हाथरस में पारिवारिक रंजिश में मां की हत्या, बेटे और साथी को कोर्ट ने 8 साल बाद सुनाई उम्रकैद की सजा

उत्तर प्रदेश के हाथरस में अपनी ही मां का कत्ल करने वाले कलयुगी बेटे को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. वहीं आरोपी के साथी को भी कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. कोर्ट ने आरोपी पर जुर्माना भी लगाया है. बेटे ने रंजिश के चलते दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर अपनी ही मां की हत्या कर दी थी और अपनी पत्नी पर भी जानलेवा हमला कराया था. कोर्ट ने 8 साल बाद कलयुगी बेटे और उसके साथी को उम्र कैद की सजा सुनाई है.

हाथरस जिले के सासनी थाना क्षेत्र के बिलखोरा गांव निवासी सत्यवीर ने 16 मार्च 2015 को पुलिस को सूचना दी कि कुछ लोगों ने घर में घुसकर मां सोना देवी की हत्या कर दी है. वहीं पत्नी सत्यवती को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. सत्यवीर ने बताया कि आरोपी अपने साथ राइफल, चाकू और तमंचे लेकर आए थे. आगे सत्यवीर ने पुलिस को बताया था कि परिवार की एक महिला के साथ आरोपियों ने दुष्कर्म भी किया है.

पुलिस ने दर्ज किया था 6 लोगों पर मुकदमा

घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. पुलिस ने मृतक सोना देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. वहीं घायल सत्यवती को इलाज के लिए भेज दिया था. पुलिस ने बेटे सत्यवीर की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था. जिनकी पहचान अर्जुन सिंह, नाहर सिंह, सौरभ, गौरव, केपी और पवन के रूप में हुई थी, जो कि बिलखोरा थाना क्षेत्र के रहने वाले थे.

कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

आरोपी ने अपनी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया था. इसी मामले की सुनवाई एडीजे एफटीसी द्वितीय महेंद्र कुमार रावत के कोर्ट में हुई. कोर्ट ने मामले में नामजद आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया है. वहीं कोर्ट ने इस मामले में सत्यवीर और शहीदा को आजीवन कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है.

दिल्ली सरकार का प्रदूषण नियंत्रण अभियान: सरकार ने शुरू किया 21 सूत्री विंटर एक्शन प्लान, ड्रोन से होगी निगरानी

दिल्ली में प्रदूषण एक गंभीर समस्या है. खासकर सर्दियों के मौसम में यह समस्या और बढ़ जाती है. प्रदूषण को रोकने के लिए इस साल दिल्ली सरकार ने 21 सूत्री विंटर एक्शन प्लान जारी किया है. इसके अंतर्गत, इस बार प्रदूषण फैलाने वाले कारकों पर जमीन के साथ-साथ आसमान से भी निगरानी रखी जाएगी.

विशेषकर उन 13 हॉट स्पॉट्स पर, जहां वायु गुणवत्ता सामान्य स्तर से अधिक खराब रहती है. इस योजना का पायलट प्रोजेक्ट वजीरपुर हॉट स्पॉट में शुरू किया गया, जिसमें खुद दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने पहुंचकर ड्रोन ट्रायल की शुरुआत की

पायलट प्रोजेक्ट के लॉन्च के दौरान पर्यावरण मंत्री ने कहा कि प्रदूषण को रोकने के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार लगातार प्रदूषण को कम करने के प्रयास में जुटी हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 13 ऐसे हॉट स्पॉट्स चिन्हित किए गए हैं, जहां वायु गुणवत्ता सामान्य से ज्यादा खराब रहती है. इस बार ड्रोन के जरिए इन हॉट स्पॉट इलाकों की निगरानी का निर्णय लिया गया है.

क्या है खासियत ?

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि इस आधुनिक तकनीक के जरिये आसमान से प्रदूषण के स्रोतों को पहचाना जाएगा और उसके अनुसार उचित कदम उठाए जाएंगे. वजीरपुर क्षेत्र में ड्रोन लगभग 200 मीटर की रेंज में प्रदूषण के विभिन्न स्रोतों की तस्वीरें ले रहा है. इन तस्वीरों के माध्यम से दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और पर्यावरण विभाग को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. ड्रोन 120 मीटर की ऊंचाई पर उड़ान भरता है ताकि आस-पास की इमारतों से टकराव का खतरा न रहे.

