नेत्रहीन को डीएम ने दिया आयुष्मान कार्ड बनने का आश्वासन

फर्रुखाबाद l नेत्रहीन विमल कुमार, निवासी तुर्कललई, ब्लॉक नवाबगंज, तहसील कायमगंज द्वारा जिलाधिकारी को जनता दर्शन कार्यक्रम में दिए गए प्रार्थनापत्र में अपने पुत्र के दिल में छेद के ऑपरेशन के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आवेदन दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देश पर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही कर डी आई यू द्वारा जांच करने पर प्रार्थी अंत्योदय कार्ड धारक होने के कारण आयुष्मान भारत की लाभार्थी सूची में नाम पाया गया, तत्काल लाभार्थी का आयुष्मान कार्ड बनाकर जिलाधिकारी द्वारा लाभार्थी को प्रदान किया गया। जिसमें डिस्ट्रिक प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉo अमित मिश्रा एवं डिस्ट्रिक इन्फोर्मेशन सिस्टम मैनेजर श्री रवि प्रताप सिंह उपस्थित थे।

साथ ही शेष परिजनों के कार्ड बनाने के लिए संबंधित पंचायत सहायक एवं प्रधानमंत्री आरोग्य मित्र को निर्देशित किया गया, जिससे तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाकर चिकित्सीय सहायता उपलब्ध हो सके।

भा कि यू ने लगाया आरोप,गंगा पार के थाने प्रधानों ने कर लिए हैं हाईजैक

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन अखंड प्रदेश के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव राजेश कुमार बबलू दीक्षित के नेतृत्व में बुधवार को कलेक्टट पहुंचकर आम जनमानस और किसानों की गंभीर समस्याओं को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री को संबोधित 8 सूत्रीय ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दिया l

उन्होंने कहा कि गंगा पार में प्रधानों ने थानों को हाईजैक कर रखा है और उन्हीं के इशारे पर पुलिस कार्रवाई करती है l

जिले के भ्रष्ट अधिकारी ईमानदार मुख्यमंत्री की छवि को खराब कर रहे हैं जबकि मुख्यमंत्री एक ईमानदार छवि के नेता और संत हैं उनकी छवि को खराब करने का कार्य करने वाले अधिकारियों के खिलाफ संत समाज बर्दाश्त नहीं करेगा और जल्द ही एकजुट होकर आंदोलन करने को मजबूर हुआ होगा l

उन्होंने जिला अधिकारी को बताया कि पूरे जिले में भ्रष्ट्र अधिकारियो के खिलाफ़ कोई भी करवाई नहीं की जा रही है l उन्होंने कहा कि मांग पूरी आंदोलन शुरू किया जाएगा l

भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष ने 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा

फर्रुखाबाद l भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष ने बुधवार को कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर किया प्रदर्शन और मुख्यमंत्री को संबोधित अपनी 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संजय सिंह को सौंपा।

जिसमें उनका कहना है की कायमगंज में सहकारी चीनी मिल में पुरानी जर्जर मशीन होने की वजह से गन्न के फसल की पिराई सही समय से नहीं हो पाती है जिससे गन्ना उत्पादक कृषक गन्ना पड़ोसी जनपद की मिलो में ले जाने को मजबूर हैं जिसमें किसानों को आर्थिक शारीरिक कठिनाई का सामना करना पड़ता है l इसलिए मशीन नई लगाकर चीनी मिल का विस्तार किया जाए l

साथ ही कृषकों के ठहरने हैं चीनी मिल में शौचालय युक्त विश्रामालय का निर्माण कराया जाए। बाढ़ से किसानों की फसलों का जो नुकसान हुआ है l सरकार उसका जल्द से जल्द सर्वे कराकर उनकी फसलों का मुआवजा धनराशि किसानों को शीघ्र उपलब्ध कराई जाए lबाढ़ पीड़ित क्षेत्र में संचारी रोगों की रोकथाम एवं पशुओं के टीकाकरण तत्काल करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। और इस समय आलू की बुवाई चल रही है लेकिन सहकारी समितियां के माध्यम से बाजार में पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध नहीं हो रही है जिससे किसान परेशान है और फसल की बुवाई में विलंब हो रहा है एवं किसानों को शीघ्र ही डीएपी मुहैया कराई जाए और अगर इन सभी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो हम आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी l इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरजीत सिंह कटियार, शिवनंदन सिंह भदौरिया, अमर सिंह राजपूत और अन्य भारतीय किसान संघ उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता मौजूद रहे l

