पुरानी पेंशन बहाली को लेकर संयुक्त मोर्चा ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन दिया ज्ञापन

फर्रुखाबाद l संयुक्त मोर्चा के दर्जनों पदाधिकारी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संजय सिंह को दिया है जिला महामंत्री अरविंद सिंह ने बताया उत्तर प्रदेश के 14 लाख और देश के लगभग 70 लाख शिक्षक कर्मचारी अधिकारी एनपीएस की कर्मियों के कारण उसका विरोध एवं पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं।

नवीन पेंशन स्कीम एक छलावा और शेयर बाजार पर आधारित व्यवस्था है शिक्षक कर्मचारी अधिकारी इस व्यवस्था से पूरी तरह निराश हैं इसमें बहुत कम मात्रा में पेंशन मिलती है इस व्यवस्था को पेंशन कहने में शर्म आती है आपके नेतृत्व में देश लगतार तरक्की कर रहा है और नई-नई ऊंचाइयों को छू रहा है लेकिन शिक्षक कर्मचारी और अधिकारी लगातार आपकी तरफ बड़ी उम्मीद की नजर से देख रहे हैं ।

आप कर्मचारी शिक्षकों की पीड़ा को समझेंगे और बुढ़ापे के लिए पुरानी पेंशन को बहाल करेंगे और नवीन पेंशन से ना तो कर्मचारी का हित है और ना सरकार का हित है इसलिए नवीन पेंशन स्कीम को बंद करके पुरानी पेंशन को बहाल करने की हमारी मांग है l इस मौके पर विमल संयोजक सदस्य, अरविंद सिंह ,और दर्जनो कर्मचारी मौजूद रहे l

तेज रफ्तार बाइक ने मजदूर को मारी टक्कर


अमृतपुर फर्रुखाबाद। अमैयापुर पूर्वी निवासी बलराम पुत्र चेतराम मजदूरी का कार्य करते हैं। गुरुवार शाम बलराम हीरानगर से मजदूरी करके वापस अपने घर जा रहे थे। तभी अचानक रतनपुर पमारान की तरफ से आ रही बाइक ने बलराम को जोरदार टक्कर मार दी। बाइक संख्या यूपी 76 वी 6496 की टक्कर लगने से बलराम घायल हो गए। बाइक चालक मौके से बाइक छोड़ कर फरार हो गया।मौके पर पहुंचे लोगों ने बलराम को देखा , और शीघ्र ही 112 को कॉल किया। समय से घटनास्थल पर पहुंची 112 की मदद से घायल बलराम को इलाज के लिए एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया।

पौराणिक धरोहर की जानकारी कराने के लिए छात्रों का एक दल लखनऊ रवाना, डीएम ने दी हरी झंड़ी

फरुर्खाबाद । विद्यार्थियों को पौराणिक धरोहर की जानकारी कराने के लिए युवा पर्यटन क्लब द्वारा छात्रों के पर्यटन बस को जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0 सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से युवा पर्यटन क्लब, फरुर्खाबाद के लखनऊ भ्रमण कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि पर्यटन को गति दिए जाने एवं प्रदेश के प्राकृतिक, आध्यात्मिक, पौराणिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक आदि के महत्व से संबंधित पर्यटन स्थलों के विषय में आम जनमानस तथा पर्यटकों को जानकारी प्रदान करने, उनके प्रति जागरूकता एवं संरक्षण व संवर्धन करने के दृष्टिगत छात्र-छात्राओं को जनपद लखनऊ में स्थित काकोरी स्मारक, छोटा इमामबाड़ा, बड़ा इमामबाड़ा, इंदिरा गांधी तारामंडल, रेजिडेंसी, गोमती रिवरफ्रंट आदि स्थलों के भ्रमण कराया जाना है।

पर्यटन सूचना अधिकारी डॉ० एम० मकबूल ने बताया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों के कक्षा 7 से कक्षा 12 के मध्य पर्यटन विषय में जागरूकता रखने वाले 25-25 छात्र-छात्राओं को मिलाकर युवा पर्यटन क्लब का गठन किया गया है। युवा पर्यटन क्लब में कंपोजिट उच्च प्रथिमिक विद्यालय रंगसजान फरुर्खाबाद, उच्च प्राथमिक विद्यालय फतेहगढ़, राजकीय इंटर कॉलेज फतेहगढ़ एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, फतेहगढ़ के कुल 100 छात्र-छात्राएं एवं आठ शिक्षक को लखनऊ भ्रमण के लिए रवाना किया गया है। इस मौके पर जिला विद्यालय निरीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी,नगर क्षेत्र फरुर्खाबाद एवं अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

