जहरीली शराब से मौत पर केन्द्रीय मंत्री मांझी का अजीबोगरीब बयान, जानिए उन्होंने क्या कहा

* पटना : शराबंदी वाले बिहार में एकबार फिर जहरीली शराब के सेवन से बड़ा कांड हुआ है। जहरीली शराब पीने से अबतक तकरीबन 39 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। इधर इस कांड को लेकर बिहार में सियासत चरम पर है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनो एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एयरपोर्ट पर आज जहरीली शराब से हो रही मौत पर अजीबोगरीब बयान दिया है। मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कह दिया कि कस्तूरबा गांधी स्कूलों में मसाला भोजन से बहुत लोगों की मौत हो जाती है। उसको आप लोग क्यों नहीं चलाते हैं। उन्होंने कहा कि बाहर से शराब की खेप आ रही है, लोग पीते हैं। लेकिन इस सबके बाद भी सरकार संवेदनशील है और गिरफ्तारी हो रही है और उस पर कार्रवाई होगी। झारखंड में सीट बंटवारे मे उनकी पार्टी को एक भी सीट नहीं मिलने पर कहा कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। हमने 10 सीट मांगा था 5 सीट मांगा था तीन सीट मांगा था अगर इस पर भी विचार नहीं हुआ है तो देखा जाएगा। पटना से मनीष प्रसाद
विस चुनाव की आहट होते ही जातियों की गोलबंदी शुरू, वर्णवाल वैश्य समाज ने सत्ता में मांगी हिस्सेदारी
*
* पटना : विधानसभा चुनाव की आहट होते ही जातियों की गोलबंदी शुरू होने लगी है। जातियों के द्वारा अपने संख्या के हिसाब से राजनीतिक हिस्सेदारी की मांग भी उठने लगी है। राजधानी में वर्णवाल वैश्य समाज ने आज सत्ता में भागीदारी की के लिए आवाज उठाई। महासभा के राजू बरनवाल ने कहा कि जातीय जनगणना में हम लोगों की संख्या जो दिखाई गई है वह काफी कम है। पूरे राज्य में हम लोग 15 लाख की संख्या में है और उस हिसाब से जो उचित राजनीतिक हिस्सेदारी है वह हम लोगों की नहीं है। आगामी विधानसभा चुनाव में वर्णवाल समाज को उचित राजनीतिक हिस्सेदारी मिले। वहीं अपनी मांगों को लेकर वर्णवाल वैश्य महासभा आगामी 20 अक्टूबर को राजधानी के गर्दनीबाग में महा धरना देकर राजनीतिक दलों के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। पटना से मनीष प्रसाद
जहरीली शराब से मौत पर विपक्ष के आरोप पर बोले डिप्टी सीएम विजय सिन्हा : जिम्मेवारी सबकी, नहीं बचेंगे गरीबों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले
*

* पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा आज दिल्ली से पटना लौटे और पटना पर एयरपोर्ट उन्होंने पत्रकारों से बात किया। इस दौरान जहरीली शराब से हो रही है मौत और आकड़े में लगातार वृद्धि पर कहा कि मामले को सरकार पूरी गंभीरता से ली है और इस तरह के वातावरण बनाने वाले बक्से नहीं जायेगे। उन्होंने कहा कि उन जिलों मे पहले भी इस तरह की घटना घटित हुई थी और कार्रवाई हुई तो बहुत दिनों तक शांति रही। जो लोग इसमें शामिल हैं सरकार तहकीकात कर रही है उसके चेहरे को भी उजागर किया जाएगा। बिहार के गरीबों के साथ उसके जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी कीमत पर नहीं बचेगे। वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कह रहे है कि मजाक बन गया है शराब बंदी और उसके पीछे बिहार के मुखिया नीतीश कुमार जिम्मेदार है। इस सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि मैं तेजस्वी यादव जी को याद दिलाना चाहता हूं कि जब विजय सिन्हा नेता प्रतिपक्ष होकर ये प्रश्न उठाता था और आप उसी जिले में दौरा कर रहे थे देखने तक नहीं गए थे। उस समय आवाज उठाने में क्यू दर्द होती थी। विजय सिन्हा उस समय भी इसका निंदा करता था। प्रतिवाद करता था, आज भी करता है। ऐसे अपराधी जो कहीं ना कहीं छिपे है राजद से जुड़े है ऐसे मानसिकता के लोग बचेगे नहीं। उन्होंने कहा कि शराबबंदी पर जिम्मेवारी सब कि बनती है और शराब बंदी पूरी तरह से लागू करने के लिए सभी सहयोग करे। ऐसे अपराधी को बचाने का खेल बंद करे। पटना से मनीष प्रसाद
राजनीतिक दलों के बाद अब समाजिक संगठन भी करेंगे यात्रा, लोगों को अपने हक-हकूक के प्रति करेंगे जागरुक
* * पटना - राज्य में राजनीतिक दलों के कई नेता यात्रा पर निकल रहे हैं। वहीं अब सामाजिक संगठनों के नेता भी समाज को जगाने के लिए यात्रा पर निकल रहे हैं। अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघर्ष पिछड़ा अति पिछड़ा जगाओ यात्रा पर निकलेगा जहां पिछरे वर्ग को अपने हक के प्रति जागरूक करेगा। संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्र कुमार सिंह चन्दा पुरी ने बताया कि आरक्षण संशोधन बिल संसद से पारित कर नए कानून को नवी अनुसूची में अंकित किया जाए। संसद में 200 से अधिक पिछड़े वर्गों के सांसद हैं और देश के बहु संख्यक लोगों को संवैधानिक हकों के संरक्षण के लिए इसे नौवीं अनुसूची में डाला जाए। चंदा पुरी ने यह भी बताया पिछड़ी अति पिछड़ा जातियों को समानता में के दायरे में लाने के लिए नीतीश फार्मूला देश के हित में है और और पिछरे आती पिछरों को जगाने के लिए वह 19 अक्टूबर से पिछला अति पिछड़ा जगाओ यात्रा पर निकलेंगे। पटना से मनीष प्रसाद
जहरीली शराब से हुई मौत को मंत्री जनक राम ने बताया दुखद, विपक्ष के आरोप पर कही यह बात*
*