मॉडल शॉप दुकान बन गई तबेला, नहीं हुआ समतलीकरण

अमृतसर फरुर्खाबाद ।मॉडल शॉप दुकान के आगे ग्रामीणों ने कब्जा किया हुआ है। मनरेगा के तहत अभी तक दुकान के सामने समतली करण का कार्य नहीं कराया गया।

प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुखिया का सपना है कि हर ग्राम पंचायत में अन्नपूर्णा भवन बनकर गरीबों को राशन प्राप्त कराया जाए।इसी के तहत अन्नपूर्णा भवन तो सरकार बनवा रही है लेकिन निचले स्तर पर बैठे अधिकारी ब ग्राम प्रधान इस बात पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं कि भवन कैसे चलेगा और ग्रामीणों को कैसे लाभ मिलेगा।

अन्नपूर्णा भवन को कोटेदारों को हैंडोवर तो कर दिए गए लेकिन कुछ ऐसे भवन आज भी हैं जहां पर सुचारू रूप से भवनपूर्ण तक नहीं किए गए। विकासखंड राजेपुर की ग्राम पंचायत रतनपुर पमारान मैं अन्नपूर्णा भवन तो बन गया लेकिन भवन में केवल एक ही बार राशन वितरण हो सका इसके बाद कोटेदार को दिक्कत आने पर कोटेदार ने फिर से अपने घर पर राशन रखकर वितरण करना शुरू कर दिया। कोटेदार प्रतिनिधि सतीश कुशवाहा द्वारा बताया गया कि भवन अभी तक पूर्ण नहीं किया गया जहां पर ना तो निकलने के लिए कोई रास्ता है और ग्रामीणों ने भी भवन के सामने अपना कब्जा जमा रखा है। ब्लॉक स्तर के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन मेरी कोई सुनने वाला नहीं है। ना तो भवन के आगे मनरेगा के तहत मिट्टी डलाई गई और ना ही ग्रामीणों ने कब्जा छोड़ा। एक तरफ रोड पर जानवर बांध देते हैं तो दूसरी तरफ भवन के आगे ट्रैक्टर ट्राली खड़ी कर देते हैं। जिससे ना तो भवन पर राशन उतर पता है और बरसात के समय भवन के आगे लगभग डेढ़ से 2 फिट पानी भर जाता है।

इससे सिद्ध हो रहा हैं कि कोई अधिकारी काम करना ही नहीं चाहता है। कई बार खबरो को प्रकाशित किया गया लेकिन अधिकारियों पर कोई फर्क नहीं पड़ा। ग्राम पंचायतो में तैयार की गई मॉडल साप दुकानों में सरकार का लाखों रुपए इन्वेस्ट हुआ है परंतु इसका फायदा अभी तक राशन उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाया है और ना ही इसका लाभ कोटेदार ही उठा पा रहे हैं। जब तक इन दुकानों से सामने से अवैध कब्जे न हटाया जाए और समतलीकरण होने के बाद रास्ता ना दिया जाए तब तक इन दुकानों का कोई औचित्य नहीं रह जाता। ऐसी स्थिति में मॉडल शॉप दुकाने केबल नमूना बनकर ही रह गई।

खेत में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव

नवाबगंज फरुर्खाबाद । सड़क किनारे खेत में अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला ह्ण पुलिस ने कराई शिनाख्त न होने पर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया । थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज नगर पंचायत क्षेत्र गांव सिरमौर बांगर की पुलिया के निकट फरुर्खाबाद रोड पर मंगलवार की सुबह 10:00 बजे ग्रामीणों ने सूचना दी की जयपाल फौजी निवासी ग्राम सर्मोड़ा बांगर के खेत में सड़क किनारे एक अज्ञात वृद्ध का सब पड़ा है ।

