इसी सप्ताह हटा लिया जाए उसके लिए भी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है। जिसको संज्ञान में लेकर उपजिलाधिकारी ने कहा कि उच्च अधिकारियों से वार्ता कर मामले के निराकरण का आश्वासन दिया है।
आजमगढ़:-अब घर बैठे जमा करें खुद के जिंदा होने का प्रमाण पत्र, कोषागार, बैंक या किसी अन्य विभाग की नहीं लगानी होगी दौड़, डाक विभाग की पहल
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। नवंबर का महीना सामने है और साथ में पेंशनरों के लिए समस्या भी और वह यह कि पेंशन के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा।...लेकिन डाक विभाग की पहल उनकी समस्या को घर बैठे दूर करने को तैयार हो गया है। डाकिये या फिर ग्रामीण डाक सेवक घर पहुंचकर जीवन प्रमाण पत्र बनाने के साथ उसे डिजिटली जमा भी करेंगे। इसके लिए डाक विभाग ने पहल शुरू की है। प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़ मंडल अखिलेश कुमार ने बताया कि नवंबर माह में हर साल पेंशनर को जीवन प्रमाणपत्र जमा करना होता है। ऐसे में बुजुर्ग पेंशनरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए घर के नजदीक स्थित डाकघर के डाकिये या ग्रामीण डाक सेवक के जरिये डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाया जा सकता है। इसके लिए मात्र 70 रूपये का शुल्क रखा गया है। प्रमाणपत्र बन जाने के बाद स्वतः संबंधित विभाग को आनलाइन पहुंच जाएगा। डाक विभाग 1 से 30 नवंबर तक चेहरा और उंगलियों के निशान के जरिये और डिजिटल प्रक्रिया को बढ़ावा देते हुए दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले सभी पेंशनभोगियों के साथ.साथ वरिष्ठ नागरिक पेंशनभोगियों को उनके घर पर ही यह सुविधा प्रदान कर रहा है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पेंशनर पोस्ट इन्फो मोबाइल एप द्वारा अनुरोध कर सकते हैं। इसके बाद डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक घर आ जाएंगे। पेंशनर को आधार, मोबाइल फोन नंबर व पीपीओ नंबर देना होगा। बायोमीट्रिक अपडेट के बाद पेंशनर का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बन जाएगा। डाक विभाग पेंशन की धनराशि घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिये निकालने की सुविधा भी दे रहा है।

आजमगढ़:-अब घर बैठे जमा करें खुद के जिंदा होने का प्रमाण पत्र, कोषागार, बैंक या किसी अन्य विभाग की नहीं लगानी होगी दौड़, डाक विभाग की पहल
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। नवंबर का महीना सामने है और साथ में पेंशनरों के लिए समस्या भी और वह यह कि पेंशन के लिए जीवन प्रमाण पत्र जमा करना होगा।...लेकिन डाक विभाग की पहल उनकी समस्या को घर बैठे दूर करने को तैयार हो गया है। डाकिये या फिर ग्रामीण डाक सेवक घर पहुंचकर जीवन प्रमाण पत्र बनाने के साथ उसे डिजिटली जमा भी करेंगे। इसके लिए डाक विभाग ने पहल शुरू की है। प्रवर अधीक्षक डाकघर आजमगढ़ मंडल अखिलेश कुमार ने बताया कि नवंबर माह में हर साल पेंशनर को जीवन प्रमाणपत्र जमा करना होता है। ऐसे में बुजुर्ग पेंशनरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए घर के नजदीक स्थित डाकघर के डाकिये या ग्रामीण डाक सेवक के जरिये डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवाया जा सकता है। इसके लिए मात्र 70 रूपये का शुल्क रखा गया है। प्रमाणपत्र बन जाने के बाद स्वतः संबंधित विभाग को आनलाइन पहुंच जाएगा। डाक विभाग 1 से 30 नवंबर तक चेहरा और उंगलियों के निशान के जरिये और डिजिटल प्रक्रिया को बढ़ावा देते हुए दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले सभी पेंशनभोगियों के साथ.