पुलिस उपमहानिरीक्षक कोयला क्षेत्र की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव की समीक्षा बैठक की गई
By - मनोज गर्ग


बोकारो - पुलिस उपमहानिरीक्षक कोयला क्षेत्र बोकारो की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सभी पुलिस उपाध्यक्ष सभी अंचल पुलिस निरीक्षक सभी थाना व ओपी प्रभारी शामिल थे, बैठक में अब तक की तैयारी का समीक्षा की गई एवं आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं स्वच्छ वातावरण में संपन्न करने से संबंधित विचार विमर्श किया गया। 

          बैठक में सभी थाना ओपी में लंबित जमानतीय तथा गैर जमानतीय,वारंट, इश्तहार, कुर्की जब्ती का निष्पादन के लिए दिशा निर्देश दिया गया ,सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध सीसीए प्रस्ताव भेजने, शांति भंग करने वाले व्यक्तियों की पहचानकर त्वरित कार्रवाई, आचार संहिता उल्लंघन करने वाले पर कार्रवाई करने ,चेक नाका को सक्रिय कर कैश ,अवैध शराब ,ड्रग्स ,नारकोटिक्स एवं अन्य वस्तुओं की तस्करी के रोकथाम जब्ती करने सहित कई बिंदुओं में चर्चा की गई।
देशी लोडेड कट्टा के साथ एक 24 वर्षीय युवक गिरफ्तार
By मनोज गर्ग


बोकारो -बोकारो के बालीडीह थाना अंतर्गत विशुनपुर के पास पुलिस प्रशासन को गुप्त सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति देसी कट्टा कमर में लेकर घूम रहा था पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठन कर संदिग्ध हालत में घूमते हुए एक युवक को देखा गया जो प्रशासन को देखते ही भगाने का प्रयास कर रहा था ,पुलिस प्रशासन ने खदेड़ कर पकड़ा गया , पुलिस प्रशासन द्वारा पूछताछ करने पर अपना नाम शुभम कुमार बताया तलाशी के दौरान उसके कमर से एक देशी लोडेड कट्टा बरामद किया गया।



         पुलिस प्रशासन का कहना है कि उक्त अभियुक्त शुभम कुमार एक शातिर अपराधी है जिसके ऊपर पूर्व से भी कई अपराधी मामले दर्ज है इस छापामारी दल में मुख्यालय डीएसपी अनिमेष कुमार गुप्ता बालीडीह थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह, अवर निरीक्षक वीर मणि कुमार , सहायक अवध निरीक्षक नवीन कुमार ,पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार रंजन, पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार यादव सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे ।
शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने को लेकर डीआईजी बोकारो ने किया नक्सल प्रभावित क्षेत्र का दौरा
By - मनोज गर्ग


बोकारो - झारखण्ड विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण, भयमुक्त वातावरण में संपन्न क़राने हेतु सुरेंद्र कुमार झा डीआईजी बोकारो, मनोज स्वर्गीयारी एसपी बोकारो, राजीव रंजन कमांडेंट 26 बटालियन सीआरपीफ चास बोकारो के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का बाइक से दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिए। ललपनिया, जागेश्वर बिहार, महुआटांड थाना के चोरगांवा, तिलैया, दनिया, लावालौंग, कुंदा, खखंडा आदि गावों में पड़ने वाले बूथों का निरीक्षण किये ।


सुरक्षाबलों के आवासन स्थलों, एरिया डोमिनेशन, रास्तो की डीमाइनिंग की गई। सभी वरीय पदाधिकारी द्वारा सुदूर इलाकों में कार्यरत पुलिसकर्मी , सुरक्षा बलों के जवानों के मनोबल बढ़ाते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। थाना के मेस में पुलिस कर्मी द्वारा तैयार किया गया भोजन उनके बीच मिलकर खाना खाये। आज के इस अभियान में बी एन सिंह, एसडीपीओ बेरमो, महेश प्रसाद इंस्पेक्टर गोमिया, कांति विलास अविनाश थाना प्रभारी जागेश्वर बिहार, रंजीत यादव थाना प्रभारी महुआटांड, शशि शेखर थाना प्रभारी ललपनिया एवं सीआरपीफके जवान शामिल हुए।
बेरमो विधानसभा किसे मिलेगा ताज..क्या अनुभव पर भारी पड़ेगा युवाशक्ति ?
By - मनोज गर्ग