उन्होंने कहा यह पायलट प्रोजेक्ट अगर सफल होता है, तो दिल्ली के अन्य हॉट स्पॉट्स में भी इसका विस्तार किया जाएगा. उनका कहना है कि आम आदमी पार्टी की प्रदूषण के खिलाफ यह लड़ाई ड्रोन जैसी तकनीकों के माध्यम से और भी मजबूत होगी

बीजेपी नौटंकी बंद करे

हाल ही में दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने यमुना में डुबकी लगाई, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर आई. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए गोपाल राय ने सुझाव दिया कि वीरेंद्र सचदेवा को एम्स में भर्ती कराया जाना चाहिए ताकि उनका जल्द इलाज हो सके. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग इस तरह की नौटंकी बंद करें. भाजपा के पास दिल्ली के आस-पास के चार राज्यों में सरकार है, फिर भी वे यमुना के प्रदूषण पर कोई ध्यान नहीं देते. उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगातार यमुना में प्रदूषित पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे दिल्ली के लोगों के लिए पीने के पानी तक की समस्या उत्पन्न हो रही है.

गोपाल राय ने भाजपा से अनुरोध किया कि वह दिल्ली और उसके आसपास प्रदूषण कम करने के लिए कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि अगर नौटंकी से प्रदूषण कम होता है, तो भाजपा को अपनी नौटंकी को जारी रखनी चाहिए. और दिल्ली सरकार अपना काम करती रहेगी.

CJI के बयान पर राय की टिप्पणी

मुख्य न्यायाधीश द्वारा खराब AQI के कारण मॉर्निंग वॉक पर न जाने की बात कहे जाने पर राय ने टिप्पणी की कि स्वास्थ्य संबंधी सलाह का पालन सभी को करना चाहिए और प्रदूषण कम करने में सहयोग करना चाहिए. हाल ही में AQI में सुधार पर राय ने कहा कि हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण का स्तर 300 से नीचे आया है. उन्होंने कहा कि अगर हवा की गति अच्छी बनी रहती है तो स्थिति और भी बेहतर होगी. उन्होंने बताया कि 14 अक्टूबर से पहले AQI 50-100 था, लेकिन इसके बाद इसमें वृद्धि हुई. ऐसा नहीं है कि अचानक सब कुछ दिल्ली में बिगड़ गया है, बल्कि दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने के निरंतर प्रयास कर रही है. वहीं भाजपा के कारण यमुना में प्रदूषण बढ़ रहा है. आम आदमी पार्टी की सरकार यमुना में प्रदूषण कम करने के लिए कदम उठा रही है

यात्री की मानसिक परेशानी के कारण विस्तारा फ्लाइट डायवर्ट, जयपुर में लैंडिंग

दिल्ली से हैदराबाद जा रही विस्तारा एयरलाइन की फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया है. फ्लाइट का नंबर UK-829 है. बताया जाता है कि एक यात्रा को मानसिक रूप से परेशानी थी. यात्री की बीमारी की स्थिति के चलते फ्लाइट की लैंडिंग कराई गई. तुरंत ही एम्बुलेंस से यात्री को नजदीकी अस्पताल भिजवाया गया.

विमानों पर धमकियों का असर

खैर इस विमान को यात्री की बीमारी के कारण डायवर्ट किया गया है, लेकिन इससे पहले बीते कुछ दिनों में धमकियों का उड़ानों पर असर पड़ा है.पिछले 11 दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों की लगभग 250 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. इसी हफ्ते के नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने कहा था कि सरकार विमानन कंपनियों को बम की धमकी से रोकने के लिए सरकार निपटने के लिए विधायी कार्रवाई करने की योजना बना रही है.

फर्जी कॉल की पहचान करने में जुटी सरकार

फर्जी बम धमकी के संदेशों और फोन कॉल को सरकार गंभीरता से ले रही है. सरकार ने धमकी देने वालों कr पहचान करना शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक सरकार ने ऐसे मामलों को इसे सार्वजनिक हित से जुड़ा बताते हुए शीर्ष बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनियों से भी इस तरह की फर्जी कॉल के पीछे के लोगों की पहचान करने में सहयोग करने की अपील की.

