*दुर्गापूजा विसर्जन 2024 मे लहरी बैड नें मचाया धमाल* *मिला प्रथम स्थान, हसन लहरी नें सभी को दिया बधाई*
सुल्तानपुर मे 36 घंटे चलने वाला विसर्जन शोभायात्रा अब समाप्त हो गयी है,सुल्तानपुर मे करीब दो सौ से ढाई सौ मुर्तिया शहर मे ही स्थापित की गयी थी, दशहरे से चलने वाला दुर्गा पूजा महोत्सव और विसर्जन शोभा यात्रा दूर दराज से बैंड और डीजे वाले भी अपना प्रदर्शन करने आते हैं, लेकिन सुल्तानपुर जिले के रहने वाले हसन लहरी बैड नें 2024 विसर्जन शोभा यात्रा में प्रथम स्थान प्राप्त किये, हसन लहरी नें बताया की कई जिले मे भी प्रथम स्थान लेकर आये है, लहरी बैड वाले का मुलरूप से गौरीगंज के रहने वाले है, लेकिन अब ये नार्मल चौराहा सिरवारारोड पर इनका घर और ऑफिस है, और अब ये मूलरूप से सुल्तानपुर के निवासी हो गये है, हसन लहरी नें बताया की आने वाले नेकराही शरीफ मे भी बैड का प्रदर्शन गागर वा चादर के साथ करेंगे
*रेनू सिंह किसान सहकारी चीनी मिल की उपाध्यक्ष निर्वाचित*
*गन्ना विकास समिति के बाद चीनी मिल में भी लहराया भगवा परचम*

सुलतानपुर।सहकारी किसान चीनी मिल उपाध्याक्ष पद का निर्वाचन शुक्रवार को संपन्न हो गया।भाजपा की बरौसा से निदेशक बनी रेनू सिंह निर्विरोध उपाध्यक्ष चुन ली गई।भाजपा ने सहकारी गन्ना विकास समितियों के चुनावों में जीत के बाद शुक्रवार को चीनी मिल उपाध्याक्ष पद के चुनाव में भी जीत का परचम फहरा दिया हैं। सैदपुर स्थिति किसान सहकारी चीनी मिल परिसर स्थित कार्यालय में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा, एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह,आनन्द द्विवेदी, उमेश सिंह पूर्व प्रमुख,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, भाजपा नेता रुपेश सिंह आदि की अगुवाई में 11.35 बजे रेनू सिंह ने उपाध्यक्ष पद पर नामांकन किया।किसी अन्य द्वारा नामांकन दाखिल न करने से इनके जीत का रास्ता साफ हो गया।शाम चार बजे के बाद निर्वाचन अधिकारी ने भाजपा प्रत्याशी रेनू सिंह पत्नी उमेश सिंह पूर्व प्रमुख कों चीनी मिल उपाध्याक्ष पद पर निर्वाचित घोषित कर दिया।भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ आरए वर्मा व एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह ने निर्वाचित निदेशकों व चीनी मिल उपाध्याक्ष पद पर रेनू सिंह के चुने जाने पर उनको बधाई देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।उन्होंने कहा मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि रेनू सिंह गन्ना किसानों के हित में सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ काम करेंगी।इसके पहले पूर्व प्रमुख उमेश सिंह ने आये हुए लोगों का माल्यार्पण व भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ सीताशरण त्रिपाठी, सहकारी गन्ना विकास समिति के अध्यक्ष गांधी सिंह,पार्टी प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, भाजपा नेता काली सहाय पाठक,आशीष सिंह रानू, सुरेन्द्र प्रताप मिश्रा, किन्नू तिवारी, राम अभिलाष सिंह, सुभाष वर्मा, निदेशकगण दान बहादुर तिवारी,धीरेन्द्र प्रताप सिंह,राजमणि वर्मा,अजय कुमार सिंह,राम अछैवर वर्मा, मनोरमा सिंह,रेनू विश्वकर्मा,पंकज सिंह समेत डॉ बलराम मिश्रा,जमुना पाण्डे, पूर्व सभासद अरुण सिंह,प्रदीप शर्मा, अशोक सिंह पूर्व प्रधान, अजय सिंह, कमलेश वर्मा प्रधान, इन्द्रभान सिंह प्रधान, मिन्टू सिंह प्रधान कटका, परिक्रमा सिंह,अमर पाल सिंह, अरुण सिंह काका, दूधनाथ तिवारी,धीरेन्द्र श्रीवास्तव,जितेन्द्र सिंह व अन्य मौजूद रहे।