20 अभ्यर्थियों को जनप्रतिनिधियों ने वितरित किए नियुक्ति पत्र

फरूर्खाबाद । गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नव चयनित ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, विधायक भोजपुर नागेंद्र सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष भाजपा रूपेश गुप्ता, जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत अधिकारी के पद पर चयनित 22 अभ्यर्थियों में से 17 व 03 ग्राम विकास अधिकारी(समाज कल्याण) के पद चयनित अभ्यर्थियों, कुल 20 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितिरित किये गये। जनप्रतिनिधियों द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को निष्पक्ष व पारदर्शिता से कार्य करने के लिये निर्देशित किया गया ।

इस मौके पर जनप्रनिधिगण, अधिकारियों व चयनित अभ्यर्थियों ने लखनऊ में मुख्यमंत्री द्वारा किये जा रहे नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा और मुख्यमंत्री के उदबोधन को भी सुना।कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, पी0डी0 डी0आर0डी0ए0 व संवंधित अधिकारी व नव नियुक्त अभ्यर्थी उपस्थित रहे।

त्यौहार पर मिलावटी खाद्य पदार्थ को लेकर एफएसडीए ने की छापामार कार्यवाही, नमूने लिए

फर्रुखाबाद l खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ के आदेश पर आगामी पर्व दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए विशेषकर खाद्य पदार्थ खोया, पनीर, दूध एवं दुग्ध पदार्थ से निर्मित मिठाईया, नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल एवं वनस्पति, घी, रंगीन मीठे खिलौने, अन्य खाद्य पदार्थ आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से गुरुवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II अजीत कुमार के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह, डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वाराकार्यवाही की गयी l

चौक रेलवे रोड स्थित आशीष अग्रवाल पुत्र इन्द्र प्रकाश अग्रवाल के खाद्य प्रतिष्ठान खोया आढ़त से खाद्य पदार्थ खोया का एक नमूना लिया गया। चौक बाजार, खोया मण्डी, स्थित अजीत सिंह भदौरिया पुत्र नरेन्द्र सिंह भदौरिया के खाद्य प्रतिष्ठान खोया आढ़त से खाद्य पदार्थ खोया का एक नमूना लिया गया। घण्टाघर, चौक स्थित अभिनव शुक्ला पुत्र प्रशान्त शुक्ला के खाद्य प्रतिष्ठान खोया आढ़त से खाद्य पदार्थ खोया का एक नमूना लिया गया।

घण्टाघर, चौक, फर्रूखाबाद पर खोया विक्रेता राहुल राजपूत पुत्र श्री कन्हैयालाल से खाद्य पदार्थ खोया का एक नमूना लिया गया। पाँचालघाट पर दूध फेरी विक्रेता संजय सिंह पुत्र श्री वीरपाल सिंह से खाद्य पदार्थ मिश्रित दूध का एक नमूना लिया गया।

*39 हजार रुपये दिलाए जाने को लेकर पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार*

राजेपुर फर्रुखाबाद। थाना राजेपुर के अंतर्गत आने वाले गांव रामपुर जोगराजपुर निवासी प्रेमचंद पुत्र इंद्रजीत ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि वह एक छोटा किसान है और एक ट्रैक्टर रखता है। जिसकी ड्राइवरी के लिए नन्हे पुत्र रामेश्वर को रखा था।

बीते 9 जून 2024 को ड्राइवर द्वारा 50 हजार रुपये की मांग की गई जो मैं नहीं दे सका परंतु 39 हजार रुपये उसे उधार दे दिए। ड्राइवर ने दो माह में उसे वापस करने का वादा किया और हमारे यहां से नौकरी छोड़ दी। 22 अक्टूबर 2024 को मैं अपने परिजनों के साथ जब रुपया वापस मांगने उसके घर गया तो वह लोग गाली गलौज कर हावी हो गए। बाद में उसकी पत्नी राधा और नन्हे ने हमारे घर आकर थाने में झूठा केस दर्ज करा कर बलात्कार में जेल भिजवाने की धमकी दी। पुलिस ने प्रार्थना पत्र लेकर जांच के उपरांत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