पटना : जहरीली शराब से हुई मौत को बिहार सरकार के मंत्री जनक राम ने दुखद घटना करार दिया है। वही विपक्ष के आरोप पर करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना दुखद है और जहां तक शराब बंदी का सवाल है शराबबंदी को तमाम दलों ने समर्थन दिया था और नीतीश कुमार ने इसे लागू किया था। जहरीली शराब से जो भी मौत हो रही है उसपर सरकार कार्रवाई कर रही है और समय-समय पर इसकी समीक्षा हो रही है। कहा कि जो भी दोषी हैं चाहे कितने भी बड़े अधिकारी हो माफिया हो उन पर कार्रवाई की जाती है। यही नहीं उनकी संपत्तियों को भी जप्त किया जाता है। मंत्री जनक राम ने कहा कि शराब माफियाओं को किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा। nda की सरकार में शराब माफियाओं पर लगातार कार्रवाई हो रही है और यह कार्रवाई रुकेगी नहीं। पटना से मनीष प्रसाद
शराब बंदी मे यह हाल है तो सोचिए शराब बंदी खत्म होने पर क्या होगा हाल : शीला मंडल
*
* पटना : जहरीली शराब से हो रही मौतों पर मंत्री शीला मंडल का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे अवैध शराब के सेवन और कारोबार पर निरंतर कार्रवाई हो रही है। जो दोषी पकड़ा रहे हैं उसको सजा मिली है। वहीं राज्य में शराब लगातार मिल रही है इसपर मंत्री ने कहा कि कई लोग कह रहे हैं कि शराब खुलवा देंगे। सोचिए कि कितना खराब चीज है। इससे जान जाती है यह बात समझने वाली है और आज जो भी इसमें दोषी पाया गया है जो भी लोग पकड़ा गया है सबको सजा मिलेगी। सरकार के द्वारा शराबबंदी को लेकर अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी शराब पकड़े जा रहे है। इसपर मंत्री ने कहा कि कोई भी काम होता है उसमें एकदम से हंड्रेड परसेंट नहीं हो सकता है। हमारे नेता ने उसे लागू किया। आप लोग आज देखिये कि कितना खराब चीज है जिसकी वजह से कितने घर बर्बाद हो गए। शराब बंदी होने के बाद भी लगातार मौत हो रही हैं क्या ये सरकार की विफलता है। इसपर मंत्री ने कहा कि ऐसी बात नहीं है सरकार की विफलता नहीं कहीं जा सकती है। लेकिन अगर शराब चालू हो जाएगा तो कितनी मौतें होगी। जबकि आज शराब बंद है तब इतनी मौत हो रही है। पटना से मनीष प्रसाद
जहरीली शराब से हुई मौत पर सरकार का बड़ा एलान, पीड़ित परिवार को मिलेगा मुआवजा*