बोकारो - झारखंड विधानसभा के चुनाव की घोषणा साथ ही पूरे राज्य में सरगर्मी काफ़ी बढ़ गई। झारखंड प्रदेश के कुछ विधानसभा क्षेत्र ऐसे हैं जहां पूरे प्रदेश की निगाहें इनपर टिकी हुई रहती है। कांग्रेस की तरफ से इस विधानसभा चुनाव में बेरमो विधानसभा से कांग्रेस की तरफ से युवा कुमार जय मंगल उर्फ़ अनूप सिंह पर भरोसा जताया है। दो दफा कांग्रेस के दिग्गज नेता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह को पटकनी देने वाले योगेश्वर महतो बाटुल भी टिकट की दावेदारी में काफी जोड़ आजमाइश किये लेकिन टिकट नहीं हो अपने से भीतर घात की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। भाजपा की तरफ से जारी लिस्ट में पांच बार के सांसद रहे रविंद्र कुमार पांडे पर अपना विश्वास दिखाते हुए टिकट दिया गया है। बेरमो विधानसभा में संभवतः दो पक्षों के बीच ही आमने-सामने की लड़ाई सुनिश्चित होती दिखाई दे रही है। वर्तमान विधायक रहे कुमार जयमंगल द्वारा 4 वर्षों के कार्यकाल में जनता की समस्याओं को देखते हुए किए गए विकाश कार्यों के कारण आवाम के बीच उनकी दावेदारी मजबूत हैं।


       भाजपा के प्रत्याशी रविंद्र कुमार पांडे के जो लगातार पांच बार गिरिडीह संसदीय क्षेत्र से सांसद रह चुके हैं साथ ही उनका राजनीतिक परिपेक्ष में एक लंबा अनुभव रहा है तथा संसदीय क्षेत्र में किए गए कार्य व मोदी फैक्टर द्वारा क्या इस विधानसभा के चुनाव में बेरमो की जनता को लुभाने में समर्थ रह पाएंगे। अभी तत्काल परिस्थितियों के आकलन से पता चलता है कि इस बार इन दोनों के बीच में ही टक्कर संभावित होगी। चुनावी पाड़ा भी तेज हो गयी है। वर्तमान स्थिति में जनता भी काफी असमंजस में है कि अगर दोनों प्रत्याशी एक दूसरे के सामने होंगे तो वोट किसे दिया जाय। अनूप सिंह कांग्रेस के गढ़ और अपने पिता के विरासत को बचाने में सफल होते हैं या रविंद्र पांडे अपने राजनीतिक जमीन को फिर से बचा पाते हैं यह तो चुनावी घोषणा के बाद ही पता चल पाएगा।
बोकारो हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत, आपके एक वोट से फर्क पड़ता हैं..
By - मनोज गर्ग


बोकारो - विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने के उद्देश्य को लेकर मतदाताओं को हस्ताक्षर अभियान के तहत जागरूक करने को लेकर मंगलवार को समाहरणालय परिसर में हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने हस्ताक्षर करके अभियान की शुरूआत की। उन्होंने मतदान को लेकर संदेश दिया। लिखा कि आपके एक वोट से फर्क पड़ता हैं...।


      उन्होंने सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए अपील किया। वहीं उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने भी मतदान करने को लेकर संदेश दिया। लिखा कि मैं 20 नवंबर को वोट करने जा रहा हूं, क्या आप जा रहें है। अपना वोट करें, लेकतंत्र को मजबूत बनाएं। जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर ने भी मतदान का संदेश देते हुए हस्ताक्षर किया। स्वीप नोडल पदाधिकारी डा.सुमन गुप्ता, समाहरणालय के अधिकारी, कर्मी एवं अन्य आमजनों ने भी हस्ताक्षर कर आगामी 20 नवंबर को मतदान करने के लिए प्रतिज्ञा लिया।
उपायुक्त ने एलईडी जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
By - मनोज गर्ग


बोकारो - विधानसभा चुनाव को लेकर समाहरणालय परिसर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने एलईडी जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन जिले के सभी 04 विधानसभा क्षेत्र 36 बोकारो, 37 चंदनकियारी, 34 गोमिया एवं 35 बेरमो में भ्रमण कर मतदाताओं को आगामी 20 नवंबर 2024 को मतदान करने के लिए जागरूक करेगी। वैन मतदान प्रतिशत कम वाले मतदान केंद्रों के क्षेत्र में विशेष फोकस करेगा। वैन में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उपलब्ध कराएं गए जागरूकता वीडियो का संचालन किया जाएगा। इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने कहा कि आमजन अपने मताधिकार का प्रयाग करें, मतदान करना हमारा संवैधानिक अधिकार के साथ लोकतंत्र को मजबूत करने का टूल हैं।