जिसकी सूचना पाकर थाना पुलिस के चीता मोबाइल के कांस्टेबल किरण पाल तथा सुग्रीव कुमार मौके पर पहुंचे और सब की घंटे करवाने का पुलिस ने प्रयास किया लेकिन कोई भी जानकारी नहीं हो सकी जिसके बाद गांव सिरमौर बांगर के ही निवासी अल्पसंख्यक सभा के जिला अध्यक्ष साजिद अली खान से थाना पुलिस ने बतौर सूचना तहरीर तहरीर के आधार पर हलका इंचार्ज हेमंत कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और सब का पंचनामा भरने की कार्रवाई की गई वहीं थाना पुलिस ने बताया कि मृतक की सनक्त के प्रयास कराए जा रहे हैं और सभी जगह सूचना कर दी गई है । सूचना प्राप्त होते ही मृतक के बारे में कार्रवाई की जाएगी ।

फर्जी फर्मों के खिलाफ हो करवाई, टैक्स चोरी रोकने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कर करेत्तर की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई, समीक्षा में वाणिज्य कर विभाग की बसूली क्रमिक लक्ष्य से कम पाई गई ।

जिलाधिकारी द्वारा इस पर नाराजगी जताई गई व प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिये व तम्बाकू पर टैक्स चोरी रोकने के निर्देश दिये, स्टाम्प एवं निवन्धन विभाग की राजस्व प्राप्ति लक्ष्य से कम पाई गई स्टाम्प चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने के निर्देश दिये आबकारी विभाग को प्रवर्तन की कार्यवाही बढ़ाने के निर्देश दिये,परिवहन विभाग को अवैध बसों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया ।

फरूर्खाबाद व कायमगंज मंडी के लक्ष्य को बढ़ाने के लिये निदेशक को पत्र लिखने के लिये अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया, मंडी में जितनी भी फर्जी फर्मे है उनके निरस्तीकरण की कार्यवाही करने व प्रवर्तन का कार्य बढ़ाकर टैक्स चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिये निर्देशित किया गया,खनन विभाग की राजस्व प्राप्ति कम पाई गई, नगर पालिका फरुर्खाबाद की बसूली कम पाई गई।बैठक मे अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अपर उपजिलाधिकारी सदर व सम्बंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

नव विवाहित ने फांसी लगाकर की जान

नवाबगंज फर्रुखाबाद l बीते रात घर के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी पर नव विवाहित के फांसी पर लटकाने की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया l पिता ने थाने में तहरीर दी है l

थाना क्षेत्र के कस्बा नवाबगंज के नयागनीपुर निवासी शिवा राठौर पुत्र नरेश चंद्र राठौर का विवाह पांच महापूर्व जनपद हरदोई के थाना पाली के गांव सरसई निवासी लालाराम की पुत्री से हुआ था अनुसार पिता लालाराम के बताए अनुसार उनकी पुत्री अपने मायके से तीन-चार दिन पूर्व ही उसका पति शिवा राठौर लेकर के आया था और जब से शादी हुई थी तो पीड़ित पिता ने अपने समर्थ के अनुसार दान दहेज दिया था जिससे ससुराल जान संतुष्ट नहीं थे और पीड़िता के साथ मारपीट करते रहते थे जिससे आहत होकर पीड़िता बीते रात घर के कमरे में कुंड लटक कर साड़ी का फंदा डालकर फांसी पर झूल गई ।

वहीं शिवा राठौर के परिजनों के बताए मुताबिक पति-पत्नी दोनों कमरे में सोए हुए थे जो रात में किसी समय पत्नी फांसी के फंदे पर झूल गई जब पति शिव ने आंख खोल कर देखा तो पत्नी फांसी के फंदे पर लटक रही थी तो ऐसे ही वह चीज पड़ा और घर के बाहर कमरे से आकर गिर पड़ा तभी चीख पुकार की आवाज सुनकर अन्य परिजन भी जाग गए और पीड़िता को दिखा तथा पीड़िता के पिता लालाराम को फोन द्वारा प्रजनन सूचना दी सूचना पाकर पहुंचे पिता लाला राम ने थाना पुलिस को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर पति शिवा राठौर ससुर नरेश चंद्र राठौर तथा साथ ना मालूम के विरुद्ध अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने के तहरीर दी तहरीर के आधार पर सूचना पाकर कस्बा इंचार्ज दरोगा गिरीश चंद्र तथा थाने के दरोगा राम सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की।

जिसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी उच्च अधिकारियों की सूचना पर फॉरेंसिक टीम में मौके पर पहुंची और उन्होंने भी मामले की जांच पड़ताल की जिसके बाद 10:00 बजे के लगभग पिता लालाराम ने अपने परिजनों के साथ पहुंचकर थाने में ससुराली जनों के विरुद्ध तहरीर दी थाना पुलिस ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच पड़ताल कर कार्यवाही की जाएगी l

बाढ़ प्रभावित रहे क्षेत्र में खाद की बड़ी किल्लत कैसे हो गेहूं व अन्य फसलों की बुवाई

अमृतपुर फर्रुखाबाद ।साधन सहकारी समिति खंडोली विकासखंड राजेपुर में खाद लेने की लंबी लाईन लगती है। किसानों को पूरा दिन इंतजार करना पड़ता है। खाद की किल्लत से किसान बेहाल हो गया है।किसान राजवीर भोला सुखराम विजयपाल हरिओम हरी विलास राम तीरथ दीनदयाल परशुराम राजेश उमेश पाल रामदीन राम चरण आदि लोगों ने बताया है कि सुबह 10 बजे से खाद लेने के इंतजार में बैठे है। हर फसल के समय कुदरत का प्रकोप झेलने के बाद किसानों के समक्ष एक नई समस्या आ जाती है।

रबी फसल की खेती का समय आते ही स्थानीय बाजार से विभिन्न रासायनिक खाद गायब है। रसायनिक खाद के लिए किसान दर-दर की खाक छान रहे हैं। हालात यह है कि खाद का जिक्र करते ही विक्रेता मुंह फेर लेते हैं।मालूम हो कि राजेपुर विकाश खंड क्षेत्र के लोगों की आजीविका का मुख्य साधन खेती व पशुपालन है। अभी रबी फसल की बुआई का समय है। किसानों ने मक्का, गेहूं, तेलहन व दलहन फसल की बुआई शुरू कर दी है, लेकिन क्षेत्र के अधिकांश खाद-बीज की दुकानों में खाद नहीं है। विगत कई दिनों से खंड क्षेत्र में खाद की किल्लत बनी हुई है। डीएपी पोटाश व यूरिया के लिए किसान भटक रहे हैं। खाद की किल्लत से किसानों के बीच हाहाकार मचा है।

खाद नहीं मिलने से किसान बिना खाद के ही गेहूं व मक्के की खेती करने को विवश हैं। बिना खाद के रबी फसल की बुआई कैसे होगी यह अहम सवाल किसानों के बीच पनप रहा है। गेहूं व मक्के की फसल की अधिक उपज के लिए किसान बुआई के समय व बुआई के बाद डीएपी व यूरिया सहित अन्य खाद का प्रयोग करते हैं। लेकिन खाद उपलब्ध नहीं रहने से किसान काफी परेशान हैं। खाद का उपयोग नहीं करने से रबी फसल के उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। क्षेत्र के अधिकांश खाद दुकानों में डीएपी व यूरिया सहित अन्य खाद किसानों को उपलब्ध नहीं हो पा रही है।खाद-बीज विक्रेताओं का कहना है कि स्टाकिस्ट द्वारा ही काफी कम मात्रा में डीएपी व यूरिया दिया जा रहा है। डीएपी व यूरिया की डिमांड करने पर उसके साथ विभिन्न कंपनियों की बीज व अन्य खाद जबरदस्ती थोपा जा रहा है। नहीं लेने पर स्टाकिस्ट द्वारा खाद की सप्लाई बंद करने की धमकी दी जाती है।

