पटना जंक्शन पर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना जागरूकता स्टॉल का हुआ उद्घाटन*
*

पटना : दीपावली और छठ पर्व को लेकर पात्र लाभार्थी के लिए पटना जंक्शन पर अधिष्ठापित आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना जागरूकता स्टॉल का उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने किया. बता दे कि बिहार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा दीपावली और छठ पर्व को लेकर पात्र लाभार्थी के लिए पटना जंक्शन ,राजेंद्र नगर टर्मिनल , पाटलिपुत्र स्टेशन, दानापुर रेलवे स्टेशन और बैरिया बस स्टैंड 26 अक्टूबर से 8 नवंबर तक योजना से संबंधित जानकारी दी जाएगी और आयुष्मान कार्ड का निर्माण किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे का कहना है कि बिहार से जो लोग दूर दूसरे राज्य में जाकर काम कर रहे हैं तो वो लोग दीपावली और छठ में अपने घर वापस आते हैं तो उन लोगों का भी आयुष्मान कार्ड बन जाएगा और फिर वो लोग बिहार से जाने के बाद दूसरे राज्य में लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा छठ घाटों पर भी कैंप लगा कर प्रचार प्रसार किया जाएगा, अलग-अलग पंचायत प्रखंडों में प्रचार प्रसार किया जाएगा। बता दे कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का क्रियान्वयन स्वास्थ्य अभिकरण के रूप में स्वास्थ्य विभाग बिहार के अंतर्गत बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के द्वारा किया जा रहा है। अब तक एक करोड़ 50 लाख परिवार एवं 3 करोड़ 57 लाख व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किया जा चुका है। इस योजना के अंतर्गत 586 सरकारी और 435 गैर सरकारी अस्पताल सूचीबद्ध किए जा चुके हैं। पटना से मनीष
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश*
*
लोक आस्था के महापर्व छठ के अब कुछ ही दिन बचे हैं जिला प्रशासन और नगर निगम के द्वारा छठ घाटों को लगातार तैयार किया जा रहा है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इसका जायजा लेने के लिए आज राजधानी के छठ घाटों के लिए निकले स्टीमर के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी सहित बिहार सरकार के मंत्री जयंत राज ने तमाम घाटों का निरीक्षण किया और जो तैयारी है इसका जायजा लिया बिहार सरकार के कई अधिकारी निगम और जिला प्रशासन के अधिकारी भी इस दौरान मौजूद थे घाटों की क्या स्थिति है अप्रोच पथ का कितना निर्माण हुआ घाटों में कितने घाट खतरनाक है और कितने घाटों पर छठ व्रती व्रत कर सकेंगे इन तमाम चीजों का जायजा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लिया और अधिकारियों को दिशा निर्देश भी देते नजर आये
माले की बदलो बिहार न्याय यात्रा आज पहुंचे पटना, कार्यकर्ताओं ने दीपंकर भट्टाचार्य का किया जोरदार स्वागत

* भाकपा माले की बदलो बिहार न्याय यात्रा नवादा से आज पटना पहुंची माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य के नेतृत्व में नवादा से चली थी जो आज पटना पहुंची। पटना मे कार्यकर्ताओ ने जोरदार स्वागत किया वही इस अवसर पर माले महासचिव का. दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा की इस यात्रा का मकसद भूमि सर्वें को रोकना,स्मार्ट मीटर का विरोध था और जिस तरह से गरीबो पर हिंसा की घटना बढ़ती जा रही है वो भी बाते हमने उठायी है बीजेपी की विभाजन की नीति और हिंसा की नीति का भी विरोध करना है। बिहार में चल रहे यात्राओं के बीच में भक्पा माले ने भी अपनी यात्रा की शुरुआत की थी और जिस तरह से बिहार में अल्पसंख्यकों और गरीबों पर हमले हो रहे हैं या स्मार्ट मीटर का मामला हो या फिर जन् सरोकार से जुड़ी तमाम चीजों को लेकर भाकपा माले यात्रा पर निकली थी और यात्रा को काफी जन समर्थन भी मिला था।
मोइनुल हक स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी मैच की शुरुआत: कर्नाटक और बिहार के बीच मुकाबला, राज्यपाल ने किया उद्घाटन*
*

