जिला स्टेडियम में पांच दिवसीय प्रदेश बिगेस्ट टूर्नामेंट का 20 अक्टूबर से होगा शुभारंभ

नितेश श्रीवास्तव

भदोही ।‌जिला स्टेडियम मुंशीलाटपुर में उत्तर प्रदेश चैंपियन लीग 2024 के तहत प्रदेश बिगेस्ट टूर्नामेंट का आयोजन 20 अक्टूबर से होगा। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक डॉ मीनाक्षी कात्यान करेंगी। चैंपियन लीग टूर्नामेंट में प्रदेश से टीमे में प्रतिभाग करेंगी।

यह जानकारी पूर्व विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में प्रथम विजेता को 10 लाख द्वितीय विजेता को 5 लाख एवं मैन ऑफ द सीरीज बाइक दिया जाएगा।

जिला स्टेडियम मुंशीलाटपुर में उत्तर प्रदेश चैंपियन लीग 2024 का शुभारंभ 20 अक्टूबर से होगा।

यह टूर्नामेंट 20 अक्टूबर से प्रारंभ होकर 25 अक्टूबर तक चलेगा। टूर्नामेंट को सकुशल संपन्न कराने को लेकर दुबई से अंपायर को हायर किया गया है। टूर्नामेंट में शामिल होने वाले टीमों के लिए एक लाख एंट्री फीस रखा गया है। टूर्नामेंट में प्रदेश के विभिन्न स्थानों से टीमे प्रतिभाग करेंगे। विजेता टीम को 10 लाख एवं उपविजेता टीम को 5 लख रुपए नगद देकर पुरस्कृत किया जाएगा। ऑल ओवर टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज के रूप में एक बाइक दिया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजक सचिन त्रिपाठी,ओम पांडे, सूरज त्रिपाठी, मिंटू सिंह द्वारा आज जिला स्टेडियम का निरीक्षण कर तैयारी का जयजा लिया गया।

भदोही में फ्रंटल अध्यक्षों का कांग्रेसियों ने किया स्वागत

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दुबे राजन के नेतृत्व में आज जिला कांग्रेस कार्यालय गिरधरपुर ज्ञानपुर में नवनियुक्त फ्रंटल संगठन के अध्यक्षों एवं पदाधिकारी का स्वागत समारोह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष डॉ राजेंद्र कुमार दुबे राजन ने कहा कि जनपद में नवनियुक्त फ्रंटल संगठन के अध्यक्षों में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के अध्यक्ष उत्तम कुमार मिश्रा शक्ति और अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष अब्दुल जी प्रदेश सचिव ओबीसी वर्ग असलम हाशमी जी जिला महासचिव राजेंद्र कुमार मौर्या जी का माल्यार्पण व अंगवस्त्रम भेट कर नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। 

 कहा कि आने वाले समय में जिले भर में अपने टीम के साथ संगठन को मजबूत करेंगे।इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष माबुद खान, सुरेश मिश्रा ,सत्येन्द्र प्रकाश तिवारी, वसीम अंसारी , राजेश्वर दुबे, मुशीर इकबाल,मसूद आलम सुबक तगीन अंसारी, नाजिम अली , हरिश्चंद दुबे, महेश मिश्रा, आजाद हुसैन ,शमशीर अहमद, सुरेश प्रकाश तिवारी ,रोहित पांडेय ,सूबेदार सिंह, वारिश अंसारी ,अरुण तिवारी, इस्लामुद्दीन इत्यादि लोग उपस्थित रहें।

*एमसीएच में फिजियोथेरेपी सेवा शुरू*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में फिजियोथेरेपी सेवा बृहस्पतिवार से शुरू हो गई। इससे लोगों को राहत मिलेगी। शासन से आई मशीनों को इंस्टॉल कर शुरू कर दिया गया।

