दिल्ली में कबूतरों की बढ़ती आबादी का स्वास्थ्य पर प्रभाव: MCD ने दाना डालने पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की

दिल्ली में कबूतरों की बढ़ती आबादी चिंता बढ़ा रही है. इसके चलते कई स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां जन्म ले रही हैं. इस कारण दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) कबूतरों को दाना डालने वाले कुछ जगहों पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी में है. इस बात का समर्थन कई बड़े डॉक्टरों ने भी कर दिया है. हालांकि, दाना बेचने वाले इससे काफी नाराज हैं, उनका कहना है अगर ऐसा हुआ तो उनके पेशे पर खतरा होगा और घर चलाना मुश्किल हो जाएगा. हालांकि, MCD इस प्रस्ताव पर गहनता से विचार कर रही है.

FORDA के जनरल सेक्रेटरी और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टीबी एंड रेस्पिरेटरी डिजीज के डॉ मीत घोनिया ने बताया कि कबूतर की बीट में साल्मोनेला, ई. कोली व इन्फ्लूएंजा जैसे रोगाणु हो सकते हैं, जिससे अस्थमा जैसी गंभीर बीमारी हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि इन दिनों ऐसे मरीज़ों की संख्या बढ़ी है, जिनका एक्सपोज़र कबूतरों से हुआ है. आपको बता दें कि एक स्टडी के दौरान पाया गया कि कबूतरों की बीट में जो केमिकल पाया जाता है, वो काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं.

डॉ मीत ने बताया कि जब कबूतर एक जगह ज़्यादा संख्या में होते हैं तो उनकी बीट से क्रिप्टोकोकी जैसे फंगल बीजाणुओं के फैलने का खतरा बढ़ जाता है, जिन्हें सांस के जरिए अंदर लेने से गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. इसीलिए सही समय पर डॉक्टर के पास चले जाएं, वरना कई बार लास्ट स्टेज में लोग आते हैं, जिससे जान तक जाने का ख़तरा हो सकता है.

आम लोगों का MCD के इस प्रस्ताव पर विरोध

टीवी 9 भारतवर्ष ने जब कबूतरों को दाना डालने आए लोगों से बातचीत की तो उनका कहना था कि ये ग़लत है, वो लोग कई साल से कबूतरों को दाना डाल रहे हैं और उन्हें किसी तरह की कोई बीमारी नहीं हुई. प्रदूषण पर सरकार के रुख़ का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार प्रदूषण के मामले में कुछ नहीं कर रही और इन बेज़ुबानों का खाना बंद करने पर विचार कर रही है जो ग़लत है. वहीं पीढ़ियों से कबूतर का दाना बेचने वाले लोग भी परेशान हैं, उनका कहना है कि हम कई पीढ़ी से ये काम कर रहे हैं,ऐसे में हमारी रोज़ी रोटी छिन जाएगी.

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: बीजेपी ने जारी की तीसरी लिस्ट, 25 नए उम्मीदवारों का ऐलान

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 25 उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने मुर्तिजापुर से हरीश मारोतिअप्पा पिंपले, कारंजा से सई प्रकाश डहाके, तेओसा से राजेश श्रीराम वानखेड़े और मोर्शी से उमेश को मैदान में उतारा है. राज्य की आष्टी सीट बीजेपी के खाते में आ गई है. पार्टी ने यहां से सुरेश धस को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से अजित पवार गुट के सिटिंग विधायक थे.

वहीं, आर्वी विधानसभा सीट से पार्टी ने सुमित किशोर वानखड़े, कटोल से चरणसिंह बाबूलालजी ठाकुर, सवानेर से आशीष रंजीत देशमुख, नागपुर मध्य से प्रवीण प्रभाकराव दटके, नागपुर पश्चिम से सुधाकर विट्ठलराव कोहले को उम्मीदवार घोषित किया है

अब तक 146 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान

बीजेपी की ओर से अब तक 146 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. बीजेपी की ओर से जो पहली लिस्ट जारी की गई थी उसमें 99 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए थे. इसके बाद 22 उम्मीदवारों की दूसरी सीट जारी की गई थी और अब 25 उम्मीदवारें की तीसरी लिस्ट सामने आई है.

