निकाली गई विशाल कलश यात्रा
नवाबगंज (गोंडा)। कटरा कुटी धाम पर आयोजित नौ दिवसीय हनुमान जयंती महोत्सव की शुरुआत सोमवार की विशाल कलश यात्रा से हुई। कलश यात्रा सुबह 9:00 बजे कटरा कुटी से निकाली गई। इसमें शामिल महिलाएं एवं पुरुष बच्चे पीले वस्त्र धारण कर हाथों में मंगल कलश लेकर गगनभेदी जयकारो के साथ निकले ! कलश यात्रा में राम दरबार , शिव दरबार , शक्ति स्वरूपा आदि की विभिन्न दिव्य एवं सुंदर झांकियां ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संस्था कटरा शिवडदयालगंज द्वारा सजाई गई थी ।
सुंदर दास चौराहा , शिवदयालगंज बाजार, दुर्गागंज माझा में विभिन्न संगठन ने जगह-जगह पर यात्रा का स्वागत किया l जिसमें श्री अवध रामलीला समिति ,विश्व हिन्दू परिषद , दुर्गा पूजा समिति , राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मोनू टेलीशाप के कार्यकर्ता शामिल रहे ! सरयू तट एक सभा का आयोजन किया गया इसके पश्चात सूक्ष्म जलपान विश्राम के बाद कलश जल लेकर वापस कुटी पर पहुंचे और पीठाधीश्वर चिन्मयानंद दास ने लोगों से कलश को महायज्ञ स्थल पर स्थापित करवाया ! कार्यक्रमाधिकारी डॉ अरुण सिंह ने बताया कि 22 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक प्रतिदिन श्री राम कथा का आयोजन तथा 25 अक्टूबर को विद्यार्थीयों छात्रों की चित्रकला ,निबंध ,लेखन ,वाद- विवाद भाषण आदि प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण तथा 27 अक्टूबर को सनातन संस्कृति एवं राष्ट्र को समर्पित विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है ।
हनुमान जयंती के अवसर पर 30 अक्टूबर को पूर्णाहुति प्रसाद वितरण तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा ! महोत्सव का समापन 2 नवंबर को अन्नकूट के छपपन भोग महाप्रसाद के साथ होगा ! शोभा यात्रा कार्यक्रम का संचालन विनोद कुमार गुप्ता ने किया ! शोभा यात्रा में मुख्य रूप से विश्व के विभाग संयोजक शारदाकांत पांडे, उमेश प्रताप सिंह, बाबू लाल शास्त्री,दयाशंकर पांडे ,कथावाचक मिथिला शरण पांडे ,कथावाचक भुवनेश्वर शास्त्री , अंजनी सिंह ,डॉ अरुण सिंह ,विनोद कुमार गुप्ता , प्रवीण सिंह, विनोद गुप्ता, रमेश गुप्ता गौरी शंकर गुप्ता गगन गुप्ता सचिन गुप्ता राका शर्मा आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
Oct 21 2024, 17:15