जहानाबाद के साहित्य से जुडे लोगो ने महात्मा मनोज के साथ रतन टाटा को किया याद
जहानाबाद: लोगो ने रतन टाटा को भारत रत्न देने का किया प्रस्ताव पारित
जहानाबाद में सामजिक कार्य करने वाली संस्थान नागरिक विकास मंच के द्वारा आयोजित जहानाबाद पाक्षिक काव्य सम्मेलन में शहर के साहित्य से जुडे लोगो ने जहानाबाद के प्रमुख मगही साहित्यकार महात्मा मनोज कुमार कमल तथा महामानव दानवीर रतन टाटा को याद किया तथा श्रध्दांजलि अर्पित किया। साथ ही सभी लोगो प्रस्ताव पारित कर रतन टाटा को भारत रत्न देने का मां किया । नागरिक विकास मंच के सचिव संतोष श्रीवास्तव के आवास पर आयोजित पाक्षिक काव्य सम्मेलन में श्रध्दांजलि अर्पित किया गया । इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन संतोष श्रीवास्तव ने किया , जबकि अध्यक्षता नागरिक विकास मंच के कोषाध्यक्ष-सह- जन जाति /जन जाति कर्मचारी संघ के सचिव रामजीवन पासवान ने किया । इस अवसर पर कवियत्री मानसी सिंह एसएन कालेज ,ममताज प्रिया , कवि एवम नाटककार विश्वजीत अलबेला , मगही साहित्यकार चित्तरंजन चैनपुरा , अजय विश्वकर्मा , अनिल गुप्ता , आबिद मजीद ईराकी , बरूण कुमार , मुकर्म , सहीत लोग उपस्थित थे । सभी लोगो ने महात्मा मनोज कुमार कमल तथा महामानव रतन टाटा के को श्रध्दांजलि अर्पित करते हुए कई निर्गुण तथा भजन सुनाया ।
Oct 17 2024, 08:01