इससे मरीजों को फिजियोथेरेपी कराने के लिए सौ शैय्या अस्पताल या किसी निजी क्लीनिक नहीं जाना पड़ेगा। दो से ढाई लाख लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने वाले जिला चिकित्सालय में धीरे-धीरे संसाधनों का विस्तार हो रहा है। जिले में दो राजकीय,छह सीएचसी और 17 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। जिसमें सरपतहां स्थित 100 शैय्या अस्पताल में ही फिजियोथेरेपी की सुविधा दी जाती है। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में फिजियोथेरेपी की नियुक्ति तो पहले ही हो गई थी, लेकिन संसाधन न होने से लोगों को लाभ नहीं मिल पाता। जिससे फिजियोथेरेपी अस्पताल आकर चले जाते थे। डॉक्टर भी किसी मरीज को फिजियोथेरेपी के लिए नहीं। क्योंकि यहां व्यवस्थाएं नहीं थी। यहां के मरीजों को सौ शैय्या अस्पताल फिजियोथेरेपी कराने के भेजा जाता है। लेकिन अब मरीज को फिजियोथेरेपी की सुविधा मिलेगी।

पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जनपद दौरे पर आए पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य अरविंद सिंह पटेल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में अफरा तफरी मची रही।

पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य के साथ मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष चक मौजूद रहे।जिले में दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे पूर्वांचल विकास बोर्ड के सदस्य अरविंद सिंह पटेल ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल के वार्डों में भर्ती मरीजों से मिल रही सुविधा की जानकारी लिया। इसके पश्चात दवा स्टोर रूम चिकित्सा के कक्ष का निरीक्षण किया।

निरीक्षण दौरान चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर बनाने में लगी है। कहा कि पिछली सरकारों में ऐसी सुविधा नहीं मिल रही थी जो वर्तमान सरकार में मिल रही है। इस अवसर पर सीएमओ डॉक्टर संतोष चक, सीएमएस राजेंद्र प्रसाद सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

भदोही पहुंची महिला आयोग की सदस्य जनसुनवाई में सुनी महिलाओं की समस्याएं

नितेश श्रीवास्तव

भदोही । उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने ज्ञानपुर गेस्ट हाउस पहुंचकर जनसुनवाई की। जनसुनवाई में जिले की महिलाओं ने अपनी समस्या रखी । जनसुनवाई के दौरान आए आठ मामलों में दो का मौके पर निस्तारण किया। शेष आधा दर्जन मामलों को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया।महिला आयोग की सदस्य प्रतिभा कुशवाहा ने बुधवार को ज्ञानपुर गेस्ट हाउस में जिले के अधिकारियों के साथ महिलाओं की समस्या सुनी।

इस दौरान दो समस्याओं का निस्तारण किया गया एवं 6 शिकायती पत्र को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण करने का निर्देश दिया गया। महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्तिकरण करने के लिए विभिन्न योजना संचालित की है। उसका महिलाओं को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आज आठ मामलों में दो का निस्तारण किया गया है । शेष मामलो को निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार महिलाओं के सुरक्षा व विकास के लिए प्रयासरत है।

भदोही में किडनी रोग से बचाव को विभाग कर रहा जागरूक ,डायलिसिस में कुल 81 मरीजों का चल रहा उपचार

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिले में किडनी की बीमारी से पीड़ित रोगियों में इजाफा होता जा रहा है। एक माह में छह न??ए किडनी के मरीज मिले हैं। जिनका स्वास्थ्य विभाग द्वारा इलाज शुरू करा दी गई है। ऐसे में मरीजों को अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरुक किया जा रहा है। जिला मुख्यालय के पास स्थित सौ शैय्या अस्पताल परिसर में बने डायलिसिस यूनिट केंद्र में कुल 81 मरीजों का उपचार चल रहा है। एक माह पूर्व 75 मरीज थे छह बढ़ने पर कुल 81 हो ग?ए है। 66 मरीज भदोही जिला तो 15 रोगी प्रयागराज और जौनपुर जनपद शामिल हैं।

डायलिसिस यूनिट में मरीजों का इलाज संग बीमारी का लक्षण व बचाव के भी भी जानकारी दी जा रही है। डायलिसिस विभाग के वरिष्ठ टेक्निशियन विनय कुमार ने बताया कि कुल 81 किडनी रोगियों का उपचार चल रहा है। 66 भदोही तो 16 मरीज प्रयागराज और जौनपुर शामिल हैं। किडनी इंफेक्शन होने की शुरूआत लक्षण दिखते ही उचित इलाज कराएं। डायलिसिस यूनिट मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराया जा रहा है।