*विसर्जन एवं जुम्मा के मद्देनजर जिला सुरक्षा संगठन का सहयोग सराहनीय*
सुल्तानपुर,दुर्गा पूजा महोत्सव की विसर्जन शोभा यात्रा एवं जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत जिला सुरक्षा संगठन के कार्यकर्ता जगह-जगह पर जिला प्रशासन के सहयोग के लिए तैनात रहे। मोहिनी गेस्ट हाउस राजकीय इंटर कॉलेज सामने की मस्जिद के सामने पुलिस प्रशासन के साथ जिला सुरक्षा संगठन के मुख्य संयोजक सरदार बलदेव सिंह और जिला सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी कुलदीप गुप्ता एवं राजेंद्र जायसवाल,राहुल कसोधन के साथ-साथ अन्य कार्यकर्ता जिला प्रशासन के सहयोग के लिए तैनात रहे। विदित रहे कि जिला सुरक्षा संगठन का राहत शिविर चौक में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्थापित रहा। दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान निरंतर मेले में आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कार्यरत रहकर श्रद्धालुओं की सेवा में तन मन धन से लग रहा। ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव के दौरान यदि किसी श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई दिक्कत आई तो जिला सुरक्षा संगठन के पदाधिकारी उनकी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहकर उनका सहयोग किया।
*साज सज्जा से सजा मां के रथ को निहारते रहे श्रद्धालु*
रथ में स्थापित दुर्गा मां की प्रतिमा ने श्रद्धालुओं का मोहा मन

*विवेक नगर एम एस बी स्कूल के पास नवयुवकों द्वारा विगत कई वर्षों से सजता है मां का दरबार*

दशहरे के दिन से शुरू हुआ सुल्तानपुर जनपद का ऐतिहासिक दुर्गा पूजा अपने आप में एक मिशाल है , नगर के हर मोहल्लों में माँ की प्रतिमा बड़े ही धूमधाम से साज सज्जा के साथ सजाया जाता है , इसी कड़ी में विवेक नगर मोहल्ले में चार स्थानों पर माता की प्रतिमाएं स्थापित की जाती हैं , वही विवेक नगर के एम एस बी स्कूल के पास नवयुवकों द्वारा मां की प्रतिमा स्थापित की गई , इसी के साथ नव युवकों के श्रद्धा भाव से हर दिन मां की प्रतिमा पर भंडारे का आयोजन भी किया जाता रहा , दशहरे से शुरू मां दुर्गा महोत्सव का शुभारंभ पूर्णिमा तक चलता रहा , और पूर्णिमा के पावन दिन मां की प्रतिमा का विसर्जन शोभा यात्रा निकाली गई , *श्रद्धालुओं का हुजूम अदभुत सजाया गया मां का रथ , डी जे की ध्वनि में श्रद्धालु मां के भजनों पर थिरकते रहे* , मानो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मां दुर्गा अदभुत साज और सज्जा से सजे रथ पर अपने श्रद्धालुओं को मुस्कुराती हुई यह आशीर्वाद दे रही थी कि आप सभी जीवन पर ऐसे मुस्कराते रहे , *मां के रथ के अदभुत सजावट को देख कर जो भी श्रद्धालु रास्ते से गुजर रहे थे वह एक बार रुक कर मा की एक एक झलक और रथ को निहारते रहे* , जिससे प्रसन्न होकर नव युवकों ने रथ का सजावट कराने वाले फैंसी टेंट हाउस के मालिक अजय यादव को शील्ड देकर प्रोत्साहित किए , *वही मां के गीतों से मुग्ध हुए डी जे संचालक को भी नव युवकों द्वारा शील्ड देकर उनके कामों की सराहना की गई , इस मौके पर श्री दुर्गा माता पूजा समिति एम एस बी स्कूल के नवयुवक अमित श्रीवास्तव, आकाश सिंह , हार्दिक सिंह, राजा सिंह, पवन श्रीवास्तव, शिबू श्रीवास्तव,आयुष श्रीवास्तव, आस्तिक सिंह, विशाल सिंह, आदर्श सिंह, नितेश रावत , सभासद संजय कप्तान, आनंद पाण्डेय एडवोकेट आदि समस्त मां के श्रद्धालु उपस्थिति रहे*।
