संविदा कर्मी के बेटे को पोल पर चढ़ाकर चालू कर दी गई बिजली सप्लाई

विश्वनाथ प्रताप सिंह

बड़ोखर, प्रयागराज।यमुनापार के कोरांव थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने विद्युत विभाग में संविदाकर्मी के पद पर कार्यरत रहे, एक व्यक्ति के बेटे को पोल पर चढ़ने के बाद बिजली विभाग ने आपूर्ति चालू कर दी । जिससे युवक पोल से निचे गिर गया,गंभीर अवस्था में उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

यह घटना कोरांव थाना क्षेत्र के बड़ोखर गांव का है। बड़ोखर निवासी मोहम्मद यासीन ने पुलिस से की गई शिकायत में बताया कि वह विद्युत विभाग में संविदाकर्मी के पद पर कार्यरत था । 13 अक्टूबर को कुछ लोगों ने फोन कर उसको बेटे को विद्युत फाल्ट ठीक करने के लिए एक पोल पर चढ़कर फाल्ट ठीक करने के लिए कहा । दोपहर बाद जैसे ही उसका बेटा पोल पर फाल्ट ठीक करने के लिए चढ़ा, उसी दरमियान बिजली विभाग के द्वारा आपूर्ति चालू कर दी गई । बहुत भयानक झटका लगने से उसका बेटा नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया उसके शरीर की कई गुना हड्डियां टूट गई है ।

गंभीर रूप से जख्मी बेटा शिखा हॉस्पिटल , प्रयागराज में जीवन और मृत्यु से संघर्ष कर रहा है ।

भुक्तभोगी ने दो लोगों को नाम नामजद करते हुए तहरीर दी है । समाचार लिखे जाने तक पुलिस के द्वारा कोई विधि कार्यवाही नही की गई थी।

सुबह उठने पर माँ गंगा का दर्शन मिलना स्वर्ग के समान है :राजेश तिवारी

कृष्ण राज सिंह

प्रयागराज।सुबह उठने पर माँ गंगा का दर्शन मिलना स्वर्ग के समान है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी बृजेश द्विवेदी एवं हर्ष द्विवेदी से उनके निज निवास जेरा मेजा प्रयागराज में कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री द्विवेदी के बीच बहुत ही घनिष्ठ पारिवारिक सम्बन्ध हैं।

जिला मंत्री माँ बाराही के दर्शन हेतु दिघिया मांडा पधारे थे और इसी दरमियान जेरा पहुँचने पर आपसी सम्भ्रांत जनों की औपचारिक मुलाकात हुई।मेजा का ग्राम पंचायत जेरा माँ गंगा के किनारे बसा हुआ है एवं वरिष्ठ समाजसेवी श्री द्विवेदी के मकान से माँ गंगा का साक्षात दर्शन होता है।माँ गंगा का दर्शन पाने पर जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सुबह उठने पर माँ का दर्शन मिलना स्वर्ग के समान है क्योंकि माँ गंगा पतित पावनी हैं एवं माँ गंगा का जल जिस स्थान पर पड़ जाता है वह स्थान शुद्ध एवं पवित्र हो जाता है।

जिला मंत्री ने बतलाया कि वरिष्ठ समाजसेवी बृजेश द्विवेदी माँ गंगा के अनन्य भक्तों में से एक हैं एवं सच्चाई एवं न्यायगामिता इनके मूल आभूषण हैं।सच को कहने में वरिष्ठ समाजसेवी श्री द्विवेदी तनिक भी हिचकते नही।दया,प्रेम एवं परोपकार इनके जीवन में चार चाँद लगाते हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि समाजसेवी हर्ष द्विवेदी भी कहीं कम नहीं सभी के सुख दुःख में पहुँचना एवं सच्चाई के मार्ग पर चलते हुए न्याय के साथ खड़े रहना ही इनका प्रमुख जीवन है।वरिष्ठ समाजसेवी श्री द्विवेदी का परिवार सम्भ्रांत परिवार में से एक गिना जाता है और इनके घर की संस्कृति एवं संस्कार अद्वितीय है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि माँ गंगा के शरण में पड़ा शरणार्थी कभी भूखा नंगा नही रहता,जिस पर कृपा रहे माँ गंगा की वह मुक्ति से कभी वंचित नही रहता।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला, शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,नवयुवक पत्रकार देवेश पाण्डेय,नवयुवक पत्रकार विजय शुक्ला एवं समाजसेवी राममनु बिंद सहित आस पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

