राजद प्रदेश कार्यालय में मनाई गई बिहार केशरी डॉ. श्रीकृष्ण सिंह की जयंती, नेताओ ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन*
*
पटना : आज राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री बिहार केशरी श्रीकृष्ण सिंह की जयंती प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर नेताओं ने उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा की। इस अवसर पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि श्रीकृष्ण सिंह अपने काम और किरदार से लंबी रेखा खींची। इन्होंने अपने साथ दलितों को लेकर मंदिर में प्रवेश किया। जिसके कारण इन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। उसके बावजूद भी ये समाज में बेहतर वातावरण के निर्माण में लगे रहे। इनके शासनकाल में विकास के बहुत सारे काम किये गये। इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव बिनू यादव, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित अन्य गणमान्य नेताओं ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। पटना से मनीष प्रसाद
सीएम ने डीजीपी और अधिकारियों के सामने जोड़े हाथ, किया यह आग्रह*
*
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज बापू सभागार में बिहार पुलिस के 1239 दरोगा को नियुक्ति पत्र दिया। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा सहित बिहार सरकार के कई मंत्रीऔर पदाधिकारी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डीजीपी को तरफ हाथ जोड़ते हुए कहा कि आप लोग जल्द से जल्द और भी नियुक्ति कीजिए और पुलिस में महिलाओं की संख्या को 35% करिए। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से राज्य के डीजीपी को निर्देश भी दिया कि जितने जल्दी हो सके बहाली कीजिए और चुनाव से पहले सभी बहाली कर लीजिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आप सब जान रहे हैं कि मुझे आज बिहार पुलिस के नवनियुक्त अपर निरीक्षकों की नियुक्ति पत्र कार्यक्रम में शामिल होकर बहुत खुशी हुई है। मैं आप सभी को साथ उनके परिवार को लोग को स्वागत और बधाई देता हूं। पहले क्या था। हम लोग 2005 के नवंबर से लगातार काम कर रहे हैं। बीच में 9 महीना हम लोगों का साथ छूट गया था। पहले बिहार में पुलिस बल की संख्या मात्र 42000 थी उसके बाद से लगातार बहाली की गई है और अब 110000 पुलिस बल की संख्या हो गई है। कहा कि 2013 में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण की शुरुआत हुई है। आज देखिए कितना अच्छा लगता है। बिहार के अलावा किसी राज्य में इतना महिला पुलिस की संख्या नहीं है। पटना से मनीष प्रसाद
नगर आयुक्त ने छठ घाटों का किया निरीक्षण, चल रहे कार्यों का लिया जायजा
*
* पटना : राजधानी पटना में छठ घाटों को बनाने की दिशा में लगातार तेजी से काम चल रहा है। पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पराशर लगातार पटना में अलग अलग घाटों की तैयारियों का जायजा ले रहे है। अलग-अलग छठ घाटों पर नगर निगम के द्वारा ठेकेदारों को घाट बनाने के जिम्मेवारी दी गई है। घाटों पर बड़ी-बड़ी मशीनों के जरिए मिट्टी को समतल किया जा रहा है। अप्रोच रोड बनाया जा रहा है। इसके बाद बैरिकेडिंग किया जाएगा,पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। नगर आयुक्त अनिमेष पराशर ने घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान कहा कि लगातार काम किया जा रहा है। कोशिश है कि समय से घाट बन जाए। एप्रोच पथ को बढ़िया बनाया जा रहा है क्योंकि लोग उसी के माध्यम से आएंगे। साफ सफाई की व्यवस्था देख रहे है। घाट पर लाइट की मुकम्मल व्यवस्था की जाएगी। पटना से मनीष प्रसाद
कश्मीर में हुए आतंकी हमले पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने जताई चिंता, कहा-सरकार बनाई हुई है नजर


पटना : कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बयान देते हुए कहा है कि जिस तरीके से हमला हुआ है चिंता की बात जरूर है। केंद्र सरकार की भी नजर इसके ऊपर है। लेकिन जिस तरह से नई सरकार के गठन के तुरंत बाद इस तरह की घटनाएं वापस से शुरू हुई है ये सवाल खड़े करता हैं। कहा कि मुझे लगता है राज्य सरकार की भी यह जिम्मेदारी है की इन बातों को गंभीरता से लेते हुए इस बात को सुनिश्चित करें एक लंबे समय तक जब केंद्र के शासन में वहां पर कार्य को देखा जा रहा था , इस तरह की घटना में पूरी तरह से रोक लग गई थी। वही आरक्षण को लेकर हरियाणा सरकार के फैसले पर चिराग ने कहा कि भारत का संघीय ढांचा है। राज्य सरकार के पास भी अपने अधिकार हैं। पर जहां तक रही बात इस विषय की पहले ही लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास इस बात को स्पष्ट कर चुकी है की हमारी पार्टी की नीति इस सोच को लेकर एकदम स्पष्ट है। हम लोग समर्थन नहीं करते हैं। मुझे लगता है जाति की नहीं जमात की बात होनी चाहिए और जब आप अनुसूचित जाति का जिक्र करते हैं जिसका आधार छुआछूत रहा है। जब तक यह मानसिकता कुछ असामाजिक तत्वों की जो भेदभाव की भावना रखते हैं इससे अनुसूचित जाति के हक और अधिकार मे बाधाए और ज्यादा बढ़ेगी। पटना से मनीष प्रसाद
विस उपचुनाव के चारो सीट पर महागठबंधन ने प्रत्याशी के नाम का किया एलान, जानिए पूरा डिटेल

