5 महीने के नवजात का कूड़ेदान के पास मिला शव
दरभंगा के जाले नगर परिषद क्षेत्र से मानवता को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र से कूड़ा उठाने गए सफाई कर्मियों ने कूड़ेदान के पास एक लगभग 5 महीने के नवजात के शव को शंकर चौक के पास फेंका देखा। देखते ही देखते स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा।

इसके बाद जाले नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि पवन कुमार मेहता ने इसकी सूचना जाले थाना की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जाले थाना की पुलिस ने नवजात के शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए DMCH भेज दिया है।

जाले नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि पवन कुमार मेहता ने बताया कि शव बरामद होने के बाद जब आसपास के सीसीटीवी को खंगाला गया, तो पास के एक निजी नर्सिंग होम के महिला कर्मी ने शव को कूड़ेदान में फेंकता हुआ देखा है। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।

जनप्रतिनिधि-स्थानीय कर रहे कार्रवाई की मांग

जाले नगर परिषद क्षेत्र के उप चेयरमैन शमशाद खान ने बताया कि इससे पहले भी भ्रूण हत्या का मामला यहां उजागर हुआ था। लगभग 1 साल पहले ही उन्होंने प्रभारी को लिखित आवेदन देकर नगर परिषद क्षेत्र के सभी अस्पतालों की जांच करने की मांग की थी। लेकिन अधिकारियों के मिली भगत से निजी नर्सिंग होम में धडल्ले से गर्भपात कराया जाता है।

स्थानीय धीरेंद्र कपूर, रामु प्रसाद सिंह आदि ने बताया कि सड़क पर नवजात के शव को फेंकना एक शर्मनाक अमानवीय कृत है। ऐसा करने वाले लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई किया जाना चाहिए।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए DMCH भेजा

संबंध में पूछे जाने पर जाले थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शंकर चौक के पास से एक लगभग 5 महीने के नवजात का शव बरामद कर उसे पोस्टमॉर्टम के लिए DMCH भेजा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

जांच टीम का किया गया गठन

जाले रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.विवेकानंद झा गुरुवार को अपने कार्यालय में मौजूद नहीं थे। फोन पर उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद चिकित्सा विभाग की ओर से एक जांच टीम का गठन किया गया है। जाले नगर परिषद क्षेत्र में चल रहे सभी निजी अस्पतालों की जांच की जाएगी।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा से अजमेर शरीफ की ट्रेन की ट्रिप में बढ़ोतरी
दीपावली और छठ पूजा को लेकर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दरभंगा से अजमेर शरीफ जाने वाली ट्रेन को लेकर भारतीय रेलवे ने घोषणा की है। ट्रेन संख्या 05273 दरभंगा दौराई अजमेर स्पेशल 26 अक्टूबर और 11 नवंबर दो ट्रिप चलाने का आदेश दिया गया है।
भारतीय रेलवे की इस घोषणा से मिथिला के लोगों में काफी खुशी देखने को मिल रहा है। क्योंकि अजमेर शरीफ जाने के लिए लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। त्योहारों को लेकर प्रदेश से लौटने वाले यात्रियों से काफी भीड़ होती थी।

साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन

बता दें कि यह ट्रेन शनिवार को दोपहर 1:15 बजे दरभंगा स्टेशन से खुलेगी। वहीं, 2 नवंबर को भी इस ट्रेन का परिचालन दरभंगा से 1:15 बजे किया जाएगा। दरभंगा आने वाली साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 05274, दिनांक 27 अक्टूबर और 3 नवंबर को दौराई से दरभंगा के लिए प्रस्थान करेगी। रेलवे की ओर से उठाया गया यह कदम काफी सराहनीय बताया जा रहा है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में 2:30 बजे तक बिजली नहीं रहेगी
दरभंगा शहर के गंगवाड़ा पीएसएस से निकलने वाली रामनगर फीडर में 11 केवी लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। सुरक्षा को देखते हुए 33 /11 केवी दोनार के पास से निकलने वाली इंडस्ट्रियल फीडर के कुछ हिस्सों में बिजली की आपूर्ति आज दोपहर 2:30 तक बाधित रहेगी। वहीं, सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक 11 केवी स्टेशन फीडर में आदित्य विजन के निकट एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का भी कार्य किया जाएगा।

1:30 से 2:30 बजे तक मेंटेनेंस के कार्य होने के कारण मिर्जापुर चौक, टेस्टी चौक, राजकुमारगंज, प्रधान पोखर और जीएम रोड की विद्युत सेवा इस दौरान बाधित रहेगी।