            उन्होंने आमजनों से मतदान करने एवं दूसरों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने का अपील किया। कहा कि जिले का मतदान प्रतिशत संतोषजनक नहीं है, इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह ने कहा कि मतदाता आगामी 20 नवंबर 2024 को मतदान में बढ़ चढ़कर भाग लें। लोकतंत्र के महापर्व में सभी मतदाताओं की भागीदारी जरूरी है। जन जागरूकता के लिए वैन का संचालन किया जा रहा है।
अविभाजित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह की 137वी जयंती मनाई गयी
By - मनोज गर्ग


बोकारो - अविभाजित बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री, बिहार केसरी डॉ श्री कृष्ण सिंह की 137वी जयंती का आयोजन ब्रह्मर्षि परिवार बोकारो के तत्वावधान मे डॉ श्री कृष्ण सिंह जी के प्रतिमा स्थल, सेक्टर 4, बोकारो इस्पात नगर में धूम धाम से मनाया गया| कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि, बिहार विधान सभा सदस्य डॉ संजीव कुमार, पूर्व अधिशासी निदेशक सेल एस एन पी सिंह एवं मुख्य वक्ता पूर्व सांसद जहानाबाद डॉ अरुण कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से डॉ श्री कृष्ण सिंह के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया।


कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता डॉ अरुण कुमार, पूर्व सांसद जहानाबाद ने कहा कि श्री बाबू एक महान स्वतंत्रता सेनानी थे, उन्हें अंग्रेज़ों ने लगभग 8 वर्षों तक यातना दी लेकिन संकल्प के प्रति उनकी निष्ठा कभी कमजोर नही हुई और उन्होंने अंग्रेज़ों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया| भारत की आजादी को उन्होंने अपना लक्ष्य माना था उसके प्रति अडिग रहे,हर युग में एक वैसे महापुरुष पैदा लेते हैं जो समय से आगे का सपना देखते हैं और उसे सिद्ध करते हैं I उनके द्वारा किए गए विकास के कार्य में बोकारो इस्पात सयंत्र, सिंदरी में भारत का प्रथम खाद्य कारखाना, पतरातू में विद्युत केंद्र की स्थापना, दामोदर घाटी निगम की स्थापना आदि प्रमुख है मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा सदस्य डॉ संजीव कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि डॉ श्री कृष्ण सिंह सामाजिक क्रांति के प्रतिक थे , उन्होंने हिंदू समाज मे फैली सामाजिक विषमता को दूर करने का जोरदार प्रयास किया, प्राय: भाषणों मे वे स्पष्ट रूप से बोलते थे "अगर हिंदुस्तान को आगे बढ़ाना है तो हरिजनों को उपर उठाना होगा" | श्री बाबू ने दलितों के मन की मजबूती के लिए 27 सितंबर 1953 को अपने नेतृत्व बैद्यनाथ मंदीर ,देवघर में 800 हरिजनों के साथ प्रवेश किया | वे कहते थे कि छुआछूत की भावना मानव जाति के लिए दुखद अध्याय है| उनके शासन -काल में संसद के द्वारा नियुक्त फोर्ड फाउंडेशन के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री ने अपने रिपोर्ट मे बिहार को देश का सबसे बेहतर शाषित राज्य माना था|उन्होंने कहा था जब तक आदमी-आदमी का हृदय एक नहीं होगा, हमारी राष्ट्रीय एकता का स्वप्न अधूरा रहेगा, आज जरूरत है उनके बताये मार्गों पर चलते हुए, समाज की एकता को अक्षुण्ण रखने की ,आज इस मंच से श्री बाबू को भारत रत्न दिया जाय इसका मांग करते हैं I कार्यक्रम की अध्यक्षा डॉ टी पी सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ नरेंद्र कुमार रॉय ने किया| स्वागत भाषण आयोजक मंडल के वरीय सदस्य कमलेश राय एवं ब्रह्मर्षि परिवार के कार्यों से रूबरू आयोजक मंडल सदस्य प्रेम कुमार ने किया,समस्त कार्यक्रम का संचालन आयोजक मंडल सदस्य देव नारायण सुधांशु ने किया|


