भाजपा छोड़ झामुमो में शामिल होने वाले नेताओं का सी एम आवास में लगा रहा देर रात तक जमघट,*

*हेमंत सोरेन ने अंग वस्त्र देकर सभी सम्मानित किया, पढ़िए किसे कहाँ से मिलेगा टिकट* झारखंड डेस्क जमशेदपुर : बहरागोड़ा के पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, पूर्व विधायक घाटशिला लक्ष्मण टुडू, सरायकेला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी गणेश महाली, पूर्वी सिंहभूम के भाजपा जिलाध्यक्ष बारी मुर्मू, भाजपा नेता बास्को बेसरा समेत झामुमो में शामिल हो गये हैं. सोमवार देर रात सभी नेताओं ने सीएम आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष झामुमो की सदस्यता ले ली है.वहीं संथाल की बड़ी चेहरा लूईस मरांडी ने भी भाजपा को छोड़ कर झामुमो का दामन थाम लिया हैं. सूत्रों ने बताया कि लुईस मरांडी जामा सीट से चुनाव लड़ेंगी. वहीं, कुणाल षाड़ंगी बहरागोड़ा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि गणेश महाली सरायकेला से उम्मीदवार हो सकते हैं. बहरागोड़ा से समीर का टिकट कटना तय माना जा रहा है. झामुमो सूत्रों ने बताया कि कुणाल षाड़ंगी के शामिल होने से वर्तमान विधायक समीर मोहंती का पत्ता कट सकता है. हालांकि, श्री मोहंती को भी मौके पर सीएम आवास बुला लिया गया था. कुणाल को बहरागोड़ा से टिकट दिये जाने की अटकलों के बीच वर्तमान विधायक समीर मोहंती ने कहा कि झामुमो में उनका शामिल होना एनडीए के लिए खतरे की घंटी है. हमारी पार्टी मजबूत हुई है. टिकट का फैसला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन लेते हैं. हमें उनके फैसले पर भरोसा है. इससे पहले झामुमो के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी को पार्टी का अंगवस्त्र दे कर पार्टी में शामिल किया. इस दौरान पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय, बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी उपस्थित थे .
कल्पना सोरेन का आरोप- समय से पहले चुनाव, पांच चरणों के बदले दो चरण में चुनाव कराना और मतदान का समयसीमा एक घंटा कम करना भाजपा की साजिश

* *चुनाव आयोग ने आरोप को किया ख़ारिज,कहा -बेबुनियाद और तथ्यों से परे’ है* झारखंड डेस्क झामुमो के विधायक कल्पना सोरेन ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया कि राज्य में विधानसभा चुनाव तय समय से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ‘साजिश’ के तहत कराया जा रहा है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में मतदान समय में अंतर और मतदान पिछले चुनाव में पांच से घटाकर इस बार दो चरण में करवाए जाने पर भी सवाल उठाई . कल्पना गिरिडीह में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा निर्वाचन एजेंसियों पर अपना प्रभाव मजबूत कर रही है. उन्होंने कहा, ‘राज्य में विधानसभा चुनाव समय से पहले कराए जा रहे हैं जबकि महाराष्ट्र में समय पर हो रहा है. झारखंड को अप्रत्याशित रूप से शामिल किया गया. दिलचस्प बात है कि चुनाव पारंपरिक रूप से पांच चरण में होते थे जो अब महज दो चरण में कराए जा रहे हैं, सभी भाजपा की साजिश के तहत हो रहा है.’कल्पना ने शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का समय एक घंटा कम करने के फैसले की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि इस बदलाव से ग्रामीण मतदाताओं के मतदान में बाधा उत्पन्न होगी खासतौर पर गरीबों, मजदूरों, किसानों और महिलाओं के लिए मुश्किल होंगी जो आमतौर पर हेमंत सोरेन का समर्थन करते हैं. उन्होंने कहा, ‘ ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का समय एक घंटा कम कर दिया गया है. कई ग्रामीण मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचने में चुनौती का सामना करते हैं. यह गरीबों, किसानों, मजदूरों और महिलाओं को उनके मताधिकार से वंचित करने की कोशिश है जो हेमंत सोरेन के साथ खड़े हैं.’ *झामुमो के आरोप को निर्वाचन आयोग ने किया खारिज* इस बीच, निर्वाचन आयोग ने ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान का समय घटाने को लेकर झामुमो द्वारा लगाए आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह ‘बेबुनियाद और तथ्यों से परे’ है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक राज्य में 29,562 मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे जिनमें से 24,520 ग्रामीण इलाकों में और 5,042 शहरी क्षेत्र में अवस्थित हैं. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने सोशल मीडिया मंच ’एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘ शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के कुल 23,539 मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा सिवाय 981 नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों के.’’ उन्होंने रेखांकित किया कि 2014 विधानसभा चुनाव में 89 प्रतिशत(22,132) मतदान केंद्रों पर और 2019 के चुनाव में 63 प्रतिशत (18,555) केंद्रों पर सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया गया था. सीईओ ने कहा, ‘इस बार, आयोग के विशेष प्रयासों के कारण केवल तीन प्रतिशत (981) मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित किया गया है. मतदान का समय चाहे जो भी हो, कतार में लगे सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने का अवसर मिलेगा.’
कांग्रेस ने झारखंड विधानसभा के लिए 21 प्रत्याशियों के पहली पहली सूची की जारी, पढ़िए कौन कहाँ से लड़ेंगे चुनाव..

