सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो बहराइच में हुई साम्प्रदायिक हिंसा की जाँच - रामगोविन्द चौधरी
संजीव सिंह बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश रामगोविन्द चौधरी ने बहराइच में हुई साम्प्रदायिक हिंसा की जाँच सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज की निगरानी में कराने की मांग की है. मंगलवार को अपने आवास पर समाजवादी साथियों और पत्रकारों से बातचीत में सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सोशल मीडिया में वायरल विधायक सर्वेश्वर सिंह का एफआईआर और एक मीडिया संस्थान के स्टिंग ऑपरेशन से जाहिर है कि बहराइच को साम्प्रदायिक हिंसा की आग में झोकने क़ी साजिश में डबल इंजन सरकार के स्थानीय नेता और स्थानीय अधिकारी शामिल थे. उन्होंने कहा है कि साजिश रचने वाले इन स्थानीय नेताओं और अधिकारियों को लखनऊ और दिल्ली के किन पहरदारों ने इसके लिए उकसाया, यह पता करना काफ़ी कठिन काम है. इसलिए मैं इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में कराने की मांग कर रहा हूँ. सपा के राष्ट्रीय सचिव पूर्व नेता प्रतिपक्ष, उत्तर प्रदेश रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि डबल इंजन की सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है. उसे पता है कि इस विश्वास को हासिल करने साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण जरूरी है. इसलिए वह देश और प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी बहराइच जैसी साम्प्रदायिक हिंसा की घटना प्रायोजित कर सकते हैं. इसलिए इसे लेकर हमको, आपको और हम सभी समाजवादियों को हर जगह सतर्क रहने की जरुरत है।


सुशील कुमार पान्डेय 'कान्हजी
मेरी चुटिया ) नहीं रही अब छोटी बच्ची बड़ी हो गई रानी बिटिया , जाना है अब स्कूल मुझें भी माँ बना दो मेरी चुटिया कवियत्री:अनीता राज
संजीव सिंह  बलिया।मुझें स्मरण है जब मैं छोटी थी तो मेरी माँ सातवीं कक्षा तक मेरी चुटिया बनाती रहीं । एक दिन घर के अत्यधिक कार्य में व्यस्त होने के कारण जब मैं रोज की भांति चुटिया बनवाने माँ के पास गई तो माँ गुस्सा हो गई और बोली कब सीखोगी । उस दिन मैं बिना चुटिया किये रोकर स्कूल गई । घर आने पर मेरे सबसे प्रिय चाचा जी मुझें चुटिया करना सिखाये और मैं सीख गई । आज मैं अपने बच्चियों को चुटिया बनाना सीखा रही हूँ


( मेरी चुटिया ) नहीं रही अब छोटी बच्ची बड़ी हो गई रानी बिटिया , जाना है अब स्कूल मुझें भी माँ बना दो मेरी चुटिया ।। निश दिन शैम्पू साफ करूँगी ना बाल रहेंगे उलझें , बाँधूंगी नीले पिले लाल रीबन से बाल रहेंगे सुलझे ।। अब ना कटाऊं ताऊ जी से हर बार कर देते छोटी , जैसे - जैसे मैं बढूंगी बढ़ेगी मेरी काली लम्बी चोटी ।। अपना छोटा भाई भी ना बाल खींचकर खेलेगा , चोटी बनेगी नागिन जैसी देख भईया भी डरेगा ।। इधर - उधर ना बिखरेगें कहीं चाय और प्याली में , देख गंदा लगता है मइया भोजन की थाली में ।।


(अनीता राज)
बीएसए मनीष कुमार सिंह के हवाले से जिला समन्वयक (एमडीएम) अजीत कुमार पाठक ने दीजानकारी दीपावली से पहले रसोईयों के मानदेय के लिए राहत भरी खबर
संजीव सिंह  बलिया। दीपावली से पहले रसोईयों के लिए राहत भरी खबर है। शासन स्तर से रसोईया मानदेय मद में माह अगस्त 2024 तक प्राप्त मानदेय रसोइयों के खाते में स्थानांतरित कर दिया गया है। बीएसए मनीष कुमार सिंह के हवाले से जिला समन्वयक (एमडीएम) अजीत कुमार पाठक ने इसकी जानकारी दी। बताया कि शासन स्तर से प्राप्त रसोईया मानदेय (दो माह) को तत्काल रसोईयों के खाते में प्रेषित कर दिया गया। 
बलिया: धान के खेत में मिला युवक शव, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

