*हाथों में पूजा की थाली,आई रात सुहागों वाली,चांद का दीदार कर सुहागिनों ने तोड़ा व्रत*
सुल्तानपुर,दिनभर इंतजार के बाद रात में पहले चांद फिर अपने पति का दीदार कर सुहागिनों ने करवा चौथ का व्रत पूर्ण किया। माता करवा शक्ति स्वरूपा माता की पूजा करके पति की लंबी आयु और अटूट प्रेम का आशीर्वाद मांगा। करवा चौथ के लिए सुहागिनों ने पति की दीर्घायु के लिए दिन भर निर्जला व्रत रखी। दरअसल आपको बता दें कि शाम को करवा चौथ के व्रत की कथा परिवार के सदस्यों को सुनाई। इसके बाद करवा चौथ का पूजन कर चंद्रमा के निकलने का इंतजार करने लगी। रात आठ बजे के बाद जैसे ही आसमान में चांद दिखा,महिलाएं पूजा की थाली सजा कर घरों की छत पर पहुंच गईं। जहां पहले चलनी से चांद को निहारा,फिर चलनी की ओट से अपने जीवन साथी के चेहरे का दीदार किया। इसके बाद करवा से चंद्रमा को अर्घ्य देकर पति की दीर्घायु की कामना की। उसके बाद पति ने पत्नी को उपहार देकर आशीर्वाद दिया। उसके बाद महिलाएं पति को घर में बनाए गए पकवान खिलाकर अपने व्रत पूर्ण किया।
*मंत्री नन्दी ने हरियाणा पीसीएस (जे) में 14वीं रैंक प्राप्त कर जज बनने वाली समृद्धि प्रताप सिंह को किया सम्मानित*

*25 हजार रूपए दिया नगद*

*शुभकामनाओं के साथ उज्जवल भविष्य की कामना की*

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने रविवार को जनपद सुल्तानपुर के दुबेपुर बिकना गांव निवासी ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी राजेंद्र बहादुर सिंह व बेसिक शिक्षा विभाग अमेठी में शिक्षिका श्रीमती सुधा सिंह की पुत्री सुश्री समृद्धि प्रताप सिंह को हरियाणा पीसीएस (जे) में 14वीं रैंक प्राप्त कर जज बनने पर उनके घर जाकर बधाई व शुभकामनाएं दी। उज्जवल भविष्य की कामना की। मंत्री ने समृद्धि प्रताप सिंह को बुके देकर व शाल ओढ़ाकर सम्मानित करने के साथ ही 25 हजार रूपए नगद देकर सम्मानित किया। मंत्री नन्दी ने कहा कि भरोसा ही नहीं बल्कि पूरा विश्वास है कि आप अपनी प्रतिभा के माध्यम से आम जनमानस तक न्याय को प्रभावी तरीके से पहुंचाएंगी। मंत्री नन्दी ने कहा कि घर की, परिवार की और समाज ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की बेटियां जब आगे बढ़ती हैं, नाम कमाती हैं तो हर किसी को उन पर नाज होता है। मंत्री नन्दी ने समृद्धि प्रताप सिंह के घर पर पौैधरोपण किया। इस दौरान परिवार के लोगों ने मंत्री नन्दी का स्वागत किया।
*अपराधियों और हत्यारोपियों पर ऐसी कार्रवाई होगी कि उनकी सात पुश्तें याद रखेंगीः नन्दी*
*योगी आदित्यनाथ की सरकार कानून व्यवस्था की सरकार है, यहां गुंडों और अराजक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं हैः नन्दी*

*कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने मृतक व्यापारी संतराम के परिजनों से की मुलाकात*

*व्यापार के लिए पांच लाख रूपए का चेक देने के साथ ही आजीवन 10 हजार रूपए महीने आर्थिक सहायता दिए जाने का किया वादा*