?* झारखंड डेस्क कांग्रेस ने सोमवार को झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जिसमें प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री बन्ना गुप्ता, कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य अजय कुमार और कुछ अन्य मंत्रियों के नाम हैं.पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की बैठक के कुछ घंटों के बाद यह सूची जारी की गई. उरांव को उनकी मौजूदा लोहरदगा सीट से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है. भारतीय पुलिस सेवा के पूर्व अधिकारी अजय कुमार को जमशेदपुर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया है. कुमार जमशेदपुर से लोकसभा सदस्य भी रह चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता को जमशेदपुर पश्चिम से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकू पर फिर से भरोसा जताया है. राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री इरफान अंसारी को उनके वर्तमान क्षेत्र जामताड़ा से फिर से मैदान में उतारा गया है, जबकि कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह को महगामा से एक फिर उम्मीदवार बनाया गया है. वह वर्तमान में इस सीट से विधायक हैं. कांग्रेस ने सत्तारूढ़ गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर जारी गतिरोध के बीच ये उम्मीदवार घोषित किए हैं. कांग्रेस ने सोमवार रात कहा कि मंगलवार को इसको लेकर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और कांग्रेस ने गत शनिवार को घोषणा की थी कि दोनों दल राज्य की 81 विधानसभा सीट में से 70 पर चुनाव लड़ेंगे और बाकी सीट पर घटक के अन्य सहयोगी लड़ेंगे. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने इस घोषणा पर नाराजगी जताते हुए रविवार को कहा था कि 12 से कम सीट उसे स्वीकार्य नहीं होंगी और अगर अकेले चुनावी मैदान में उतरना पड़ा, तो उस स्थिति में भी वह ‘इंडिया’ गठबंधन की संभावनाओं को नुकसान नहीं पहुंचाएगा. झामुमो, कांग्रेस और राजद विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) शामिल हैं. झारखंड में दो चरण में 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी. विधानसभा सीट प्रत्याशी हटिया…….अजय नाथ शाहदेव जरमुंडी—–बादल पत्रलेख जामताड़ा—–डॉ इरफान अंसारी पौड़याहाट—–प्रदीप यादव महगामा—–दीपिका पांडेय सिंह बड़कागांव—–अंबा प्रसाद साहू रामगढ़— ममता देवी मांडू—जय प्रकाश भाई पटेल हजारीबाग—मुन्ना सिंह बेरमो—–जयमंगल सिंह उर्फ अनूप सिंह झरिया—–पूर्णिमा नीरज सिंह बाघमारा- जलेश्वर महतो जमशेदपुर पश्चिम—–बन्ना गुप्ता जमशेदपुर, पूर्वी—–डॉ अजय कुमार जगन्नाथपुर—–सोना राम सिंकू खिजरी—–राजेश कच्छप मांडर—–शिल्पी नेहा तिर्की सिमडेगा—–भूषण बाड़ा कोलेबिरा—–नमन विक्सल कोंगाड़ी लोहरदगा—–रामेश्वर उरांव मनिका—–रामचंद्र सिंह
मेनका, लुईस के बाद बाटुल व मिस्त्री सोरेन ने भी दिया भाजपा से इस्तीफा,पार्टी के अंदर अंतर्विरोध जारी