घाटकोपर से प्रकाश मेहता को नहीं मिला टिकट

घाटकोपर सीट से प्रकाश मेहमता को टिकट नहीं मिला है. बीजेपी ने उनकी जगह पराग शाह को उम्मीदवारब बनाया है. पिछली बार भी प्रकाश मेहता को टिकट नहीं मिला था तो शाह और मेहता के समर्थक आपस में भिड़ गए थे. वहीं, बीजेपी ने मुंबई की सेफ सीट कही जाने वाली बोरीवली से संजय उपाध्याय को टिकट दिया इस सीट से सुनील राणे विधायक थे, उनका टिकट कट गया है. इसके पहले विनोद तावड़े विधायक थे तो उनका टिकट काटकर सुनील राणे को दिया गया था.

नांदेड़ उपचुनाव के लिए संतुक मारोतराव हंबर्डे को मैदान में उतारा

बीजेपी ने नांदेड़ लोकसभा उपचुनाव के लिए संतुक मारोतराव हंबर्डे को अपना उम्मीदवार बनाया है. नांदेड़ लोकसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है. ये सीट कांग्रेस के सांसद वसंतराव बलवंत राव चव्हाण के निधन के बाद खाली हुई. कांग्रेस इस सीट से अब उनके बेटे को मैदान में उतारा है.

दिव्यांग लड़की की तस्वीर ने जीता पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति का दिल: वडोदरा में खास मुलाकात


स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज भारत के दौरे पर हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ आज गुजरात के वडोदरा पहुंचे, जहां दोनों ने मिलकर रोड शो किया. पीएम मोदी और राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज के रोड में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए लोगों को हुजूम लगा रहा. इसी बीच एक दिव्यांग लड़की ने पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज को अपने हाथों से बनाई हुई फोटो दी.

पीएम मोदी और स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज का रोड शो का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, जिसमें रोड शो के दौरान एक दिव्यांग लड़की उन्हें उनकी तस्वीर देती है, को पीएम मोदी और राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज दोनों गाड़ी से उतरकर लड़की का धन्यवाद करने के लिए जाते हैं. पीएम मोदी और राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज लड़की से हाथ मिलाते हैं, जिसके बाद वह लड़की वीडियो में बेहद खुश नजर आती हैं.

लड़की ने क्या कहा?

पीएम मोदी राष्ट्रपति श्री पेड्रो सांचेज से मुलाकात करने के बाद लड़की ने कहा कि पहले उन्होंने स्केच लिए और फिर नीचे आए. दोनों ने मुझसे हाथ मिलाए और मुझसे बात की. उन्होंने मुझे धन्यवाद भी कहा, मुझे बहुत खुशी हुई. उन्होंने मुझसे मेरा नाम पूछा और मैं कहां से हूं, यह भी पूछा. उन्होंने मेरा परिचय स्पेन के पीएम से भी कराया. मुझे जब पता चला की वह वडोदरा आ रहे हैं, तो मैंने चार दिन में फोटो बनाकर तैयार की.

टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स

पीएम मोदी ने वडोदरा में स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज के साथ टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (TASL) परिसर में टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि भारत और स्पेन अपने रिश्तों को नई दिशा दे रहे हैं. C-295 प्रोजेक्ट के चलते कुल 56 एयरक्राफ्ट तैयार किए जाने हैं. इनमें से 16 विमानों की डिलीवरी स्पेन की एयरोस्पेस कंपनी एयरबेस कर रहा है और बाकी के 40 एयरक्राफ्ट को भारत में तैयार किया जाना है. भारत में इन 40 विमानों को तैयार करने की जिम्मेदारी टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड को दी गई है.

जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले की नई घटना! अखनूर के बट्टल इलाके में सेना के वाहन पर गोलीबारी,सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के अखनूर के बट्टल इलाके में सोमवार की सुबह को सेना के वाहन पर हमला हुआ. सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों के इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ. आतंकवादियों ने सेना की एंबुलेंस को निशाना बनाया था.

