*भदोही के प्रिंसिपल हत्याकांड का मामला पहुंचा CM के पास, विधायक व नेताओं ने योगी से लगाई न्याय की गुहार*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या का मामला मुख्यमंत्री दरबार तक पहुंच गया। प्रिंसिपल की हत्या के संबंध में सांसद व विधायक के साथ ही भाजपा के नेताओं ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात की। घटना के संबंध में सीएम को अवगत कराया गया। इस दौरान सांसद डॉ.विनोद कुमार बिंद, विधायक औराई दीनानाथ भास्कर, भाजपा काशी प्रांत के क्षेत्रीय मंत्री आशीष सिंह बघेल व जिलाध्यक्ष दीपक मिश्र मौजूद रहे।
इन जनप्रतिनिधियों ने लखनऊ जाकर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और श्री इंद्र बहादुर सिंह नेशनल इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल योगेंद्र बहादुर सिंह की हत्या के बारे में उन्हें अवगत कराया। बताया कि इस घटना से लोगों में गुस्सा है तो वहीं परिवार में आक्रोश है। योगेंद्र बहादुर सिंह एक सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी। सीएम से बताया कि पुलिस अभी घटना का अनावरण नहीं कर पाई। हालांकि पुलिस घटना का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है। पुलिस दावा कर रही है कि उनके हाथ कुछ अहम सुराग लगें हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि पुलिस शीघ्र ही घटना का अनावरण कर लेंगी।
वहीं मुख्यमंत्री से भदोही औद्योगिक विकास प्राधिकरण (बीड़ा) में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नियुक्ति की भी मांग की गई। सीएम को बताया गया कि मौजूदा समय में बीड़ा सीईओ का दायित्व जिलाधिकारी के पास है। प्रशासनिक कार्यों की वजह से वें प्राधिकरण को प्रयाप्त समय नहीं दे पा रहे हैं। सीएम को अवगत गया कि पूर्व में प्राधिकरण के सीईओ के रुप में आईएएस अथवा पीसीएस अधिकारी पूर्णकालिक चार्ज में रहे हैं। ऐसे में बीड़ा में स्थाई मुख्य कार्यपालक अधिकारी की नियुक्ति किया जाएं। जिससे प्राधिकरण अपनी महायोजना-2041 को सही ढंग से लागू कर सकें। इसके लिए बीड़ा द्वारा पहले से ही अधिसूचना लागू कर दी गई है।
Oct 26 2024, 18:21