उपजिलाधिकारी के कार्यप्रणाली से अधिवक्ताओं में आक्रोश, कोर्ट का किया बहिष्कार

तेज नारायण कुशवाहा

कोराव प्रयागराज।उपजिलाधिकारी कोराव आकांक्षा सिंह के कार्यप्रणाली से नाराज अधिवक्ताओं ने बुधवार को उपजिलाधिकारी के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम कोर्ट का विरोध किया

ज्ञात हो कि पखवाड़े भर से एसडीएम कोराव आकांक्षा सिंह के कोर्ट का अधिवक्तागण विरोध करते चले जा रहे हैं अधिवक्ताओं की माने तो उप जिलाधिकारी और उनके मातहत कर्मचारी जिन फाइलों में विवाद नहीं है उसमें भी बगैर मोटी रकम लिए ऑर्डर नहीं कर रही है जिसके चलते उप जिलाधिकारी के प्रति अधिवक्ताओं में भारी आक्रोश व्याप्त है बुधवार को अधिवक्ता एकजुट होकर एसडीएम विरोधी नारे लगाते हुए कोर्ट को बंद कर दिया और अधिवक्ताओं ने उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह को चेताया कि जब तक निर्विवादित फाइलों में शीघ्र निस्तारण नहीं होता तब तक हम अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे

पुलिस देखते ही भड़क उठे अधिवक्ता

उप जिलाधिकारी आकांक्षा सिंह ने कोर्ट चलाने के लिए इलाकाई पुलिस को मौके पर बुला लिया जिसे देखते ही अधिवक्ता और भड़क उठे और जमकर प्रशासन विरोधी नारा लगाते हुए प्रशासन को चेताया की जब तक हम लोगों की मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक हम सब उप जिलाधिकारी के कोर्ट का बहिष्कार करेंगे और न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

गंगा नहाने गये दो सगे भाइयों की डूबने से मौत
प्रयागराज। दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गए दो सगे भाइयों की मंगलवार को डूबने से मौत हो गई। साथ में गए दोस्त भय के मारे घर भाग आए और परिजनों को सूचना नहीं दी। देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर खोजबीन शुरू हुई तब दोस्तों ने घटना की जानकारी दी। काफी खोजबीन के बाद दोनों के शव बरामद किये गये।

कैंट थाना क्षेत्र के अशोक नगर पत्रकार कालोनी निवासी राजू पाल के दो पुत्र आयुष (12) और अविनाश (9) आज दोपहर दोस्तों संग गंगा नहाने गये थे। जहां गहरे पानी में जाने पर डूबने लगे और थोड़ी ही देर में गहरे पानी में समा गए। दोनों को डूबते देख सभी साथी घर भाग गये और डर की वजह से परिजनों को इसकी सूचना भी नहीं दी। उधर, शाम तक जब दोनों घर नहीं लौटे तो परिवार के लोग उनकी खोजबीन में जुट गए।

साथियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने परिजनों को घटना की जानकारी दी। इसके बाद पीड़ित परिवार के लोग पुलिस के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों की खोजबीन शुरू कर दी, जहां देर शाम दोनों का शव बरामद किया गया। घटना के बाद परिजनों में चीख पुकार मची हुई है। कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों बालकों के शव बरामद कर लिये गये हैं।
बिशप जॉनसन की पूर्व प्रिन्सिपल पारुल सोलोमन को मिली सशर्त जमानत
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आरओ, एआरओ पेपर लीक मामले की आरोपी बिशप जानसन गर्ल्स स्कूल की पूर्व प्रिन्सिपल पारुल सोलोमन की सशर्त जमानत मंजूर कर ली है।न्यायमूर्ति संजय कुमार पचौरी ने जमानत अर्जी की सुनवाई की। मालूम हो कि 26 सितम्बर को पारुल सोलोमन एसटीएफ द्वारा पेपर लीक मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजी गई थी।

