अंतर्जनपदीय पुलिस कबड्डी प्रतियोगिताओं का हुआ समापन

फरुर्खाबाद । क्षेत्राधिकारी अमृतपुर द्वारा पुलिस लाइन फतेहगढ़ में आयोजित कानपुर जोन की अन्तर्जनपदीय पुलिस कबड्डी कलस्टर(कबड्डी,खो-खो, फेसिंग एवं जिमनास्टिक) प्रतियोगिता वर्ष- 2024 के समापन पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक कानुपर जोन कानपुर के आदेश पर कानपुर जोन की अन्तर्जनपदीय, पुलिस (पुरूष/महिला) कबड्डी कलस्टर (कबड्डी, खो-खो, फेंसिंग एवं जिमनास्टिक) प्रतियोगिता वर्ष-2024 के आयोजन का दायित्व सौंपा गया था। इसी के तहत प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड फतेहगढ में 18 से 20 अक्टूबर 2024 तक कराया गया।

इस प्रतियोगिता में जोन के जनपद कमिश्नरेट कानपुर नगर, कानपुर देहात, इटावा, कन्नौज, फतेहगढ़, झाँसी, ललितपुर एवं जालौन की टीमों द्वारा भाग लिया गया। जबकि जनपद औरेया की टीम द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग न करके केवल प्रवेश शुल्क जमा किया। प्रतियोगिता में कुल-145 (पुरूष/महिला) खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया गया, जिसमें कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर ने जनपद फतेहगढ़ की टीम को हराकर पुरूष खिलाड़ियों द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त की एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर ने जनपद फतेहगढ़ की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त की।

पुरूष खो-खो प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर द्वारा जनपद फतेहगढ़ की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त की एवं महिला खो-खो प्रतियोगिता में जनपद कानपुर नगर ने जनपद फतेहगढ़ की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त कर चल बैजन्ती प्राप्त की। जोन टीम के लिए चयन समिति द्वारा प्रदर्शन के आधार पर खिलाडियों का चयन किया गया है। उ०प्र०पु० कबड्डी क्लस्टर प्रतियोगिता का आयोजन 24 से 28 अक्टूबर 2024 तक 04 वीं वाहिनी पीएसी, प्रयागराज में होना प्रस्तावित है। इस प्रतियोगिता में खिलाडियों द्वारा प्रदर्शित की गई खेल भावना एवं अनुशासन अच्छा रहा। प्रतियोगिता में टीमों की आवासीय व्यवस्था पुलिस लाइन प्रांगण में की गयी।

*डीएम को स्कूल के कमरे में मिली निर्माण सामग्री, प्रधान से मांगा स्पष्टीकरण*

फर्रुखाबाद- जिलाधिकारी डॉ वी के सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय उलियापुर, ब्लॉक शमशाबाद का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में विद्यालय में शिक्षा का स्तर अत्यंत ही खराब पाया गया। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई।

विद्यालय में साफ सफाई का अभाव पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा साफ सफाई कराने व खिड़कियों पर जाली लगवाने के लिये निर्देशित किया गया। विद्यालय के एक कक्ष में निर्माण सामिग्री भरी पाई गई जिस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई व ग्राम प्रधान से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये, शिक्षा की खराब गुडवत्ता के लिये सम्वन्धित खंड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के लिये निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक व संवंधित उपस्थित रहे।

*पीड़ित ने पैसे वापस मांगें, तो मिली जान से मारने की धमकी*

फर्रूखाबाद- पीड़ित ने एसडीएम रजनीकांत पांडे को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग की है फर्रुखाबाद सदर तहसील क्षेत्र के कृष्ण गोपाल मिश्रा पुत्र बृजकिशोर मिश्रा दहेलिया निवासी के पुत्र अजय मिश्रा ने 2,55,000 में मकान खरीदने के लिए मकान मालिक सुतादेवी पत्नी सतेंद्र सिंह के पुत्र मिथुन सिंह को नगद दिए थे।