* पटना : बिहार विधान सभा के चार सीटों पर हो रहे उपचुनाव में तमाम दलों के द्वारा अपने अपने उम्मीदवार की घोषणा की जा रही है। आज महागठबंधन ने भी अपने उम्मीदवार की घोषणा की। आज महागठबंधन की ओर से आज संयुक्त प्रेस वार्ता कर प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की। अखिलेश सिंह ने कहा महागठबंधन के चारों उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लग गई है और इमामगंज से रोशन कुमार मांझी उर्फ राजेश मांझी, बेलागंज से विश्वनाथ कुमार सिंह रामगढ़ से अजीत कुमार सिंह जबकि तरारी से राजू यादव उम्मीदवार होंगे। उपचुनाव में तीन सीट राजद को मिली है। जबकि तरारी की सीट सीपीआईएमएल के खाते में गई है। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है। पटना से मनीष प्रसाद
पटना हाई कोर्ट के एडवोकेट डॉ आनंद कुमार के साथ कई गणमान्य लोग जेडीयू में हुए शामिल
* पटना

: जेडीयू प्रदेश कार्यालय में आज मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर जेडीयू कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, बिहार सरकार के मंत्री श्रवन कुमार, मंत्री शीला मंडल, राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा मौजूद रहे। इस मौके पर डॉ आनंद कुमार ( एडवोकेट पटना हाई कोर्ट ) के साथ महिला विकास मंच की राष्ट्रीय संरक्षक बीना मानवी हजारों कार्यकर्ता के साथ जदयू में हुई शामिल हुई। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने सभी को सदस्यता ग्रहण करवाई। इस मौके पर संजय झा ने कहा कि वैशय समाज के लोगों ने पाटी मे आस्था रखते हुए पाटी की सदस्यता ग्रहण की है उन सभी का पार्टी में स्वागत है। उन्होंने कहा कि 2025 विधानसभा चुनाव एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगी। लोकसभा चुनाव में पटना से लेकर दिल्ली तक बहुत लोगों ने हमारे पार्टी हमारे नेता के बारे में मान लिया था कि उनके आगे कुछ भविष्य नहीं है, लेकिन नीतीश कुमार के बिना ना बिहार चलने वाला है ना देश चलने वाला है। कहा कि लोगों की आस्था नीतीश कुमार के साथ हैं। जिस तरह से लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन एक साथ लड़ी थी उसी तरह 2025 का चुनाव भी एनडीए गठबंधन के साथ मिलकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा। पटना से मनीष प्रसाद
विस उपचुनाव मे सभी चारो सीट पर एनडीए की होगी जीत: प्रभाकर मिश्रा
*

* पटना : बिहार में विधानसभा के चार सीट पर उप चुनाव होना है। जिसको लेकर सभी दल अपना अपना पक्ष रख रहे हैं। उपचुनाव को लेकर भाजपा के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि बिहार में होने वाले उपचुनाव मे चारों सीटों पर एनडीए के जीत तय हैं। एनडीए में सभी दल मजबूती के साथ हैं। इसलिए कोई किंतु परंतु नहीं है और एनडीए के सभी प्रत्याशी की जीत तय हैं। वहीं प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश सरकार ने मिलकर बिहार में विकास का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिससे विपक्ष जलभुन गया है और जनता भी ऐसे दल और नेताओं को देखना पसंद नहीं करती है। उपचुनाव बता देगा की बिहार में विपक्ष की राजनीति औकात क्या है। पटना से मनीष प्रसाद
जहरीली शराब कांड को राजद सांसद मीसा भारती ने बताया दुखद घटना, राज्य सरकार पर लगाई यह बड़ा आरोप*
*