अधिकारी ने कहा, सेना के एक वाहन पर बट्टल एरिया में गोलीबारी की गई. इस अटैक में कोई हताहत की खबर नहीं है. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. साथ ही जानकारी दी गई कि सतर्क सैनिकों ने संभावित आतंकी हमले को नाकाम कर दिया.

पिछले हफ्ते भी हुआ वाहन पर हमला

पिछले हफ्ते भी जम्मू-कश्मीर में ऐसे ही हमले सामने आए थे. आतंकवादियों ने बारामूला जिले में सेना के वाहनों पर घात लगाकर अटैक किया था. इस अटैक में दो सैनिक और दो पोर्टर मारे गए थे. अधिकारियों के मुताबिक, पिछले हफ्ते जब राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के कर्मियों और पोर्टर को लेकर एक काफिला अफ्रावत रेंज में नागिन पोस्ट की ओर जा रहा था, तभी बोटापथरी में आतंकवादियों ने सेना के दो ट्रकों पर गोलीबारी की.

यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण खबर है”

सेना के वाहन पर बोटापथरी में हुए अटैक की घाटी के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने निंदा की थी और दुख व्यक्त किया था. उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा था, नॉर्थ कश्मीर के बोटापथरी इलाके में सेना के वाहनों पर जो हमला हुआ यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण खबर है. इस हमले में हताहत हुई और कुछ लोग घायल हुए हैं.

साथ ही उन्होंने कहा, कश्मीर में हालिया हमलों की यह संख्या गंभीर चिंता की बात है. मैं इस हमले की कड़ी से कड़ी निंदा करता हूं और जिन लोगों की जान गई उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं यह भी दुआ करता हूं कि घायल लोग पूरी तरह और जल्द स्वस्थ हो जाएं.

6 मजदूरों की हुई मौत

इस हमले से पहले भी आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के गांदरबल के गगनगीर इलाके में एक टनल की कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला किया था और मजदूरों को निशाना बनाया था. आतंकवादियों के इस अटैक में 6 मजदूरों और एक डॉक्टर की मौत हो गई थी.

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता खतरनाक श्रेणी में, 13 इलाकों में सांस लेने में परेशानी,जानें कौनसे इलाके हैं सबसे ज्यादा प्रदूषित

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता अब भी खतरनाक श्रेणी में बनी हुई है. हालांकि, रविवार के मुकाबले सोमवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स में थोड़ा सुधार हुआ है. सोमवार की सुबह दिल्ली का ओवरऑल औसत AQI 330 दर्ज किया गया. वहीं, राजधानी के कई इलाकों में एक्यूआई 350 के पार चला गया है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम एक्यूआई 380 बवाना का दर्ज किया गया है.

रविवार के मुकाबले सोमवार को दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में सुधार है. दिल्ली के सबसे ज्यादा प्रदूषित इलाकों में बवाना (380), जहांगीरपुरी (370), मुंडका (367), सोनिया बिहार (366), नेहरू नगर (362) और अशोक विहार (361) हैं. इन इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स 350 के पार दर्ज किया गया. हवा की गुणवत्ता इन इलाकों में बेहद खतरनाक श्रेणी में है. यह समस्या कोई पहली बार नहीं है. हर साल दिल्ली में प्रदुषण की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

इन 13 इलाकों में खतरनाक स्तर

पर AQI

दिल्ली ओवरऑल- 330

आनंद विहार- 358

अशोक विहार- 361

बवाना- 380

बुराड़ी- 364

जहांगीरपुरी- 370

मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम- 350

मुंडका- 367

नेहरू नगर- 359

आरके पुरम- 362

रोहिणी- 357

सोनिया विहार- 366

विवेक विहार- 356

वजीरपुर- 362

सांस लेने में हो रही परेशानी

लगातार बिगड़ती हवा से लोग परेशान हो रहे हैं. बुजुर्ग और बच्चों को सांस लेने में तकलीफ और खांसी जैसी समस्याओं से गुजरना पड़ रहा है. दिवाली के बाद से हालात और बिगड़ने की आशंका है. दिल्ली में पीजीडीएवी कॉलेज के इलाके में एक्यूआई-05 दर्ज किया गया है, जो कि सबसे कम है. वहीं, इस एरिए की हवा की गुणवत्ता अच्छी है. दिल्ली से सटे गाजियाबाद के सूर्य नगर में अधिकतम एक्यूआई 236 दर्ज किया गया है.