झारखंड डेस्क

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने 66 प्रत्याशियों की सूची जारी होने के बाद पार्टी नेताओं के इस्तीफा का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. सबसे पहले पोटका के पूर्व विधायक मेनका सरदार, रांची से संदीप वर्मा, सरायकेला से 2019 में चंपाई सोरेन से मुकाबला करने वाले भाजपा नेता गणेश महली और सारठ के चुन्ना सिंह दुमका से पार्टी के पूर्व विधायक व मंत्री लुईस मरांडी के बाद महेशपुर के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता मिस्त्री सोरेन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

मिस्त्री सोरेन ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को लिखे पत्र में कहा है, मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही तमाम पदों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं. इससे पहले पूर्व कृषि मंत्री और नाला से विधायक रहे सत्यानंद झा बाटुल ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया है. बाटुल नाला विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे.

धनबाद पुलिस संस्मरण दिवस पर पुलिस केन्द्र में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि


धनबाद : 21 अक्टूबर का दिन पूरे देश मे पुलिस संस्मरण दिवस के रुप मे मनाया जाता हैं. इस दिन पुलिस विभाग के द्वारा अपने कर्तव्य के दौरान शहीद हुए पुलिसकर्मियो को श्रद्धांजलि दी जाती हैं. 

धनबाद मे भी सोमवार को पुलिस केन्द्र मे वीर शहीदो को श्रद्धांजलि दी गई.

पुलिस संस्मरण दिवस के मौके पर सोमवार को जिले मे पुलिस विभाग द्वारा अपने कर्तव्य के दौरान झारखंड पुलिस के शहीदों जवानों को याद करते हुए कर्त्तव्य के दौरान शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियो को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.

सोमवार सुबह 8 बजे कार्यक्रम की शुरुआत हुई. वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन महोदय, पुलिस अधीक्षक महोदय (नगर) श्री अजीत कुमार , पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री कपील चौधरी समेत अन्य पदाधिकारियों ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद जवानों को नमन किया.

मौके पर वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा शहीदों के परिजन को सम्मानित किया गया और उनका दुःख बांटने की कोशिश की गई. मौके पर एस्एसपी महोदय ने कहा कि अपने कर्तव्य के दौरान देश के लिए शहीद होना गौरव की बात है, हालांकि शहीदों की क्षति को भुलाया नहीं जा सकता है. 

मौक़े पर एसएसपी श्री हृदीप पी जनार्दनन, सिटी एसपी श्री अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी श्री कपील चौधरी, डीएसपी श्री धीरेंद्र नारायण बंका, डीएसपी श्री नौशाद आलम, एसडीपीओ श्री आशुतोष सत्यम, डीएसपी श्री सुमित कुमार, एसडीपीओ श्री रजत मणिक बाखला, डीएसपी श्री अरविंद सिंह, डीएसपी श्री संजीव कुमार, डीएसपी श्री शंकर कामती, प्रचारी प्रवर प्रथम श्री अवधेश कुमार समेत कई पदाधिकारी व जवान मौजूद थें.

