अपराध और परिवारवाद राजद की राजनीति का मूलमंत्र, बिहार में आतंक का राज कायम करना चाहते हैं लालू-तेजस्वी : प्रभाकर मिश्र
*
* पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने दिवंगत मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और उनके पुत्र ओसामा शहाब के राजद में शामिल होने पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर तंज कसते हुए कहा कि लालू और तेजस्वी जैसे नेताओं का नेचर और सिंगनेचर कभी नहीं बदल सकता। ये कुछ भी दिखावा करें, लेकिन इनका असली चरित्र लोगों के सामने आ ही जाता है। श्री मिश्र ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शहाबुद्दीन की पहचान एक नेता के रूप में नहीं, बल्कि अपराधी के रूप में ज्यादा रही है।शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब और पुत्र ओसामा शहाब को राजद में वापसी कर तेजस्वी यादव ने बता दिया है राजद का आज भी वही एजेंडा है, जो लालू के जंगल राज के समय था। ठीक ही कहा है कि लत लक्षण बाय, मरले पर जय ।अपने कारनामों के कारण राजनीति से लेकर व्यक्तिगत जीवन में लालू जी की जो दुर्गति हुई है, वह जगजाहिर है, इसके बावजूद भी लालू जी की फितरत नहीं बदली। तेजस्वी जी भी अपने पिता का अंधानुकरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लालू जी और तेजस्वी जी ने बता दिया कि अपराध और परिवारवाद ही राजद का मूलमंत्र है। इनकी मंशा बिहार में फिर से आतंक और दहशत का माहौल कायम करना है। ये लोग बिहार में एक बार फिर 2005 के पहले वाली स्थिति कायम करना चाहते हैं, जब बिहार अपराध और नरसंहार के लिए जाना जाता था। लेकिन, एनडीए के रहते तेजस्वी जी की मंशा कभी पूरी नहीं होगी। बिहार की जनता 2025 में राजद का सूपड़ा साफ कर देगी। पटना से मनीष प्रसाद
Oct 28 2024, 19:30