*मृतक संतराम की पत्नी को दस-दस हजार रूपए के 12 चेक भी प्रदान किए*

*पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश* सुल्तानपुर के गौशेसिंहपुर बाजार निवासी सचिन अग्रहरि जी के पिता संतराम अग्रहरि जी की अराजक तत्वों द्वारा पिछले दिनों हत्या किए जाने की जानकारी मिलने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने रविवार को मृतक के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की। शोक संवेदना व्यक्त किया एवं घटना की जानकारी ली। पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि योगी सरकार पूरी तरह से उनके साथ है। शासन-प्रशासन से हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही हत्यारोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। कहा कि ऐसी कार्रवाई हो कि अपराधियों की सात पुश्तें याद रखें। जनपद सल्तानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र के गौशेसिंहपुर बाजार में अंडे का ठेला लगाकर परिवार का जीविकोपार्जन करने वाले व्यापारी संतराम अग्रहरि की आठ अक्टूबर को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। घटना के पीछे कोई बड़ा कारण नहीं, बल्कि कुछ दिनों पहले हुआ छोटा सा विवाद बताया जा रहा है। जिसमें मृतक के बेटे द्वारा कुछ लोगों के झगड़े में बीच-बचाव करने पर हत्यारोपियों द्वारा मारपीट किया गया था। बस इसी मामले को लेकर क्षेत्र में भय का माहौल बनाने के लिए व्यापारी पर जानलेवा हमला किया गया। रविवार को गौशेसिंहपुर गांव पहुंचे मंत्री नन्दी ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। घटना के सम्बंध में पूरी जानकारी ली। मृतक के पुत्र सचिन अग्रहरि ने बताया कि बाजार के ही कुछ लोगों का विवाद हो रहा था, उसमें बीच-बचाव करने पर उन्हें मारा-पीटा गया था। जिसकी शिकायत पुलिस से की थी। इसी मामले को लेकर उनके पिता पर जानलेवा हमला किया गया और उन्हें मौत के घाट उतारा गया। मंत्री नन्दी ने मौके मौजूद सीओ से कहा कि जो लोग क्षेत्र में रह कर भय का माहौल बनाते हैं, अपराध कारित करते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। जो लोग ऐसे अपराधियों का सहयोग करते हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। ताकि कहीं भी डर और भय का माहौल न हो। आम जनता के साथ ही व्यापारी निर्भय होकर अपना कार्य कर सकें। अपराधियों पर ऐसी कार्रवाई करें कि उनकी सात पीढ़ियां याद रखें। योगी आदित्यनाथ की सरकार कानून व्यवस्था की सरकार है। यहां गुंडों और अराजक तत्वों के लिए कोई जगह नहीं है। मंत्री नन्दी ने मृतक संतराम अग्रहरि की पत्नी को परिवार के व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए पांच लाख रूपए का चेक दिया। साथ ही आजीवन 10 हजार रूपये प्रतिमाह देने का वादा किया। कहा कि जब तक हम जिंदा हैं और जब तक आप जिंदा हैं, तब तक लगातार हर महीने 10 हजार रूपए महीने की आर्थिक मदद उनके द्वारा दी जाती रहेगी। मीडिया के साथियों ने जब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सवाल किया तो मंत्री नन्दी ने जवाब देते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति ने अपराध किया है तो अपराधी के खिलाफ वही कार्रवाई होगी जो एक अपराधी पर होनी चाहिए। वह किस जाति का है, किस मजहब का है, किस पार्टी का है यह हमारी सरकार के लिए कोई मायने नहीं रखता है। अगर अपराध किया है तो उसको जमींदोज करना, उसका समूल नाश करना योगी सरकार की प्राथमिकता है और प्रााथमिकता के आधार पर ही कार्रवाई होगी।
*महिलाएं रखेंगी करवा चौथ का व्रत आज*
आज 20 अक्टूबर को देश भर में करवा चौथ का पावन पर्व मनाया जा रहा है। पंचांग के अनुसार,कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का त्योहार मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इसलिए दूर दराज रहने वाले पति-पत्नी एक दूसरे का करवा चौथ खास मनाने के लिए मैसेज और शुभकामनाएं देंकर करवा चौथ की बधाई देते है।
*मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में तहसील जयसिंहपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन।*

