जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर भड़के केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, इस कहावत को कह विपक्ष पर साधा निशाना*
* पटना : बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह जम्मू कश्मीर में हुए आंतकी हमले पर जमकर विपक्ष पर निशाना साधा है। केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि मैंने शुरू से कहा है जब रोपे पेड़ बबुल का तो आम कहां से आये। जो लोग राहुल गांधी उनके साथ खड़े हुए फारूक अब्दुल्ला के साथ जो कहते थे पाकिस्तान की बात करते थे।जो पाकिस्तान की बात करेंगे जो पत्थर फेंकने वालों की बात करेंगे राहुल गांधी वहां खड़े रहेंगे तो उसका अंजाम भी वही मिलेगा। उन्होंने कहा कि इसका अब राहुल गांधी को जवाब देना है कि यह क्यों हो रहा है। इसके पहले जब एलजी का जमाना था तब क्यों नहीं इस ढंग का हो रहा थाय़ यह सोचने की और समझने की बात है। प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश में जंगल राज दिखता है इस सवाल पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने निशाना साधते हुए कहा कि प्रियंका गांधी हो या राहुल गांधी हो उन्हें न हिंदू दिखाई देता है अपने राज्यों में। कश्मीर में हिमाचल प्रदेश में उनको कुछ और दिखाई देता है। हिना शहाब राजद शामिल हुई है इस पर तंज कसते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार की जनता को अच्छा संदेश दिया है लालू जी ने कि मैं सारे 2006 के पहले का सारा चीज व्यवस्थित कर रहा हूंय़ तुम लोग मेरे साथ खड़े रहो। दीपावली और छठ की छुट्टी शिक्षकों की कम की गई थी इस पर केंद्रीय मंत्री की ने कहा कि निश्चित रूप से दीपावली और छठ हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार है और इसमें सरकार को इसका ख्याल निश्चित रखना चाहिए। स्वाभिमान यात्रा पर दंगे करने का आरोप लगा इस पर गिरीराज सिंह ने कहा कि दंगा तो तेजस्वी यादव कराना चाहते थे। मैं मैं 6 दिन की यात्रा के बाद 17 को मैं बिहपुर थाना से पहुंचा 22 को खत्म किया कहीं नहीं दंगा हुआ। क्योंकि मेरी नियत साफ थी। हमने हिंदुओं को संगठित होने की बात की थी। सशक्त हिंदू की बात की थी। बटोगे तो काटोगे मैंने किसी को काटने की बात नहीं की थी। हम अपने आप को बचाने की कोशिश करें ,तो मैं आज भी कह रहा हूं कि तेजस्वी यादव जी ने उसे दिन ईट से ईट बजाने की बात कही थी। उसी दिन ही अररिया में हुरडंग मचा। यह बता रहा है कि तेजस्वी जी क्या चाहते थे। पटना से मनीष प्रसाद
Oct 29 2024, 10:13