महापर्व छठ की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया गंगा घाटों का निरीक्षण।

लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दानापुर के नासरीगंज गंगा घाट से जल मार्ग के रास्ते

जहाज द्वारा पटना सिटी के विभिन्न गंगा घाटों का निरीक्षण किया साथ ही गंगा घाटों को सुरक्षित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी को विशेष दिशा निर्देश दिए।

वही नीतीश कुमार ने सभी घाटों के निरीक्षण के बाद गाय घाट स्थित जेटी पर पहुंचे और जहाज से जेटी पर उतर कर सड़क मार्ग से पटना की ओर रवाना हुए। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना जिलाधिकारी समेत कई पुलिस प्रशासन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

पटना के अशोक राजपथ पर उतरे गाड़ी मालिक, एमवीआई के मनमानी और अवैध वसूली पर किया हंगामा

पटना : राजधानी पटना के सड़को पर आज पटना के गाड़ी मालिक उतर जोरदार प्रदर्शन किया है।प्रदर्शन का मुख्य कारण एमवीआई के द्वारा बड़े बड़े मालवाहक गाडियो से जबरन अवैध वसूली/मनमाने तरीके से चलान काटना बताया जा रहा है।

गाड़ी मालिको ने बताया कि हमारी गाड़िया अगर अंडर लोडिंग नही भी होती है तो भी डरा धमका कर फाइन काट दिया जाता है।

मान लिया की किसी का गाड़ी पर ओवर लोडिंग है तो फाइन किया जाता है तो वहा तक सही है। लेकिन अगर किसी गाड़ी पर जो क्षमता बताया गया है कि 5 टन से ज्यादा नही होना चाहिए  अगर क्षमता से भी कम है तो उसका भी फाइन काट दिया जा रहा है।

गाड़ी मालिको ने आगे यह भी बताया कि पटना के दर्ज़नो जगहों पर फाइन काटा जा रहा है। एक ही गाड़ी का कभी कभी तो दो से तीन बार फाइन काट दिया जा रहा है।

प्रदर्शन कर रहे गाड़ी मालिको ने बताया कि एमवीआई के गाड़ी ड्राइवर गाड़ी मालिको से कहते है कि महीना बांधो और चलाओ,एक एक गाड़ी पर लाख रुपये फाइन कर दिया जा रहा है।कभी कभी तो 20 या 30 हजार लेकर बिना फाइन के ऐसे ही छोड़ दिया जाता है जो पैसे सरकार को न जाकर इन एमवीआई वालो में बांट दिया जाता है।

ऐसे में आज मजबूर होकर सैंकड़ो गाड़ी मालिको ने अपने गाड़ी को खड़ा कर दिया है और साफ तौर पर उन्होंने कहा कि अगर यही रवैया रहा तो हमसभी माल ढुलाई करना छोड़ देंगे।
पटना में प्रीपेड मीटर को लेकर कांग्रेसियो का जल सत्याग्रह,कहा-बिहार को बर्बाद करने वाले स्मार्ट मीटर को वापस लेना होगा

पटना : बिहार में प्रीपेड मीटर को लेकर हाय तौबा मचा हुआ है। बिहार के विपक्षी पार्टियों ने तो प्रीपेड मीटर के खिलाफ मोर्चा ही खोल रखा है। वही सरकार भी अपने जिद्द पर ही बनी हुई है ओर विरोध से इतर लोगो के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने में भी तेजी लगा दी है।

स्मार्ट मीटर को लेकर राज्य स्तर तक के आंदोलन हो रहे है। ऐसे में आज राजधानी पटना के पटनासिटी के पत्थर घाट स्थित गंगा घाट पर आज कॉंग्रेसियो ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ जल सत्याग्रह किया।

बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी पिछड़ा विभाग के बैनर तले कॉंग्रेसियो ने गंगा नदी में उतर जल सत्याग्रह करते हुए सरकार विरोधी नारे लगाए।