सुलतानपुर,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में तृतीय शनिवार को तहसील जयसिंहपुर सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनता की समस्याओं को बहुत ही गम्भीरता के साथ सुनने के उपरान्त विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही समस्याओं का निराकरण कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा तहसील दिवस में आम जनमानस की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक समझ कर सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को मौके पर ही एकीकृत प्रयास कर निस्तारण के निर्देश दिये गये। उन्होंने सभी प्रेषित शिकायती प्रार्थना पत्रों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्याओं का निस्तारण कर यथाशीघ्र सूचित करेंगे। इसी प्रकार अन्य समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर जन शिकायतें सुनी गयी और सम्बन्धित तहसील स्तरीय अधिकारियों द्वारा निस्तारित किए गये। इस अवसर पर जनपद स्तरीय अधिकारी तथा क्षेत्रीय खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
*दुर्गापूजा विसर्जन 2024 मे लहरी बैड नें मचाया धमाल* *मिला प्रथम स्थान, हसन लहरी नें सभी को दिया बधाई*
सुल्तानपुर मे 36 घंटे चलने वाला विसर्जन शोभायात्रा अब समाप्त हो गयी है,सुल्तानपुर मे करीब दो सौ से ढाई सौ मुर्तिया शहर मे ही स्थापित की गयी थी, दशहरे से चलने वाला दुर्गा पूजा महोत्सव और विसर्जन शोभा यात्रा दूर दराज से बैंड और डीजे वाले भी अपना प्रदर्शन करने आते हैं, लेकिन सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हसन लहरी बैड नें 2024 विसर्जन शोभा यात्रा में प्रथम स्थान प्राप्त किये, हसन लहरी नें बताया की कई जिले मे भी प्रथम स्थान लेकर आये है, लहरी बैड वाले का मुलरूप से गौरीगंज के रहने वाले है, लेकिन अब ये नार्मल चौराहा सिरवारारोड पर इनका घर और ऑफिस है, और अब ये मूलरूप से सुल्तानपुर के निवासी हो गये है, हसन लहरी नें बताया की आने वाले नेकराही शरीफ मे भी बैड का प्रदर्शन गागर वा चादर के साथ करेंगे
*रेनू सिंह किसान सहकारी चीनी मिल की उपाध्यक्ष निर्वाचित*
*गन्ना विकास समिति के बाद चीनी मिल में भी लहराया भगवा परचम*