आधे तक तक चलेगा मेंटेनेंस का काम

सहायक विद्युत अभियंता प्रीति कुमारी ने बताया कि गुरुवार को दिन के 1:30 से 2:30 तक मेंटेनेंस कार्य चलाए जाएंगे। जिसको लेकर बिजली का आपूर्ति बाधित की गई है। लक्ष्मीसागर पावर सव स्टेशन के जेई सुरेश कुमार ने बताया कि दोनार के पास से निकलने वाली इंडस्ट्रियल फीडर के कुछ हिस्सों में आज दोपहर 2:30 तक लाइट नहीं रहेगी।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में आपसी रंजिश में गोलीबारी, एक घायल
दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र के फुटानी चौक पर आपसी रंजिश में कुछ बदमाशों ने गोलीबारी की। जिसमें एक को गोली लगने की सूचना है। घायल युवक सदर थाना क्षेत्र के बसैला गांव निवासी कल्लू यादव का बेटा रंजीत यादव है। परिजन मनोज यादव ने बताया कि रंजीत रिश्तेदार के घर से देर शाम लौट रहा था। तभी कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। सदर थाना क्षेत्र के काकरघाटी गांव के पंकज यादव और उसके सहयोगी ने रंजीत पर गोली चलाई और फरार हो गए। परिजनों के मुताबिक बदमाशों ने रंजीत यादव के पैर में तीन गोलियां मारी है। घायल रंजीत के पैर का एक्स-रे होने के बाद पता चला कि पैर में कोई भी गोली फंसा हुआ नहीं है।

चिकित्सकों के मुताबिक किसी नुकीले धारदार हथियार से वार कर युवक को घायल किया गया है। घायल युवक का इलाज डीएमसीएच के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है।

घायल युवक रंजीत यादव के चचेरा भाई मनोज कुमार ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी बात को लेकर आपसी झड़प हुई थी। जिसके बाद बैठक कर बातचीत की गई थी। इसी क्रम में सोमवार की देर शाम केवटी से घर लौट रहे रंजीत को तीन गोलियां मार दी गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद गोली लगने की पुष्टि होगी

मामले में सदर थाना के प्रभारी थाना अध्यक्ष पंचम कुमार ने बताया कि कुछ लोगों के बीच मारपीट की घटना केवटी थाना क्षेत्र के फुटानी चौक पर हुई है। सदर थाना क्षेत्र के बसैला गांव निवासी रंजीत यादव घायल है। उनके पैर में गोली लगने की सूचना है।

हालांकि डॉक्टर ने अभी तक गोली लगने की पुष्टि नहीं की है। जांच रिपोर्ट आने के बाद गोली लगने की पुष्टि होगी। घटना को अंजाम देने वाले सभी लोग सदर थाना क्षेत्र के काकरघाटी गांव के ही रहने वाले हैं।
दरभंगा में करंट से युवक की मौत
दरभंगा के फेकला थाना क्षेत्र के बरूआरा पंचायत के गोहिया गांव स्थित सदाय टोला निवासी बिंदेश्वर सदा के 29 वर्षीय बेटे राजेश सदा की मौत रविवार सुबह करंट लगने से हुई। इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन को दिया।

मौके पर पहुंची फेंकला थाना की पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल करने के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया। शव वापस मिलने के बाद परिजनों ने युवक का अंतिम संस्कार कर दिया। रविवार की सुबह उसके बेटे ने कहा कि कहीं बारिश आ गई तो घर के अंदर पानी आएगा, दिक्कत होगी। इसलिए फूस की झोपड़ी के ऊपर वह प्लास्टिक की परत बिछाने के लिए चढ़ गया। इसी दौरान करंट की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया। जब तक परिजन उसे इलाज के लिए ले जाते, मौके पर ही उसकी मौत हो चुकी थी।

घर में पत्नी खाना बना रही थी

मृतक की पत्नी ममता देवी ने बताया कि वह घर में खाना बना रही थी। अचानक चिखने की आवाज आई। जैसे ही वह दौड़ी तो देखा कि पति का जीव बाहर निकला है। वे एकदम सुस्त हो गए हैं।

युवक के चाचा जीवछ सदा ने कहा कि करंट लगने के बाद हम लोगों ने मुखिया और थाना को इसकी सूचना दी थी। पुलिस पोस्टमॉर्टम करवा चुकी है। हम लोग अंचल प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं।

मृतक की मां दुखनी देवी ने बताया कि तीन बेटों में सबसे बड़ा बेटा राजेश सदा था। वह गुजरात में रहकर मजदूरी करता था। उसके दो छोटी बेटियां और 6 महीने का एक बेटा है। अब पत्नी और बच्चों को कौन देखेगा