विधानसभा चुनाव के दौरान आम नागरिकों, मतदाताओं के शिकायत / सुझाव हेतु जिला कन्ट्रोल रूम बनाया गया

धनबाद : आगामी झारखंड विधानसभा निर्वाचन-2024 के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा द्वारा धनबाद जिला के सभी छः विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र यथा 38-सिन्दरी, 39-निरसा, 40-धनबाद. 41-झरिया, 42-टुण्डी एवं 43-बाघमारा के आम नागरिकों, मतदाताओं के शिकायत / सुझाव हेतु जिला कन्ट्रोल रूम अधिष्ठापित्त किया गया है।

 विधान सभा आम चुनान-2024 से संबंधित एवं अन्य किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधित जानकारी या शिकायत / सुझाव हेतु जिला कन्ट्रोल रूम में अधिष्ठापित्त दूरभाष नं0 9065729326 एवं Toll Free No. 1950 या 0328-1950 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। 

धनबाद जिला कन्ट्रोल रूम में अधिष्ठापित दूरभाष नं० 9065729326 पर 24X7 एवं Toll Free No. 1950 या 0326-1950 पर पूर्वा० 10:00 बजे से अप० 08:00 बजे तक सम्पर्क किया जा सकता है। अतः सभी नागरिकों / गतदाताओं से अपील है कि विधान सभा आम चुनाव 2024 के अवसर पर कोई जानकारी / शिकायत / सुझाव देतु उक्त नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है।

कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326

टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326-1950

गढ़वा सीट से JMM के मिथिलेश ठाकुर ने आज भरा अपना नामांकन, CM हेमंत सोरेन भी हुए शामिल


रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है. नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार (18 अक्टूबर) को शुरू हो गई थी और 25 अक्टूबर तक जारी रहेगी. 

इसी के चलते आज (सोमवार, 21 अक्टूबर) को गढ़वा से जेएमएम कैंडिडेट मिथिलेश ठाकुर ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान उनके साथ सीएम हेमंत सोरेन भी मौजूद रहे.

 नामांकन के बाद सीएम चुनावी सभा को संबोधित भी करेंगे. झारखंड सरकार में मंत्री मिथिलेश ठाकुर के नामांकन कार्यक्रम में महागठबंधन के कार्यकर्ता, पदाधिकारी सहित आमजनों का महाजुटान देखने को मिला.

भाजपा के अंदर घमासान, टिकट नहीं मिलने पर कई दिग्गज नेताओं ने पार्टी छोड़ा, कई सीट पर बागी उम्मीदवार होंगे खड़े, भाजपा के लिए बड़ी चुनौती


झारखंड डेस्क 

झारखंड में बीजेपी के टिकट का एलान होते हीं पार्टी में घमासान मच गया है, कई नेता बगावत की मूड में आ गए. कई जिलों में बीजेपी के दिग्गज नेता पार्टी का दामन छोड़कर या तो निर्दलीय या दूसरी पार्टी में शामिल होकर मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे है. 

अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को टिकट देने के विरोध में मेनका सरदार पहले ही पार्टी छोड़ चुकी हैं. रविवार को भाजपा नेता गणेश महली और मलखान सिंह ने भी पार्टी छोड़ दी. उधर बड़ी खबर है कि भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लुईस मरांडी ने बरहेट सीट से चुनाव लड़ने के ऑफर को ठुकरा कर स्पष्ट कर दिया है कि वह अब भाजपा में नहीं रहेंगी. सूत्रों के अनुसार वह जल्द ही झामुमो में शामिल होंगी. वे जामा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी.

हुसैनाबाद के भाजपा नेता विनोद सिंह और प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य संदीप वर्मा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है. संदीप वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि वे रांची से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. ईचागढ़ सीट आजसू के खाते में जाने के बाद से हाल ही में भाजपा में शामिल हुए मलखान सिंह ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. मलखान सिंह ने कहा कि वे 24 अक्टूबर को नामांकन करेंगे. गणेश महली सरायकेला में चंपाई सोरेन के खिलाफ भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ते रहे हैं.