बताया कि किडनी इंफेक्शन होने के शुरूआती लक्षण है बार - बार यूरीन पास करने की जरूरत महसूस होना। यरीन में रक्त या मवाद आना। बुखार आने के साथ पीठ,बाजू व कमर में दर्द होना। कंटकंपी या ठंड का एहसास होने के साथ दर्द व जलन होना भी किडनी इंजेक्शन का शुरूआती लक्षण है बताया कि किडनी में संक्रमण किसी भी उम्र में हो सकता है। बीमारी का लक्षण दिखते ही डायलिसिस में आकर जांच के बाद उचित इलाज कराएं।

भदोही में बनेगा ईएसआई अस्पताल: गिरिराज सिंह

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही में इंडिया कारपेट एक्सपो का केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शुभारंभ किया है इंडिया कारपेट एक्सपो में 60 देशों के 400 से ज्यादा आयातक शिरकत कर रहे हैं । बहराइच हिंसा पर बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव के पिता ने कार सेवको की हत्या की थी , अखिलेश यादव भी उसी नजर से देखते हैं उन्होंने कहा भारत को हम बांग्लादेश नहीं बनने देंगे इसलिए मैंने बिहार से यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया है।

भदोही में आज से चार दिवसीय इंडिया कारपेट एक्सपो का आयोजन किया गया है कालीन उद्योग को इस एक्सपो से बड़ा लाभ मिलेगा एक्सपो का शुभारंभ करने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि भदोही में बीएसआई अस्पताल श्रमिकों के लिए स्थापित किया जाएगा सरकार कालीन उद्योग की हर संभव मदद करने के लिए तैयार है वही इस मौके पर बहराइच हिंसा पर बोलते हुए गिरिराज सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव के पिता ने कार सेवको की हत्या की थी अखिलेश यादव भी उसी नजर से देखते हैं अखिलेश कहते हैं कि उस रूट से जाने की क्या जरूरत थी पुलिस क्यों नहीं थी? मैं पूछता हूं कि क्या यूपी और भारत में दुर्गा पूजा के लिए रूट और पुलिस की जरूरत है ,क्या हम पाकिस्तान और बांग्लादेश में है ,अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जुबान इस पर क्यों नहीं खोलती, जिसने बहराइच में गोली मारी वह यूपी और भारत को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं हम ऐसा नहीं होने देंगे।

भदोही में इंडिया कार्पेट एक्सपो-2024 का आगाज:विदेशी आयातकों का आगमन शुरू, 67 देशों से आएंगे लोग

भदोही। भदोही में कालीन निर्यातक संवर्धन परिषद सीईपीसी द्वारा 15 से 18 अक्टूबर के बीच तीसरी बार इंडिया कार्पेट एक्सपो -2024 का आयोजन होने जा रही है। इस फेयर के आयोजन में अब बस एक ही दिन बचा है और विदेशी आयातकों का आना शुरू हो गया है। जिसका उद्घाटन भारत सरकार के वस्त्र मंत्री गिरिराज सिंह करेंगे।

भदोही के न‌ई बाजार स्थित टेपिट - डी - ओरियंटा कंपनी में कई विदेशी आयातकों ने पहुंचकर यहां कालीनों का निरीक्षण किया और खरीदारी की‌। कंपनी के पार्टनर शारिक अंसारी और युवा निर्यातक स‌ऊद अंसारी ने विदेशी आयातकों का स्वागत किया और उन्हें फेयर के लिए तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के कालीनों के सैंपल दिखाए। कंपनी द्वारा तैयार किए गए न‌ए लुक और विभिन्न रंगों में आकर्षक व मखमली कालीनों को देखकर विदेशी आयातक काफी प्रभावित हुए। उन्होंने इन लुभावे वाले कालीनों की खरीदारी भी की और कंपनी को निर्यात आर्डर दिए।