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में अपराध के खिलाफ प्रतिवाद मार्च
दरभंगा में बढ़ते अपराध के खिलाफ बहादुरपुर स्थित सीपीएम कार्यालय प्रांगण से सोमवार को प्रतिवाद मार्च निकाला गया। मार्च बहादुरपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर, कौआही, देकुली, रामनगर, पंडासराय गुमती, गौशालावर सहित इलाके से गुजरा। सीपीएम कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा की मांग की।
विनोद पासवान, सुशीला देवी और गणेश महतो ने बताया कि 19 अक्टूबर की रात अपराध के खिलाफ ग्रामीणों की प्रतिरोध बैठक हुई थी। बैठक में 21 अक्टूबर को प्रतिरोध मार्च आयोजित करने का निर्णय लिया गया था।

गिरफ्तारी होती है पर अपराधी नहीं रुक रहा है


गणेश महतो ने कहा कि इलाके में लगातार अपराधी सक्रिय हो रहे हैं। दिनदहाड़े कल ही कांग्रेस नेत्री के घर में घुसकर चाकू से हमला किया गया। प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है। आए दिन शहर में लूट और चोरी की वारदात हो रही है। प्रशासन चोरों और अपराधियों को पकड़ भी रहा है, धन्यवाद देता हूं। पर चोरी और अपराध की घटनाएं रुक नहीं रही। जिससे यह पता चल रहा है कि प्रशासन घटना के बाद जागता है।

इससे आक्रोशित सीपीएम कार्यकर्ताओं ने प्रतिवाद मार्च निकाला है। अगर प्रशासन सक्रिय नहीं होगी, तो हम लोग अपने आंदोलन को और भी उग्र करेंगे। प्रतिवाद मार्च में बत्ती देवी, सत्यनारायण पासवान, मोहम्मद कलाम, बद्री पासवान आदि शामिल थे।

सीपीएम नेता नीरज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र की सड़कों पर रात में चलने में स्थानीय लोग खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं। लगातार हो रही घटनाओं से लोग भयभीत हैं। प्रशासन से हम मांग करते हैं कि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगे।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा की शिक्षिका डॉ. शैलजा राष्ट्रीय कार्यशाला के लिए चयनित
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली ने सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक और अन्य अध्ययन सामग्री तैयार करने के लिए नई दिल्ली में आयोजित कार्यशाला में मिथिला की डॉक्टर शैलजा का चयन किया गया है। कार्यशाला 21 अक्टूबर से लेकर 10 नवंबर तक होना है। बहेरी प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, समधपुरा की अंग्रेजी शिक्षिका डॉक्टर शैलजा के चयन के संबंध में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली ने राज्य शिक्षा शोध व प्रशिक्षण परिषद बिहार को पत्र प्रेषित किया है।

डीईओ ने दी बधाई

दरभंगा के जिला शिक्षा पदाधिकारी समर बहादुर सिंह ने डॉक्टर शैलजा को बधाई दी है। डॉक्टर शैलजा की एकैडमिक उपलब्धि पर उनके पिता ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्नाकोत्तर समाजशास्त्र विभाग के सेवानिवृत आचार्य प्रोफेसर विद्यनाथ मिश्रा ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि अपनी बेटी की ऐसी उपलब्धि से गौरवान्वित हूं। स्कूल के प्रधानाध्यापक राम नारायण सहित सभी शिक्षकों ने डॉक्टर शैलजा को इस अवसर पर बधाई दी है।

उक्त राष्ट्रीय कार्यशाला में बिहार से केवल दो स्कूली शिक्षकों का ही चयन किया गया है। डॉ. शैलजा महारानी रामेश्वरी महिला महाविद्यालय दरभंगा में बतौर अतिथि प्राध्यापक अंग्रेजी विभाग में भी अपनी सेवा दे चुकीं हैं। फरवरी 2024 में बीपीएससी टीयर 2 में चयन होने के बाद वह महाविद्यालय अतिथि शिक्षक के पद से इस्तीफा दे बहेड़ी प्रखंड के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय समधपुरा में अंग्रेजी पढ़ा रहीं हैं।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा में स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर आया था आरोपी, घर में घुसकर की वारदात
दरभंगा के लहेरियासराय थाना क्षेत्र के खाजासराय में रविवार को कांग्रेस नेत्री सह पूर्व वार्ड पार्षद रीता सिंह पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। आरोपी स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर उनके घर में घुसा और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इसमें रीता देवी बुरी तरह घायल हो गईं।
हमले के दौरान रीता देवी के हाथ पर कई जगह चाकू मारे जाने का जख्म लग गया। वहीं, बदमाश ने पेट में भी चाकू घोंपा। घटना को अंजाम देने के बाद युवक हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की तरफ भाग निकला।