सुलतानपुर।सहकारी किसान चीनी मिल उपाध्याक्ष पद का निर्वाचन शुक्रवार को संपन्न हो गया।भाजपा की बरौसा से निदेशक बनी रेनू सिंह निर्विरोध उपाध्यक्ष चुन ली गई।भाजपा ने सहकारी गन्ना विकास समितियों के चुनावों में जीत के बाद शुक्रवार को चीनी मिल उपाध्याक्ष पद के चुनाव में भी जीत का परचम फहरा दिया हैं। सैदपुर स्थिति किसान सहकारी चीनी मिल परिसर स्थित कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,आनन्द द्विवेदी, उमेश सिंह पूर्व प्रमुख,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, भाजपा नेता रुपेश सिंह आदि की अगुवाई में 11.35 बजे रेनू सिंह ने उपाध्यक्ष पद पर नामांकन किया।किसी अन्य द्वारा नामांकन दाखिल न करने से इनके जीत का रास्ता साफ हो गया।शाम चार बजे के बाद निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी रेनू सिंह पत्नी उमेश सिंह पूर्व प्रमुख कों चीनी मिल उपाध्याक्ष पद पर निर्वाचित घोषित कर दिया।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा व एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने निर्वाचित निदेशकों व चीनी मिल उपाध्याक्ष पद पर रेनू सिंह के चुने जाने पर उनको बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।उन्होंने कहा मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि रेनू सिंह गन्ना किसानों के हित में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ काम करेंगी।इसके पहले पूर्व प्रमुख उमेश सिंह ने आये हुए लोगों का माल्यार्पण व भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी, सहकारी गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष गांधी सिंह,पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, भाजपा नेता काली सहाय पाठक,आशीष सिंह रानू, सुरेन्द्र प्रताप मिश्रा, किन्नू तिवारी, राम अभिलाष सिंह, सुभाष वर्मा, निदेशकगण दान बहादुर तिवारी,धीरेन्द्र प्रताप सिंह,राजमणि वर्मा,अजय कुमार सिंह,राम अछैवर वर्मा, मनोरमा सिंह,रेनू विश्वकर्मा,पंकज सिंह समेत डॉ बलराम मिश्रा,जमुना पाण्डे, पूर्व सभासद अरुण सिंह,प्रदीप शर्मा, अशोक सिंह पूर्व प्रधान, अजय सिंह, कमलेश वर्मा प्रधान, इन्द्रभान सिंह प्रधान, मिन्टू सिंह प्रधान कटका, परिक्रमा सिंह,अमर पाल सिंह, अरुण सिंह काका, दूधनाथ तिवारी,धीरेन्द्र श्रीवास्तव,जितेन्द्र सिंह व अन्य मौजूद रहे।
*विसर्जन एवं जुम्मा के मद्देनजर जिला सुरक्षा संगठन का सहयोग सराहनीय*
सुल्तानपुर,दुर्गा पूजा महोत्सव की विसर्जन शोभा यात्रा एवं जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत जिला सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ता जगह-जगह पर जिला प्रशासन के सहयोग के लिए तैनात रहे। मोहिनी गेस्ट हाउस राजकीय इंटर कॉलेज सामने की मस्जिद के सामने पुलिस प्रशासन के साथ जिला सुरक्षा संगठन के मुख्य संयोजक सरदार बलदेव सिंह और जिला सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी कुलदीप गुप्ता एवं राजेंद्र जायसवाल,राहुल कसोधन के साथ-साथ अन्य कार्यकर्ता जिला प्रशासन के सहयोग के लिए तैनात रहे। विदित रहे कि जिला सुरक्षा संगठन का राहत शिविर चौक में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्थापित रहा। दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान निरंतर मेले में आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कार्यरत रहकर श्रद्धालुओं की सेवा में तन मन धन से लग रहा। ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान यदि किसी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई दिक्कत आई तो जिला सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी उनकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहकर उनका सहयोग किया।
*साज सज्जा से सजा मां के रथ को निहारते रहे श्रद्धालु*
रथ में स्थापित दुर्गा मां की प्रतिमा ने श्रद्धालुओं का मोहा मन

*विवेक नगर एम एस बी स्कूल के पास नवयुवकों द्वारा विगत कई वर्षों से सजता है मां का दरबार*

दशहरे के दिन से शुरू हुआ सुल्तानपुर जनपद का ऐतिहासिक दुर्गा पूजा अपने आप में एक मिशाल है , नगर के हर मोहल्लों में माँ की प्रतिमा बड़े ही धूमधाम से साज सज्जा के साथ सजाया जाता है , इसी कड़ी में विवेक नगर मोहल्ले में चार स्थानों पर माता की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं , वही विवेक नगर के एम एस बी स्कूल के पास नवयुवकों द्वारा मां की प्रतिमा स्थापित की गई , इसी के साथ नव युवकों के श्रद्धा भाव से हर दिन मां की प्रतिमा पर भंडारे का आयोजन भी किया जाता रहा , दशहरे से शुरू मां दुर्गा महोत्सव का शुभारंभ पूर्णिमा तक चलता रहा , और पूर्णिमा के पावन दिन मां की प्रतिमा का विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई , *श्रद्धालुओं का हुजूम अदभुत सजाया गया मां का रथ , डी जे की ध्वनि में श्रद्धालु मां के भजनों पर थिरकते रहे* , मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मां दुर्गा अदभुत साज और सज्जा से सजे रथ पर अपने श्रद्धालुओं को मुस्कुराती हुई यह आशीर्वाद दे रही थी कि आप सभी जीवन पर ऐसे मुस्कराते रहे , *मां के रथ के अदभुत सजावट को देख कर जो भी श्रद्धालु रास्ते से गुजर रहे थे वह एक बार रुक कर मा की एक एक झलक और रथ को निहारते रहे* , जिससे प्रसन्न होकर नव युवकों ने रथ का सजावट कराने वाले फैंसी टेंट हाउस के मालिक अजय यादव को शील्ड देकर प्रोत्साहित किए , *वही मां के गीतों से मुग्ध हुए डी जे संचालक को भी नव युवकों द्वारा शील्ड देकर उनके कामों की सराहना की गई , इस मौके पर श्री दुर्गा माता पूजा समिति एम एस बी स्कूल के नवयुवक अमित श्रीवास्तव, आकाश सिंह , हार्दिक सिंह, राजा सिंह, पवन श्रीवास्तव, शिबू श्रीवास्तव,आयुष श्रीवास्तव, आस्तिक सिंह, विशाल सिंह, आदर्श सिंह, नितेश रावत , सभासद संजय कप्तान, आनंद पाण्डेय एडवोकेट आदि समस्त मां के श्रद्धालु उपस्थिति रहे*।
*समिति कैंप का पुलिस अधीक्षक व एसडीएम ने फीता काटकर किया उद्घाटन*
*समिति की पहचान अपने कार्यों से, हमने विषम परिस्थितियों में सदस्यों का सहयोग देखा है :सोमेन वर्मा*

सुलतानपुर बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा चौराहे पर मूर्ति विसर्जन के अवसर पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के कैंप का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला (आई ए एस), व क्षे‌त्राधिकारी बल्दीराय सौरभ सामंत ने फीता काट कर किया। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा चौराहे पर विगत वर्षों की भांति उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुलतानपुर की बल्दीराय तहसील समिति के द्वारा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर अयोध्या मंडल प्रभारी /जिला सचिव/जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सोमन वर्मा उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में बताया कि समिति के द्वारा सामाजिक सुरक्षा का जो उत्तरदायित्व उठाया गया है ,वह बहुत ही सराहनीय है। समिति के सदस्यों को जहां भी जरूरत पड़ेगी पूरा सहयोग दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के द्वारा बताया गया समिति के उत्कृष्ट कार्यो से जो पहचान बनी है,वह बहुत ही सराहनीय है।आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए समिति के पदाधिकारी को सतर्क रहने का निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने कहां की समिति के सामाजिक उत्कृष्ट कार्यों से जनता को हमेशा सुरक्षा प्रदान करने का काम करती है। वह बहुत ही सराहनीय है। जिला सचिव/ जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह ने बल्दीराय के सभी पदाधिकारी के कार्यों की सराहना करते हुए मंडल सहप्रभारी व तहसील सचिव बाल गोविन्द मौर्य द्वारा समिति के सभी साथियों का उत्साहवर्धन करते अच्छे काम करने की हिदायत दी। पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक व उपजिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। तहसील उपाध्यक्ष डॉ.समीम खान ने बताया कि यह समिति शासन प्रशासन के द्वारा संरक्षित संस्था है जिसकी मुख्य भूमिका में हमारे प्रशासनिक अधिकारी रहते हैं। इस मौके पर समिति के जिला उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन जिला मीडिया प्रभारी विनय सेन,आसिफ अंसारी,राजकुमार रामकरन साहू, डॉ समीम खान,मो.कफील खां तहसील सलाहकार, संजय यादव, राकेश, हरिराम मौर्य, धनपतगंज संजय यादव, पवन अग्रहरि,सतीश, रामावतार मौर्य, शिवप्रसाद मौर्य, आलोक श्रीवास्तव, इश्तियाक अहमद, जुबैर अहमद, राजेश कुमार, कलीम खान, अरुण अग्रहरी, आलोक यादव, बजरंगी यादव, भोलानाथ मौर्य, राजकुमार यादव, अरुण मौर्य, मोहित मौर्य, कौशल मौर्य, सत्य प्रकाश, मनोरथ यादव, अनवर अहमद, राहुल दुबे, रंजीत कुमार, राजन अग्रहरि, खालिद रिजवान, विनोद कुमार, राजेश कुमार, दिनेश कुमार रमेश, महिला संयोजिका रामावती विश्वकर्मा, शांति, ललिता अग्रहरि, दुर्गेश नंदिनी समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।