दिवाली ऑफर: मुकेश अंबानी ने जियो यूजर्स को दिया धमाकेदार तोहफा, जियो भारत फोन 30% डिस्काउंट पर"

दिवाली पर मुकेश अंबानी ने धमाकेदार तोहफा दिया है. इस तोहफे का फायदा जियो के सभी 4G यूजर्स उठा सकते हैं. रिलायंस ने जियो भारत फोन को अभी कुछ महीने पहले ही भारत में लॉन्च किया था और अब कंपनी ने सभी के हाथ तक 4G टेक्नोलॉजी पहुंचाने के लिए इस दिवाली पर ये तोहफा दिया है.

दिवाली ऑफर में आपको जियो भारत फोन 30 फीसदी के डिस्काउंट पर मिलेगा और इस फोन को यूज करने के लिए आपको हर महीने 123 रुपए का रिचार्ज कराना होगा. जिसमें आपको अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉल के साथ 14GB डेटा मिलेगा.

एयटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान से सस्ता

जियो भारत फोन में यूज किया जाने वाला मासिक प्लान केवल 123 रुपए का है जो एयरटेल और वोडाफोन आइडिया के प्लान के मुकाबले 40 फीसदी तक सस्ता है. इस फोन में आपको 455 से ज्यादा लाइव चैनल, मूवी प्रीमियर और QR कोड स्कैन करने जैसी सुविधा मिलेगी. जियोपे और जियोचैट जैसे प्रीलोडेड ऐप भी आपको फोन में मिलेंगे. फोन को आप स्टोर के अलावा जियोमार्ट या अमेजन से खरीद सकते हैं.

15 अक्टूबर को दो नए 4जी फीचर फोन लॉन्च किये

इससे पहले रिलायंस जियो की तरफ से इंडिया मोबाइल कांग्रेस में 15 अक्टूबर को दो नए 4जी फीचर फोन लॉन्च किए थे. फीचर फोन V3 और V4 को 4जी फीचर फोन जियोभारत सीरीज (Jio Bharat Series) के तहत लॉन्च किया गया था. नए मॉडल्स को कंपनी ने 1099 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा था. पिछले साल कंपनी ने जियोभारत V2 (Jio Bharat V2) मॉडल को लॉन्च किया था. कंपनी ने उस समय यह भी दावा किया था कि लाखों 2जी ग्राहक जियोभारत फीचर फोन के माध्यम से 4जी नेटवर्क से जुड़ चुके हैं.

नेक्सट जेनरेशन वाले नए 4जी फीचर फोन को लेटेस्ट डिजाइन, 1000 mAh की दमदार बैटरी, 128 GB तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया था. यह फीचर फोन 23 भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करता है. जियोभारत फोन का महज 123 रुपये का मंथली रिचार्ज कराया जा सकता है. इसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14 GB डाटा की सुविधा मिलेगी.

पाकिस्तान से पंजाब में नशे की बड़ी खेप पहुंची, पुलिस ने 105 किलो हेरोइन और 31.93 किलो कैफीन एनहाइड्रस किया बरामद

पाकिस्तान बॉर्डर के जरिए नशे की बड़ी खेप पंजाब पहुंच चुकी है. पंजाब पुलिस ने इस खेप में से 105 किलो हेरोइन और 31.93 किलो कैफीन एनहाइड्रस के अलावा 17 किलो डीएमआर बरामद की है. वहीं बाकी माल की बरामदगी के लिए पुलिस ने दबिश तेज कर दी है. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव के मुताबिक कैफीन एनहाइड्रस और डीएमआर का इस्तेमाल हेरोइन की मात्रा और तीव्रता को चार गुना बढ़ाने के लिए किया जाता है.उन्होंने दावा किया है कि इस खेप को भारत में सप्लाई करने के पीछे तुर्की-आधारित ड्रग्स तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर का हाथ हो सकता है.