धमकियों को लेकर सरकार का एक्शन

केंद्र सरकार ने 16 अक्टूबर को फ्लाइट्स में एयर मार्शलों की संख्या दोगुनी कर दी है. गृह मंत्री ने फर्जी धमकियों को लेकर एविएशन मिनिस्ट्री से रिपोर्ट मांगी है. साथ ही 9 अक्टूबर को सभी एयरलाइंस के सीईओ के साथ बैठक की गई, जिसमें झूठी धमकियों से निपटने पर चर्चा की गई. इसके अलावा यात्रियों की असुविधा और एयरलाइंस के नुकसान पर भी बात हुई. केंद्र ने 19 अक्टूबर को DGCA के चीफ विक्रम देव दत्त को पद से हटाते हुए कोयला मंत्रालय में सचिव बना दिया. मुंबई और कोच्चि से 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया. मुंबई पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया.

इसके अलावा छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया. दोनों ने इंडिगो फ्लाइट में बम की धमकी दी थी. वहीं केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर सोमवार को एक यात्री को बम की धमकी देने के आरोप में हिरासत में लिया गया था

भैंस चोरी की शिकायत पर पुलिस की अजीब मांग, किसान से मांगा गया भैंस का आधार कार्ड

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक किसान अपनी भैंस चोरी होने की शिकायत लेकर थाने में पहुंचा. आरोप है कि पुलिस चौकी वालों ने शिकायत लिखने से मना कर दिया. फिर वो नजदीकी थाने पहुंचा. यहां पर उससे पुलिस वाले भैंस का आधार कार्ड मांगने लगे. जब किसान ने कहा कि उसके पास भैंस का आधार कार्ड नहीं है तो पुलिस वालों ने उसकी शिकायत दर्ज नहीं की. किसान फिर शिकायत लेकर एसपी के पास पहुंचा.

एसपी ने किसान की शिकायत सुनी तो पुलिस से जवाब मांगा. पुलिस वालों ने इन आरोपों को निराधार बताया. बोले- किसान उन पर झूठे आरोप लगा रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. बेहद अजीबोगरीब यह मामला टिड़ियावां के हरिहरपुर इलाके का है. यहां रहने वाले रंजीत ने बताया कि उसके घर के पास टीन शेड है. वो यहां अपनी गाय-भैंसों को रखता है.

बताया- 20 अक्टूबर को कुछ चोर उसकी भैंस को चुरा ले गए. अगले दिन जब शेड में भैंस नहीं दिखी तो उसने उसे ढूंढना शुरू किया. पूरे गांव भर में भैंस को ढूंढा. जब भैंस नहीं मिली तो वो हरिहरपुर चौक गया. यहां उसने हरिहरपुर पुलिस चौकी पर प्रार्थना पत्र दिया. लेकिन चौकी इंचार्ज ने प्रार्थना पत्र लेने से मना कर दिया. परेशान होकर फिर वह टड़ियावां थाना गया.

भैंस का आधार कार्ड मांगा

आरोप है कि यहां पुलिसकर्मियों ने उससे ऐसी डिमांड कर डाली जिसे वो पूरा नहीं कर सकता था. बोले- पहले भैंस का परिचय पत्र और आधार कार्ड लाइए, तभी रिपोर्ट दर्ज होगी. किसान मिन्नतें करता रहा कि रिपोर्ट दर्ज कर लीजिए, वो भैंस का आधार कार्ड कहां से लाएगा? दरअसल, किसान के पास भैंस का आधार कार्ड नहीं था. उसकी लाख मिन्नतों के बावजूद पुलिस वाले नहीं माने.

एसपी ने दिए जांच के आदेश

तंग आकर गुरुवार को पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए अपना दर्द सुनाया. एसपी ने जब कोतवाल अशोक सिंह से जवाब मांगा तो उन्होंने कहा- भैंस का आधार कार्ड व परिचय पत्र मांगने का आरोप पूरी तरह से निराधार है. दबाव बनाने के लिए किसान झूठे आरोप लगा रहा है. एसपी नीरज जादौन ने फिलहाल इस मामले की जांच सीओ हरियावां को सौंप दी है. जांच के बाद साफ हो पाएगा कि कौन सच बोल रहा है और कौन झूठ. वहीं, भैंस चोरी होने की रिपोर्ट भी अलग से दर्ज कर ली गई है.

