आमस में पेट्रोल के जगह निकला पानी,ग्राहकों ने किया हंगामा
आमस में पेट्रोल के जगह निकला पानी,ग्राहकों ने किया हंगामा


आमस:- आमस थाना के पास स्थित एचपी पेट्रोल पंप से लोगो ने पेट्रोल भराकर आगे बढ़े तो वाहन बंद होने लगे। कई बार कोशिश के बाद भी जगह वाहन नहीं स्टार्ट हुए तो बाइक को पैदल ही लेकर पेट्रोल पंप पहुंच गया।ऑपरेटर से शिकायत करने पर टंकी से पेट्रोल निकला गया।तो पता चला कि टंकी में पेट्रोल की जगह पानी भरा है। यहां भीड़ इकट्ठा होने के बाद हंगामा शुरू हो गया।हंगामा करने के बाद पेट्रोल पंप के ऑपरेटर के द्वारा फिर से दूसरा पेट्रोल डाला गया। वहीं बाइक चालक बेलबिगहा गांव निवासी रंजन कुमार ने बताया की बुधबार की दोपहर आमस एचपी पेट्रोल पंप से तीन लीटर पेट्रोल भराकर तकरीबन 300 मीटर दूरी गए की बाइक अपने आप बंद हो गया।लेकिन कई बार कोशिश करने के बाद भी बाइक नहीं चालू हुआ तो बाइक को धक्के देकर पंप पहुंच शिकायत किए तो ऑपरेटर द्वारा पेट्रोल निकला गया लेकिन पेट्रोल के जगह पानी निकले पर हमलोग द्वारा हंगामा करने पर संचालक द्वारा दूसरा पेट्रोल दिया गया।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
रामपुर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव का मनाया गया दूसरी पुण्यतिथि
रामपुर पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव का मनाया गया दूसरी पुण्यतिथि


आमस:- गया जिले के आमस प्रखंड क्षेत्र के रामपुर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सुरेंद्र यादव की दूसरी पुण्यतिथि मंगलवार को पहाड़पुर में स्थित प्रतिमा स्थल पर शहादत दिवस के रुप में मनाई गई। मौके पर उपस्थित गणमान्य एवं समाजसेवियों ने स्व.सुरेंद्र यादव की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सभा स्थल के पास दो मिनट का मौन प्रकट कर श्रद्धांजलि सुमन अर्पित की। कार्यक्रम में उपस्थित हुए एमएलसी नागेंद्र ऊर्फ रिंकू यादव ने अपने संबोधन में कहा कि स्व. सुरेंद्र यादव की बलिदान कभी व्यर्थ जाने नही दी जाएगी। पंचायत के विकास में कम समय में जो योगदान दिए वो सराहनीय था।समाजसेवी करने में इनका बहुत योगदार रहा है। इस कार्य के लिए इन्होंने बहुत संघर्ष किए। स्व.सुरेंद्र यादव के अच्छे एवं नेक कार्यो को प्रखंड एवं रामपुर पंचायत की जनता आज भी गुणगान करते थकते नहीं है।इस मौके पर पूर्व मंत्री विनोद प्रसाद यादव,वीरेंद्र यादव,विनय यादव,सुनील कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थें।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
किसान संघर्ष मोर्चा संघ ने उतरी कोयल नहर से नया कनाल निकासी को लेकर सरकार से की मांग
किसान संघर्ष मोर्चा संघ ने उतरी कोयल नहर से नया कनाल निकासी को लेकर ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से सरकार से की मांग


कनाल निकासी करने से आमस प्रखंड के 250 गांव के किसान होंगे लाभांवित

आमस:- आमस प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं उतर कोयल नहर के किसान संघर्ष मोर्चा के सदस्य एवं किसानों के द्वारा कृषि मंत्री सहित अन्य कृषि से जुड़े सभी पदाधिकारियों को ऑनलाइन आवेदन कर भेली बांध से चंदिस्थान तक उतर कोयल नहर से नया कनाल निकासी को लेकर मांग किया है।मांग पत्र में कहा गया है की उत्तरी कोयल नहर से भेलि बांध R-D-N 290 से दक्षिणी दिशा की ओर पहाड़ी के नीचे किनारे से एक नया कनाल करवाया जाए जिसकी दूरी तकरीबन बीस किलोमीटर है।कनाल निकासी करने से आमस के नौ पंचायतों में से लगभग 250 गांव में सिंचाई की पानी पहुंच पाएगी।आमस प्रखंड क्षेत्र में तीन वर्षो से किसानों को लगातार सुखाड़ का सामना करने पड़ रहा है।फिर भी यहां के किसान भगवान भरोसे अपना पूंजी किसानी में लगा देते हैं।और अकाल हो जाने पर किसान अपने बच्चे के साथ रो रो का समय बिताते है।जिसे किसान नहीं तो अपने बच्चे को अच्छे शिक्षा दे पाते हैं और नहीं अच्छे से जीवन यापन कर पाते हैं।खेती नहीं होने से मजबूरन किसानों को दूसरे राज्यों में जाकर मजदूरी कर करने पड़ता हैं।जिससे किसी तरह मजदूरी के पैसे से परिवार का भोजन चलाते हैं।सरकार से मांग करते हुए कहा है अगर भेलीं बांध से चंदिस्थान तक उत्तरी कोयल नहर से कनाल निकासी कर देने से सभी किसानों के खेत तक पानी पहुंच पाती।जिसे किसान खेती कर सही से जीवन यापन कर पाते।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस के बुधौल में भास्कर कॉम्पिटेटिव क्लासेज का किया गया शुभारंभ
आमस के बुधौल में भास्कर कॉम्पिटेटिव क्लासेज का किया गया शुभारंभ