*समिति कैंप का पुलिस अधीक्षक व एसडीएम ने फीता काटकर किया उद्घाटन*
*समिति की पहचान अपने कार्यों से, हमने विषम परिस्थितियों में सदस्यों का सहयोग देखा है :सोमेन वर्मा*

सुलतानपुर बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा चौराहे पर मूर्ति विसर्जन के अवसर पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के कैंप का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला (आई ए एस), व क्षे‌त्राधिकारी बल्दीराय सौरभ सामंत ने फीता काट कर किया। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा चौराहे पर विगत वर्षों की भांति उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुलतानपुर की बल्दीराय तहसील समिति के द्वारा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के अवसर पर अयोध्या मंडल प्रभारी /जिला सचिव/जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में कैंप का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सोमन वर्मा उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में बताया कि समिति के द्वारा सामाजिक सुरक्षा का जो उत्तरदायित्व उठाया गया है ,वह बहुत ही सराहनीय है। समिति के सदस्यों को जहां भी जरूरत पड़ेगी पूरा सहयोग दिया जाएगा। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के द्वारा बताया गया समिति के उत्कृष्ट कार्यो से जो पहचान बनी है,वह बहुत ही सराहनीय है।आगामी त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए समिति के पदाधिकारी को सतर्क रहने का निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने कहां की समिति के सामाजिक उत्कृष्ट कार्यों से जनता को हमेशा सुरक्षा प्रदान करने का काम करती है। वह बहुत ही सराहनीय है। जिला सचिव/ जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह ने बल्दीराय के सभी पदाधिकारी के कार्यों की सराहना करते हुए मंडल सहप्रभारी व तहसील सचिव बाल गोविन्द मौर्य द्वारा समिति के सभी साथियों का उत्साहवर्धन करते अच्छे काम करने की हिदायत दी। पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक व उपजिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक हरदोई को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। तहसील उपाध्यक्ष डॉ.समीम खान ने बताया कि यह समिति शासन प्रशासन के द्वारा संरक्षित संस्था है जिसकी मुख्य भूमिका में हमारे प्रशासनिक अधिकारी रहते हैं। इस मौके पर समिति के जिला उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन जिला मीडिया प्रभारी विनय सेन,आसिफ अंसारी,राजकुमार रामकरन साहू, डॉ समीम खान,मो.कफील खां तहसील सलाहकार, संजय यादव, राकेश, हरिराम मौर्य, धनपतगंज संजय यादव, पवन अग्रहरि,सतीश, रामावतार मौर्य, शिवप्रसाद मौर्य, आलोक श्रीवास्तव, इश्तियाक अहमद, जुबैर अहमद, राजेश कुमार, कलीम खान, अरुण अग्रहरी, आलोक यादव, बजरंगी यादव, भोलानाथ मौर्य, राजकुमार यादव, अरुण मौर्य, मोहित मौर्य, कौशल मौर्य, सत्य प्रकाश, मनोरथ यादव, अनवर अहमद, राहुल दुबे, रंजीत कुमार, राजन अग्रहरि, खालिद रिजवान, विनोद कुमार, राजेश कुमार, दिनेश कुमार रमेश, महिला संयोजिका रामावती विश्वकर्मा, शांति, ललिता अग्रहरि, दुर्गेश नंदिनी समेत सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