कंपनी के पार्टनर शारिक अंसारी और युवा निर्यातक स‌ऊद अंसारी ने उम्मीद जताई कि इंडिया कार्पेट एक्सपो के आयोजन से पहले विदेशी आयातकों की इतनी अच्छी उपस्थित से यह मेला सफलता की ऊंचाइयों को अवश्य छूएगा। सीईपीसी के चेयरमैन कुलदीप राज वाटल ने बताया कि इस फेयर में 67 विभिन्न देशों से 450 आयातक भाग लेने आ रहे हैं। इसके अलावा 257 भारतीय कालीन निर्माताओं द्वारा अपनी कंपनी के स्टाॅल भी जाएंगे।

बताया कि मेले के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है और इस बार पिछले साल की तुलना में और भी बेहतर व्यवस्थाएं की गई है। फेयर में आने वाले विदेशी ग्राहक भी काफी गंभीर और अच्छे हैं, जिससे यह मेला भारतीय कालीन उद्योग के लिए मील पत्थर साबित होगा ‌ इस फेयर से न सिर्फ भदोही बल्कि पूरे भारतीय कालीन उद्योग को न‌ए आयात और वैश्विक बाजार में पहचान मिलेगी। इंडिया कार्पेट एक्सपो -2024 का यह आयोजन निश्चित ही कालीन निर्यातकों के लिए न‌ई दिशा दिखाएगा।

अष्टमी व नवमी आज, भक्तों ने महागौरी और मां सिद्धिदात्री से की सर्वमंगल की कामना

नितेश श्रीवास्तव 

भदोही। हर साल आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को शारदीय नवरात्रि की शुरुआत होती है, जिसका समापन नवमी तिथि पर होता है। 

भारत में नवरात्रि के त्योहार को बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, जो 9 दिनों तक चलता है। इस दौरान पंड़ालों में देवी दुर्गा की मूर्ति को स्थापित कर विधि विधान से उनकी पूजा की जाती हैं। साथ ही गरबा, डांडिया व जागरण जैसे धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।इस वर्ष 3 अक्तूबर 2024 से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है, और अब ये पर्व समाप्ति की ओर है। आज नवरात्रि का नौवां दिन है। आज ही अष्टमी और महानवमी मनाई जा रही है। पंचांग के अनुसार इस वर्ष शारदीय नवरात्रि में 10 अक्तूबर को सप्तमी-अष्टमी एक ही दिन थी। 

परंतु शास्त्रों के अनुसार जब भी सप्तमी-अष्टमी एक दिन होती है, तो दुर्गा अष्टमी का उपवास नहीं रखना चाहिए। इसलिए आज अष्टमी-नवमी साथ में मनाई जा रही है।शारदीय नवरात्र का वर्णन मार्कंडेय पुराण में दुर्गा सप्तशती के द्वारा प्रकट किया गया है। उसमें वर्णित है कि शुंभ-निशुंभ और महिषासुरादि तामसिक स्वभाव वाले असुरों के जन्म होने से देवगण दुखी हो गए।

 सभी देवगणों ने मिलकर महामाया भगवती की स्तुति की। तब देवी ने प्रसन्न होकर देवगणों को वरदान दिया कि डरो मत, मैं अचीर काल में प्रकट होकर अतुल पराक्रमी असुरों का संहार करूंगी।मेरी प्रसन्नता के लिए तुम लोगों को आश्विन शुक्ल प्रतिपदा से नौ दिनों तक मेरी आराधना करनी चाहिए। इसी आधार पर देवी नवरात्र का महोत्सव अनादि काल से आज तक चला आ रहा है। नौ रात्रियों तक व्रत-पूजन करने से इस व्रत का नाम नवरात्र पड़ा।

 देवी आराधना का पवित्र पर्व शारदीय नवरात्र शुक्रवार को महाष्टमी और नवमी पूजन के साथ संपन्न हो गया। अष्टमी में महागौरी का पूजन करने के बाद श्रद्धालुओं ने आदिशक्ति के सिद्धिदात्री स्वरूप की उपासना की। इस दौरान मंदिरों और पूजा पंडालों में हवन और कन्या पूजन किया गया। शनिवार को असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक पर्व दशहरा मनाया जाएगा।