संजीव सिंह बलिया। नगरा थाना क्षेत्र के नरही गांव में नहर के किनारे युवक का शव मिला। शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गयी।शव की खबर मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। नगरा थाना क्षेत्र के नरही ग्राम पंचायत के श्रीरामपुर नहर के पास धान के खेत में रविवार को 25 वर्षीय युवक का शव मिला । धान के खेत में पानी भरा हुआ था। धान के खेत में शव मिलने की खबर से सनसनी फैल गयी ।शव की खबर मिलते ही मौके पर भीड़ जुट गयी । घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा मोहम्मद फहीम कुरैशी, नगरा थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे गए। पुलिस ने मृतक के शव को खेत से बाहर निकलवाया ।और पंचनामा कर अंत परीक्षण हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। शव की पहचान पवन कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी तुर्की दौलतपुर थाना नगरा के रूप में हुई । पुलिस ने बताया कि युवक के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं । पवन की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम छाया हुआ है। पवन कुमार की शादी 10 जून 24 को पंडित पुरा गांव निवासिनी बबीता से हुई थी। मृतक मजदूरी और पेंटिंग का काम करता था। मृतक के पिता और बड़े-बड़े भाई की पहले ही मृत्यु हो चुकी है। पुलिस क्षेत्राधिकारी रसड़ा मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने ने दावा किया कि शीघ्र घटना का पर्दाफाश हो जायेगा।
सदभाव, शांति और संविधान सम्मत सरकार चाहने वाले अब सड़कों पर निकलें, चुप्पी या तटस्थता देश हित में नहीं -* रामगोविंद चौधरी

संजीव सिंह बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा है कि जो लोग देश में सदभाव का माहौल चाहते हैं, देश को शांति के साथ समृद्धि की ओर बढ़ता देखना चाहते हैं, देश की क़ानून व्यवस्था को भारतीय सविधान के अनुरूप संचालित होते देखना चाहते हैं, वह अब "हमला चाहे जैसा भी हो - हाथ हमारा नहीं उठेगा" के नारे के साथ सड़कों पर निकले और उन लोगों का साथ दें जिन्हें डबल इंजन की सरकार अपनी विफलता छुपाने के लिए सम्प्रदायिकता और जात के आधार पर लगातार टारगेट कर रही है. उन्होंने कहा है कि इस तरह के मामलों में चुप्पी या तटस्थता देश के हित में नहीं है. रविवार को अपने आवास पर समाजवादी साथियों और पत्रकारों से बातचीत में सपा के राष्ट्रीय सचिव और उत्तर प्रदेश के पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी ने कहा कि आज देश का बहुमत मंहगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और सरकारी उत्पीड़न से जूझ रहा है. लोग चाहते हैं कि सरकार इन समस्याओं से निजात दिलवाए. और ये सरकारें इस दिशा में कोई प्रयास करने की बजाय अपने कुछ व्यापारी मित्रों क़ी मदद में लगी हुई हैं. उन्होंने कहा कि मूल समस्याओं के तरफ से लोगों का ध्यान हटाने के लिए ही ये सरकारें साम्प्रदायिक और जातिवादी उन्माद को लगातार हवा दे रही हैं. रामगोविंद चौधरी ने कहा कि छह दशक से अधिक के अपने सामाजिक जीवन में मैंने पहली बार ऐसी सरकारों को देखा रहा हूं जो खुद देश और समाज को साम्प्रदायिक और जातवादी उन्माद की आग में झोंक रही है. यही नहीं, इस तरह के मामलों में ये सरकारें अब कार्रवाई भी साम्प्रदायिक और जात के आधार पर कर रही है जो किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि जो लोग इस देश में संविधान सम्मत सरकार के पक्ष में हैं, जो लोग लोकतंत्र के पक्ष में हैं, उन्हें इन सरकारों के पीड़ित लोगों के पक्ष में सड़क पर आकर खड़ा होना चाहिए. ऐसा नहीं किया गया तो देश के कमजोरों, मज़बूरों,किसानों, अल्पसंख्यकों, दलितों और नवजवानों का देश की व्यवस्था से विश्वास उठ जाएगा।
छत्तीसगढ:नक्सलियों के आईडी के चपेट में आने से ITBP के दो जवान शहीद एवं नारायणपुर जिला Police के दो जवान घायल