पटना : बिहार में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इस मामले को लेकर सियासत भी चरम पर है। सत्ता पक्ष और विपक्ष एक-दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं। इसी कड़ी में राजद सांसद मीसा भारती ने प्रदेश की एनडीए सरकार पर जमकर निशाना साधी हैं। उन्होंने कहा कहा कि बहुत दुखद घटना है, लेकिन हम बार-बार कह रहे हैं कि सरकार इस पर कर क्या रही है? जिसकी जिम्मेदारी है वह लोग इस पर क्या एक्शन ले रहे हैं। इस तरह की घटना ना हो इसके लिए क्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार के तरफ से कहा है जा रहा है कि शराब बंद है। लेकिन गलत तरीके से लोग शराब पीकर मर रहे हैं। सरकार कब जागेगी कब। कार्रवाई करेगी बहुत दुखद है। शराबबंदी कानून में संशोधन के मामले पर मीसा भारती ने कहा कि सत्ता में बैठे आजकल बहुत सारे नेता तरह के बयान दे रहे हैं। एक महिला होने के नाते मैं कहूंगी कि जो बंद है वह सही है। लेकिन पूरी तरह से बंद रहे तब ठीक है और इस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए। पटना से मनीष प्रसाद
तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल के तर्ज पर बने बिहार में भी शराबबंदी कानून: पप्पू यादव
*
* पटना: आज पटना स्थित आवास पर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने छपरा सिवान में हुए जहरीली शराब पीने से मौत को लेकर प्रेस वार्ता किया। वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक सौ तेरह लोगो की अबतक मौत हो चुकी है जिला के डीएम और एसपी खुद बैठ कर जबरदस्ती दबंगई करके लाशों को जला रहे है। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्यो इतनी जल्दी जबरदस्ती लाशों को जलाया गया। उन्होंने कहा कि जब चाचा और भतीजा सरकार में थे तब भी ज़हरीली शराब से मौते हो रही थी तब कोई शराब में जहर था. इस कांड में पक्ष और विपक्ष के सभी नेता और अधिकारी शामिल हैं.उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अगर गाँवो में शराब बन रहा है तो क्या इसकी जानकारी मुखिया,सरपंच, पंचायत सचिव,थानेदार को पता है या नही। जिस तरह से तमिलनाडु और केरल के तर्ज पर अभी तक जहरीली शराब और शराब बना कर बेचने वाले लोगो के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान आजतक क्यों नही किया गया जब केरल और तमिलनाडु में सजा का प्रावधान है फिर बिहार के अंदर जहरीली शराब बनाने वाले के खिलाफ सजा का प्रावधान क्यो नही हैं. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पक्ष और विपक्ष दोनों को शराब बोलने का कोई अधिकार नहीं हैं. नीतीश कुमार को शराब की पालिसी सही नहीं हैं. आज सिवान में ज़हरीली शराब से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी हैं. लेकिन बिहार सरकार अभी तक पीड़ित परिवारों को कोई भी सहायता नहीं प्रदान कर पाई है जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। पटना से मनीष
तमिलनाडु, तेलंगाना और केरल के तर्ज पर बने बिहार में भी शराबबंदी कानून: पप्पू यादव
*
* पटना: आज पटना स्थित आवास पर पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने छपरा सिवान में हुए जहरीली शराब पीने से मौत को लेकर प्रेस वार्ता किया। वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि एक सौ तेरह लोगो की अबतक मौत हो चुकी है जिला के डीएम और एसपी खुद बैठ कर जबरदस्ती दबंगई करके लाशों को जला रहे है। उन्होंने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्यो इतनी जल्दी जबरदस्ती लाशों को जलाया गया। उन्होंने कहा कि जब चाचा और भतीजा सरकार में थे तब भी ज़हरीली शराब से मौते हो रही थी तब कोई शराब में जहर था. इस कांड में पक्ष और विपक्ष के सभी नेता और अधिकारी शामिल हैं.उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि अगर गाँवो में शराब बन रहा है तो क्या इसकी जानकारी मुखिया,सरपंच, पंचायत सचिव,थानेदार को पता है या नही। जिस तरह से तमिलनाडु और केरल के तर्ज पर अभी तक जहरीली शराब और शराब बना कर बेचने वाले लोगो के खिलाफ आजीवन कारावास की सजा का प्रावधान आजतक क्यों नही किया गया जब केरल और तमिलनाडु में सजा का प्रावधान है फिर बिहार के अंदर जहरीली शराब बनाने वाले के खिलाफ सजा का प्रावधान क्यो नही हैं. पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में पक्ष और विपक्ष दोनों को शराब बोलने का कोई अधिकार नहीं हैं. नीतीश कुमार को शराब की पालिसी सही नहीं हैं. आज सिवान में ज़हरीली शराब से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी हैं. लेकिन बिहार सरकार अभी तक पीड़ित परिवारों को कोई भी सहायता नहीं प्रदान कर पाई है जो दुर्भाग्यपूर्ण हैं। पटना से मनीष