आमस:- प्रखंड क्षेत्र के बुधौल बाजार स्थित चंदन सिंह मार्केट में शनिवार को अतिथि राजू कुमार सिंह ,जितेंद्र कुमार यादव के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर भास्कर कॉम्पिटेटिव क्लासेज का शुभारंभ किया गया।इस दौरान डायरेक्टर दयानंद भास्कर ने बताया की हमारे यहां रेलवे,बिहार पुलिस, बीएसएससी,बिहार दरोगा सहित अन्य प्रकार के प्रितियोगिता की तैयारी कराई जाएगी।साथ तीन दिन का डेमो क्लास दिया जाएगा।लड़कियों के लिए स्पेशल क्विज की व्यवस्था है।और यहां नियमित रूप से प्रतिदिन सेट प्रैक्टिस कराई जाएगी।इस मौके पर जितेंद्र कुमार यादव,रंजन कुमार रविदास, सोनू कुमार सिंह, परमानंद कुमार,उज्जवल सिंह,समोद कुमार,विकाश कुमार,रजनीश कुमार,विपिन कुमार, लाल बाबू रजक,रंजय कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थें।


रिपोर्टर :- धनंजय कुमार यादव
आमस प्रखंड क्षेत्र में धूम धाम से मनाया जा रहा दशहरा का पर्व
आमस प्रखंड क्षेत्र में धूम धाम से मनाया जा रहा दशहरा का पर्व


आमस:- आमस प्रखंड क्षेत्र में दशहरा पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर घरों व प्रतिष्ठानों पर पूजा अर्चना की जा रही है। दशहरे पर बहनों ने भाइयों के कानों पर नौरते रखकर उनके स्वस्थ जीवन व खुशहाली की कामना की। नवरात्री के नौ दिन के पश्चात दसवें दिन दशहरा पर्व मनाया जाता है। दशहरा पर्व पर भगवान राम ने रावण पर विजय प्राप्त की थी। इसलिये इसे विजय पर्व के रूप में भी मनाया जाता है। इस पर्व को सभी सनातन धर्मावलम्बी अपने घर में पूजन कर मनाते है। जिसके तहत आमस के ताराडीह, बुधौल,सिमरी,रामपुर,आमस, चंडिस्थान, सहित दर्जनों स्थानों पर नौरात्रि में नौ रूप का पूजा अर्चना कर शुख शांति का कामना किया जा रहा।ताराडीह पूजा समिति के द्वारा दसवीं के दिन मेला का आयोजन किया गया जहां पूजा समिति से सदस्यों के द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से मेला संपन्न करने को लेकर दर्जनों सदस्य उपस्थित रहेंगे।इस मौके पर हीरा लाल,बिट्टू यादव,अखिलेश सिंह,त्रिपुरारी कुमार,विक्रम कुमार,मनोज साव,निरंजन सिंह,रूपेश कुमार,अलकरी भुईयां,डिंपल सिंह,विजय यादव, बसीर खान सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। 


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
हम नेता ने रेगनिया स्कूल जांच करने को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को दिया ज्ञापन

गया/आमस। बिहार सरकार के द्वारा शिक्षा व्यवस्था सुधारने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा लेकिन कुछ शिक्षको के लापरवाही के कारण शिक्षा व्यवस्था सुधर नही पा रही है।शिक्षक विद्यालय आते जरूर है लेकिन बच्चों को पढ़ाने के बजाए आपस में गप कर टाइम पास करते है और उसके बदले में सरकार से मोटी रकम उठाते है।

एक अयेसा ही मामला रेगनिया मध्य विद्यालय से आया है।जहां सभी शिक्षक विद्यालय में उपस्थित रहने के बाबजूद बच्चे स्कूल टाइम में बाहर खेल कूद कर रहे हैं।जिसके ऊपर कोई शिक्षक का ध्यान नही है।जिसके खिलाफ हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष उदित कुमार भोक्ता ने अनुमंडल पदाधिकारी से लिखित शिकायत करते हुए स्कूल जांच करने का मांग किया है।साथ ही उनके द्वारा आरोप लगाया गया है की यहां के शिक्षको के द्वारा बच्चों को पढ़ाने में घोर लापवाही वर्ती जा रही है और यहां कभी भी मीनू के अनुसार मध्यान भोजन नहीं बनाया जाता है।

वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार फोन के माध्यम से पूछे जाने पर उन्होंने बताया की यहां के शिक्षको को कई बार कहा गया है की बच्चो को बाहर नहीं जाने दीजिए लेकिन कोई शिक्षक के द्वारा इसका पालन नहीं किया जाता है।और कहा यहां सभी दिन मध्यान भोजन मीनू से ही मनाया जाता है।मीनू से खाना नहीं बनाने का आरोप गलत है। आखिर कब तक शिक्षा व्यवस्था को शुधारा जाएगा की शिक्षा देने के नाम टाइम पास ही किया जाएगा।

रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव

आमस के बुधौल में राजद नेताओं ने एमएलसी नागेंद्र यादव उर्फ रिंकू यादव को किया स्वागत


गया/आमस:। गया जिला के आमस प्रखंड क्षेत्र स्थित बुधौल में बुधवार की संध्या करीब चार बजे गया एमएलसी नागेंद्र यादव उर्फ रिंकू यादव का आगवन हुआ।जहां राजद नेताओं के द्वारा पुष्प माला एवं बुके भेट कर स्वागत किया गया।

एमएलसी नागेंद्र यादव के द्वारा उपस्थित सभी राजद नेताओं एवं अपने समर्थकों के साथ बैठक कर सभी समर्थकों को हाल जाना और उसके बाद उनके द्वारा इस क्षेत्र के विकाश के मुद्दे पर चर्चा किया गया साथ आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर अपने पार्टी को मजबूत करने पर भी विचार विमर्श किया गया।

इस मौके पर मुखिया महेंद्र पासवान,वीरेंद्र यादव,कृष्ण मुरारी यादव,राजेश प्रकाश,राजेंद्र यादव,अरविंद कुमार,विनोद यादव,संजय यादव,सतेंद्र यादव अभय कुमार सीताराम यादव,पुकार यादव,इंद्रदेव यादव सहित अन्य लोग मौजूद थें।

रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव

आमस के नए थानाध्यक्ष के रूप में शैलेश कुमार ने दिया योगदान
आमस के नए थानाध्यक्ष के रूप में शैलेश कुमार ने दिया योगदान


जनप्रितिधियों एवं उपस्थित पदाधिकारियों ने बुके देकर किया स्वागत

आमस:- गया जिला के आमस थाना के नए थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने सोमवार को अपना योगदान दिया।योगदान के समय थाना में पदस्थापित सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों एवं प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा उनका बुके देकर स्वागत किया गया।इस दौरान उन्होंने कहा निष्पक्ष तरीके से एवं गरीब गुरबो के लिए काम करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। नए थानाध्यक्ष के स्वागत करने में एसआई प्रियनंदन,आलोक,प्रवीण कुमार,नीतीश कुमार,राजेश कुमार,अनुज कुमार,प्रखंड प्रमुख लड्डन खान,मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार सिंह,मुखिया महेंद्र पासवान, अनुराग रंजन,रामदयाल चौधरी,बिट्टू यादव सहित अन्य लोग मौजूद थें।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस पुलिस ने डीजे संचालकों को दुर्गा पूजा में डीजे नहीं बजाने एवं भाड़ा पर नहीं देने का दिया निर्देश
आमस पुलिस ने डीजे संचालकों को दुर्गा पूजा में डीजे नहीं बजाने एवं भाड़ा पर नहीं देने का दिया निर्देश


आमस:- आमस थाना के पुलिस ने दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन कराने एवं असमाजित तत्वो पर नकेल कसने और विधिव्यवस्था बनाए रखने को लेकर लगातार प्रयास कर रही है।जिसके तहत सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के सभी डीजे संचलको को सख्त निर्देश दिया गया है कि दुर्गा पूजा में डीजे नहीं बजाना एवं भाड़ा पर नहीं देने का निर्देश दिया गया है। अपर थानाध्यक्ष प्रियनंदन आलोक ने बताया की सोमवार को सभी डीजे संचालकों को दुर्गा पूजा में डीजे नहीं बजाने का निर्देश दिया गया है।साथ ही रामपुर गांव से दुर्गा पूजा में उपयोग किए जा रहे साउंड को जब्त कर थाना लाया गया है।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव
आमस पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वसूला जुर्माना
आमस पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वसूला जुर्माना



आमस :- गया जिला के आमस पुलिस ने रविवार को इमामगंज मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों को उलघन कर रहे चालको से जुर्माना वसूला है।प्रभारी थानाध्यक्ष प्रियनंदन आलोक ने बताया की वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार रविवार को इमामगंज मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जहां बिना हेलमेंट,ओवर लोड,सहित अन्य कागजात एवं यातायात नियमों को उलघन करने वाले चालको चलान काटकर कर 5000₹ जुरवाना वशुला गया।साथ बिना ही हेलमेंट के चलने वाले बाइक चलको को हेलमेंट जरूर लगाकर चलने का हिदायत भी दिया गया है।


रिपोर्टर:- धनंजय कुमार यादव