     इस कार्यक्रम में नागनारायण प्रसाद शाही, श्याम मनोहर सिंह, पीयूष राय, दीन दयाल शर्मा, सुधीर सिंह, अनुरंजन शर्मा,बी के सिंह, सुशील ठाकुर, नवल सिंह, राधा कांत, सुरेश राय, सुधीर सिंह, पी सी सिंह, राम विलाश सिंह, अवधेश सिंह, सियाराम शर्मा, राजीव रंजन, दीपक मिश्रा,पंकज कुमार सिंह, हरिओम ,सरोज ,रामदेव राय, आदि की महती भूमिका रही| इस अवसर पर ब्रह्मर्षि परिवार बोकारो के सैकड़ो सदस्य एवं बोकारो के गणमान्य लोगों की महत्वपूर्ण उपस्तिथि रही|
चुनाव में सुरक्षा बलों को ठहरने एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने को लेकर पदाधिकारियो ने किया स्थल का निरीक्षण
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव ने विधानसभा चुनाव को लेकर सीएपीएफ ठहराव एवं मतदान केंद्र सं. 33/34 को लेकर उ.म.वि कुर्कनालो,गोमिया का निरीक्षण किया, एएमएफ का जायजा लिया। अतिरिक्त शौचालय निर्माण करने को कहा। विधानसभा आम चुनाव में लेकर सीएपीएफ के ठहराव को लेकर मतदान केंद्र सं. 1,2,3,4 उ. म. विद्यालय हुरलुंग गोमिया का निरीक्षण किया। एएमएफ सुनिश्चित करने को कहा।


      विधानसभा आम चुनाव में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल के ठहराव को लेकर हरिजन आदिवासी विकास उ.वि. तिसकोपी गोमिया का निरीक्षण किया। एएमएफ को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ में एसपी बोकारो मनोज सवर्गिया, डीडीसी गिरजा शंकर प्रसाद, क्षेत्रीय उप निदेशक जियाडा मनोज कुमार, एसी मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ बेरमो समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
बोकारो खनन विभाग द्वारा छापेमारी के दौरान तीन ट्रैक्टर जप्त
By - मनोज गर्ग


बोकारो - उपायुक्त के निर्देश पर आज बोकारो जिलांतर्गत विभिन्न स्थानों पर सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें बालीडीह ओपी थानानतर्गत बियाडा (BIADA) के बगल में भारत पेट्रोलियम के सामने अवैध रूप से बालू खनिज ले जाते हुए दो ट्रैक्टरों को पकड़ा गया, जिसे जप्त कर बालीडीह ओपी थाना को सुपुर्द करते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई।


       साथ ही माराफारी थानांतर्गत सेल मनसा सिंह द्वार के समीप मुख्य पथ पर 01 ट्रैक्टर अवैध रूप से बालू खनिज का परिवहन करते पकड़ा गया, जिसे माराफारी थाना को सुपुर्द करते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।उक्त अभियान में खान निरीक्षक, सीताराम टुडू एवं पुलिस बल मोजूद थे।
नए मतदाता और शहरी क्षेत्र की मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर चलाया अभियान
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला के चन्द्रपुरा प्रखंड के प्रखंड प्रांगण परिसर में बीडीओ की अध्यक्षता में वोटर जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कई कार्यकर्म का आयोजन की गई । कार्यक्रम में डीडीसी बोकारो गिरजा शंकर प्रसाद उपस्थित थें। इसके अलाव प्रखंड के अंचल अधिकारी के साथ साथ स्वीप कार्यक्रम में समस्त अधिकारी के साथ साथ JSLPS की SHG मेंबर्स दीदियों और सभी BMMU JSLPS स्टाफ उपस्थित थे।


       कार्यक्रम में SHG मेंबर्स के द्वारा रंगोली बनाई गई उसके बाद प्रखंड कार्यालय के बाहर हाथ में तख्ती और माथे पर कलस रखकर जागरूकता रैली निकाली और भ्रमण किए जिसमे MY VOTE MY PRIDE और MY VOTE MY WRITE के थीम को लेकर। इसके साथ साथ फॉर्म 6,7 एवं 8, C-vigil App, सक्षम App, मतदाता शपथ, 85+ वृद्धा वोटर और बैग के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गई। इस मौके बच्चो को पुरुस्कृत किया गया एवं बारीकी से सभी को बताया गया की मतदान अधिक से अधिक कैसे हो खास कर शहरी क्षेत्र और नए मतदाता को मतदान केंद्र तक कैसे पहुंचे इसको सुनिश्चित करनी है।