पीड़ित ने जब पैसे वापस मांगे तो सुता देवी ने अपने पुत्र मिथुन के साथ कई अज्ञात लोगों से मिलकर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। काफी भद्दी-भद्दी गालियां दी पीड़ित के 255000 रुपए वापस नहीं किए। जिससे पीड़ित परेशान है और प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करवाने की मांग की है।

*समाधान दिवस में 23 शिकायतों का निस्तारण, बाढ़ पीड़ितों को दी गई अनुग्रह राशि*

फर्रूखाबाद- जिलाधिकारी डॉ वी के सिंह की अध्यक्षता में तहसील कायमगंज में संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। संम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 183 शिकायतें प्राप्त हुई,जिनमे से राजस्व विभाग की 58 ,पुलिस की 39, विकास विभाग की 36 विद्युत विभाग की 41 व अन्य विभागों की 09 शिकायतों प्राप्त हुई जिनमे से 23 का मौके पर निस्तारण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने केआदेश संवंधित अधिकारियो को दिये गए।

तहसील दिवस में ही विधायक कायमगंज डॉ0 सुरभि व जिलाधिकारी द्वारा 23 सितंबर 24 को गंगा नदी में आई बाढ़ के कारण मृत रामभरोसे पुत्र ज्वाला निवासी धर्मपुर की पत्नी श्रीमती राजकुमारी को दैवीय आपदा के तहत दी जाने बाली अनुग्रह राशि, रु 04 लाख का उनके खाते में हस्तांतरित किये जाने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

साथ ही विधायक कायमगंज डॉ सुरभि व जिलाधिकारी द्वारा 15 कृषकों को सरसो का निशुल्क बीज वितिरित किया गया,उपस्थित लोगों को जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि समस्त विकास खंडो में बीज भण्डारो पर सरसों की मिनी किट (मात्रा 2 किलो ) निःशुल्क वितरित की जा रही है,जो 1 एकड़ या 5 बीघा कृषि भूमि के लिए (मात्रा 2 किलो ) पर्याप्त है l इस मौके पर विधायक कायमगंज डॉ0 सुरभि,पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी कायमगंज व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

32 उर्वरक प्रतिष्ठान पर डीएम का छापा, चार दुकानों का लाइसेंस निलंबित

फर्रुखाबाद l जनपद में दो दिवस के अन्दर इफको डी०ए०पी० एवं इफको एन0पी0के0 की 2 रैंक आयी, उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है l जिलाधिकारी डॉ० वी० के० सिंह द्वारा कमालगंज उर्वरक विक्रय समिति पर औचक छापामारी कर उर्वरकों की स्थिति की जानकारी ली गयी मौके पर डी0ए0पी 200 बैग एन0पी0के0 138 बैग यूरिया 763 बैग नैनो डी०एपी0 102 बोतल उपलब्ध थी जिला कृषि अधिकारी एवं ए०आर० कॉपरेटिव साथ रहे।

जिलाधिकारी द्वारा सचिव को कृषकों की आवश्यकतानुसार जोतबही का परीक्षण कर आधार के माध्यम से उर्वरक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया l इस दौरान कृषक विजय सिंह से आलू की फसल में उर्वरक प्रयोग की जानकारी भी ली गयी। कानपुर मण्डल आयुक्त द्वारा भी सदर तहसील के तहत महेश्वरी फर्टिलाइजर के केन्द्र का औचक निरीक्षण कर उर्वरकों की स्थिति का जानकारी प्राप्त की गयी l

जनपद में इफको डी0ए0पी0 की रैंक दो दिन पहले लगी थी जिसमें जनपद को 22000 बोरी डी0ए0पी0 एवं 7200 बोरी एन0पी0के0 मिली जो समितियों पर भेजी जा रही है l आज सुबह इफको एन०पी० के० की रैंक भी लग गयी है जिसमें जनपद को 25500 बैग एन0पी0के0 मिल रही है l इसके अलावा आर०सी०एफ० एवं पी०पी०एल० की रैंक द्वारा 850 मै०टन डी0ए0पी0 एवं 1450 मै0 टन एन०पी० के० 3 दिवस के अन्दर प्राप्त होगा। कोरोमण्डल की डी0ए0पी0 600 मै०टन (12000 बोरी) भी इसी सप्ताह मिल रही है। इस प्रकार उर्वरक के अक्टूबर के डी0ए0पी0 के लक्ष्य 7988 मै०टन के सापेक्ष शुक्रवार तक 8886 मै0 टन (109 प्रतिशत) उपलब्ध हैl एन0पी0 के0 के लक्ष्य 14450 मैं०टन के सापेक्ष 20208 मै०टन (140 प्रतिशत) उपलब्धता हो गयी है। कृषक संतुलित मात्रा में आवश्यकतानुसार ही उर्वरकों का प्रयोग करें, जनपद में लगातार उर्वरकों की आपूर्ति हो रही है। उर्वरकों की कहीं कोई कमी नहीं है। किसान भाई नैनों उर्वरकों का प्रयोग खेती की लागत को घटाने के लिए करें। किसान भाई डी०ए०पी० की जगह पर आलू के लिए सुपर एवं यूरिया का प्रयोग करें l साथ ही 500 मिली० नैनो डी0ए0पी0 (मूल्य 600 रु0) प्रति एकड़ को पहली सिंचाई में प्रयोग करें, जो खेती की लागत को कम करेगी।

जिलाधिकारी द्वारा जनपद के उर्वरक प्रतिष्ठानों पर टीम का गठन कराकर छापे की कार्यवाही करायी गयी जिसमें 32 उर्वरक प्रतिष्ठानों पर निरीक्षण के साथ ही 4 प्रतिष्ठानों का लाइसेंस निलम्बित किया गया। जिला कृषि अधिकारी ने अवगत कराया है कि मै० राम प्रकाश खाद भण्डार नेकपुर खुर्द, मै० राहुल खाद भण्डार ठण्डी सड़क विकासखण्ड बढ़पुर द्वारा दुकान बंद कर गायब होने के कारण तथा मै० बालिस्टर खाद भण्डार मऊदरवाजा द्वारा अभिलेख न दिखाने तथा मै० यादव खाद भण्डार शमसाबाद द्वारा दुकान बंद कर गायब होने के कारण चारों विक्रेताओं का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। इस सप्ताह उर्वरक प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही के दौरान 8 विक्रेताओं का लाइसेंस निलम्बित एवं 1 दुकान को सीज किया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर कृषि विभाग के अतिरिक्त ग्राम विकास एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा उर्वरकों की उपलब्धता एवं वितरण की सघन निगरानी की जा रही है। उर्वरक के सम्बन्ध में शिकायत / समस्या होने पर कृषक भाई अपर जिलाधिकारी के मो0न0 9454417623 एवं जिला विकास अधिकारी के मो0 न0 9554800312 तथा जिला कृषि अधिकारी के मो0न0 9454034252 पर जानकारी दे सकते हैं l

अंतर्जनपदीय कबड्डी खो-खो फेसिंग जिमनास्टिक क्लस्टर प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

फर्रुखाबाद l रिजर्व पुलिस लाइन फतेहगढ़ में अंतर्जनपदीय कबड्डी खो-खो फेसिंग एवं जिम्नास्टिक कलस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी डॉ बीके सिंह ने प्रतिभागियों का सर्वप्रथम परिचय लिया।

बाद में परेड ग्राउंड में प्रतिभागियों को सलामी और शपथ दिलाई गई l उसके बाद गुब्बारा उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया l इस प्रतियोगिता में सात जनपदो के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया l फतेहगढ़, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया ,ललितपुर, इटावा, कन्नौज के प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।पहला मैच कानपुर और इटावा की टीमों के बीच हुआ l इस दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, सीओ अमृतपुर रविंद्र नाथ राय होमगार्ड कमांडेड उपस्थित रहे l

खाद दुकानों पर ओवर रेटिंग की शिकायत पर डीएम ने मारा छापा कृषि अधिकारी को दिए जांच के निर्देश

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह द्वारा क्षेत्रीय सहकारी समिति लि0कमालगंज का औचक निरीक्षण किया गया।

जिलाधिकारी द्वारा समिति के सचिव से किसानों को किस अनुपात में खाद दी जा रही है इसकी जानकारी प्राप्त की व निर्देशित किया कि सभी किसानों को नियमानुसार खाद उपलब्ध कराए l

उन्होंने कहा कि सभी किसानों की नवीन खतौनी व आधार कार्ड की फोटो कॉपी लेने के निर्देश दिये, जिलाधिकारी द्वारा समिति के भवन की मरम्मत के लिये भी सचिव को निर्देशित किया, किसानों द्वारा दुकानों पर ओवररेटिंग होने की शिकायत की गई,जिसपर जिलाधिकारी द्वारा जिला कृषि अधिकारी को संवंधित दुकानों पर छापेमारी के निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर ए0आर0 कोऑपरेटिव, जिला कृषि अधिकारी व खंड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

बौद्ध महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमिश्नर और आईजी ने किया निरीक्षण दिए दिशा निर्देश

फर्रूखाबाद l मंडलायुक्त कानपुर मंडल अमित गुप्ता व आई0जी0 जोन कानपुर जोगेंद्र कुमार द्वारा संकिसा पहुँचकर चल रहे बौद्ध महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया व बौद्ध स्तूप की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने व हो रहे कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

इसके पश्चात मंडलायुक्त द्वारा निर्माणाधीन नगर पंचायत कार्यालय का निरीक्षण किया गया, मंडलायुक्त द्वारा फर्श के टाइल को हटाकर नीचे की क्रस्ट नापने के लिये निर्देशित किया गया,खिड़कियों व दरवाज़ों की फिनिशिंग सही करने के लिये निर्देशित किया व मानक व गुडवत्ता के अनुसार कार्य पूर्ण कराने के लिये निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

सड़क सुरक्षा पखवाड़ें का हुआ समापन,गुड सेमेरिटन को सम्मानित भी किया

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉक्टर वी के सिंह के निर्देशन में दिनांक 02 से 16 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किये गये सड़क सुरक्षा पखवाड़े का बुधवार को समापन पी0डी0महिला पी0जी0 कालेज, फतेहगढ़ में जिलाधिकारी डा0 वी0के सिंह की अध्यक्षता में किया गया।

समापन समारोह का आरम्भ करते हुये एआरटीओ (प्रशासन) वी0एन0 चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत सभी व्यक्ति दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहने तथा पीछे बैठा हुआ व्यक्ति भी हेलमेट पहनें। चार पहिया वाहन चालक व सवारी हमेशा सीटबेल्ट लगाकर ही वाहन चलायें। लेन ड्राइविंग के नियमों का पालन करें ,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें तथा शराब पीकर एवं नशे की हालत में वाहन न चलायें।

मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा प्रवर्तन कार्यवाही पर सन्तोष व्यक्त करते हुये और अधिक गहनता के साथ प्रवर्तन कार्यवाही करने के लिये कहा गया तथा उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों, अध्यापकों, एन0सी0सी0 के कैडैटों तथा छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा शपथ करायी गयी।

जिलाधिकारी डा0 वी0के सिंह द्वारा जनपद के दुर्घटना ऑंकड़ों पर सन्तोष व्यक्त करते हुये दुर्घटनाओं की संख्या शून्य करने पर बल दिया गया।

गुड सेमेरिटन के रूप में यातायात प्रभारी सत्येन्द्र कुमार, मुख्य आरक्षी श्री मो0आरिफ व आरक्षी गजेन्द्र सिंह को सम्मानित किया गया।

जनपद में वर्ष 2023 में माह जनवरी से सितम्बर तक 304 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई, जिनमें 153 व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा 212 व्यक्ति घायल हुये। जनपद में वर्ष 2024 में माह जनवरी से सितम्बर तक 274 सड़क दुर्घटनायें घटित हुई, जिनमें 147 व्यक्तियों की मृत्यु हुई तथा 205 व्यक्ति घायल हुये। वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में दिनांक 01 जनवरी से 30 सितम्बर तक दुर्घटनाओं की संख्या में 9.87 प्रतिशत की कमी हुई है, मृतकों की संख्या में 3.92 प्रतिशत की कमी हुई है तथा घायलों की संख्या में 3.30 प्रतिशत की कमी हुई है।‘‘

सड़क सुरक्षा पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत विभिन्न स्टेक होल्डर विभागों यथा-पुलिस विभाग, परिवहन विभाग, परिवहन निगम, सड़क स्वामित्व वाले विभाग (एन0एच0ए0आई0, पी0डब्लू0डी0 एवं स्थानीय निकाय), चिकित्सा एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग, शिक्षा विभाग (बेसिक, माध्यमिक एव उच्च) द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये गया है। पखवाड़े के दौरान दो पहिया वाहन की हेलमेट (चालक एवं पीछे बैठी सवारी सहित), सीटबेल्ट, मोबाइल फोन, गलत दिशा में वाहन का संचालन करने के विरूद्ध लोगों को जागरूक करते हुये प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही की गयी है।

उच्च प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालयों एवं उच्च शिक्षा के कालेजों सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के प्रत्येक दिन प्रार्थना सभा में छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दिलाई गयी तथा सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण करायी गई। रोड सेफ्टी क्लबों के माध्यम से 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के विद्यार्थियों को वाहन न चलाये जाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया तथा विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को ग्रामों में जाकर सड़क सुरक्षा के प्रति जन-मानस को जागरूक किया गया तथा विद्यार्थियों के मध्य क्विज, भाषण प्रतियोतिगता का आयोजन किया गया।समापन समारोह में आयोजक एआरटीओ (प्रशासन) वी0एन0 चौधरी, पी0डी0महिला पी0जी0 कालेज, फतेहगढ़ की प्राचार्या, रोड सेंफ्टी क्लब के संयोजक आलोक बिहारी लाल, एम0आई0सी0 के प्रधानाचार्य गिरजाशंकर, लेखाकार पंकज गुप्ता, प्रवर्तन स्टॉफ, एन0सी0सी0 के 40 कैडैट, बस यूनियन के प्रतिनिधि तथा कालेज के 150 छात्र-छात्रायें उपस्थित रहीं।

नेत्रहीन को डीएम ने दिया आयुष्मान कार्ड बनने का आश्वासन

फर्रुखाबाद l नेत्रहीन विमल कुमार, निवासी तुर्कललई, ब्लॉक नवाबगंज, तहसील कायमगंज द्वारा जिलाधिकारी को जनता दर्शन कार्यक्रम में दिए गए प्रार्थनापत्र में अपने पुत्र के दिल में छेद के ऑपरेशन के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश पर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही कर डी आई यू द्वारा जांच करने पर प्रार्थी अंत्योदय कार्ड धारक होने के कारण आयुष्मान भारत की लाभार्थी सूची में नाम पाया गया, तत्काल लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाकर जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थी को प्रदान किया गया। जिसमें डिस्ट्रिक प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉo अमित मिश्रा एवं डिस्ट्रिक इन्फोर्मेशन सिस्टम मैनेजर श्री रवि प्रताप सिंह उपस्थित थे।

साथ ही शेष परिजनों के कार्ड बनाने के लिए संबंधित पंचायत सहायक एवं प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र को निर्देशित किया गया, जिससे तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाकर चिकित्सीय सहायता उपलब्ध हो सके।