*सनातन विश्वविद्यालय एवं गुरूकुल देगा संस्कारित शिक्षा:ऋतेश्वर महाराज*
*सनातन विद्या एवं आधुनिक विज्ञान की सम्मिश्रित पद्धति ही मनुष्य को आनंद प्रदान करेगी* सुल्तानपुर,परमधाम वृंदावन के परम संत पूज्यनीय आनन्द मठ व सनातन विश्वविद्यालय एवं गुरूकुल के संस्थापक सदगुरु श्री ऋतेश्वर जी महाराज जी लखनऊ जाते समय एक निजी गेस्ट हाउस में थोड़ी देर के लिए रूके उन्होंने उपस्थित गणमान्य लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपने परिवार राष्ट्र और सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु सनातन विश्वविद्यालय एवं गुरुकुल एक सनातनी पहल है। मेरे प्रिय भारत वासियों मेरा यही प्रयत्न है कि तनाव बेरोजगारी तथा मनुष्य को ही यंत्र बनाने वाली शिक्षा नीति का पूर्णता समापन भारत में हो सनातन विद्या पद्धति को भारत अपना कर शांति प्रेम आनंद विकसित करें तथा हम ज्ञान के बल पर पुनः विश्व गुरु बनकर समस्त जगत को प्रेम मार्ग देने का प्रयत्न करें भारत ही नहीं अपित विश्व का पहला सनातन विश्वविद्यालय जो काशी में निर्मित होने जा रहा है उसके संस्थापक सदस्य होने का अवसर मुझे एक करोड़ सनातनियों के साथ मिल रहा है आप भी इस गौरव के अधिकारी बने यह विश्वविद्यालय न केवल भारत बल्कि संपूर्ण विश्व के लिए आध्यात्मिक और वैज्ञानिक ज्ञान का प्रकाश स्तंभ बनेगा। उन्होंने उपस्थित गणमान्य लोगों को धर्म दंड से आशीर्वाद दिया। इस मौके पर हिंदु युवा वाहिनी के मण्डल अयोध्या के प्रभारी रहे आशीष सिंह जी पालीवाल एसोसिएट के डायरेक्टर श्री राकेश सिंह पालीवाल जी, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ सुल्तानपुर के मीडिया प्रभारी रणवीर सिंह रोडवेज यूनियन के मण्डल अयोध्या अध्यक्ष श्री अजय सिंह इंजीनियर श्री रत्नाकर सिंह, सौरभ सिंह लकी यतेंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
*सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ समापन*
*एआरटीओ नंदकुमार ने सबको दिलाई शपथ*
*बाइक रैली निकाल लोगों को किया जागरूक*
सुल्तानपुर,उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा कार्यक्रम का हुआ समापन। यहां इस समापन कार्यक्रम में बाइक रैली निकाली गई और कार्यालय में आए हुए *एआरटीओ नंद कुमार द्वारा सभी लोगों को शपथ दिलाया। साथ ही यातायात नियम के तहत हम लोग यातायात का पालन करेंगे और वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग जरूर करेंगे, इस कार्यक्रम में मौजूद रहे एआरटीओ विभाग के समस्त अधिकारी और कर्मचारीगण मौजूद रहे एवं यातायात प्रभारी निरंजन राय,यातायात के राजेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ रहे मौजूद।
*ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव रथयात्रा को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
सुलतानपुर जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना व पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा द्वारा ऐतिहासिक दुर्गा पूजा,चौक घण्टा घर स्थित ठठेरी बाजार से बड़ी दुर्गा माता व हनुमान जी की प्रतिमा का विधि विधान के साथ पूजन,अर्चन,आरती करने के पश्चात दुर्गा प्रतिमा रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। केन्द्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारियों ने डीएम तथा एसपी को पारम्परिक पगड़ी पहनाकर व चुनरी ओढ़ाकर सम्मान किया। तत्पश्चात समिति के पदाधिकारियों द्वारा दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा को सकुशल आगे बढ़ाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष, नगर पालिका प्रवीण अग्रवाल,अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ला, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, सीओ सिटी प्रशांत सहित पूजा समिति के पदाधिकारीगण उपस्थित रहें।
