दरभंगा के LNMU में 98.28% हुआ एडमिशन, 58 सीट रिक्त
दरभंगा में सीईटी बीएड में नामांकन का तीसरा चक्र 9 अक्टूबर को पूरा हो गया। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने तीसरे चक्र के समाप्ति तक 98.28 प्रतिशत नामांकन कर लिया है। केवल 58 सीट रिक्त रह गई है।
जबकि, संस्कृत विश्वविद्यालय ने सभी 100 सीटों पर नामांकन ले लिया है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजय कुमार चौधरी ने बताया कि इस साल शतप्रतिशत नामांकन किए जाने की पूरी संभावना है।
दुर्गा पूजा की छुट्टी के बाद फिर से नामांकन की तिथि की घोषणा की जाएगी। राज्य नोडल पदाधिकारी प्रोफेसर अशोक कुमार मेहता ने बताया कि बिहार के सभी 341 बीएड कॉलेजों में इस साल सीईटी बीएड नामांकन के लिए कल 37,300 रिक्तियां थी। तीसरे चक्र के पूरा होने तक इसमें से कुल 36,659 अभ्यर्थियों का नामांकन किया जा चुका है।
14 अक्टूबर के बाद वेबसाइट पर सूचना
नामांकन से जुड़े सूचना को अभ्यर्थी 14 अक्टूबर के बाद वेबसाइट पर ऑनलाइन देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि दरभंगा में ललित नारायण विश्वविद्यालय में अभी 58 सीट रिक्त है जबकि, पटना विश्वविद्यालय पटना में एक सीट, पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया में 11 सीट, जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा में 17 सीट, मुंगेर विश्वविद्यालय में 19 सीट, बीएन मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में 23 सीट बची है।
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा में 25 सीट, आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना में 36 सीट, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर में 37 सीट, मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में 58 सीट, मौलाना मजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय, पटना में 76 सीट, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर में 86 सीट, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में 94 सीट और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय पटना में 160 रिक्तियां बची हुई है।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
Oct 16 2024, 19:06