महिला इंजीनियर को नहीं मिली कुर्सी, गार्डन में रखा टेबल-कुर्सी और शुरू किया काम

पहले तो सियासत में कुर्सी का लड़ाई देखने सुनने को मिलती थी और अब सरकारी ऑफिस भी कुर्सी का टकराव होने लगा है. सतना की कोटर नगर परिषद अध्यक्ष और महिला इंजीनियर के बीच जगह और कुर्सी को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि महिला इंजीनियर कुर्सी और टेबल ऑफिस के गार्डन में रखकर कामकाज करने लगीं. तस्वीरें सामने आईं तो मामला मीडिया और सोशल मीडिया में सुर्खियां बन गया.

सतना के कोटर नगर परिषद में अध्यक्ष और महिला इंजीनियर के बीच चैंबर और कुर्सी के टकराव का मामला सामने आया है. दरअसल, नगर परिषद अध्यक्ष राजभान सिंह और महिला इंजीनियर प्रियंबदा सिंह से पहले ही खटापटी चल रही थी. मामले ने तूल तब पकड़ लिया, जब इंजीनियर प्रियंबदा सिंह ऑफिस में उनका चैंबर और कुर्सी न होने की बात कहते हुए ऑफिस परिसर गार्डन में टेबल-कुर्सी रखकर कामकाज करने लगीं. तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने नगर परिषद अध्यक्ष और इंजीनियर के बीच चल रही तनातनी आम हो गई.

अब गॉर्डन में रखी ली टेबल और कुर्सी

महिला इंजीनियर प्रियंबदा सिंह ने कहा कि कार्यालय में काम करने का कहीं स्थान नहीं है. इसलिए वह टेबल और कुर्सी गार्डन में रखकर काम कर रही हैं. वहीं इस मामले में जब नगर परिषद अध्यक्ष राजभान सिंह ने बात की गई तो उन्होंने कहा कि इंजीनियर महिला होने का नाजायज फायदा उठाते हुए पूरा ऑफिस अपने हिसाब से चलाना चाह रही हैं. वहीं प्रभारी सीएमओ पूजा द्विवेदी घटनाक्रम से अपने आपको अनजान होना बता रही हैं.

अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठती थीं महिला इंजीनियर

बता दें कि कोटर नगर परिषद कोटर में बीजेपी के राजभान सिंह अध्यक्ष हैं और प्रियंबदा सिंह इंजीनियर के पद पर पदस्थ हैं. जानकारी के मुताबिक, दोनों एक ही कक्ष में बैठते थे. महिला इंजीनियर कभी-कभी अध्यक्ष की कुर्सी पर भी बैठ जाती थीं, जिसका पार्षदों ने विरोध भी किया था. इस बात को लेकर काफी समय मनमुटाव हो गया था, फिर बैठक व्यवस्था को लेकर वाद-विवाद होने लगा, जो अब सार्वजनिक हो गया है. मामले के सुर्खियां में आने के बाद महिला इंजीनियर और नगर परिषद अध्यक्ष अपनी-अपनी बात कह रहे हैं.

योगी आदित्यनाथ ने त्योहारों के लिए किए बड़े ऐलान, 24 घंटे बिजली आपूर्ति और सख्त सुरक्षा का दिया निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं. उन्होंने त्योहारों के समय प्रदेश में बेहतर कानून-व्यवस्था बनाए रखने और साफ-सफाई के समुचित प्रबंधों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया है. साथ ही सीएम योगी ने प्रदेश में 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक पूरे 24 घंटे बिजली की आपूर्ति का ऐलान किया है.

