*पूर्व विधायक राम गोविंद चौधरी सीएम योगी को लिखा पत्र, घाघरा नदी से हो रहे कटान पर जताई चिंता*
संजीव सिंह
बलिया- उत्तर प्रदेश विधासभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष बांसडीह विधानसभा के पूर्व विधायक राम गोविंद चौधरी ने पुनः एक बार पत्र लिखकर घाघरा नदी से विधानसभा के अनेक गांवों में हो रहे कटान के तरफ सरकार का ध्यान आकृष कराया हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री, जल संसाधन मंत्री, मुख्य सचिव सहित सभी संबंधित लोगों को पत्र लिखकर उन्होंने जिक्र किया है कि विधानसभा क्षेत्र के बांसडीह तहसील अंतर्गत आने को गांव घाघरा नदी के जलधारा के मुहाने पर आ गए हैं जो कभी भी कटकर नदी में विलीन हो सकते हैं। इसे बचाने हेतु सरकार यथाशीघ्र प्रभावी कदम उठाए।
पत्र में चांदपुर नई बस्ती का जिक्र करते हुए राम गोविन्द चौधरी ने कहा हैं कि अगर सरकार ने तत्काल कदम नहीं उठाया तो यह गांव भी नदी में विलीन हो जाएगा जैसे कई गांव हो गए। राम गोविंद चौधरी ने सभी जिम्मेदार लोगों को पत्र के माध्यम से घाघरा के कटान से हो रहे नुकसान के संबंध में इसके पूर्व भी पत्र लिखा था लेकिन उस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई पुनः इस पत्र से इलाके के लोगों में एक उम्मीद जगी है कि हो सकता है देर से ही सही सरकार की आंखें खुलेगी और हमारे बचाव के लिए उचित कदम सरकार द्वारा उठाया जाएगा।











Oct 23 2024, 19:08
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
35.2k