*बिना पंजीकृत डॉक्टर के पर्चे के बिना कोई भी मेडिकल स्टोर दवा ना दें, एडीएम की अपील*
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य व अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजवीर सिंह की अध्यक्षता में अभियोजन कार्यों, कानून व्यवस्था एवं प्रवर्तन की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। अभियोजन कार्यों से जुड़े मामलों की अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेन्द्र मौर्य ने कलेक्ट्रेट सभागार में विस्तार से समीक्षा की। बैठक में एडीएम ने संयुक्त निदेशक अभियोजन राजपाल कैथल सहित समस्त सहायक अभियोजन अधिकारी व अपर शासकीय अधिवक्ता को अभियोजक को संबंधित मामलों के निष्पादन में तीव्र प्रगति लाने के निर्देश दिए।
अपर जिलाधिकारी कहा की पीड़ितों को न्याय दिलाना हम सभी की जिम्मेदारी है साथ ही एक्साइज एक्ट, पॉक्सो एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, एससी-एसटी एक्ट, हत्या, डकैती, बलात्कार, शस्त्र अधिनियम से संबंधित महत्वपूर्ण एवं गंभीर मामलों को चिह्नित करते हुए उसके निष्पादन के लिए ससमय कार्यवाही करें। हम सबकी प्राथमिकता होनी चाहिए कि हम न्याय समय से दिला सके।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालय में लंबित मामलों के निष्पादन के लिए सभी संबंधित पक्षों में समन्वय का होना आवश्यक है। इसलिए जरूरी है कि सभी पक्ष आवश्यक कागजात या प्रतिवेदन की प्राप्ति के लिए ससमय संपर्क करें।
अपर जिलाधिकारी ने बैठक में महिला अपराधों व पाक्सों एक्ट से संबंधित मुकदमों पर प्रभावी ढंग से कार्यवाही करने के निर्देश दिए। अपर जिलाधिकारी ने आपराधिक मामलों में लिप्त अपराधियों को सजा दिलाने को न्यायालयों में मुकदमों की प्रभावी ढंग से पैरवी करने के लिए अभियोजन अधिकारियों को निर्देश दिए।
अभियोजन कार्यों व कानून व्यवस्था एवं प्रवर्तन की समीक्षा बैठक में अवैध असलहा, आबकारी अधिनियम, संवेदनशील धाराएं, गैगेस्टर, मादक पदार्थो की तस्करी आदि बिन्दुओं पर विशेष बल दिया गया।मंडी सचिव से मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना योजना की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। औषधि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी ने कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि बिना पंजीकृत डॉक्टर के पर्चे पर लिखे बिना कोई भी मेडिकल स्टोर दवा ना दें। जन स्वास्थ्य के दृष्टिगत प्रतिबंधित दवाओं के विक्री पाए जाने पर संबंधित मेडिकल स्टोर पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने एसीएमओ को इसे सुनिश्चित करने को निर्देशित किया। साथ ही आबकारी, वाणिज्य कर, बाट माप विभागों द्वारा किए प्रवर्तन कार्यों की समीक्षा की गई।
बैठक में उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर अरुण गिरी, संयुक्त अभियोजन अधिकारी,अपर शासकीय अधिवक्ता, पुलिस उपाधीक्षक चमन सिंह चावड़ा, एआरटीओ राम सिंह, डीआईओएस अंशुमान, जिला प्रोवेशन अधिकारी शत्रुघ्न कनौजिया, सहित संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
Oct 19 2024, 18:38