मुख्यमंत्री ने राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक में दीपावली, धनतेरस, दीपोत्सव, देव दीपावली, और छठ पूजा के सुचारू आयोजन के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए. बैठक में सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस आयुक्त सहित कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों के दौरान प्रदेश में सुरक्षा की दृष्टि से अधिक सतर्कता बरतनी चाहिए. संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए और हर शहर में सुचारू यातायात के लिए विशेष योजना बनाई जाए. मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिया कि प्रदेश में 28 अक्टूबर से 15 नवंबर तक 24 घंटे बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए, ताकि त्योहारों के दौरान लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो

योगी ने दिया निर्देश

सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाए जाएं, और लोगों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए. उन्होंने उपद्रवियों और अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए. अयोध्या में दीपोत्सव का भव्य आयोजन इस वर्ष 30 अक्टूबर को होना है. यह आयोजन श्रीरामजन्मभूमि मंदिर में भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत पहली बार हो रहा है, और इस अवसर पर श्रद्धालुओं की अधिक उपस्थिति अपेक्षित है. साथ ही वाराणसी में देव दीपावली का आयोजन 15 नवंबर को होगा, जिसके लिए सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन की विशेष व्यवस्था की जानी चाहिए. दीपोत्सव और देव दीपावली की गरिमा के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं.

छठ त्योहार को ‘स्वच्छता और सुरक्षा’ के मानक पर्व के रूप में आयोजित किया जाए. छठ महापर्व के दौरान पूजा के समय पूरे प्रदेश में स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर विकास और पंचायती राज विभाग द्वारा विशेष प्रयास किए जाएं. लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि नदियां दूषित न हों. साथ ही घाटों की साफ-सफाई की जाए और ट्रैफिक मैनेजमेंट का ध्यान रखा जाए.

उपद्रवियों पर होगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि त्योहार हर्ष और उल्लास के साथ मनाए जाएं, लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाए, और उपद्रवियों तथा अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. पटाखों की दुकानें और गोदाम आबादी से दूर हों, और हर जगह फायर टेंडर के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं. सोशल मीडिया पर पुलिस की चौकसी बढ़ाई जाएगी, और फेक न्यूज़ फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. किसी अप्रिय घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचेंगे.

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने जताई चिंता, मॉर्निंग वॉक की बंद

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने चिंता जताई है. सीजेआई ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए उन्होंने मॉर्निंग वॉक बंद कर दी. मीडिया से बातचीत के दौरान चीफ जस्टिस ने कहा कि डॉक्टर ने उन्हें सुबह में टहलने की सलाह दी है लेकिन जिस तरह से दिल्ली में वायु प्रदूषण है उसे देखते हुए घर के अंदर रहना ही बेहतर है.

जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि मैंने 24 अक्टूबर से मॉर्निंग वॉक पर जाना बंद कर दिया है. मैं सुबह चार-सवा चार बजे के आसपास वॉक के लिए जाता हूं लेकिन वायु प्रदूषण के लेवल में बढ़ोतरी के बाद फिलहाल मैं टहलने के लिए नहीं जा रहा हूं क्योंकि सांस संबंधी बीमारियों से बचने के लिए घर के अंदर रहना ही बेहतर है. बता दें कि जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं.

दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में लगातार बढ़ोतरी

दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. इसके कारण आज राजधानी के कई इलाकों में सुबह-सुबह धुंध छाई है. पूरा दिल्ली- NCR धुंध की चादर लिपटा हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में है. दिल्ली का एवरेज AQI 300 के करीब है. वहीं, आनंद विहार इलाके की हालत सबसे खराब है. आनंद विहार में एक्यूवाई 400 पार कर गया है.

दशहरा के बाद से दिल्ली की हवा जहरीली

दशहरा के बाद से दिल्ली की हवा जहरीली बनी हुई है. शुक्रवार सुबह 6 बजे तक दिल्ली का AQI 283 दर्ज किया गया. आनंद विहार का एक्यूआई 409 दर्ज किया गया. इसके अलावा दिल्ली के आईटीआई शाहदरा में 302, वजीरपुर में 302, आईटीआई जहांगीरपुरी में 323, पंजाबी बाग में 304, रोहिणी में 313, मुंडका में 318, बवाना में 310 और अलीपुर 308 एक्यूआई दर्ज किया गया.