वही इस विरोध के दौरान कॉंग्रेस नेता अशोक यादव और सुजीत कसेरा ने कहा कि जिस बिहार में गरीबी औऱ भुखमरी है उस बिहार के लोगो पर स्मार्ट मीटर थोपना बिहार की जनता के साथ अन्याय है।

स्मार्ट मीटर में खामियां ही खामियां है।लोग इसके खिलाफ गांव से लेकर शहर तक सभी जगह लोग विरोध कर रहे है।बिहार में शराबबन्दी और स्मार्ट मीटर लोगो को बर्बाद कर रही है।

नेताओ ने कहा कि बिहार के घरों में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर जिस अधिकारी ने मोटी कमीशन खाई है उसे फांसी की सजा होनी चाहिए।

कांग्रेस नेताओ के इस प्रदर्शन मशआम जनता भी शामिल थे।

एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता की ट्रॉफी गौरव यात्रा पहुंची तख्त श्रीहरिमंदिर पटना साहिब,टेका मत्था

पटना सिटी एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता का ‘‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’’ मंगलवार की शाम तख्त श्रीहरिमंदिर जी पटना साहिब पहुंचा। यात्रा में शामिल लोग भारतीय टीम के साथ मत्था टेक प्रतियोगिता की सफलता के लिए अरदास किया।

तख्त साहिब की ओर से सम्मान स्वरूप सिरोपा प्रदान गिया गया।

‘‘ट्रॉफी गौरव यात्रा’’ बिहार के सभी 38 जिलों में जाएगी।

विदित हो कि एशियन महिला हॉकी प्रतियोगिता, राजगीर के खेल एकेडमी के नवनिर्मित नीले एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम में 11 से 20 नवम्बर तक खेला जाएगा। जिसमें भारत, चीन, जापान, दशिण कोरिया, मलेशिया एवं थाईलेंड की टीम भाग लेगी।

ट्रॉफी गौरव यात्रा का स्वागत अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह, उपाघ्यक्ष सरदार गुरुविन्दर सिंह समेत संगत स. सतनाम सिंह, सरदार अमनजीत सिंह रानू, सरदार दलजीत सिंह, सरदार दिलीप सिंह, सरदार हरजीत सिंह, सरदार पपिन्दर सिंह, महाकान्त राय ने संयुक्त रूप से किया।

पटना में घर से बुलाकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या, 6 दिसम्बर को होनी थी शादी

पटना :- राजधानी पटना के आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज स्थित आनंद टॉकीज के समीप बदमाशों ने घर से बुलाकर युवक को चाकू मारकर फरार हो गए। खून से लथपथ घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ उसकी इलाज के क्रम में मौत हो गई।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज कर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। वही मृतक युवक की पहचान मनोज कुमार के रूप में की गई।

बताया जाता है कि मृतक युवक चप्पल जूत्ते की दुकान में काम करता था। उसकी शादी 6 दिसंबर को होनी थी।

वही घटना के बाद पीड़ित परिजनों में कोहराम मच गया है और उनका रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

चंदा मांगने के विवाद में तेजाब से हुए हमले में दो लोग जख्मी, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी घटना सामने आई है। जहां चपटनासिटी में चंदा मांगने को लेकर हुए विवाद में शरीर पर तेजाब फेकने से दो लोग घायल हो गए है। मामला खाजेकलां थाना क्षेत्र के लोदी कटरा की है।

बताया जा रहा है कि एक स्वर्ण दुकान में कुछ लोग चंदा लेने गए थे। जिसमे दुकानदार ने चंदा देने से इनकार कर दिया और दुकानदार के द्वारा तेजाब भी फेंका गया। जिसमें दो युवक जख्मी हो गए है। वहीं घटना के बाद मौके पर खड़ी एक स्कूटी में भी आग लगा दिया गया। पुलिस ने तत्काल दोनो युवकों को इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

