सीएम नीतीश कुमार सुपौल के लिए हुए रवाना, कई योजनाओं का करेंगे उद्घाटन और शुभारंभ*
* पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव के पहले पूरी तरह से अपने कार्य में लग गए हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना से सुपौल के लिए रवाना हो गए। वहां वह कई उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे और वहां विकास कार्य की समीक्षा भी करेंगे। सुपौल में नीतीश कुमार कई योजनाओं की शुरुआत भी करेंगे और कई योजनाओं की उद्घाटन भी करेंगे। उसके बाद वह दलित टोला में लाभुकों के लाभ वितरण समारोह में भाग लेंगे। उसके बाद भपटियाही थाना के नए भवन का उद्घाटन करेंगे और वहां विभिन्न योजनाओं और शिलान्यास कार्यक्रम में भाग भी लेंगे। मुख्यमंत्री बिहार विधानसभा चुनाव के पहले पूरी तरह से एक्शन में है और जो भी योजना अभी लम्बित है उसे बिहार विधानसभा चुनाव के पहले उसे पूर्ण कर लेना चाहते हैं। पटना से मनीष प्रसाद
कर्मचारियों के पेंशन योगदान को लाभांश सहित वापस करवाएंगे तथा सेवा अवधि में भी सुधार करवाएंगे : शिव गोपाल मिश्रा
*

* पटना : आज ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन द्वारा हाजीपुर महाप्रबंधक कार्यालय में मान्यता प्राप्त के लिए 4 से 6 दिसम्बर को होने वाले चुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल किया गया तत्पश्चात हाजीपुर मुख्यालय परिसर में यूनियन द्वारा एक जनसभा का भी आयोजन किया गया। जनसभा को सम्बोधित मुख्य अतिथि के रूप में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने उपस्थित हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय कर्मचारियों को पेंशन की गारंटी के लिए लागू होने जा रहे यू पी एस की सभी कमियाँ दूर कराई जाएंगी। कर्मचारियों के योगदान की राशि को लाभांश सहित वापस दिलाने का वादा किया। साथ ही,उन्होंने कहा कि पेंशन के लिए सेवा अवधि में भी सुधार निश्चित रूप से करवाया जाएगा। एआईआरएफ ने आपके संघर्ष के बल पर एनपीएस के जगह पर यूपीएस लाने का काम किया है तो यूपीएस को ओपीएस तक ले जाने के संघर्ष के लिए युनियन तैयार है। इसके लिए आप सभी को फिर एक बार ईसीआरकेयू को मजबूत करना होगा ताकि फेडरेशन को भी नई ताकत मिल सके। उन्होंने सभास्थल पर उमड़ी जन सैलाब को उत्साहित करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति यह साबित कर रही है कि ईसीआरकेयू एकल संगठन के रूप में फिर तीसरी बार मान्यता प्राप्त करने में ई सी आर के यू जरूर सफल होगा। मीडिया प्रभारी ए के शर्मा ने बताया कि आमसभा की अध्यक्षता करते हुए ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष डी के पांडेय ने युवा रेलकर्मियों को भविष्य के आंदोलन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। पटना से मनीष प्रसाद
दीपावली एवं छठ के अवसर पर यात्री सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल के विभिन्न स्टेशनों से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, जानिए पूरा डिटेल*
*


हाजीपुर:

दीपावली एवं छठ के दौरान यात्रियों की अत्याधिक भीड़ के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने/पहुंचने वाली 105 जोड़ी स्पेशल ट्रेन तथा पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली 37 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है । इनमें मुजफ्फरपुर, बरौनी, दरभंगा, जयनगर, सीतामढ़ी, सहरसा स्टेशनों से आनंद विहार/नई दिल्ली/दिल्ली के लिए चलायी जा रही स्पेशल ट्रेनों का विवरण निम्नानुसार है - 1. गाड़ी संख्या 05219/05220 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल - गाड़ी संख्या 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल 31.12.2024 तक प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से 13.30 बजे खुलकर अगले दिन 06.00 आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 05220 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल 01.01.2025 तक प्रतिदिन आनंद विहार टर्मिनल से 08.00 बजे खुलकर अगले दिन 00.45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । 2. गाड़ी संख्या 04057/04058 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार-मुजफ्फरपुर स्पेशल - गाड़ी संख्या 04058 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर स्पेशल 14.11.2024 तक सोमवार एवं गुरूवार को आनंद विहार टर्मिनल से 23.15 बजे खुलकर अगले दिन 21.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 04057 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 15.11.2024 तक मंगलवार एवं शुक्रवार को मुजफ्फरपुर से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 23.30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । 3. गाड़ी संख्या 04021/04022 सीतामढ़ी-आनंद विहार-सीतामढ़ी स्पेशल - गाड़ी संख्या 04022 आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी स्पेशल 29.11.2024 तक बुधवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से 11.40 बजे खुलकर अगले दिन 15.45 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 04021 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 30.11.2024 तक गुरूवार एवं शनिवार को सीतामढ़ी से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 18.05 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । 4. गाड़ी संख्या 04031/04032 सहरसा-आनंद विहार-सहरसा स्पेशल - गाड़ी संख्या 04032 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल 30.11.2024 तक सप्ताह के बुधवार एवं शुक्रवार को छोड़कर शेष दिन आनंद विहार टर्मिनल से 05.15 बजे खुलकर अगले दिन 10.30 बजे सहरसा पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 04031 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 01.12.2024 तक सप्ताह के गुरूवार एवं शनिवार को छोड़कर शेष दिन सहरसा से 13.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । 5. गाड़ी संख्या 04059/04060 जयनगर-आनंद विहार-जयनगर स्पेशल - गाड़ी संख्या 04060 आनंद विहार टर्मिनल-जयनगर स्पेशल 15.11.2024 तक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 15.15 बजे जयनगर पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 04059 जयनगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 16.11.2024 तक बुधवार एवं शनिवार को जयनगर से 17.00 बजे खुलकर अगले दिन 19.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । 6. गाड़ी संख्या 04061/04062 बरौनी-आनंद विहार-बरौनी स्पेशल - गाड़ी संख्या 04062 आनंद विहार टर्मिनल-बरौनी स्पेशल 17.11.2024 तक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से 09.00 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे बरौनी पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 04061 बरौनी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 18.11.2024 तक सोमवार को बरौनी से 08.00 बजे खुलकर अगले दिन 10.10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । 7. गाड़ी संख्या 04067/04068 दरभंगा-दिल्ली-दरभंगा स्पेशल - गाड़ी संख्या 04068 दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 15.11.2024 तक मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 19.30 बजे खुलकर अगले दिन 16.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 04067 दरभंगा-दिल्ली स्पेशल 16.11.2024 तक बुधवार एवं शनिवार को दरभंगा से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 16.35 बजे दिल्ली पहुंचेगी । 8. गाड़ी संख्या 04005/04006 जयनगर-दिल्ली-जयनगर स्पेशल - गाड़ी संख्या 04006 दिल्ली-जयनगर स्पेशल 26.11.2024 तक मंगलवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 23.05 बजे खुलकर अगले दिन 23.45 बजे जयनगर पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 04005 जयनगर-दिल्ली स्पेशल 28.11.2024 तक गुरूवार एवं रविवार को जयनगर से 01.30 बजे खुलकर अगले दिन 01.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी । 9. गाड़ी संख्या 02261/02262 दरभंगा-नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल - गाड़ी संख्या 02262 नई दिल्ली-दरभंगा स्पेशल 27.11.2024 तक बुधवार एवं रविवार को नई दिल्ली से 00.20 बजे खुलकर उसी दिन 21.15 बजे दरभंगा पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 02261 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल 27.11.2024 तक बुधवार एवं रविवार को दरभंगा से 23.20 बजे खुलकर अगले दिन 20.15 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । 10. गाड़ी संख्या 04051/04052 जयनगर-नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल - गाड़ी संख्या 04052 नई दिल्ली-जयनगर स्पेशल 26 एवं 29 अक्टूबर तथा 01 एवं 04 नवंबर को नई दिल्ली से 14.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.40 बजे जयनगर पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 04051 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल 27 एवं 30 अक्टूबर तथा 02 एवं 05 नवंबर को जयनगर से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 18.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । 11. गाड़ी संख्या 04053/04054 बरौनी-नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल - गाड़ी संख्या 04054 नई दिल्ली-बरौनी स्पेशल 27 एवं 30 अक्टूबर तथा 02 एवं 05 नवंबर को नई दिल्ली से 14.20 बजे खुलकर अगले दिन 11.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 04053 बरौनी-नई दिल्ली स्पेशल 28 एवं 31 अक्टूबर तथा 03 एवं 06 नवंबर को बरौनी से 12.30 बजे खुलकर अगले दिन 09.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । इसके साथ ही गाड़ी सं. 02563/02564 बरौनी-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली क्लोन स्पेशल, 05219/05220 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार क्लोन स्पेशल का भी परिचालन प्रतिदिन किया जा रहा है। कटिहार, कामाख्या एवं गुवाहाटी से पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से होकर आनंद विहार के लिए के लिए चलायी जा रही है स्पेशल ट्रेनें - 12. गाड़ी संख्या 04047/04048 कटिहार-आनंद विहार-कटिहार स्पेशल (पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी के रास्ते)- गाड़ी संख्या 04048 आनंद विहार टर्मिनल-कटिहार स्पेशल 26.11.2024 तक मंगलवार एवं शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से 15.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे कटिहार पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 04047 कटिहार-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 27.11.2024 तक बुधवार एवं शनिवार को कटिहार से 18.00 बजे खुलकर अगले दिन 17.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । 13. गाड़ी संख्या 02525/02526 कामाख्या-आनंद विहार-कामाख्या स्पेशल (पाटलिपुत्र-हाजीपुर-बरौनी-कटिहार के रास्ते) - गाड़ी संख्या 02525 कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 29.11.2024 तक शुक्रवार को कामाख्या से 22.45 बजे खुलकर तीसरे दिन 08.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 02526 आनंद विहार टर्मिनल-कामाख्या स्पेशल 01.12.2024 तक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से 17.20 बजे खुलकर तीसरे दिन 03.40 बजे कामाख्या पहुंचेगी । 14. गाड़ी संख्या 05671/05672 गुवाहाटी-आनंद विहार-गुवाहाटी स्पेशल - गाड़ी संख्या 05671 गुवाहाटी-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल 27.11.2024 तक बुधवार को गुवाहाटी से 15.00 बजे खुलकर तीसरे दिन 08.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । गाड़ी संख्या 05672 आनंद विहार टर्मिनल-गुवाहाटी स्पेशल 29.11.2024 तक शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनल से 23.45 बजे खुलकर तीसरे दिन 14.15 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी ।
बिहार विस उपचुनाव और झारखंड विस चुनाव को लेकर सियासत तेज, मंत्री विजय चौधरी ने कही यह बात* बिहार विस उपचुनाव और झारखंड विस चुनाव को लेकर सियासत