बिहार के जमुई में पुलिस को धमकी भरा पोस्टर, आरोपी ने कहा - "मुझे और हत्याएं करने पर मजबूर होना पड़ेगा"

बिहार के जमुई जिले में एक ऐसी घटना हुई, जिससे पुलिस महकमे में ही दहशत का माहौल फैल गया. एक हत्या के आरोपी ने पुलिस को 90 के दशक की तरह पोस्टर चिपकाकर धमकी दी है. पोस्टर में लिखा है कि, “थाने में जो केस किया है और सनहा दिया है, उसे वापस ले लिया जाए नहीं तो ‘शोले’ फिल्म देख लो क्या हाल हुआ था ठाकुर का. वहीं अपराधियों द्वारा पुलिस को कुछ इस कदर दी गई चुनौती ने सभी को चौंका दिया है.

मामला जमुई के सोनो थाना क्षेत्र के केवाली गांव से सामने आया है. यहां पिछले दिनों गांव के गुड्डू सिंह की हत्या गोली मारकर अपराधियों द्वारा कर दी गई थी. इसके बाद से हत्या का मुख्य आरोपी फरार है और हत्या में संलिप्त एक आरोपी ने कोर्ट के सामने सरेंडर कर दिया था. मुख्य आरोपी के खिलाफ हत्या के मामले में कोर्ट से इश्तिहार की कार्रवाई के लिए आदेश मिल चुका है और इश्तहार के बाद कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है.

जब आरोपी को इसकी खबर मिली तो वह बौखला गया और आरोपी गुलशन कुमार सिंह ने पंचायत भवन की दीवार पर फिल्मी अंदाज में धमकी भरे पोस्टर लगाकर पुलिस पदाधिकारी सहित लोगों को चुनौती दी है.

आरोपी बोला- हत्या के लिए मजबूर होना पड़ेगा

उक्त पोस्ट में साफ शब्दों में चेतावनी लिखी गई है कि गुड्डू सिंह हत्याकांड से जुड़े केस और सनहा को वापस ले लो नहीं तो मुझे और भी हत्या करने पर मजबूर होना पड़ेगा. 

अगर मेरे घर की कुर्की हुई तो अंजाम बहुत बुरा होगा. प्रशासन को धमकी देते हुए इस पोस्टर में यह भी लिखा गया है कि पुलिस सतर्कता बरते नहीं तो ‘शोले’ फिल्म देख लें क्या हाल हुआ था ठाकुर का. ग्रामीणों ने जब सुबह पोस्टर को पढ़ा तो लोगों के बीच दहशत का माहौल पैदा हो गया.

पुलिस आरोपी के खिलाफ दर्ज करेगी एक और केस

सोनो थाने के इंस्पेक्टर संतोष सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. पोस्टर चिपकाने वाले अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल गुड्डू सिंह हत्याकांड मामले को इस पोस्टर कांड से जोड़कर देखा जा रहा है. अब देखना यह है कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी कब तक होती है और इस पोस्टर चिपकाने के मामले पर क्या कुछ कार्रवाई की जाती है

माफिया अतीक अहमद के बेटे उमर अहमद को मिली जमानत, जेल से रिहाई नहीं

दिवंगत माफिया अतीक अहमद के बड़े बेटे उमर अहमद जमानत मिल गई, हालांकि फिलहाल वह जेल से रिहा नहीं हो रहे हैं, क्योंकि उनके खिलाफ कई मामले लंबित हैं और उन मामलों में वह जेल में ही रहेंगे. गुरुवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उमर अहमद को लखनऊ की सीबीआई की प्रथम कोर्ट ने जमानत दे दी. उमर अहमद को दो मामलों में जमानत मिली है. ये मामले मनी लॉन्ड्रिंग के साथ-साथ देवरिया कांड से संबंधित हैं.

आरोप है कि उमर अहमद ने लखनऊ के व्यापारी मोहित जायसवाल से मारपीट की थी. यह मारपीट पैसों के लेन-देन को लेकर देवरिया में हुई थी. इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज किया था.

लखनऊ सीबीआई स्पेशल कोर्ट ने ईडी के द्वारा दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट मामले में उसे जमानत दे दी. मोहम्मद उमर फिलहाल लखनऊ जेल है और जमानत के बाद भी वह वहीं रहेगा, क्योंकि उसके खिलाफ और कई मामले दर्ज हैं.