  संजीव सिंह  बलिया।नक्सलियों के आईडी के चपेट में आने से ITBP के दो जवान शहीद एवं नारायणपुर जिला Police के दो जवान घायल जिली नारायणपुर के ओरछा, मोहंदी एवं ईरकभट्टी से आईटीबीपी, बीएसएफ एवं डीआरजी की संयुक्त पार्टी अभियान हेतु धुरबेड़ा की ओर रवाना हुये थे। दिनांक 19.10.2024 को अभियान से वापसी के दौरान लगभग 11:30-12:00 बजे के मध्य ग्राम कोडलियर के समीप जंगल में आईईडी ब्लास्ट की चपेट में आने से आईटीबीपी के दो घायल ITBP जवान शहीद हो गये & नारायणपुर जिला Police के दो जवान घायल हो गये हैं।शहीद जवानों के नाम 01अमर पवार  उम्र 36वर्ष जिला सतारा,महाराष्ट्र ITBP 53rd Bn (2) के•राजेश उम्र 36 वर्ष जिला  कडप्पा, आंध्र प्रदेश ITBP 53rd Bn *नारायणपुर जिला Police के अन्य दो घायल जवानों की हालत सामान्य है।नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने की घटना की पुष्टि
विकास खंड स्तरीय  कृषि निवेश  मेला  एवं  गोष्ठी का आयोजन सम्पन्न
संजीव सिंह  बलिया।नगरा ब्लॉक  के तियरा हैदरपुर पंचायत भवन पर  विकास खंड स्तरीय कृषि निवेश मेला  एवं गोष्ठी का आयोजन शुक्रवार को कृषि उप निदेशक मनीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में किया गया।इसके मुख्य  अतिथि हृदेश शर्मा ग्राम प्रधान तियरा  हैदरपुर रहे।
गोष्ठी में उप निदेशक  द्वारा किसानों को खेतों में पराली जलाने  से होने वाले नुकसान के बारें में जानकारी दी तथा प्रणाली न जलाने का आग्रह  किया साथ ही  किसानों से दलहन,फसलों चना,मसूर इत्यादि का  क्षेत्रफल  बढ़ाने  पर जोर दिया ।गोष्ठी  में कृषि वैज्ञानिक  के○एम○ तिवारी ने मृदा  स्वास्थ्य  से संबंधित जानकारी कृषकों को दी गयी।
तथा रामप्रसाद  जायसवाल  ने जैविक  खेती पर प्रकाश  डालते हुए  किसानों को उर्वरक  के बजाय  जैविक  खाद प्रयोग   किए  जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके प्रयोग  से जमीन  की उर्वरा शक्ति  बनी रहती है ।तथा कृषि वैज्ञानिक   हरि शंकर वर्मा ने कृषि उत्पाद परिरक्षण  एवं मूल्य  संबंधित  पर प्रकाश  डाला।गोष्ठी  में 15 किसानों को सरसों बीज के मीनोकोट का वितरण  किया गया।इस मौके पर श्यामनारायण  सिंह, वरिष्ठ तकनीक सहायक ,योगेन्द्र  चौहान  एडीओएजी ,डॉक्टर  मुन्नीलाल,अंकिता सिंह गन्ना पर्यवेक्षक, राकेश कुमार  मद्देशिया, मंजीत प्रेम पाठक,तथा  राम महेश पंचायत  सहायक  आदि लोग  मौजूद  रहे।
गाजीपुर तुर्तीपार एस एच 108 को फोर लेन करने के लिए जमीन की दर हुई तय - शहरी क्षेत्र में सर्किल रेट के दो गुना और देहात क्षेत्र में चार गुना
संजीव सिंह बलिया। जिलाधिकारी  प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में गाजीपुर तुर्तीपार मार्ग एस०एच०-108 के 04 लेन चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण में मौजा-रसड़ा बाहर, रसड़ा अन्दर, अखनपुरा, सरदासपुर, मनियारपुर, नीबूकबीरपुर, हिगुवाडीह, कटहुरा, जमालपुर, जोगापुर, नगहर, कोप, दुल्लहपाह, कुरेम, सब्बलपुर उर्फ सिलहटा के कास्तकार/किसान की आपसी सहमति से विक्रय दर निर्धारण करने के लिए समिति का बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कास्तकारों/किसानों को बताया गया कि शासनादेश के अनुसार तथा नियमानुसार भूमि लिया जाएगा। सर्किल दर पर शहरी क्षेत्र में दोगुना एवं ग्रामीण क्षेत्र में चार गुना धनराशि दी जायेंगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी  डी0 पी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी एवं अधिशासी अभियंता  कमला कान्त सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा कास्तकार/किसान उपस्थित रहें।
रेलवे की अग्रिम आरक्षण की अवधि 120 दिन के स्थान पर अब 60 दिन
