आठ सूत्री मांग को लेकर बिहार छात्र संघ ने किया राजभवन मार्च*
*
पटना : बिहार छात्र संघ की ओर से आठ सूत्री मांग को लेकर राजभवन मार्च किया गया। यह मार्च कारगिल चौक से शुरू होकर जेपी गोलंबर तक पहुंचा। जहां पुलिस ने बैरिकेडिंग करके मार्च को रोक दिया। जे पी गोलम्बर पर भारी संख्या में पुलिस बल ,वाटर कैनन की गाड़ी राइट कंट्रोल व्हीकल मौजूद था। वही छात्रों ने बताया की चार वर्षीय बीएड में पूरी तरह से आराजकता को रोका जाए, राज्य सरकार के आदेशानुसार छात्राओं एवं SC-ST के छात्रों का पी.जी तक निशुल्क शिक्षा देना है लेकिन विश्वविद्यालय उक्त छात्रों को इससे वंचित कर रही है, निशुल्क शिक्षा देना सुनिश्चित करें।बिहार के सभी विश्वविद्यालय में राजभवन कार्यालय खोला जाए। बिहार के सभी विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव अविलंब कराया जाए। जिसमें प्राइवेट कॉलेज को भी शामिल करे। बिहार के सभी विश्वविद्यालय व कॉलेजों में जितने भी छात्रावास है जो बंद पड़े हैं उसको चालू किया जाए। काफी देर प्रदर्शन के बाद पुलिस छात्रों को वार्ता के लिए ले गयी। पटना से मनीष प्रसाद
Oct 26 2024, 13:24