मधुपुर के पूर्व विधायक राज पलिवार और पूर्व मंत्री बाटुल झा भी पार्टी के रवैये पर नाराज हैं. पूर्व मंत्री राज पलिवार ने सोशल मीडिया में लिखा है कि मधुपुर में उस भाजपा कार्यकर्ता को टिकट देना चाहिए था, जिसने सालों से बिना स्वार्थ खून-पसीने से पार्टी को सींचा है.यह बेहद दुखद है कि समर्पित कार्यकर्ता की जगह एक धनवान व्यक्ति को चुना गया. खबर है कि राज पलिवार जल्द बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते है. भाजपा नेता शिवशंकर सिंह ने भी पार्टी से बगावत कर दी है. शिवशंकर सिंह जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. शिवशंकर भाजपा से टिकट के बड़े दावेदार थे.

आजसू ने विधानसभा चुनाव के लिए किये प्रत्याशियों की घोषणा, जानिए किन्हें कहाँ से मिला टिकट...?

झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। पार्टी अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो की अध्यक्षता में 20 अक्टूबर को हुई संसदीय बोर्ड की बैठक में नामों इन नामों को फाइनल किया गया।

 पार्टी ने आठों उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। जानिए पार्टी अध्यक्ष समेत सभी उम्मीदवारों के नाम कि कौन किस सीट से चुनाव लड़ रहा है।

उम्मीदवारों के नाम और उनकी विधानसभा सीट-

सिल्ली विधानसभा से आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो चुनाव लड़ने वाले हैं। इनके अलावा अन्य सातों नाम और उनकी विधानसभा सीटों के नाम इस प्रकार हैं। 

रामगढ़ से सुनीता चौधरी, 

लोहरदगा से नीरु शांति भगत, 

गोमिया से लम्बोदर महतो, 

जुगसलाई से रामचंद सहिस, 

माण्डू से निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, 

ईचागढ़ से हरेलाल महतो

 पाकुड़ से अजहर इस्लाम

ये सभी प्रत्याशी एनडीए द्वारा आवंटित सीट से आजसू के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे चुनाव लड़ेंगे। आठ नामों की इस लिस्ट में दो सीटें एसटी हैं। इनके नाम लोहरदगा और जुगसलाई है।

2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन

ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (आजसू) झारखंड की एक क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टी है। इसको संस्थापित करने वाले नेता निर्मल महतो थे।

 अभी इसकी अध्यक्षता सुदेश कुमार महतो के हाथों में है। आपको बता दें कि इस पार्टी की स्थापना साल 1986 में ऑल असम स्टूडेंट यूनियन के बाद की गई थी। बीते विधानसभा चुनाव (2019) में आजसू ने 53 सीटों पर चुनाव लड़ा था। इसमें से केवल 2 सीटों को ही जीत पाई थी। इनके नाम सुदेश महतो और सुनीता चौधरी थे। 

सुनीता चौधरी ने ये बाजी 2023 में हुए रामगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में मारी थी।

जेएलकेएम के आधा दर्जन कार्यकर्ताओं ने पार्टी से दिया इस्तीफा

धनबाद : जेएलकेएम (जयराम महतो) की पार्टी झारखण्ड लोकतान्त्रिक क्रान्तिकारी मोर्चा के केंद्रीय संगठन महासचिव शंकर महतो समेत सिंदरी विधानसभा क्षेत्र के आधा दर्जन कार्यकर्ताओं ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता एवं पद से इस्तीफा दे दिया है।

पार्टी के अंदर अंदरूनी विवाद के कारण यह इस्तीफा देने की बात सामने आ रही हैं, पिछले कुछ दिनों से कई लोग जयराम महतो का साथ छोड़ रहे हैं. पार्टी कार्यकर्ताओं का आरोप हैं कि जिस मुद्दा और उद्देश्य को लेकर यह संघठन बनी उस से भटक गयी हैं जिसके कारण लोग इस्तीफा दे रहे हैं.