खाजेकलां थानाध्यक्ष प्रभात रंजन का कहना है कि चंदा मांगने को लेकर विवाद हुआ। जिसमें दुकानदार के द्वारा ज्वलनशील पदार्थ तेजाब जैसे फेका गया। जिसमें दो युवक जख्मी हो गए है जिन्हें अस्पताल में इलाज़ के लिए भर्ती किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।

सीएम नीतीश कुमार ने पटना के शक्तिपीठों में आज माता रानी के किए दर्शन कर किए पूजा-अर्चना, देश और प्रदेशवासियों के मंगल की कामना किए

पटना : शारदीय नवरात्र का आज आठवां दिन है। आज अष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह-सुबह पटना के शक्तिपीठों में माता के दर्शन के लिए पहुँचे। सीएम नीतीश कुमार ने मां का विधिवत पूजा-अर्चना कर देश और प्रदेशवासियों के मंगल की कामना किए।

मुख्यमंत्री सबसे पहले अगमकुआं स्थित शीतला मंदिर पहुँच माता शीतला का पूजा अर्चना किया। फिर वहां से निकलने के बाद मुख्यमंत्री सीधे बड़ी पटनदेवी पहुँचे। जहां उन्होंने माता पटनदेवी की पूजा अर्चना किए। इसके बाद वे छोटी पटनदेवी और फिर मारूफगंज की बड़ी देवीजी का भी मुख्यमंत्री ने दर्शन किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार के लोगो को नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने देश मे अमन चैन की कामना भी किया।

पटना में हुई थोड़ी बारिश से सड़क और पूजा पंडालों में हुआ जलजमाव, श्रंद्धालुओ की बढ़ी परेशानी

पटना :- शारदीय नवरात्र के सप्तमी के दिन पटना में थोड़े देर की बारिश में ही जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है।

आज सप्तमी को पूजा पंडालों में देवी मां का पट खुलने के बाद दर्शन के लिए लोग अपने-अपने घरों से निकलते है। ऐसे बारिश होने और जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होने के कारण श्रंद्धालुओ की परेशानी बढ़ गई है।

पटना सिटी के मालसलामी स्थित रिकाबगंज इलाके में पूजा पंडालों में बारिश का पानी घुस गया। वही सड़को पर भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसके कारण पूजा पंडाल के समिति और श्रंद्धालुओ को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पटना में बेखौफ अपराधियों का तांडव: सचिवालय से रिटायर्ड कर्मी की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

दुर्गा पूजा को लेकर जहां राजधानी पटना में पुलिस चप्पे चप्पे पर मौजूद है वही बेखौफ अपराधियों का तांडव भी जारी है।

इसी क्रम में पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी इलाके में मॉर्निंग वॉक पर निकले सचिवालय से रिटायर्ड कर्मी को अपराधियों ने ताबड़तोड़ 5 गोली मार कर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। मृतक व्यक्ति की पहचान राजीव रतन गुप्ता के रूप में हुई है जो कि सचिवालय से रिटायर्ड कर्मी थे। बताया जाता है

कि अपराधियों ने दौरा दौरा कर 5 गोली मारी जिससे उनकी मौत हो गई है। घटना का कारण अभी स्पस्ट नही हो सका है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

पटनासिटी के दुल्ली घाट पर एक शख्स को मारी गोली,इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती

, पटनासिटी में एक बार फिर से अपराध पैर पसारने लगा है।बड़ी खबर पटनासिटी से ही आ रही है जहां एक शख्स को गोली मार दी गयी है जिसके बाद उसे इलाज़ के लिए अस्पताल लाया गया है।

मामला आलमगंज थाना क्षेत्र के बेलवरगंज की है जहां अपराधियो ने एक युवक को गोली मार दी जिसके बाद आनन फानन में उसे इलाज़ के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है

जहाँ उसका इलाज़ किया जा रहा है।हलाकि घटना के बाद से पुलिस मौके बारदात पर पहुँच मामले की छानवीन में लग गई है।जांचोपरांत ही स्पस्ट होगा कि घटना किन कारणों से घटित की गई है।फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में लगी हुई है।