हिप 360 में देशभर से जुटे ट्रामा सर्जन ने आधुनिक तकनीक के प्रयोग पर की चर्चा*
*
पटना: बिहार आर्थोपेडिक एसोसियेशन के सहयोग से इंडियन एसोसियेशन ऑफ ट्रॉमा सर्जन्स के तीसरे वार्षिक सम्मेलन पटना में आयोजित किया गया हिप 360 में देशभर से आये विशेषज्ञ हड्डी रोग चिकित्सकों ने जटिल सर्जरी में आधुनिक तकनीक व आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस पर व्यापक चर्चा की। आयोजक सचिव डा राजीव आनंद ने कहा कि इस सम्मेलन में हुए विमर्श का लाभ मरीजों को मिलेगा। मुख्य अतिथि पद्मश्री डा आर एन सिंह ने हिप 360" सम्मेलन का उद्धाटन करते हुए कहा कि हिप ट्रॉमा सर्जरी में व्यापक चर्चा और प्रगति पर केंद्रित इस विमर्श से चिकित्सकों को भी फायदा मिलेगा। आईएटीएससीओएन 2024 में देश भर से 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया, जिनमें ट्रॉमा सर्जरी के प्रतिष्ठित अतिथि संकाय में मुंबई के डा एस एस मोहंती,डा बीडी चटर्जी, डाॅ स्वर्णेन्दु सामंत,डाॅ अभिजीत बंद्योपाध्याय,कोलकाता के डाॅ अमिय कुमार बेरा , डा रवि चौहान,दिल्ली के डा कमल दुरेजा,चेन्नई के डा विष्णु सेंथिल जैसे प्रमुख नाम शामिल हैं। दो दिवसीय सम्मेलन के पहले दिन वैज्ञानिक सत्र, केस प्रस्तुतीकरण किया गया जो कूल्हा आघात प्रबंधन में प्रतिभागियों के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन की गई । इंडियन ट्रामा सर्जन एसोसियेशन के इस सम्मेलन में डा रणजीत सिंह, डा मारुतिनंदन, डा रमित गुंजन, डा एस एस झा, डा निशिकांत, डा प्रवीण साहु ने कूल्हे के गंभीर चोट पर नवीनतम सर्जरी के संबंध में चर्चा की। पटना से मनीष
Oct 27 2024, 13:23