इस कारण खाद की समस्या आ खड़ी हुई है। क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने बताया कि डीएपी के बदले एनपीके के साथ जिंक व अन्य बीज भी देने की बात विक्रेताओं द्वारा कही जा रही है। समय पर खाद उपलब्ध नहीं होने से रबी फसल की बुआई पर सीधा असर हो रहा है। किसानों द्वारा खेतों की जुताई की जा चुकी है। लेकिन खाद के अभाव में बुआई नहीं कर पा रहे हैं। किसानों का मानना है कि डीएपी उपलब्ध नहीं होने से खेतों की उर्वरा शक्ति पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। विभागीय स्तर से डीएपी के बदले एनपीके का उपयोग करने को कहा जा रहा है। ऐसे में किसान दुविधा में पड़े हुए हैं। लिहाजा रबी फसल की बुआई में दिन प्रति दिन देर होती जा रही है।

इस बाबत कृषि अधिकारी ओमप्रकाश यादव ने बताया कि फिलहाल पूरे प्रदेश में डीएपी की कमी है। जिस कारण किसानों को एनपीके का उपयोग करने को कहा जा रहा है। एनपीके से खेत की उर्वरा शक्ति भी बढ़ती है। अगर विक्रेताओं द्वारा अनावश्यक रूप से किसान को परेशान किया जाता है तो किसान अपनी समस्या रख सकते हैं। ऐसे विक्रेताओं पर अविलंब सीधे कार्रवाई की जाएगी। किसानों तक खाद पहुंचने की समस्या नई-नही है बल्कि यह समस्या प्रतिवर्ष गेहूं की बुवाई के समय जन्म लेती है और फिर इसका खामियाजा छोटे से लेकर बड़े किसानों तक को भुगतना पड़ता है। मौसम की मार सैलाब का प्रकोप और उसके बाद खाद न मिलने से परेशान किसान लगातार बदहाल होता जा रहा है।

चार दशकों से छछौनापुर गांव के लोग बैठे हैं आस में ,गांव की खस्ता हाल पग डड़ियों पर ग्रामीणों का जीना दुश्वार

फर्रुखाबाद l मुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित गांव छछौनापुर कंझाना में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि तो आते हैं लेकिन किसी ने गांव के मुख्य मार्ग को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग की ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया है ।

जिससे बरसात के दिनों में हालात खराब हो जाती हैं जिससे स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ता है l गांव के लोग गहरे गड्ढे होने के कारण आए दिन गड्ढे में गिरकर घायल हो रहे हैं l जनप्रतिनिधि कह तो जाते हैं मगर बाद में गांव की सुध दूर -दूर तक नहीं लेते । की कभी गांव में वोट लेने गए थे ।

हालत बिगड़ते देखकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताते हुए कहा । कि यदि जल्द संपर्क मार्ग का निर्माण नहीं किया गया। तो आने वाले चुनाव में सत्ता दल के लोगों को नकार देंगे। और समाजवादी पार्टी को अपना खुला वोट डालने पर मजबूर होंगे l

किसान की टेंपो में कटी जेब,30 हजार गायब

अमृतपुर/ फर्रूखाबाद। शाहजहांपुर जिले के थाना जलालाबाद के सिकंदरपुर निवासी राजेंद्र रविवार को गूजरपुर मे अपनी रिश्तेदारी आए और बाद मे टेंपो से आलू का बीज खरीदने राजेपुर कोल्ड जा रहे थे। राजेंद्र ने बताया एक व्यक्ति मेरे साथ टेंपो पर बैठा और थोड़ी दूर जाकर उतर गया। जब कोल्ड पहुंचकर किसान ने अपनी जेब देखी तो उसके होश उड़ गए। किसान राजेंद्र की जेब कटी हुई थी तथा उसमे रखे 30 हजार रुपए गायब थे। राजेंद्र ने राजेपुर थाना पहुंचकर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की। राजेंद्र ने बताया उसने आलू का बीज खरीदने के लिए रुपए अपने रिश्तेदार से उधार लिए थे। थानाध्यक्ष ने बताया तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही की जाएगी।