रालोद प्रदेश महासचिव ने पत्रकारों से की वार्ता, जिला प्रशासन की कार्यशैली पर लगाया प्रश्न चिन्ह

फर्रुखाबाद l बुधवार को राष्ट्रीय लोक दल के प्रदेश महासचिव ने अपने नगर पंचायत नवाबगंज स्थित कार्यालय पर पत्रकारों से प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि पार्टी की नीतियों और सरकार के साथ संबंध तथा किसानों के हितों और गरीब लोगों की बात की गई प्रदेश महासचिव राजीव रंजन ने किसानों के कई मुद्दों पर बात की और दीपावली महापर्व को सौहार्द तरीके से मनाने की जनता से अपील की और प्रशासन की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं संगठन के पदाधिकारियों की बात को गंभीरता से सुननी चाहिए। जनहित और जन समस्याओं का तुरंत निस्तारण करना चाहिए। अधिकारियों और प्रतिनिधि जो सरकार में है।

प्रोटोकॉल को मेनटेन करना चाहिए । इस मौके पर प्रदेश महासचिव राजीव रंजन ,दिव्यांश रंजन, सूर्यांश रंजन ,अमन शर्मा ,डॉक्टर काशीराम ,बहादुर सिंह, सिंटू कठेरिया सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

पंचायत सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर पंचायत राज मंत्री को दिया ज्ञापन

अमृतपुर फरुर्खाबाद । कैबिनेट मंत्री पंचायत राज विभाग, उत्तर प्रदेश शासन- ग्राम पंचायत सचिवालयों में कार्यरत पंचायत सहायक एकाउण्टेन्ट-कम- डाटा इंद्री आॅपरेटरों की शासन से प्रमुख मांगों के सम्बन्ध में राज्य उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सचिवालय के संचालन हेतु पंचायत महायक/एकाउण्टेन्ट-कम- डाटा इंट्री आॅपरेटर नियुक्त हैं जो ग्राम पंवायत स्तर पर शासन की विभित्र योजनाओं व समव-गगन सुविधायें प्रदान कर रहे हैं तथा शासकीय कार्यों को अति बेहतर करने के लिए प्रयासरत है।

हम पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट्र-कम- डाटा इंट्री आॅपरेटरों की प्रमुख समस्याओं के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश शासन को सम्वोधित ज्ञापन ओपी राजभर को दिया नित्रलिखित समस्याओं को समाधान हेतु उत्तर प्रदेश शासन को अपने माध्यम से प्रेक्षित। करे ताकि हम सभी पंचायत सहायक एकाउण्टेन्ट-कम- डाटा इंट्री आॅपरेटर ग्राम पंचायत सचिवालयों का बेहतर वंग में संचालन कर सर्वो-1 इस बढ़ती मंहगाई में हरा पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम- डाटा इंटी आॅपरेटरों के अस्पतुम मानदेय 6000/- रुपये में अपने परिवार का जीवन-यापन संभव नही है सम्मानजनक वेतन 30,000/- प्रतिमाह दिया जाय 2 हम समस्त पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम- डाटा इंट्री आॅपरेटरों का वेतन राज्य पोषित वित्त ने ऊइळ के माध्यम से खाते में भेजा जाये।

हम पंचायत सहायक/एकाउण्टेन्ट-कम- डाटा इंट्री आॅपरेटरों को स्थायी कर उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी समूह 'ग' ग्रेड का दर्जा दिया जाये व अनुबन्ध प्रक्रिया को समाप्त किया जाये ।4. हमारा वेतन प्रत्येक माह की निश्चित तिथि को खाते में भेजा जाये।5.पंचायत सचिवालय में स्टेशनरी व इन्टरनेट रिचार्ज की व्यन था की जाये। इन सभी मांगों को लेकर पंचायत सहायक आदेश तिवारी प्रमोद कश्यप अमन रविकुमार सूरजशिंह सुनीता देवी दीपूपाल दीपक विशाल रेनू देवी देवेंद्र अंजली आदि सैकड़ों पंचायत सहायको ने कैबिनेट मंत्री पंचायती राज विभाग ओमप्रकाश राजभर को पंचायत सहायक आदेश रवि कुमार सुनीता देवी दीपक सैकड़ो की संख्या में पंचायत सहायकों ने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