साथ वरिष्ठ नागरिक पेंशनभोगियों को उनके घर पर ही यह सुविधा प्रदान कर रहा है। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए पेंशनर पोस्ट इन्फो मोबाइल एप द्वारा अनुरोध कर सकते हैं। इसके बाद डाकिया और ग्रामीण डाक सेवक घर आ जाएंगे। पेंशनर को आधार, मोबाइल फोन नंबर व पीपीओ नंबर देना होगा। बायोमीट्रिक अपडेट के बाद पेंशनर का डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बन जाएगा। डाक विभाग पेंशन की धनराशि घर बैठे आधार इनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के जरिये निकालने की सुविधा भी दे रहा है।
आजमगढ़:-एक लाख 75 हजार राजस्व के साथ ही 25 उपभोक्ताओं का विद्युत विच्छेदन और दो लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के ओरिल गांव में विद्युत विभाग द्वारा कैंप लगाने के साथ ही चेकिंग अभियान भी चलाया गया। इस दौरान एक लाख 75 हजार राजस्व वसूली के साथ ही दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की गई।
 उपखण्ड अधिकारी भूप सिंह की उपस्थित में ओरिल गांव के पंचायत भवन पर विद्युत कैम्प लगाया गया। जहां  कम्प्यूटर आपरेटर के साथ उपखण्ड अधिकारी उपभोक्ताओं के विद्युत बिलों में संशोधन और समस्या समाधान के लगे रहे। वहीं अवर अभियंता मनीष कुमार लाइन मैन के डोर टू डोर निरीक्षण किया गया। इस दौरान 25 उपभोक्ताओं का बकाया होने के कारण विद्युत विच्छेदन किया गया। दो उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया। कैंप में 40 उपभोक्ताओं ने एक लाख 75 हजार जमा कराया। इस अवसर पर लाइन मैन फूलचन्द यादव,अखिलेश यादव, रवि विश्वकर्मा, रितेश राय, अभिषेक, मीटर रीडर राधेश्याम यादव, कृष्ण विजय, विकास आदि रहे। उपखण्ड अधिकारी  भूप सिंह ने बताया हमारा उद्देश्य है विद्युत उपभोक्ता फर्जी विद्युत कर्मियों की ठगी से बचे रहें। गांव  में कैम्प लगाने से उपभोक्ताओं  की शिकायतों का निस्तारण, चेकिंग, बकाया की वसूली हो जाएगी। 

आजमगढ़:-दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर में 610 पशुओं का हुआ इलाज
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। तहसील क्षेत्र फूलपुर के अमरेथू  गांव में बुधवार को पशुपालन  विभाग  की तरफ से  पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर मेले का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि दिनेश जायसवाल जिलाकोषाध्यक्ष भाजपा लालगंज के द्वारा पंडित दीनदयालउपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया । इस अवसर पर उप मुख्य पशु  चिकित्साधिकारी डाॅ अनिल कुमार वर्मा ने पशुपालकों को पशुओं में होनें वाली खुरपका मुह पका ,लम्पी रोग ,आदि  बीमीरियों के विषय में विस्तृत जानकारी दी। बीमारियों से बचाव और ईलाज की जानकारी दी। वहीं पर पशु चिकित्साधिकारी आलोक सिंह पालीवाल ने पशओं में होने वाली बाझपन की समस्या व पशुओं में दूध की कमी के विषय में चर्चा की तथा पशुओं में किलनी की समस्या और उसके  इलाज पर प्रकाश डाला। शिविर में छोटे 230 एवं बड़े  385   पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर पशु पालकों को आवश्यक जानकारी दी। इस अवसर पर 5  अनुसूचित जाति के पशुपालकों के पशुओं का निःशुल्क बीमा किया गया। कुल  पशुओं को उनके पशुओं के लिए कृमीनाशक, मिनरल पाउडर के साथ-साथ पशुओं का टीकाकरण और बधियाकरण  भी किया गया। इस अवसर पर डाॅ प्रवेश कुमार,  सुरेश यादव (पशुधन प्रसार अधिकारी)वीरेंद्र कुमार (वेटनरी फार्मेसिस्ट),रणजीत कुमार, नरेंद्र कुमार, नीतीश कुमार, शिवशंकर सिंह, उमाशंकर यादव प्रधान, प्रांजल पांडेय,रियाज खान,अजीत गौतम, नूर आलम ,राधेश्याम यादव आदि लोग उपस्थित थे।