पटना : बिहार में शराबबंदी पर बवाल मचा है। सिवान में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो गई है। जिसको लेकर आज मध्य निषेध विभाग के मंत्री रत्नेश सदा ने इसका जवाब देते हुए बड़ा बयान दिया है। शराबबंदी से हुई मौत पर अब जदयू के मंत्री ने ऐलान कर दिया है कि लोगों को मुआवजा दिया जाएगा। इस पूरे मामले में मंत्री ने ऐलान करते हुए कहा कि शराबबंदी के बाद जो भी शराब बेच रहा है उसपर कड़ी कार्रवाई होगी। सीसीए तक लागू हो जाएगा। वही मंत्री ने कहा कि शराबबंदी फेल नहीं है। लेकिन जिस तरह सिवान में शराबबंदी से लोगों की मौत हुई है उसका जवाब कौन देगा। मंत्री रत्नेस सदा ने कहा कि जो अवूध शराब के कारोबार में लिप्त है। जो भी इसमें शामिल है उस पर कार्रवाई होगी। जिस तरीके से सिवान में जहरीली शराब से मौत हुई है उन्हें छोड़ नहीं जाएगा। उन पर सीसीए लगाकर करी कार्रवाई की जाएगी। पटना से मनीष प्रसाद
जहरीली शराब से मौत पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सरकार पर बड़ा हमला, लगाया यह गंभीर आरोप*
* पटना : बिहार मे एकबार फिर जहरीली शराब से दर्जनभर लोगों की मौत हो गई है। इधर इस मामले को लेकर सियासत भी गरम है। मौत पर नेता प्रतिशत तेजस्वी यादव का ट्वीट सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि सरकार के संरक्षण में ज़हरीली शराब के कारण 27 लोगों की हत्या कर दी गयी है। दर्जनों की आँखों की रोशनी चली गयी। #बिहार में कथित शराबबंदी है लेकिन सत्ताधारी नेताओं-पुलिस और माफिया के गठजोड़ के कारण हर चौक-चौराहों पर शराब उपलब्ध है। इतने लोग मारे गए लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक-संवेदना तक व्यक्त नहीं की। जहरीली शराब से, अपराध से प्रतिदिन सैकड़ों बिहारवासी मारे जाते है लेकिन अनैतिक और सिद्धांतहीन राजनीति के पुरोधा मा॰ मुख्यमंत्री और उनकी किचन कैबिनेट के लिए यह सामान्य बात है। कितने भी लोग मारे जाए लेकिन मजाल है किसी वरीय अधिकारी पर कोई कारवाई हो? इसके विपरीत उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा? अगर शराबबंदी के बावजूद हर चौक-चौराहे व नुक्कड़ पर शराब उपलब्ध है तो क्या यह गृह विभाग और मुख्यमंत्री की विफलता नहीं है? क्या मुख्यमंत्री जी होशमंद है? क्या CM ऐसी घटनाओं पर एक्शन लेने व सोचने में सक्षम और समर्थ है? इन हत्याओं का दोषी कौन? पटना से मनीष प्रसाद
छपरा मे जहरीली शराब से मौत पर सियासत, बीजेपी प्रवक्ता ने कही यह बात*
*
पटना : जहरीली शराब पीने से छपरा में कई लोगों की मौत हो गई है और कोई लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए है। उसके बाद बिहार में राजनीतिक गरमाने लगी है। जिसको लेकर बीजेपी के प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा है कि बिहार के शराबबंदी के मामले में कोई कुछ भी बोल लेकिन सरकार इसके लिए पूरी तरह से संकल्पित है। बिहार में शराब पूरी तरह से प्रतिबंधित है लेकिन उसके बाद भी कुछ ऐसे लोग हैं जो शराब को प्रश्रय दे रहे हैं। जिससे गरीब गुरबो की मौत हो रही है। कहा कि राजद शुरू से पूर्ण नशाबंदी के खिलाफ था। इन्हीं के गुर्गे इन धंधों में लिप्त हैं। अब तो बिहार में उभरे एक और नेता ने कहा है कि अगर हमारी सरकार आई तो 1 घंटे में हम लोग बिहार से शराबबंदी को खत्म कर देंगे। ऐसे लोगों को समझना चाहिए की बिहार में करोड़ों मां बहनों का समर्थन शराबबंदी को है और जो भी नीतीश सरकार के इस समर्थन का विरोध करेगा उन्हें मां बहनों का श्राप तो लगेगा ही और आने वाले चुनाव में बिहार के जनता ने सबक भी सिखाएगी। पटना से मनीष प्रसाद पटना से मनीष प्रसाद
तेजस्वी के यात्रा रद्द होने पर शुरु हुई सियासत, मंत्री नितिन नवीन ने कसा यह तंज*

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा रद्द होने पर सियासत शुरु हो गई है। बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन ने आज तेजस्वी यादव की यात्रा रुकने पर उन पर तंज कसा है। कहा है कि क्या तेजस्वी यादव को पता नहीं था कि चुनाव होने वाली है और वह यात्रा करने की तैयारी में है। नितिन नवीन कहा कि तेजस्वी यादव गंभीरता पूर्वक जनता के बीच नहीं जा रहे हैं। वहीं उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन कितनी भी चुनाव की तैयारी कर ले जीत एनडीए की ही होगी। बिहार में जहरीली शराब से मौत के मामले पर उन्होंने कहा कि इस मामले को सरकार गंभीरता से ले रही है और इस घटना में जो भी दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन पदाधिकारी के लापरवाही से यह घटना हुई है या जो इसमें शामिल पाए जाएंगे उन पर जरूर कार्रवाई होगी। किसी भी सूरत में वह बक्क्षे नहीं जाएंगे। पटना से मनीष प्रसाद