याची का नाम स्कूल के एक शिक्षक के बयान के आधार पर प्रकरण में शामिल किया गया है। उसके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है। कहा गया कि उन्हें फंसाया गया है। याची ने 02 जुलाई 2024 को भारतीय न्याय संहिता की धारा 121, 324(4), 333, 74, 76, 351(2), 309(4) के तहत स्कूल प्रबंधन के व्यक्तियों के खिलाफ दो एफआईआर दर्ज करायी तथा फिर 11 जुलाई 2024 को विद्यालय प्रबंधन के व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक. 268 ऑफ 2024, भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(1), 308(7), 78(2), 351(2) के तहत कर्नलगंज, प्रयागराज एफआईआर दर्ज कराया। कहा गया कि इसी दुश्मनी के चलते स्कूल प्रबंधन ने उसे मौजूदा मामले में फंसाया है। **
68वी में प्रदेशीय विद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का दूसरा दिन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जनपद में इन दिनों सी ए वी इन्टर कॉलेज,प्रयागराज में प्रदेशीय विद्यालयीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का दूसरा दिन आज प्रात: पी एन सिंह ,जिला विद्यालय निरीक्षक,प्रयागराज व सहजिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज एल बी मौर्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके दूसरे दिन की प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसी के साथ प्रतियोगिता प्रारंभ हुई श्रृंगी ऋषि इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य के के प्रसाद सी ए वी इंटर कॉलेज व बीएस यादव, के के त्रिपाठी उपस्थित रहे।

मंडलीय क्रीड़ा सचिव बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, जिला बालिका क्रीड़ा सचिव रंजना सिंह ,डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव, बुलंद प्रताप राय मुकेश सिंह,इरशाद अहमद,वीरेंद्र कुशवाहा,रविंद्र मिश्रा, हसबीन अहमद डॉ जयप्रकाश शर्मा, डॉ हरीश चंद्र पटेल,उमेश खरे अजय यादव बृजेश खरे,पवन सिंह, प्रसून सिंह अश्विनी यादव अरुण पांडेय ,अंजना सिंह, आलोक विश्वकर्मा, डॉ अजय यादव ,रवि शंकर,आदि बहुत से शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।साथ ही पी एन सिंह ,जिला विद्यालय निरीक्षक, ने प्रदेशीय खेलों में पदक प्राप्त टीम को सम्मानित किया। जिसमें सर्वप्रथम अंडर-19 क्रिकेट जो की आगरा में आयोजित प्रदेशीय प्रतियोगिता में प्रयागराज ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया तथा प्रदेशीय खो-खो प्रतियोगिता में प्रयागराज की अंडर-19 खो खो टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया दोनों टीमों को सम्मानित किया गया।

तथा आज हुए भारोत्तोलन का परिणाम इस प्रकार रहा जूनियर (बालक वर्ग) 61ॅ में प्रथम_सहारनपुर के नैतिक , द्वितीय मेरठ के निशांत , तृतीय _ मुरादाबाद के मो बिलाल, 55 प्रथम _मेरठ के शाकिब राणा द्वितीय _अलीगढ़ के मनोज कुमार, तृतीय _कानपुर के ऋषि शर्मा सीनियर (बालक वर्ग)61 ॅ प्रथम_मेरठ के नईम, द्वितीय _सहारनपुर के ललित,तृतीय बरेली के सुनील जूनियर (बालिका वर्ग) 49 ह्यॅ प्रथम_मेरठ की निशा, द्वितीय _गोरखपुर की ज्योति तृतीय _आगरा की कुंती कश्यप । सीनियर (बालिका वर्ग)49 प्रथम_मेरठ की राधिका सिंह द्वितीय _बरेली की कनिष्क, तृतीय_गोरखपुर की आंचल*55 प्रथम _मिजार्पुर की संगीता, द्वितीय_सहारनपुर की प्रिया, तृतीय _ आगरा की शालिनी रही।

68वी में प्रदेशीय विद्यालय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का दूसरा दिन

 विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जनपद में इन दिनों सी ए वी इन्टर कॉलेज,प्रयागराज में प्रदेशीय विद्यालयीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता का दूसरा दिन आज प्रात: पी एन सिंह ,जिला विद्यालय निरीक्षक,प्रयागराज व सहजिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज एल बी मौर्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके दूसरे दिन की प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इसी के साथ प्रतियोगिता प्रारंभ हुई श्रृंगी ऋषि इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह, प्रधानाचार्य के के प्रसाद सी ए वी इंटर कॉलेज व बीएस यादव, के के त्रिपाठी उपस्थित रहे।

 मंडलीय क्रीड़ा सचिव बृजेश चंद्र श्रीवास्तव, जिला बालिका क्रीड़ा सचिव रंजना सिंह ,डॉ अनूप कुमार श्रीवास्तव, बुलंद प्रताप राय मुकेश सिंह,इरशाद अहमद,वीरेंद्र कुशवाहा,रविंद्र मिश्रा, हसबीन अहमद डॉ जयप्रकाश शर्मा, डॉ हरीश चंद्र पटेल,उमेश खरे अजय यादव बृजेश खरे,पवन सिंह, प्रसून सिंह अश्विनी यादव अरुण पांडेय ,अंजना सिंह, आलोक विश्वकर्मा, डॉ अजय यादव ,रवि शंकर,आदि बहुत से शारीरिक शिक्षक उपस्थित रहे।साथ ही पी एन सिंह ,जिला विद्यालय निरीक्षक, ने प्रदेशीय खेलों में पदक प्राप्त टीम को सम्मानित किया। जिसमें सर्वप्रथम अंडर-19 क्रिकेट जो की आगरा में आयोजित प्रदेशीय प्रतियोगिता में प्रयागराज ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया तथा प्रदेशीय खो-खो प्रतियोगिता में प्रयागराज की अंडर-19 खो खो टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया दोनों टीमों को सम्मानित किया गया।

तथा आज हुए भारोत्तोलन का परिणाम इस प्रकार रहा जूनियर (बालक वर्ग) 61ॅ में प्रथम_सहारनपुर के नैतिक , द्वितीय मेरठ के निशांत , तृतीय _ मुरादाबाद के मो बिलाल,  55 प्रथम _मेरठ के शाकिब राणा  द्वितीय _अलीगढ़ के मनोज कुमार, तृतीय _कानपुर के ऋषि शर्मा सीनियर (बालक वर्ग)61 ॅ प्रथम_मेरठ के नईम, द्वितीय _सहारनपुर के ललित,तृतीय बरेली के सुनील               जूनियर (बालिका वर्ग) 49 ह्यॅ प्रथम_मेरठ की निशा, द्वितीय _गोरखपुर की ज्योति तृतीय _आगरा की कुंती कश्यप ।            सीनियर (बालिका वर्ग)49 प्रथम_मेरठ की राधिका सिंह द्वितीय _बरेली की कनिष्क, तृतीय_गोरखपुर की आंचल*55 प्रथम _मिजार्पुर की संगीता, द्वितीय_सहारनपुर की प्रिया, तृतीय _ आगरा की शालिनी रही।

दीपावाली त्योहार से पहले पथ विक्रेताओं के अवैध बेदरवली का मंजर देख छलका महापौर का दर्द

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज दीपावली त्योहार से पहले नगर निगम द्वारा अवैध बेदरवली से नाराज प्रधान मंत्री स्वनिधी लाभार्थियो ने महापौर गणेश केसरवानी को टाऊन वेन्डिग कमेटी सदस्य रवि शंकर द्विवेदी पार्षद भोला तिवारी ने सौंपा मांग पत्र । महापौर को ट्रैफिक चौराहे के 50 उजाड़े गये दुकानदारो ने बताया नगर निगम अतिक्रमण दस्ता ट्रैफिक के टी आई होमगार्डो ने अचानक हम सभी के उपर धावा बोल दिया पैर पकड़ विनती करने के बाद भी थोड़ा भी समय नहीं दिया कि ठेले हटा लें नगर निगम के बुलडोजर ने 50 ठेलो को तोड़ दिया सभी ने लोन लेकर आजीविका चला रहे बैंक की किश्त भी भर रहे ।

