पटना जंक्शन पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना जागरूकता स्टॉल का हुआ उद्घाटन*
*
पटना : दीपावली और छठ पर्व को लेकर पात्र लाभार्थी के लिए पटना जंक्शन पर अधिष्ठापित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना जागरूकता स्टॉल का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया. बता दे कि बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दीपावली और छठ पर्व को लेकर पात्र लाभार्थी के लिए पटना जंक्शन ,राजेंद्र नगर टर्मिनल , पाटलिपुत्र स्टेशन, दानापुर रेलवे स्टेशन और बैरिया बस स्टैंड 26 अक्टूबर से 8 नवंबर तक योजना से संबंधित जानकारी दी जाएगी और आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का कहना है कि बिहार से जो लोग दूर दूसरे राज्य में जाकर काम कर रहे हैं तो वो लोग दीपावली और छठ में अपने घर वापस आते हैं तो उन लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बन जाएगा और फिर वो लोग बिहार से जाने के बाद दूसरे राज्य में लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा छठ घाटों पर भी कैंप लगा कर प्रचार प्रसार किया जाएगा, अलग-अलग पंचायत प्रखंडों में प्रचार प्रसार किया जाएगा। बता दे कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का क्रियान्वयन स्वास्थ्य अभिकरण के रूप में स्वास्थ्य विभाग बिहार के अंतर्गत बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के द्वारा किया जा रहा है। अब तक एक करोड़ 50 लाख परिवार एवं 3 करोड़ 57 लाख व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका है। इस योजना के अंतर्गत 586 सरकारी और 435 गैर सरकारी अस्पताल सूचीबद्ध किए जा चुके हैं। पटना से मनीष
Oct 26 2024, 14:07