परिजनों ने बताया कि रीता सिंह और उनके पति घर पर थे। अचानक रोज पब्लिक स्कूल का यूनिफॉर्म पहनकर एक हमलावर लड़का घर के अंदर घुसा। किचन में काम कर रही रीता सिंह पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर फरार हो गया। चीखने चिल्लाने के बाद परिजन व स्थानीय लोगों ने युवक का पीछा किया। तब तक वह हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की तरफ भाग चुका था। इसके बाद परिजनों ने रीता सिंह को डीएमसीएच के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया। जख्मी पूर्व पार्षद के पति गजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि घर में बस दो लोग ही रहते हैं। उनका एक बच्चा है, जो बाहर रहता है। हमलावर युवक को वह लोग पहचान नहीं पाए ना ही उनकी किसी से कोई दुश्मनी है। घटना की सूचना मिलने के बाद लहेरियासराय थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
दरभंगा के NH-27 पर सड़क हादसा, हिरासत में ड्राइवर
दरभंगा के राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर रविवार की दोपहर वेस्ट बंगाल नंबर की एक ट्रक ने केतुका गांव से हाईवे पर उतर रही ऑटो को टक्कर मार दी। इसमें मब्बी थाना क्षेत्र के केतुका गांव के वार्ड नंबर-दो निवासी 35 वर्षीय रामबालक यादव बुरी तरह जख्मी हो गए। इन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन, इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मब्बी थाना की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जख्मी को इलाज के लिए डीएमसी के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया था। दुर्घटनाग्रस्त ऑटो और ट्रक को जब्त कर लिया। इलाज के दौरान रामबालक यादव की मौत हो गई है। हादसे के बाद ऑटो चालक फरार है। जबकि, ट्रक चालक को पुलिस ने पकड़ लिया है।

गांव लौटने के दौरान हादसा

रामबालक यादव के भतीजा उदय कुमार ने बताया कि घटना लगभग साढ़े तीन बजे की है। उसका चाचा रामबालक यादव खुटवाड़ा से टेंपो पर उर्वरक लेकर अपने गांव आ रहे थे। इसी क्रम में राष्ट्रीय राजमार्ग पर मब्बी थाना क्षेत्र के चक्का स्थित दुर्गा मंदिर के पास यह घटना हो गई। मृतक के चार बच्चों में दो लड़का और दो लड़की है। ये सभी अविवाहित है। ट्रक का चालक पुलिस हिरासत में है। जबकि, ऑटो चालक फरार बताया जा रहा है। मब्बी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटनास्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
बुजुर्ग की पिटाई मामले में वार्ड पार्षद का भतीजा गिरफ्तार
बेता थाना क्षेत्र के अल्लपट्टी स्थित वार्ड 27 निवासी 55 वर्षीय रामबाबू पासवान को वार्ड पार्षद के भतीजा जीना मंडल ने फाइटर से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घटना शुक्रवार की है। पुलिस ने इस मामले में शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। रामबाबू पासवान ने पानी की बर्बादी करने से रोका था और इसके बाद आरोपी गुस्से में आ गया।

जब रामबाबू पासवान अपने घर के बाहर टहल रहे थे, तभी उनकी नजर अंकित मंडल पर पड़ी। वह नगर निगम के नल से बेवजह पानी बर्बाद कर रहा था। पानी बर्बाद करने से मना कर बुजुर्ग वापस लौटने लगे। इतने में अंकित मंडल ने पीछे से आकर हमला कर दिया। चिखने चिल्लाने पर बुजुर्ग को परिजनों और स्थानीय लोगों ने डीएमसीएच में भर्ती कराया। बुजुर्ग रामबाबू पासवान ने इलाज के क्रम में बताया कि युवक इससे पहले भी दुर्गा पूजा के दौरान उनके पोता का सिर फोड़ दिया था। आरोपी हमेशा नशे में रहता है। कभी भी किसी पर हमला कर देता है।

वहीं, बेंता थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी रामबाबू पासवान के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की गई है। वार्ड 27 निवासी मनोज मंडल के पुत्र अंकित मंडल उर्फ जीना मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार युवक वार्ड 27 के पार्षद गंगा मंडल का भतीजा है। अंकित का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। वह इससे पहले भी तीन-चार दफा जेल जा चुका है।

दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट