दीपावली को लेकर एफएसडीए ने की छापामार कार्रवाई, नमूने लिए

फरुर्खाबाद । आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से सहायक आयुक्त (खाद्य)-कक अजीत कुमार के निर्देशन एवं नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा कार्यवाही की गयी।

निकट मित्तू कूँचा, नेहरू रोड, फरूर्खाबाद स्थित अरविन्द कुमार भारद्वाज पुत्र बनवारी लाल के खाद्य प्रतिष्ठान बन्नू मिष्ठान भण्डार से खाद्य पदार्थ मिल्क केक का एक नमूना लिया गया। कानपुर रोड, दालमण्डी, फतेहगढ़ स्थित हिमान्शु त्रिवेदी पुत्र स्वर्गीय अखिलेश कुमार त्रिवेदी के खाद्य प्रतिष्ठान माँ अम्बे दूध भण्डार से खाद्य पदार्थ पनीर का एक नमूना लिया गया ।

मोहम्मदाबाद रोड, सिरौंज, जहानगंज स्थित प्रमोद कुमार गुप्ता पुत्र लाला रामस्वरूप गुप्ता के खाद्य प्रतिष्ठान मोनी प्रोविजन स्टोर से खाद्य पदार्थ पान मसाला (रठङ ब्राण्ड) एवं कोकोनट बेस्ड स्वीट्स (ब्राण्ड गुप्ता जी) का एक-एक नमूना संकलित किया गया। जहानगंज स्थित सौरभ कुमार पुत्र प्रमोद कुमार के खाद्य प्रतिष्ठान जय माँ स्वीट हाउस से खाद्य पदार्थ बूँदी का लड्डू एवं खोया का एक-एक नमूना संकलित किया गया था।

मां अन्नपूर्णा भवन का डीएम ने किया फीता काटकर उद्घाटन

फरूर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह द्वारा ग्राम पंचायत गुतासी में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना एवं राज्य वित्त आयोग योजनान्तर्गत निर्मित माँ अन्नपूर्णा भवन(उचित दर की दुकान)का फीता काटकर उदघाटन किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित जन समूह से मिल रहे राशन के बारे में जानकारी प्राप्त की गई व लोगो को सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नही इसकी जानकारी प्राप्त की,इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा निमार्णाधीन ठोस व तरल अपशिष्ट प्रवंधन केंद्र गुतासी का निरीक्षण किया गया, जिलाधिकारी द्वारा निर्माण कार्य जल्द पूर्ण करा केंद्र को संचालित करने के लिये निर्देशित किया गया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, ज्वॉइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम को उच्च प्राथमिक विद्यालय में मिली व्यवस्थाएं सही


फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय गुतासी का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण में जिलाधिकारी द्वारा बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर गणित के सवाल हल कराये गये व स्वयं बच्चों को पढ़ाया गया,बच्चों से सामान्य ज्ञान के सवाल पूछे गये जिनका बच्चो द्वारा सही जबाब दिया गया।

शिक्षा का स्तर ठीक पाया गया जिसे जिलाधिकारी द्वारा और अच्छा करने के लिये निर्देशित किया गया, जिलाधिकारी द्वारा बच्चो को चॉकलेट वितिरित की गई, विद्यालय के रसोईघर का भवन जीर्णशीर्ण अवस्था मे पाया गया, जिसे जिलाधिकारी द्वारा तुड़वाकर दोबारा बनबाने के लिये निर्देशित किया गया, मिड डे मील में प्रयोग किये जा रहे मसाले व तेल ब्रांडेड कंपनी के पाये गये, आटा व चावल ठीक पाये गये।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

आईटीआई कॉलेज में रोजगार मेले का हुआ आयोजन, 28 युवाओं को मिला रोजगार

फर्रुखाबाद l राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशासनिक भवन में रोजगार मेले का आयोजन किया गया l

संस्थान के प्रधानाचार्य ने बताया कि यह मेला सरकार की तरफ से तो आयोजित होता ही है लेकिन यह स्कूल की तरफ से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है l मंगलवार को रोजगार मेले में पांच कंपनियां आई जिसमें 36 लाभार्थियों ने प्रतिभाग किया उसमें से 28 युवाओं का मेला में कंपनियों द्वारा चयन किया गया जिसमें 6 छात्राओं का फैशन डिजाइनर में सलेक्शन हुआ l

प्रधानाचार्य राजवीर सिंह ने बताया कि यह रोजगार मेला हम इसलिए लगाते हैं कि युवाओं को बेहतर रोजगार मिल सके l उन्होंने कहा कि रोजगार मेला महीने में तीन चार बार लगवाते हैं । ताकि छात्रों को अच्छे रोजगार प्राप्त हो और बाहर से कंपनियां आती हैं और यहां से छात्रों का चयन करतीं हैं हाई स्कूल, इंटर के बच्चों को भी रोजगार मिलने का मौका मिले ।

इस मौके पर प्रिंसिपल राजवीर सिंह, ब्रजेश कश्यप, विजेंद्र सिंह एवं आर्यन वर्मा उपस्थित रहे।

शहीद पुलिसकर्मी अधिकारियों को दी गई श्रद्धांजलि

फर्रुखाबाद l "पुलिस स्मृति दिवस-2024" के पुलिस लाइन फतेहगढ़ में कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व अन्य पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा नमन किया गया व भावभीनी श्राद्धांजली अर्पित की गई।

विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचित चुनाव का पुनरीक्षण को लेकर बैठक

फरूर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अहर्ता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2024 के सम्वन्ध में बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान बैठक मे अपर जिलाधिकारी ने बताया कि एकीकृत आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का प्रकाशन 29 अक्टूबर 2024 तक होगा, दावे व आपत्तियों को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 है, दावे व आपत्तियों का निस्तारण 24 दिसंबर 2024 तक होगा व निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 6जनवरी 2025 को होगा, इस दौरान 09 अक्टूबर 23,24 नवंबर को विशेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जायेगा।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी उपजिलाधिकारी ये सुनिश्चित करे कि सभी बीएलओ निर्धारित तिथियों पर शतप्रतिशत बूथो पर उपलब्ध रहे।इस दौरान अपर जिलाधिकारी समस्त उप जिलाधिकारी व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान ने की डीएम ने की समीक्षा

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में एक अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2024 तक चलाये जा रहे विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व 11 से 31 अक्टूबर तक चल रहे दस्तक अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, बैठक में अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की गई।

समीक्षा में राजेपुर ब्लॉक के पंखीयन नगला में सफाई नही पाई, गई,इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई व सफाई के लिये निर्देशित किया गया ह्ण बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी जगह नियमित रूप से फागिंग व नलियों की सफाई कराई जाये, स्कूलों के आस पास विशेष रूप से साफ सफाई कराई जाये, विद्यालयों में खिड़कियों पर जाली लगवाई जाये, पीने के साफ पानी की व्यवस्था की जाये अभियान में जनपद की रैंक खराब होगी उनके जनपद स्तरीय अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

दस्तक अभियान में बरौन में आंगनबाड़ी विजिट शून्य पाई गई व आशाओ की विजिट 80 प्रतिशत पाई गई, जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह,जिला विकास अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

ई-श्रम सूची में नाम होने के बावजूद भी पूर्ति निरीक्षक नहीं बना रहे राशन कार्ड

अमृतपुर फरुर्खाबाद। भारत सरकार व प्रदेश सरकार ई-श्रम कार्ड धारकों के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आ रही है तो वही ई-श्रम सूची में जिन व्यक्तियों के नाम है उनके लिए भी खुशखबरी देते हुए राशन कार्ड बनाने के लिए आदेशित किया गया लेकिन तहसील स्तर पर बैठे अधिकारी ई-श्रम सूची में जिन श्रमिकों के नाम है। उन लोगों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी जाती है।

वही ग्राम पंचायत अमैयापुर के पप्पू पुत्र छोटेलाल और मूलचंद पुत्र राम भरोसे का ई - श्रम सूची में नाम होने के बावजूद भी पूर्णतया राशन कार्ड नहीं बना रहे है। दोनों व्यक्तियों ने परिवार के सहित राशन कार्ड आॅनलाइन कराया आॅफिस में जमा किया। मूलचंद द्वारा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 पर भी शिकायत दर्ज किए गए लेकिन अमृतपुर पूर्ति निरीक्षक अमित चौधरी राशन कार्ड नहीं बना रहे हैं।

वही जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने लेटर जारी करते दिशा निर्देश देते हुए कहा था। कि एक सप्ताह के अंदर ई-श्रम सूची के अनुसार व्यक्तियों के राशन कार्ड तत्काल प्रभाव से बनाए जाएं। लेकिन जिला पूर्ति अधिकारी के लेटर का कोई भी फर्क पूर्ति निरीक्षक पर नहीं पड़ता है। ना तो इन पर कोई सरकार का प्रभाव है और ना ही उच्च अधिकारी इस पर संज्ञान लेते हैं ऐसे ही डग्गामार तरीके से तहसील में काम चल रहा है राशन कार्ड धारक आॅफिस जाकर वापस हो जाता है लेकिन उसका कार्ड नहीं बन पाता है। इससे पूर्व में कई शिकायतें हुई इसके बावजूद भी पूर्ति निक्षक अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।

अंतर्जनपदीय पुलिस कबड्डी प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

फरुर्खाबाद । क्षेत्राधिकारी अमृतपुर द्वारा पुलिस लाइन फतेहगढ़ में आयोजित कानपुर जोन की अन्तर्जनपदीय पुलिस कबड्डी कलस्टर(कबड्डी,खो-खो, फेसिंग एवं जिमनास्टिक) प्रतियोगिता वर्ष- 2024 के समापन पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक कानुपर जोन कानपुर के आदेश पर कानपुर जोन की अन्तर्जनपदीय, पुलिस (पुरूष/महिला) कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, खो-खो, फेंसिंग एवं जिमनास्टिक) प्रतियोगिता वर्ष-2024 के आयोजन का दायित्व सौंपा गया था। इसी के तहत प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड फतेहगढ में 18 से 20 अक्टूबर 2024 तक कराया गया।

इस प्रतियोगिता में जोन के जनपद कमिश्नरेट कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, कन्नौज, फतेहगढ़, झाँसी, ललितपुर एवं जालौन की टीमों द्वारा भाग लिया गया। जबकि जनपद औरेया की टीम द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग न करके केवल प्रवेश शुल्क जमा किया। प्रतियोगिता में कुल-145 (पुरूष/महिला) खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया, जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर ने जनपद फतेहगढ़ की टीम को हराकर पुरूष खिलाड़ियों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त की एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर ने जनपद फतेहगढ़ की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त की।

पुरूष खो-खो प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर द्वारा जनपद फतेहगढ़ की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त की एवं महिला खो-खो प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर ने जनपद फतेहगढ़ की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त की। जोन टीम के लिए चयन समिति द्वारा प्रदर्शन के आधार पर खिलाडियों का चयन किया गया है। उ०प्र०पु० कबड्डी क्लस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 28 अक्टूबर 2024 तक 04 वीं वाहिनी पीएसी, प्रयागराज में होना प्रस्तावित है। इस प्रतियोगिता में खिलाडियों द्वारा प्रदर्शित की गई खेल भावना एवं अनुशासन अच्छा रहा। प्रतियोगिता में टीमों की आवासीय व्यवस्था पुलिस लाइन प्रांगण में की गयी।

*डीएम को स्कूल के कमरे में मिली निर्माण सामग्री, प्रधान से मांगा स्पष्टीकरण*

फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी डॉ वी के सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय उलियापुर, ब्लॉक शमशाबाद का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विद्यालय में शिक्षा का स्तर अत्यंत ही खराब पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई।

विद्यालय में साफ सफाई का अभाव पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा साफ सफाई कराने व खिड़कियों पर जाली लगवाने के लिये निर्देशित किया गया। विद्यालय के एक कक्ष में निर्माण सामिग्री भरी पाई गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई व ग्राम प्रधान से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये, शिक्षा की खराब गुडवत्ता के लिये सम्वन्धित खंड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिये निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक व संवंधित उपस्थित रहे।