महापौर ने देखा सभी अपना ठेला फुटपाथ से पीछे लगा रहे उन्होंने अऊॠ भानू भाष्कर से फोन पर बात की ट्रैफिक कर्मियो द्वारा अमानवीय कार्यवाही की जांच कर दोषी लोगो के खिलाफ कार्यवाही के लिए कहा। रवि शंकर द्विवेदी ने महापौर से कहा दीपावली पर लोग घरो मे दीये जलाएगें वही फुट्याथ दुकानदारो के घरो में होगा अंधेरा । आजाद स्ट्रीट वेन्डर युनियन का प्रतिनिधी मण्डल पार्षद भोला तिवारी रवि शंकर द्विवेदी कल अॠऊ व नगर आयुक्त से मिलकर अवैधानिक अतिक्रमण कार्यवाही करने वाले दोषियो के खिलाफ कार्यवाही नुक्सान के हरजाने की मांग करेंगे। इस दौरान सुनील जयसवाल आशूतोष तिवारी कुसुम मिश्रा रंजीत दास सहित उजाड़े गये दुकानदार मौजूद रहे ।

आर्यवीर कुशवाहा ने यूं जी सी नेट परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम किया रोशन

माण्डा, प्रयागराज। यमुनापार के अन्तर्गत कोरांव तहसील क्षेत्र के मझंगवा ब्लॉक माण्डा थाना कोरांव प्रयागराज छात्र आर्यवीर कुशवाहा पुत्र जगदीश प्रसाद कुशवाहा ने भी यू जी सी नेट परीक्षा पास कर प्रयागराज जनपद का नाम रोशन किया। कुशवाहा समाज का नाम रोशन किया है।

जिले में 54 प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण उर्वरक के 18 नमूने ग्रहित कर परिक्षण को भेजा

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। रबी फसलों की बुवाई प्रारम्भ होने के पूर्व कृषकों को गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित मूल्य पर फास्फेटिक उर्वरकों डी०ए०पी०/एन०पी०के० की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से उ०प्र० शासन के निदेर्शानुसार, जिलाधिकारी प्रयागराज के आदेश से उर्वरक निरीक्षकों की गठित संयुक्त टीम द्वारा उप कृषि निदेशक, प्रयागराज के नेतृत्व में सदर एवं हण्डिया तहसील के क्षेत्र ,जिला कृषि अधिकारी के नेतृत्व में सोरॉव एवं फूलपुर तहसील क्षेत्र जिला कृषि रक्षा अधिकारी के नेतृत्व में बारा तहसील क्षेत्र में, भूमि संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में करछना एवं मेजा तहसील क्षेत्र में तथा कोरांव व नारीबारी में अपर जिला कृषि अधिकारी प्रयागराज विकास मिश्रा के नेतृत्व में कोरॉव तहसील क्षेत्र में स्थित शीर्ष संस्थाओं, साधन सहकारी समितियों, निजी क्षेत्र उर्वरक के विनिमार्ताओं, थोक स्टाकिस्ट एवं फुटकर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों/ गोदामों पर एक साथ आकस्मिक छापा डालकर स्टाक पंजिका के आधार पर स्टाक का सत्यापन एवं सघन निरीक्षण की कार्यवाही की गयी और हिदायत दिया कि अन्नदाता किसानों को शासनादेश के मुताबिक सही मूल्य पर मानक के अनूरूप उर्वरक एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित रहे।

उक्त गठित संयुक्त टीमों द्वारा जनपद के कुल 54 प्रतिष्ठानों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा संदिग्ध उर्वरक के 18 नमूनें ग्रहीत कर परीक्षण हेतु प्रयोगशाला में प्रेषित किया गया। जिला कृषि अधिकारी, प्रयागराज द्वारा आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर सोरॉव क्षेत्र के 03 उर्वरक विक्रेताओं को मौके पर ही कारण बताओं नोटिस निर्गत किया गया तथा मे०आदित्य मित्तल फर्टिलाइजर्स सोरॉव के प्रतिष्ठान पर अनियमितता पाये जाने पर 01 उर्वरक विक्रेता का लाइसेन्स तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया।