*शिक्षक की भूमिका में नजर आए डीएम, बच्चों को दुलारा और पढ़ने के लिए किया प्रेरित*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- विकासखंड भदोही स्थित प्राथमिक विद्यालय रामरायपुर का जिलाधिकारी विशाल सिंह ने औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने इस दौरान छात्रों से आत्मीय संवाद करते हुए उनसे कुछ प्रश्न पूछे। अधिकांश सही जबाब बताने पर जिलाधिकारी ने छात्रों को उत्साहित करते हुए उन्हें बिस्किट व स्टेशनरी दिया। जिलाधिकारी ने बच्चों को प्राकृतिक चीजें पेड़ ,पहाड़, नदी, जल, वायु आकाश का पाठ पढ़ाया तथा सामान्य ज्ञान की घटनाओं से रूबरू किया।
छोटे बच्चों के क्लास में उनके साथ बैठकर उनसे दुलार करते हुए कहा कि जो बच्चा पढ़ेगा उसको गिफ्ट व चॉकलेट मिलेगा, जिस पर बच्चें मुस्करायें जिलाधिकारी द्वारा पूछने पर एक छात्र ने बताया कि उन्हें साइंस पढ़ना पसंद है, इस पर जिलाधिकारी ने छात्र को विज्ञान के नए-नए प्रयोगों/मॉडलों को समझाया। एक बच्चे से उन्होंने ब्लैक बोर्ड पर सवाल लिखा जिस पर छात्र ने सही जवाब दिया। जिलाधिकारी ने सभी छात्रों को मेहनत से पढ़ लिख कर आगे बढ़ने की प्रेरणा दिया। जिलाधिकारी ने शिक्षक की भूमिका में छात्रों को अधिगम बोध का पाठ पढ़ाया।
जिलाधिकारी ने एमडीएम भोजन की गुणवत्ता का भी परीक्षण किया तथा प्रतिदिन आहार तालिका के अनुसार भोजन बनाये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से छात्र संख्या, उपस्थित ,शिक्षक- छात्र अनुपात,अध्ययन,अध्यापन विषयक जानकारी ली। विद्यालय का निरीक्षण करते हुए मौजूद पंजिकाओं का अवलोकन भी किया।निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी भदोही भान सिंह एवं विद्यालय शिक्षक उपस्थित रहे।
Oct 20 2024, 16:06