* पटना : बिहार में हो रहे उपचुनाव और झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर गतिविधियां तेज हो गई है। पक्ष और विपक्ष अपने अपने दावे करना शुरू कर दिए है। बिहार सरकार के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने अपना बयान दिया है और कहा है कि झारखंड में एनडीए मजबूती से चुनाव जीतने के लिए काम कर रही है और झारखंड में एनडीए की जीत तय है। वहीं उन्होंने कहा कि झारखंड में हमारे जो उम्मीदवार लड़ेंगे उनका नाम तय हो चुका है और जल्दी ही इसकी सूचना दे दी जाएगी। वहीं उन्होंने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि सीट शेयरिंग में झामुमो और कांग्रेस ने तेजस्वी यादव को पूछा तक नही। उन्होंने कहा कि जहां सिद्धांतों में एकता और आपसी समझदारी नहीं होती है तब यही हाल होता है और इन दलों के पास आपसी समझदारी नहीं है। अभी से ही बिखराव है तो झारखंड के जनता उन पर भरोसा कैसे करेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झारखंड चुनाव में जाएंगे या नहीं इस पर उन्होंने कहा कि लगातार एनडीए गठबंधन के घटक दल यह मांग कर रहे हैं। नीतीश कुमार अपनी सेहत के अनुसार जल्दी चुनाव में जाएंगे। वहीं जदयू को दो सीट मिलने पर उन्होंने कहा कि हमने चार सीटों की मांग की थी लेकिन हमें दो सिट मिला है हमें इससे कोई एतराज नहीं है। पटना से मनीष प्रसाद
बिहार विस उपचुनाव और झारखंड विस चुनाव में तेजस्वी द्वारा महागठबंधन की जीत का दावा पर बिहार सरकार के मंत्री जमा खान ने किया यह कटाक्ष*
*
पटना : बिहार विधानसभा के चार सीटों पर उपचुनाव झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है। पक्ष-विपक्ष द्वारा अपनी-अपनी जीत का दावा और एक दूसरे पर तंज कसा जा रहा है। इसी कड़ी में विपक्ष के द्वारा जीत की दावा करने पर बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने कहा कि बिहार सरकार में भी तेजस्वी यादव थे और उन्हें लोगों ने देखा है। बिहार में उपचुनाव और झारखंड विधानसभा में एनडीए की जीत तय है। उन्होंने कहा कि बिहार के उपचुनाव में चारों सीट हम जीतेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में राजद के शासनकाल में क्या हाल था जनता ने उस समय देखी है। उस समय झारखंड भी एक ही साथ था। वही उन्होंने कहा कि मनोरमा देवी के सीट पर विपक्ष के बयान देने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। बिहार में सीएम नीतीश कुमार ने कभी भी परिवारवाद या जातिवाद नहीं किया। नीतीश कुमार के द्वारा अधिकारियों के सामने हाथ जोड़ने पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार महापुरुष है। यह उनका बड़प्पन है। वह जनता के हित के लिए और काम करने के लिए हाथ जोड़ते हैं। पटना से मनीष प्रसाद
बिहार के मंत्री नितिन नवीन का झारखंड चुनाव को लेकर बड़ा बयान, जानिए क्या बोले

* पटना : बिहार के मंत्री नितिन नवीन ने झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी और पांच अन्य विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाए जाने पर कहा कि पूरी उम्मीद है कि झारखंड में हेमंत सोरेन के करप्शन से झारखंड की जनता निकलेगी और एनडीए को पूर्ण बहुमत देगी। हमारी सरकार वहां बनेगी उन्होंने कहा कि हमें जो पार्टी ने दायित्व दिया है हम उसकी पूरी तरीके से पालन करेंगे। राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा भाजपा उनके सहयोगियों पर परिवारवाद का आरोप लगाए लगाने पर उन्होंने कहा कि हम हमारे किसी नेता का चार-चार-पांच लोग राजनीति में नहीं है। अर्जुन मुंडा नहीं लड़े तो उनके परिवार को टिकट दिया गया। यह परिवार वाद नहीं है। पटना से मनीष प्रसाद
केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पहुंचे पटना, बिहार को लेकर कही यह बड़ी बात
* पटना : केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पटना पहुंचे।इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत में जिस तरह से पिछले 10 वर्षों में काफी प्रगति हुई है उसको देखते हुए पूरे विश्व का भारत पर देखने का नजरिया बदला है। पूरा विश्व कौतूहल भरी दृष्टि से भारत की तरफ से देख रहा है।ऐसे में भारत में पर्यटन की असीम संभावनाएं बढ़ी है। बिहार क्योंकि भारत के इतिहास की धरती है। भारत में हुए धर्म के उद्भव की धरती है। बिहार भारत की सांस्कृतिक राजधानी है। ऐसे में बिहार में पर्यटन की असीम संभावनाएं है । जिस तरह से बिहार की वर्तमान नीतीश कुमार की सरकार जो काम कर रही है। बिहार के सर्वांगीण विकास देश की सरकार के साथ मिलकर के काम कर रही है। पर्यटन के असीम संभावना है बिहार के पर्यटन की संभावनाओं को और अधिक विकसित करने के लिए विकसित संभावनाओं के आधार पर पर्यटन को विकसित करने के लिए दूसरा बिहार टूरिज्म फेयर आयोजन हो रहा है। मैं यह मानता हूं कि इस तरह की गतिविधियों के माध्यम से निश्चित रूप से बिहार के पर्यटन को और अधिक नई ऊंचाई दी जाएगी। वही दो राज्यों झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कहा कि nda की वैसी ही जीत होगी जैसे हरियाणा मे हुई है। पटना से मनीष प्रसाद