डीजीपी ने बताया कि इस समय राज्य में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में अमृतसर पुलिस टीम को इस खेप की सूचना मिली. उन्होंने बताया कि इस सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर राज्य में आई अब तक की सबसे बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने इस खेप के साथ ड्रग्स तस्कर नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर के दो सहयोगियों को भी अरेस्ट किया है. पुलिस ने इनके पास से पांच विदेशी पिस्टल और एक देशी पिस्टल भी बरामद किया है. पकड़े गए तस्करों की पहचान बाबा बकाला अमृतसर निवासी नवजोत सिंह और कपूरथला के काला संघिया निवासी लवप्रीत कुमार के रूप में हुई है.

कैफीन एनहाइड्रस और डेक्स्ट्रोमेथॉर्फन भी बरामद

डीजीपी के मुताबिक इन दोनों ड्रग्स तस्करों की तलाशी के दौरान इनके कब्जे से 31.93 किलो कैफीन एनहाइड्रस और 17 किलो डेक्स्ट्रोमेथॉर्फ़न (डीएमआर) के अलावा कई अन्य प्रतिबंधित दवाएं भी बरामद की गई हैं. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि हेरोइन की मात्रा और तीव्रता को चार गुना तक बढ़ाने के लिए इन प्रतिबंधित दवाओं का इस्तेमाल किया जाता है. कई बार इन दवाओं की मात्रा ज्यादा होने पर जान भी चली जाती है. डीजीपी के मुताबिक प्रदेश भर में नशे के कारोबार पर प्रभावी रोकथाम की कोशिश हो रही है.

इंटेलिजेंस को मिला था इनपुट

इसके लिए काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) को लगाया गया है. शनिवार को सीआई की अमृतसर यूनिट को सूचना मिली थी कि पाकिस्तान में बैठे नवप्रीत सिंह उर्फ नव भुल्लर ने अपने साथियों के जरिए नशे की बड़ी खेप को बॉडर पार करा दिया है.इस इनपुट पर हरकत में आए सीआई की टीम ने लोकल पुलिस की मदद लेकर कोलोनी लेडी रोड, बाबा बकाला स्थित एक किराए के मकान में दबिश दी.

रूट चेन जांचने में जुटी पुलिस

डीएसपी सीआई अमृतसर बलबीर सिंह की निगरानी में हुई इस दबिश के दौरान दोनों आरोपियों नवजोत सिंह और लवप्रीत कुमार को अरेस्ट किया गया. पुलिस ने इनकी फॉक्सवैगन वर्टस कार को भी जब्त किया है. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ के बाद नशे के इस खेप की रूट चेन जांचने में जुट गई है. पुलिस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि किस माध्यम से इतनी बड़ी खेप सीमा पार पहुंची और यहां से इस खेप को कहां सप्लाई किया जाना था.

न्यायिक सेवा में बड़ा बदलाव: दिल्ली हाईकोर्ट ने 256 जजों का किया तबादला , नई तैनाती की घोषणा"

दिल्ली हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय राजधानी में न्यायपालिका की उच्च और निचली अदालतों के 256 जजों का तबादला कर दिया है. दिल्ली न्यायिक सेवा में 233 और दिल्ली उच्चतर न्यायिक सेवा में 23 न्यायिक अधिकारियों को नई पोस्टिंग दी है. इसमें पूर्व बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख रहे बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ केस की सुनावई करने वाले जस्टिस भी शामिल हैं.