फिलहाल लखनऊ जेल में ही रहेंगे उमर

लखनऊ के रियल एस्टेट कारोबारी मोहित के अपहरण और हमले के सिलसिले में सीबीआई कोर्ट में सरेंडर करने के बाद उमर फिलहाल लखनऊ जेल में बंद है.

उमर अहमद उमेश पाल की हत्या का मामला भी दर्ज है. पुलिस ने इससे पहले कहा था कि उमर ने उमेश पाल की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल की थी. उमर ने पुलिस को बताया था कि उसके छोटे भाई असद ने अन्य हमलावरों के साथ बरेली जेल से लौटने के बाद उससे मुलाकात की थी

उमर के खिलाफ चल रहे हैं कई मामले

उसने अपने चाचा अशरफ से मुलाकात की थी, जहां उन्होंने उमेश पाल की हत्या की योजना को अंतिम रूप दिया था. असद ने उमर को योजना और हमलावरों के बारे में बताया जो अपने पिता अतीक और चाचा अशरफ के निर्देश पर उमेश पाल की हत्या करने वाले थे.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पहले जुटाए गए साक्ष्य, गिरफ्तार आरोपियों के बयान, उमर और अली से पूछताछ से पता चलता है कि वे उमेश पाल की हत्या की साजिश में शामिल थे.

गौरतलब है कि पुलिस ने इस मामले में पहली चार्जशीट मई 2023 में आरोपी सदाकत खान के खिलाफ दाखिल की थी. इसके बाद अतीक के वकील खान सौलत हनीफ, अतीक के साले डॉ. एखलाक समेत आठ आरोपियों के खिलाफ दो पूरक चार्जशीट दाखिल की गई थीं.

उत्तर प्रदेश के शामली में अनोखा मामला: कुत्ते लल्लू का अंतिम संस्कार और तेरहवीं का आयोजन, जानें क्यों हुआ ऐसा

उत्तर प्रदेश के शामली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. शामली जिले में एक कुत्ते की मौत के बाद गांव वालों ने उसका अंतिम संस्कार किया. वहीं अंतिम संस्कार के बाद तेरहवीं का भोज भी कराया गया. जिस कुत्ते का अंतिम संस्कार किया गया उसका नाम लल्लू बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि लल्लू पूरे मोहल्ले में सबका दुलारा था. वो किसी भी अंजान व्यक्ति को मोहल्ले में आने नहीं देता था. बुलाने पर वो सबके पास जाकर बैठ जाता था.

लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि लल्लू ने कभी किसी को नहीं काटा. वो 12 साल से लगातार यहीं लोगों के बीच रह रहा था. 12 साल में उसने एक भी बार किसी को नहीं काटा और न ही किसी को उसने कोई नुकसान पहुंचाया. लल्लू पूरे मोहल्ले का दुलारा था, यही वजह है कि लोगों ने लल्लू का विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया.

उदास होने पर लोग करते थे मदद

लोगों ने बताया कि लल्लू की मौत बीमारी के कारण हुई है. जब भी कभी वो उदास होता था तो लोग उसकी मदद करते थे. लल्लू अपने मोहल्ले के लिए वफादार था, किसी भी अनजान व्यक्ति को वो मोहल्ले में आने नहीं देता था. लोगों ने लल्लू की मौत के बाद उसका पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार कराया. लल्लू की शव यात्रा निकाली गई, शव यात्रा में भारी संख्या में लोग शामिल हुए.

आत्मा की शांति के लिए की प्रार्थना

लल्लू 12 साल से एक ही मोहल्ले में रह रहा था. लोगों ने मोहल्ले में स्थित गुरुधाम आश्रम में लल्लू की तेरहवीं का आयोजन किया. वहीं तेरहवीं के दौरान हवन का आयोजन किया गया. लल्लू की फोटो पर लोगों ने फूल माला चढ़ाकर शोक संवेदना व्यक्ति की. वहीं गुरुधाम आश्रम में तेरहवीं के भोज का भी आयोजन किया गया. लोगों ने उसकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.