शुक्रवार को देवी मंडप में आदिशक्ति के महागौरी स्वरूप की उपासना की गई। इसके बाद नवमी पूजन भी किया गया। इस दौरान हवन के साथ ही कन्याओं को भोजन कराया गया। बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं ने महाष्टमी का व्रत रखा। नवमी तिथि में हवन करने का विधान है। हालांकि मंदिरों पर पूरे दिन हवन-पूजन के जरिए देवी का आह्वान किया गया। नौ दिन व्रत रखने वाले श्रद्धालुओं ने कन्या पूजन कर मंगल कामना की।

ज्ञानपुर के हरिहरनाथ धाम, घोपइला देवी के अलावा गोपगंज, सीतामढ़ी, भदोही आदि देवी मंदिरों पर नवरात्र की महाष्टमी और नवमी पूजन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी थी। हरिहरनाथ धाम परिसर में सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं के आगमन का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान जयकारे और वैदिक मंत्रोच्चार गूंजते रहे।

इस बार अष्टमी-नवमी एक दिन ही, पूजा पंडालों में उमड़ रही भीड़

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नवरात्रि माता दुर्गा की उपासना का प्रमुख पर्व है, जिसमें नौ दिनों तक शक्ति की उपासना की जाती है। इस दौरान भक्तजन विभिन्न विधियों से माता को प्रसन्न करने का प्रयास करते हैं। नवरात्रि के आठवें और नवें दिन विशेषरूप से कन्या पूजन का विधान है । यह दिन महागौरी और मां सिद्धिदात्री की उपासना का होता है, जिन्हें सौंदर्य, सुख और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। माता रानी की भक्ति और उपासना के द्वारा जीवन में आने वाली कठिनाइयों का समाधान होता है और हर कार्य में सफलता प्राप्त होती है।

पंचांग के अनुसार इस साल 11 अक्तूबर यानी शुक्रवार 2024 को अष्टमी और नवमी एक ही दिन मनाई जा रही है।अष्टमी और नवमी के दिन कन्या पूजन का विशेष महत्त्व है। नौ कन्याओं को देवी दुर्गा का रूप मानकर उन्हें भोजन कराना और उपहार देना पुण्यकारी माना जाता है। कन्या पूजन के दौरान उन्हें हलवा, पूरी, चने का प्रसाद दिया जाता है। इससे माता दुर्गा प्रसन्न होती हैं और घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।मौसम का साथ मिलने के बाद आहिस्ता - आहिस्ता शारदीय नवरात्र अपने पूरे शबाब पर पहुंच रहा है। पूरे जनपद में शहर से लेकर गांवों में स्थित पूजा पंडालों में स्थापित माता दुर्गा की प्रतिमा के समक्ष दंडवत कर श्रद्धालु सुख, समृद्धि की कामना कर रहे है।

शाम को ही गांवों में पहले जहां सियापा छा जाता था, वहीं अब देर रात तक चहल-पहल बनी हुई है। जिले में शहर से लेकर गांव तक 722 दुर्गा पंडाल बनाए गए हैं। कुछ पंडालों में नवरात्र के पहले दिन से ही मां की प्रतिमा स्थापित थी। वहीं बृहस्पतिवार को मां प्रतिमा स्थापित हु‌ई। Street buzz News की टीम सुबह 8 बजे से लेकर 5 बजे तक अलग - अलग दुर्गा पूजा पंडालों में अद्भुत और अलौकिक स्थिति से रुबरु हुई। ज्ञानपुर, गोपीगंज, दुर्गागंज, मोढ़, ऊंच, सीतामढ़ी,चौरी, भदोही,औराई सहित क‌ई स्थानों पर बने पंडालों में सभी मां की भक्ति में मगन दिखे। नवरात्र में बने पूजा पंडालों में भी विधिवत हवन - पूजन संग धार्मिक अनुष्ठान चल रहे हैं। आदिशक्ति मां दुर्गा पूजनोत्सव सेवा समिति टाउन एरिया गली, बाबा दूधनाथ दुर्गोत्सव समिति ,जय मां अम्बे पूजनोत्सव सीमित ,सिद्धपीठ हरिहरनाथ मंदिर, परमहंस स्वामी रामकृष्ण क्लब द्वारा ज्ञानपुर की महारानी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी , मां दुर्गा पूजा समिति मिश्रा सुपर मार्केट समेत कई स्थानों पर पर आदि शक्ति मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित है।