आजमगढ़: निजामाबाद में अधिवक्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर Sdm के माध्यम से भारत व प्रदेश सरकार को सौपा ज्ञापन , जाने क्या है मामला
![]()
निजामाबाद ( आजमगढ़ )। निजामाबाद में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघर्ष संयुक्त बार एसोसिएशन के बैनर तले मानव श्रृंखला बनाकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार व प्रदेश सरकार को ग्यारह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।
अधिवक्ताओं का मेरठ में सम्मेलन हुआ था। सम्मेलन में उभर बात आयी की बार कौंसिल अधिवक्ताओं के समस्याओं पर ध्यान नहीं देता है। मेरठ सम्मेलन में अधिवक्ता संघर्ष संयुक्त बार एसोसिएशन का गठन किया गया। निजामाबाद में अधिवक्ता संघर्ष संयुक्त बार एसोसिएशन के बैनर तले बैठक की। बैठक के बाद अधिवक्ता ने प्रोटेक्शन विल लागू करने, विधान परिषद व राज्य सभा में अधिवक्ताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने, अधिवक्ताओं को बैठने के लिए चैम्बर व गाड़ी पार्किंग स्थल, किसान सम्मान निधि व आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान करने ,नये अधिवक्ताओं के भरण-पोषण एवं पुराने अधिवक्ताओं को पेंशन देने सहित ग्यारह सूत्रीय मांगों को लेकर मानव श्रृंखला बनाकर उपजिलाधिकारी पंकज कुमार गुप्ता के माध्यम से भारत सरकार व प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा।इस दौरान दी तहसील बार एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष खल्ली कुज्मा , अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी, मंत्री राम चेत यादव, पूर्व अध्यक्ष रण विजय राय,विनोद यादव, श्याम प्रकाश उपाध्याय, सत्येन्द्र नाथ राय, उमेश राय, प्रतीक उपाध्याय,रुदल यादव,प्रभात राय,गौरव राय, अशोक यादव, मिठाई लाल, प्रमेश यादव, राम प्रताप सिंह, डाक्टर शहनाज़ खान, दिनेश यादव, दिनेश कुमार राय, सुर्यभान गिरीं, कमलेश यादव, अनिल कुमार प्रजापति, हरिश्चंद्र यादव, दीप नरायन राय, अखिलेश राय अभिषेक राय, दयाराम यादव, मोहन राम,रन्नू राम बीर बहादुर,राम समुझ, महेंद्र नाथ पाण्डेय सहित दर्जनों अधिवक्ता मौजूद रहे


निजामाबाद ( आजमगढ़ )। निजामाबाद में अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संघर्ष संयुक्त बार एसोसिएशन के बैनर तले मानव श्रृंखला बनाकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार व प्रदेश सरकार को ग्यारह सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा।














वैभव कृष्ण* ने सर्वप्रथम शहीद पुस्तिका पढ़कर वीर शहीद पुलिसकर्मियों को स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजली अर्पित की। यह स्मृति दिवस हर साल उन शहीदों के याद में मनाया जाता है ,जो अपने कर्तव्य पथ पर शहीद हो जाते है । *पुलिस स्मृति दिवस पर पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री हेमराज मीना द्वारा कर्तव्य पथ पर शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई,* इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री शैलेंद्र लाल,अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन,अपर पुलिस अधीक्षक यातायात श्री विवेक त्रिपाठी तथा क्षेत्राधिकारी सदर/लाईन श्री अनंत चन्द्रशेखर, क्षेत्राधिकारी नगर श्री गौरव शर्मा, सहित समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारीगणों ने शहीद हुए पुलिसजनों को श्रद्धांजली अर्पित की ।
पुलिस ने बताया कि ट्रेन के चपेट में आने से मौत हुई है। शव रेलवे ट्रैंक पर छत- विक्षत अवस्था में पड़ा हुआ था। मृतक के पास एक लड़का तीन लड़की है वही परिवार में मौत की सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो रो कर बूरा हाल है।पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
परन्तु जो मेरा चांद है , उसमें कोई दाग नहीं देखा । उसकी धवल चांदनी से , मैं हर पल चमकती हूँ , जब भी पड़ती उसकी छाया , अंधेरे में भी दमकती हूँ , खुद से दूर कभी , उसको आकाश नहीं देखा । जो मेरा चांद है , उसमें कोई दाग नहीं देखा । बड़ा हीं भोला ओ , बड़ा हीं मासूम है , उसके आगे सभी , सितारे बेनूर है , ओ खुद चमकता है अपनी रौशनी से , उसे किसी का मोहताज नहीं देखा । जो मेरा चांद है , उसमें कोई दाग नहीं देखा ।। बिना दाग के मैंने , चांद नहीं देखा , परन्तु जो मेरा चांद है , उसमें कोई दाग नहीं देखा ।। (अनीता राज )
जूद रहे।
ने सिविल लाइन डिपो परिवहन निगम की बस को किनारे से टक्कर मार दी। जिस कारण बगल में खड़ी एक मारुति कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक से टक्कर होने के कारण अनियंत्रित बस बाजार में बने कैलाश गुप्ता के घर के छज्जे से टकरा गई। जिस मकान का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया घर मालिक कैलाश गुप्ता द्वारा ठेकमा चौकी पर लिखित तहरीर भी दी गई है । ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है । परिवहन विभाग आजमगढ़ के ट्रैफिक इंस्पेक्टर हरिकेश सिंह द्वारा बताया गया कि घटना के संबंध में मुकदमा पंजीकृत करवाया जाएगा। चौकी प्रभारी ठेकमा सौरभ त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मुकदमा पंजीकृत करके उचित कार्रवाई की जाएगी l
Oct 23 2024, 17:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
32.0k