संजीव सिंह  बलिया।लखनऊ: रेलवे ने आरक्षण टिकट बुकिंग के नियम बदल दिए हैं। यह बदलाव दिनों की संख्या को लेकर हुआ है। इस नियम से दलालों पर अंकुश लगेगा। अब रेलवे द्वारा अग्रिम आरक्षण की अवधि में बदलाव किया गया है अब यह अवधि 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी गई है। ज्ञात हो कि रेलवे की अग्रिम आरक्षण अवधि में समय-समय पर बदलाव होते रहे हैं। अग्रिम आरक्षण अवधि 30 दिन से लेकर 120 दिन तक की रही है। विभिन्न अवधियों के अनुभव के आधार पर, यात्रियों की दृष्टि से 60 दिन की अग्रिम आरक्षण अवधि सबसे उपयुक्त अवधि मानी गयी है। 2015 से 31 अक्टूबर 2024 तक 120 दिन रही विभिन्न समय अन्तराल पर अग्रिम आरक्षण की अवधि-अप्रैल, 1981 से जनवरी, 1985 तक 120 दिन रही। 01 फरवरी.1985 से 31 अगस्त 1988 तक 90 दिन रही। 01 सितम्बर 1988 से 30 सितम्बर 1993 तक 60 दिन रही। 01 अक्टूबर 1993 से 30 जून 1995 तक 45 दिन रही। 01 सितम्बर 1995 से 31 जनवरी.1998 तक 30 दिन रही। 01 फरवरी 1998 से 28 फरवरी 2007 तक 60 दिन रही। 01 मार्च .2007 से 14 जुलाई 2007 तक 90 दिन रही। 15 जुलाई 2007 से 31 जनवरी 2008 तक 60 दिन रही। 01 फरवरी .2008 से 09 मार्च 2012 तक 90 दिन रही। 10 मार्च 2012 से 30 अप्रैल 2013 तक 120 दिन रही। 01 मई 2013 से 31 मार्च 2015 तक 60 दिन रही और 01 अप्रैल 2015 से 31 अक्टूबर 2024 तक 120 दिन रही है। आरक्षण की अवधि 120 दिन के स्थान पर अब 60 दिन रिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया है कि 60 दिनों की आरक्षण अवधि से यात्रियों को विभिन्न पहलुओं पर लाभ होंगे। जैसे 120 दिन योजना बनाने के लिए बहुत लम्बे थे, जिसके परिणामस्वरूप यात्रियों के यात्रा पर न आने के कारण बहुत अधिक निरस्तीकरण और सीटों-बर्थों की बर्बादी होती थी। वर्तमान में, लगभग 21 प्रतिशत निरस्तीकरण और 4-5 प्रतिशत यात्री यात्रा पर नहीं आते। कई मामलों में देखा गया है कि यात्री अपने टिकट निरस्त नहीं करते हैं और यात्रा पर नहीं आते हैं। इससे यात्री के स्थान पर दूसरे यात्री के यात्रा करने एवं भ्रष्ट आचरण की सम्भावन बनी रहती है। अब, इसे रोका जा सकता है। लम्बी अवधि के साथ कुछ लोगों द्वारा टिकट ब्लोकिंग की सम्भावना अधिक हो जाती है। अवधि का सामान्य श्रेणी के टिकटों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है क्योंकि वे यात्रा से ठीक पहले खरीदे जाते हैं।
प्राचीन दुर्गा मंदिर रामलीला समिति राजगद्दी तिलक के साथ कलाकारों का सम्मान
संजीव सिंह बलिया।नगरा:आज दिनांक 17/10/24 को नगरा नगर पंचायत में प्राचीन दुर्गा मंदिर रामलीला समिति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्येंद्र बहादुर सिंह 'प्रह्लाद' , रहे। रामलीला मंचन का समापन राजगद्दी तिलक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। कलाकारों और मंचन में सहयोग करने वालों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम में रामलीला मंचन के कलाकारों, बच्चों और सहयोगियों को सम्मानित किया गया। राजगद्दी तिलक के साथ समापन हुआ, जिसमें कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सभी ने एक स्वर में रामलीला मंचन के आयोजन की सराहना की और इसे नगरा की सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा बताया इस मौके पर पूर्व प्रधान काशी नाथ जायसवाल, संजय बहादुर सिंह,देवनारायण प्रजापति , राजकुमार गोंड ,रितेश चौरसिया,गुड्डू , राजू,दीपू पाठक ,रमेश पाठक, उमेश , सहित विशिष्ट लोगों की उपस्थिती रही ।उपस्थित सम्मानित अतिथियों का काशीनाथ जायसवाल पूर्व प्रधान नगरा ,संजय बहादुर सिंह सभासद नगरा व अमित बहादुर सिंह सप्पू द्वारा सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम मे में सहयोग प्रदान करने में रितेश चौरसिया,नजीर, सेठ सिंह, रमेश पाठक, दीपू पाठक, सोनू पाठक, निशांत सिंह 'कान्हा' मनीष पाठक,रवि पाठक,दिव्यांश पाठक, अमित पाठक इन लोगों का कार्यक्रम में भूमिका सराहनीय रही।तधा संचालन अमित बहादुर सिंह सप्पू द्वारा हुआ तथा उपस्थित जन समुदाय का आभार संजय बहादुर सिंह ने किया।