*रेलवे एडवांस रिजर्वेशन में किया गया बड़ा बदलाव*

*अब एक नवंबर से 120 दिन की जगह 60 दिन पहले करा सकते हैं एडवांस रिजर्वेशन*अब आप केवल 60 दिन पहले ही ट्रेनों में रिजर्वेशन करा सकते हैं. रेलवे मंत्रालय की ओर से गुरुवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया,इसके मुताबिक,अब एडवांस रिजर्वेशन की समय सीमा घटा दी गई है। पहले यह समय सीमा 120 दिन थी,मगर अब 60 हो गई है। रेलवे ने इस नोटिफिकेशन में बताया है कि अब 1 नवंबर 2024 से ट्रेनों में एडवांस रिजर्वेशन की मौजूदा समय सीमा 120 दिनों से घटाकर 60 दिन (यात्रा की तिथि को छोड़कर) रहेगी। हालांकि,120 दिनों के ARP के तहत 31 अक्टूबर 2024 तक की गई सभी बुकिंग बरकरार रहेंगी। खबर सूत्र के हवाले से.....
*’’ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार स्थापना की पहल करें युवा’’*

*(ग्रामोद्योग विकास के लिए खादी बोर्ड ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम)*

सुलतानपुर,उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा ग्रामोद्योगिक इकाईयों की स्थापना के लिए आमजन को जागरूक करने और शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार की स्थापना के लिए जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन विकास खण्ड कार्यालय परिसर भदैंया में किया गया, उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अग्रणी जिला प्रबन्धक समीर पात्र ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में स्वरोजगार को बढ़ावा देने में ग्रामोद्योग विभाग की योजनाओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होने शिक्षित बेरोजगार युवाओं से अपना उद्यम स्थापित कर राष्ट्र की प्रगति में योगदान की अपील की। खण्ड विकास अधिकारी आलोक कुमार वर्मा ने जागरूकता कार्यक्रम को उपयोगी व प्रेरणास्पद बताते हुए कहा कि इससे समाज के अन्तिम व्यक्ति के उत्थान में सहायता मिलेगी। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी राम सुरेश यादव ने बताया कि ग्रामोद्योग योजनाओं के विषय में आमजन विशेष कर युवाओं को प्रेरित करने के उद्देश्य से 05 जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन जनपद में किया जायेगा। उक्त जागरूकता कार्यक्रमों में विशेषतः कुशल शिक्षित और जिज्ञासु युवाओं को प्राथमिकता के आधार पर आमंत्रित कर विभागीय योजनाओं और शासकीय सहायता की जानकारी प्रदान की जायेगी, इसी श्रृंखला के तहत प्रथम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज किया गया है। कार्यक्रम को भारतीय जनता पार्टी अनु0मोर्चा की अध्यक्षा सुमन राव एवं मण्डल अध्यक्ष राजेश चतुर्वेदी ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों आशुतोष मिश्र एवं पुष्कर सिंह सहित सफल ग्रामोद्योगी इकाईयों के संचालकों ने अपने क्षेत्र के विशिष्ट उत्पाद और कलात्मक नवाचार की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर कनिष्ठ सहायक अनिल कुमार पाण्डेय, राम प्रकाश पाल एवं शनी कुमार और ओमप्रकाश आदि व्यवस्था में लगे रहे।