दिल्ली हाईकोर्ट ने जजों के तबादले

को लेकर 25 अक्टूबर को दो अलग-अलग अधिसूचना जारी की थी. ट्रांसफर के अलावा, इन नियुक्तियों में प्रशिक्षण पूरा होने पर विभिन्न जिलों में लगभग 70 न्यायिक अधिकारियों को तैनात करना भी शामिल है. अधिसूचना में कहा गया, ‘चीफ जस्टिस और इस कोर्ट के जजों ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली न्यायिक सेवा में पोस्टिंग और ट्रांसफर किया है.

जितेंद्र सिंह राउज एवेन्यू कोर्ट के होंगे स्पेशल जस्टिस

दिल्ली हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने शुक्रवार को उच्चतर न्यायिक सेवा के लिए भी इसी तरह की अधिसूचना जारी की. सूची के मुताबिक, एडिशनल सेशन जज जितेंद्र सिंह को स्पेशल जस्टिस के तौर पर राउज एवेन्यू में ट्रांसफर किया गया है. विशेष न्यायाधीश राकेश स्याल के सेवानिवृत्त होने के बाद यह अदालत खाली थी.

जस्टिस राकेश स्याल विधयकों के खिलाफ मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल कोर्ट चलाते थे. इसमें दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ मामला शामिल था. इस कोर्ट में सिख दंगे से जुड़ी कांग्रेस नेता जगदीश टाईटलर का भी मामला था.

गोमती मनोचा पटियाला हाउस अदालत में ट्रांसफर

वहीं, पटियाला हाउस अदालत की विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) छवि कपूर को स्पेशल जस्टिस के तौर पर राउज एवेन्यू अदालत में ट्रांस्फर किया गया है. पटियाला हाउस अदालत पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पॉक्सो मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा दायर रद्दीकरण रिपोर्ट पर सुनवाई कर रही है. अतिरिक्त सत्र के जज गोमती मनोचा ने विशेष न्यायाधीश छवि कपूर की जगह ली है. पूर्व भारतीय कुश्ती महासंघ के प्रमुख के खिलाफ महिला पहलवानों की केस भी इसी अदालत में है.

मिथुन चक्रवर्ती का ममता बनर्जी को चैलेंज: भाजपा में एक करोड़ सदस्य बनाने का आह्वान, 2026 में सरकार बनाने का वादा

भाजपा नेता सह अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती ने रविवार को एक करोड़ सदस्यता बनाने का आह्वान करते हुए ममता बनर्जी को चैलेंज दिया. उन्होंने कहा कि एक लीडर कहता है कि हम 70 फीसदी मुस्लिम हैं, 30 परसेंट हिंदू हैं. हम इनको काटकर भागीरथी में फेंक देंगे. हमने सोचा सीएम कुछ तो बोलेंगी, लेकिन नहीं बोलीं.

उन्होंने कहा कि मैं कहता हूं तुमको काटकर तुम्हारी ही जमीन पर फेंकेगे. भागीरथी हमारी मां हैं. इसीलिए बार-बार कह रहा हूं. हम कुछ भी करेंगे. हमको पैसा लेने वाला कार्यकर्ता नहीं चाहिए. अगर आप हमारे झाड़ का एक फल तोड़ोगे, तो हम आपके झाड़ का 4 फल तोड़ेंगे. ये 28 साल का मिथुन बोल रहा है. हमने खून की राजनीति की है, हमें सब पता है.

उन्होंने कहा कि ये हमको मारेंगे, हिंदू वोटर्स को वोट नहीं देने देंगे. अगर वो हमारे हिंदू वोटर्स को वोट नहीं देने देंगे. तो अगले साल उनके वोटर्स वोट नहीं दे पाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं होम मिनिस्टर के सामने बोल रहा हूं. कुछ भी, कुछ भी मतलब कुछ भी. कुछ भी के अंदर बहुत संदेश छुपा है.

एक करोड़ सदस्य बनाने का किया आह्वान

मिथुन चक्रवर्ती ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने ये बातें कहीं. सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेने के अलावा, वह उस दिन साल्ट लेक में भाजपा के सदस्यता अभियान में भी शामिल हुए.