लोजपा (राष्ट्रीय) के कार्यालय में मनाई गई डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती, नेताओं ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन*
*
पटना ; बिहार केसरी श्री कृष्ण प्रसाद सिंह की जयंती समारोह आज राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के कार्यालय में मनाई गई। इस अवसर पर पूर्व सांसद चंदन सिंह और पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने बिहार केसरी के चित्रों पर माल्यार्पण किया उनको याद किया। वहीं इस अवसर पर पूर्व सांसद चंदन सिंह ने कहा बिहार के विकास के लिए श्री कृष्ण बाबू का योगदान भुलाया नहीं जा सकता है और पार्टी यह मांग करती है कि उन्हें भारत रत्न दिया जाए। उन्होंने श्री कृष्ण सिंह को याद करते हुए कहा कि बिहार ने जो भी तरक्की किया है उसमें उनकी योगदानों को भुलाया नहीं जा सकता। उनके परिवार ने जो किसानों के हित के लिए काम किया वह हजारों हजार वर्षों तक उन्हें याद किया जाएगा। पटना से मनीष प्रसाद
झारखंड में झामुमो ने दिखाई राजद को उसकी औकात, तेजस्वी कटोरा लेकर जेएमएम से सीटों की मांग रहे भीख : प्रभाकर मिश्र
*

* पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव और मनोज झा दो दिनों से भिक्षाटन के लिए झारखंड गये हुए हैं, लेकिन इनको मनमुताबिक भीख देने के लिए झामुमो तैयार नहीं है। झामुमो ने तेजस्वी को उनकी औकात बता दी है कि भिखारी की कोई डिमांड नहीं होती। श्री मिश्र ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हेमंत सोरेन ने तेजस्वी यादव की सारी हेकड़ी निकाल दी है। राजद नेता कहां झारखंड में 15 से 17 सीटों पर चुनाव लड़ने का ख्वाब देख रहे थे और झामुमो चार सीट भी देने को तैयार नहीं दिख रहा। श्री मिश्र ने कहा कि माननीय तेजस्वी जी को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए कि उम्मीद की आस में रांची में दो-दो बार प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित करना पड़ा। तेजस्वी यादव हेमंत सोरेन के आगे जुगाली कर रहे हैं, लेकिन हेमंत सोरेन उन्हें चारा देने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि असल में यह दंगल दो भ्रष्ट परिवारवादियों के बीच का है। जिसे झारखंड और बिहार की जनता एक तमाशा की तरह देख रही है कि कौन किस पर भारी पड़ता है। 'इंडी' गठबंधन के लोग सीटों के लिए चाहे, जितनी धींगामुश्ती कर लें, इनका सूपड़ा साफ होना तय है। झारखंड में भारी बहुमत से एनडीए की जीत होगी। पटना से मनीष प्रसाद
सीएम द्वारा 1239 नवनियुक्त दारोगा को नियुक्ति पत्र देने बाद मीडिया से मुखातिब हुए डीजीपी आलोक राज, कही यह बात


* पटना : मुख्यमंत्री द्वारा 1239 नव नियुक्त SI को नियुक्ति पत्र देने के बाद DGP आलोक राज ने मीडियाकर्मियों से बात की। DGP ने कहा कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण है। आज 1239 नव नियुक्त SI को नियुक्ति पत्र दिया गया है। यह सभी अब प्रशिक्षण लेने जा रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद लौट के बाद जिला में इनकी पोस्टिंग कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आज सबसे बड़ा दिन यह है। आज पहली बार तीन ट्रांसजेंडर दरोगा को भी नियुक्ति पत्र दिया गया है। यह समाज के लिए एक मिशाल है। आगे उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस महकमें में नई नियुक्ति के लिए बहुत जल्द नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। DGP ने स्पष्ट रूप से कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का निर्देश हुआ है कि जितनी जल्द हो नियुक्ति कर ली जाए। हम लोग इस दिशा में तेजी से काम कर रहे है। जहाँ तक बात रही महिलाओं की नियुक्ति की तो नियुक्ति पहले भी हुई है और आगे भी महिला पुलिस कर्मी की नियुक्ति होगी। पटना से मनीष प्रसाद