पटना राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में आज से कर्नाटक और बिहार के बीच रणजी ट्रॉफी मैच की शुरुआत हुई राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अलंकार ने मैच से पहले बैलून उड़ाकर उद्घाटन किया वहीं काफी दिनों के बाद स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी मैच का आयोजन किया जा रहा है जिस तरह से स्टेडियम जज्जर अवस्था में है उसको लेकर bca ने दर्शकों से नहीं आने की अपील की है कर्नाटक की टीम में कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी पहुंचे हैं रणजी ट्रॉफी मैच के लिए वही कर्नाटक ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है वहीं बीसीए के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि 2 से 3 सालों में बिहार के लोगों को मनहूल हक स्टेडियम स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच में देखने का मौका मिलेगा पिछले कुछ सालों से मोनोलॉग स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय माचो का पूरी तरह से काल था और स्टेडियम जिस तरह से झज्जर अवस्था में था तो बीसीसीआई भी मैच करने से कतरा रही थी हालांकि रणजी ट्रॉफी का मैच हो रहा है और बिहार सरकार ने स्टेडियम को नव निर्माण करने का भी करार किया है जिससे कि मनहूल हक स्टेडियम के दिन अब ठीक होने की संभावना बढ़ गई है मनीष
लालू यादव के बयान पर बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल का पलटवार, कही यह बात*
*

पटना : लालू प्रसाद यादव के द्वारा दिए गए बयान कि एनडीए लोग हिंदू नहीं यह लोग पाखंडी है पर बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि पाखंडी कौन है यह पूरा राज और देश जानता है। लालू यादव हमारे अभिभावक है उन पर कोई टीका टिप्पणी नहीं करता हूं।लेकिन यह बात जो उन्होंने कहा है पाखंडी कौन है सीधे-सीधे झलकता है। हिंदू की बात करते हैं तो हिंदुत्व जीवन जीने की शैली है। कहा कि हर चीज को धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए संस्कृति और संस्कार जोड़कर देखना चाहिए।हर चीज को धर्म से जोड़कर डिवाइड कर कर चाहते हैं कि उनके पक्ष में लोग खड़े हो जाए। उनके काम और उनके बातों से सारा देश ओर राज्य अवगत हो गया है। झारखंड चुनाव में लालू यादव के द्वारा जीत की दावा करने पर उन्होंने कहा 23 नवंबर को रिजल्ट होने वाला है सामने आ जाएगा। वह लोग हरियाणा में भी यही कहते थे क्या हुआ रिजल्ट वैसे ही इस बार झारखंड में भी अटूट बहुमत से भारतीय जनता पार्टी और एनडीए की बहुमत से सरकार बनेगी। पटना से मनीष प्रसाद
राजधानी पटना मे महिला समाज के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का किया गया आयोजन*
*

पटना : दीपावली को लेकर राजधानी मे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। लोग एक दूसरे के साथ मिलकर दीपावली को सेलिब्रेट कर रहे है। वही राजधानी मे महिला समाज के द्वारा दीपावली मिलन समारोह मनाया गया। जहां महिलाओ ने फिल्मी गीतों पर जमकर डांस किया। वही इस अवसर पर महिलाओ ने एक दूसरे को बधाई दी और दीपावली को लेकर पोस्टर भी जारी किया। दीपावली पर हुए मिलन समारोह मे महिलाये और पुरुष पारंपरीक वेश मे पहुंचे थे।एक दूसरे को जहां दीपावली की बधाई दी। वही प्रदेश मे लोग खुशहाल रहे इसकी भी कामना की। वही कार्यक्रम की संयोजिका देवजानी मित्रा ने बताया की हर साल इसी तरह दीपावली मिलन मनाते है। पटना मनीष प्रसाद
कॉमनवेल्थ बेन्च्प्रेस सिल्वर पदक विजेता खिलाड़ी कुदनं कुमार को किया गया सम्मानित
*
* पटना : बिहार के सपुत्र कुंदन कुमार पाठक ने पिछले दिन साउथ अफ्रीका (सनसिटी शहर) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कॉमनवेल्थ क्लासिक एंड इक्विनॉइड पावर लिफ्टिंग खेल प्रतियोगिता में नेशनल स्तर से भाग लेकर सिल्वर पदक जीता है और विदेश में भारत का झंडा लहराया| उन्होंने अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में 135 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल जीता है | अशोक कुमार मेहता (बिहार स्टेट पावरर्लिफ्टिंग एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी). राजीव भार्गव डायरेक्टर टेंडर हार्ट इंटरनेशनल ( प्रेसिडेंट पटना डिस्ट्रिक्ट) एवं उत्तम मल्लिक्क (गोल्ड जिम राजेंद्र नगर के संयोजक) ने कुंदन कुमार पाठक को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया| बिहार स्टेट पावरर्लिफ्टिंग एसोसिएशन के जेनरल सेक्रेटरी अशोक कुमार मेहता ने बताया की कुंदन कुमार ने राज्य स्थर पर स्ट्रोंग मेन ऑफ़ बिहार एवं अंतर्राष्ट्रीय स्थर पर कई मेडल्स जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है मै उनके सुन्हेरे भविष्य की कामना करता हूं| मनीष पटना
आठ सूत्री मांग को लेकर बिहार छात्र संघ ने किया राजभवन मार्च*
*
पटना : बिहार छात्र संघ की ओर से आठ सूत्री मांग को लेकर राजभवन मार्च किया गया। यह मार्च कारगिल चौक से शुरू होकर जेपी गोलंबर तक पहुंचा। जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग करके मार्च को रोक दिया। जे पी गोलम्बर पर भारी संख्या में पुलिस बल ,वाटर कैनन की गाड़ी राइट कंट्रोल व्हीकल मौजूद था। वही छात्रों ने बताया की चार वर्षीय बीएड में पूरी तरह से आराजकता को रोका जाए, राज्य सरकार के आदेशानुसार छात्राओं एवं SC-ST के छात्रों का पी.जी तक निशुल्क शिक्षा देना है लेकिन विश्वविद्यालय उक्त छात्रों को इससे वंचित कर रही है, निशुल्क शिक्षा देना सुनिश्चित करें।बिहार के सभी विश्वविद्यालय में राजभवन कार्यालय खोला जाए। बिहार के सभी विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव अविलंब कराया जाए। जिसमें प्राइवेट कॉलेज को भी शामिल करे। बिहार के सभी विश्वविद्यालय व कॉलेजों में जितने भी छात्रावास है जो बंद पड़े हैं उसको चालू किया जाए। काफी देर प्रदर्शन के बाद पुलिस छात्रों को वार्ता के लिए ले गयी। पटना से मनीष प्रसाद
अब जदयू ने राजद का किया नया नामकरण, जानिए*
*
पटना : विपक्ष के द्वारा जदयू को शराब बेचने वाली पार्टी के बयान के बाद राजनीति गर्म होने लगी है। उसके बाद बिहार सरकार के मध् निषेध मंत्री रत्नेश सादा ने आरजेडी का नामकरण किया है। उन्होंने कहा है कि R का मतलब होता है जितने भी उसके कार्यकर्ता है इसमें रमे हुए हैं। J का मतलब होता है सभी कार्यकर्ताओं को जागरूक करके सरकार को बदनाम करने की कोशिश और D का मतलब होता है दारु पिलाओ पार्टी और यही आरजेडी का नाम है। वही मंत्री ने कहा कि पहले वह अपने गिरेबान में झांक कर देखें की कहां कौन क्या कर रहा है। मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब से दो लोगों की मौत पर उन्होंने कहा कि हमने एक्सरसाइज सुपरीटेंडेंट और स्थानीय प्रशासन को फोन किया तो पता चला कि वह व्यक्ति बाहर से आया है। हमारे पदाधिकारी ने जब उसके पोस्टमार्टम की बात कही तो उनके परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से इनकार कर दिया। जब तक रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक यह कैसे पता चलेगा कि उस व्यक्ति की मौत जहरीली शराब पीने से हुई या किसी और कारण से। वही जमुई में सरकारी शिक्षकों को दबंगों के द्वारा पीटने एवं दो लाख रंगदारी मांगने पर उन्होंने कहा कि यह कल की घटना है और हमने कल ही इस पर कार्रवाई की है। हमने एसपी को फोन करके कार्रवाई भी करवाया है और रंगदारी का केस भी कराया गया है। पटना से मनीष प्रसाद
बिहार सरकार के मंत्री जमा खान का बड़ा दावा, उपचुनाव में चारो सीटों पर होगी एनडीए की जीत


* पटना : बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने बिहार विधान सभा के चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि उप चुनाव में विधानसभा के चारो सीटों पर एनडीए की जीत तय है। उन्होंने कहा यह तो सेमीफाइनल है, फाइनल 25 में होगा। जमा खान ने कहा कि विपक्ष कितना भी कुछ कर ले गुमराह करने का लेकिन जनता नीतीश कुमार को पसंद करती है। वही तेजस्वी यादव के यह कहने पर कि ईट से ईट बजा देंगे पर जमा खान ने कहा कि नीतीश कुमार ने कानून का राज स्थापित किया है। तेजस्वी यादव अपने पिता के शासनकाल को याद करें कैसे बिहार में नरसंहार हुआ करता था। तेजस्वी यादव अब उन दिनों की कल्पना ना करें। कहा कि बिहार में अब कोई यह नहीं कर सकता कि नीतीश कुमार के राज में कुछ गलत हुआ है। बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह के विवादित बयान पर उन्होंने कहा कि वह उनका व्यक्तिगत बयान हो सकता है पार्टी का नहीं। बिहार में हर समाज हर धर्म के लोग रहने के लिए जगह है और बीजेपी ने भी इसको साफ कर दिया है यह उनका व्यक्तिगत बयान है। पटना से मनीष प्रसाद