2026 के विधानसभा चुनावों से पहले भाजपा लक्ष्य 1 करोड़ सदस्य जुटाने का है. मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने ‘दादा साहब फाल्के’ पुरस्कार से सम्मानित किया था. सभा में मिथुन चक्रवर्ती को खास बधाई दी गई.

उन्होंने कहा, “कई लोगों ने कहा, मैं आगे आऊंगा. इससे पहले मैंने 37 दिनों तक चीनी और गुड़ खाकर प्रचार किया था. लेकिन नतीजे से मैं बहुत दुखी हूं. सुकांत दा कहते हैं कि अगर हमें 3 फीसदी वोट मिले तो हम जीत जाएंगे. मुझे एक चाहिए आपसे वादा है।.तभी मैं आगे आऊंगा. क्या हम 1 करोड़ सदस्य बना सकते हैं? फिर मैंने वादा किया, 2026 में हमारे पास मसनद होगा, हम इसके लिए सब कुछ कर सकते हैं.

महीने में 20 दिनों तक करेंगे पार्टी के लिए काम

मिथुन चक्रवर्ती ने कहा कि वह नवंबर से महीने के 20 दिन पार्टी के लिए रखेंगे. अपने काम के लिए 10 दिन रखें. मिथुन चक्रवर्ती का दावा है कि अगर वह काम नहीं करेंगे तो उन्हें खाना नहीं मिलेगा. उन्होंने यह भी कहा कि वह मार्च से राज्य में एक जिले से दूसरे जिले, गांव से गांव तक यात्रा करेंगे. उन्होंने कहा, “अगर हमारे पास 1 करोड़ सदस्य हैं, तो 2026 में हमारी सरकार होगी.

मध्य प्रदेश: राम मंदिर परिसर में तीन मुस्लिम भाइयों ने जबरन नमाज पढ़ी, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज"

मध्य प्रदेश के राम मंदिर परिसर में तीन मुस्लिम शख्स घुस गए. रोकने के बाद भी उन्होंने मंदिर परिसर में जबरन नमाज पढ़ी. यह मामला शाजापुर जिले के गुलाना का है, जहां बाबू खां, रुस्तम खां और अकबर खां नाम के तीन भाइयों ने मंदिर परिसर में जाकर नमाज अदा की. पुजारी के मुताबिक, तीन भाई शाम को करीब 5 बजे मंदिर परिसर में आए.

वहां पर उन्होंने मंदिर परिसर में रखे हुए मटके के पानी से बकायदा पैर धुले, उसके बाद वहीं बैठकर नमाज पढ़ने लगे. उन्हें ऐसा करते देख मंदिर के पुजारी ने रोकने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने. मंदिर के पुजारी ने तीनों भाइयों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

धार्मिक भावनाओं पर ठेस पहुंचाने का केस दर्ज

किलोदा गांव के राम मंदिर परिसर में तीन मुस्लिम भाइयों के नमाज पढ़े जाने के मामले में पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को लेकर ठेस पहुंचाने का केस दर्ज किया है. राम मंदिर परिसर में बाबू खां, रुस्तम खां और अकबर खां ने जबरन घुसकर नमाज पढ़ी. थाना प्रभारी जनक सिंह रावत के मुताबिक, तीनों के खिलाफ थाने में केस दर्ज कर लिया गया है.

गांव में मचा हंगामा

मंदिर परिसर में तीन मुस्लिम भाइयों के नमाज पढ़ने की सूचना जब गांववालों तक पहुंची तो हर कोई हैरान रह गया. साथ ही सभी ने इसका विरोध किया और इस मामले को लेकर अपना गुस्सा भी जाहिर किया. गांव के लोगों ने मंदिर में नमाज पढ़े जाने के लिए बहुत सारी तीखी प्रतिक्रियाएं दीं, जिसके बाद मंदिर के पुजारी ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया.

पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. आखिर मंदिर के अंदर जबरन घुसकर नमाज पढ़ने के पीछे तीनों मुस्लिम भाइयों को उद्देश्य क्या था? प्राथमिक जांच के मुताबिक, यह मामला हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए इस तरह का काम किया गया है.