केंद्रीय कारागार के बंदियों को दी गई कानूनी जानकारियां

फर्रुखाबाद l केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार, चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल शिवनरेश सिंह, डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल सुरेन्द्र कुमार द्वारा कारागार में निरूद्ध बन्दियों के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

विधिक सेवा शिविर में इण्डियन रेडक्रास सोसायटी की चेयरमैन डा० रजनी सरीन एवं वाइस चेयरमैन शीश मेहरोत्रा भी साथ में उपस्थित रहे।

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कारागार में निरूद्ध बन्दियों को शासकीय अधिवक्ता उपलब्ध कराये जाने, समयपूर्व रिहाई, फार्म-ए आदि के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बन्दियों को उनके विधिक अधिकारों से अवगत कराया गया। बन्दियों को अपरायों से दूर रहने की प्रेरणा देते हुए संयम, सहनशीलता तथा प्रसन्नचित रहते हुए ईश्वर भक्ति के मार्ग को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। बंदियों को आश्वस्त किया गया कि विधिक सेवा प्राधिकरण उनके प्रत्येक अधिकारों को पूर्ण कराने के लिए प्रयासरत है।

इण्डियन रेडक्रास सोसायटी फर्रुखाबाद की चेयरमैन डा० रजनी सरीन द्वारा कारागार में निरूद्ध बीमार बन्दियों के लिए ०२ व्हीलचेयर एवं ०१ स्ट्रेचर प्रदान किया गया। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय कुमार द्वारा कारागार में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किये जाने में कारागार प्रशासन द्वारा प्रदान किये गये सहयोग की प्रशंसा की गयी। इस दौरान पर कारापाल करूणेन्द्र कुमार यादव, रविन्द्र कुमार सिंह, डा० नीरज कुमार चिकित्साधिकारी, उपकारापाल सुधाकर राव गौतम, कृष्ण कुमार समेत कारागार के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

दीपावली त्यौहार को लेकर एफएसडीए की छापामार कार्यवाही, लिए नमूने

फर्रुखाबाद l आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश पर आगामी पर्व दीपावली, गोवर्धन पूजा एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के लिए विशेषकर खाद्य पदार्थ खोया, पनीर, दूध एवं दुग्ध पदार्थ से निर्मित मिठाईया, नमकीन, ड्राई फ्रूट, खाद्य तेल एवं वनस्पति, घी, रंगीन मीठे खिलौने, अन्य खाद्य पदार्थ आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से बुधवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II अजीत कुमार के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह, डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा कार्यवाही की गयी l

मक्खन वाली गली, दालमण्डी, फतेहगढ़ स्थित जनवेश पुत्र श्री लंकुश के खाद्य प्रतिष्ठान डेयरी से खाद्य पदार्थ पनीर का एक नमूना लिया गया।

दालमण्डी, फतेहगढ़ स्थित अशोक कुमार सिंह पुत्र दिलीप सिंह के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ पनीर का एक नमूना लिया गया।

मेन मार्केट, याकूतगंज स्थित दीपक पुत्र ह्देश चन्द्र के खाद्य प्रतिष्ठान माँ कार्तिकेय मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ सोनपापड़ी का एक नमूना लिया गया गया था।लालदरवाजा स्थित दीपक पुत्र रामलखन के खाद्य प्रतिष्ठान से खाद्य पदार्थ ड्रिकिंग वाटर (पाउच) का एक नमूना संकलित किया गया।

इसके अतिरिक्त सहायक आयुक्त (खाद्य)-II अजीत कुमार के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवदास सिंह, डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा फर्रूखाबाद शहर के कस्बा याकूतगंज, हाथीपुर एवं नवाबगंज में खुले में खाद्य पदार्थों का विक्रय करने वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं को खुले में खाद्य पदार्थों के विक्रय करने से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया। साथ ही खाद्य पदार्थों को ढककर विक्रय करने के लिए कहा गया ऐसा न करने वाले सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ताओं के विरूद्ध खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत कार्यवाही की जायेगी।