दरभंगा में अपराध के खिलाफ प्रतिवाद मार्च
दरभंगा में बढ़ते अपराध के खिलाफ बहादुरपुर स्थित सीपीएम कार्यालय प्रांगण से सोमवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मार्च बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर, कौआही, देकुली, रामनगर, पंडासराय गुमती, गौशालावर सहित इलाके से गुजरा। सीपीएम कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा की मांग की।
विनोद पासवान, सुशीला देवी और गणेश महतो ने बताया कि 19 अक्टूबर की रात अपराध के खिलाफ ग्रामीणों की प्रतिरोध बैठक हुई थी। बैठक में 21 अक्टूबर को प्रतिरोध मार्च आयोजित करने का निर्णय लिया गया था।
गिरफ्तारी होती है पर अपराधी नहीं रुक रहा है
गणेश महतो ने कहा कि इलाके में लगातार अपराधी सक्रिय हो रहे हैं। दिनदहाड़े कल ही कांग्रेस नेत्री के घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया। प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है। आए दिन शहर में लूट और चोरी की वारदात हो रही है। प्रशासन चोरों और अपराधियों को पकड़ भी रहा है, धन्यवाद देता हूं। पर चोरी और अपराध की घटनाएं रुक नहीं रही। जिससे यह पता चल रहा है कि प्रशासन घटना के बाद जागता है।
इससे आक्रोशित सीपीएम कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाला है। अगर प्रशासन सक्रिय नहीं होगी, तो हम लोग अपने आंदोलन को और भी उग्र करेंगे। प्रतिवाद मार्च में बत्ती देवी, सत्यनारायण पासवान, मोहम्मद कलाम, बद्री पासवान आदि शामिल थे।
सीपीएम नेता नीरज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र की सड़कों पर रात में चलने में स्थानीय लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। लगातार हो रही घटनाओं से लोग भयभीत हैं। प्रशासन से हम मांग करते हैं कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगे।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
Oct 25 2024, 17:31