नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार यात्रा पर मंत्री लेसी सिंह ने कसी तंज, कहीं यह बात


* पटना ; बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बिहार यात्रा पर तंज कसी हैय़ उन्होंने कहा कि यात्रा निकालना हर पार्टी की जिम्मेदारी है, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का जन सरोकारों से कोई लेना-देना नहीं रहता है। यही कारण है कि जब जनता की मुसीबत होती है तब तेजस्वी यादव देश-विदेश की यात्रा पर निकल जाते हैं इसलिए उनके इस यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। वहीं मंत्री लेसी सिंह ने गिरिराज सिंह की यात्रा पर कहा कि यह उनका निजी यात्रा है। सभी को यात्रा करने का अधिकार है। जब पत्रकारों से उनसे पूछा कि उनके यात्रा से सामाजिक सौहार्द खराब होगा तो उन्होंने कहा कि बिहार में सामाजिक सौहार्द बरकरार है और आगे भी बरकरार रहेगाय़ उसमें कहीं कोई दिक्कत नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की सरकार है और हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नेतृत्व में बिहार की सरकार चल रही हैय़ बिहार में किसी का तरह की कोई सौहार्द बिगड़ने वाला नहीं है। वहीं उन्होंने झारखंड चुनाव पर कहा कि वहां हम लोग एनडीए के साथ मजबूती से चुनाव लड़ेंगा। पटना से मनीष प्रसाद
झारखंड में जदयू को दो सीट मिलने की बात को मंत्री अशोक चौधरी ने बताया अफवाह, कहा-अभी चल रही है बात*

पटना : झारखंड विधान सभा चुनाव में जदयू को दो सीट मिलने की बात को जदयू नेता व मंत्री अशोक चौधरी ने अफवाह करार दिया है। आज झारखंड में चुनाव की घोषणा से पहले झारखंड के जनता दल यू के चुनाव प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बैठक हुई। वहीं बैठक खत्म होने के बाद झारखंड के चुनाव प्रभारी अशोक चौधरी ने बताया कि हमारे आलाकमान और बीजेपी के आलाकमान के बीच बातचीत चल रही है। उन्होंने कहा कि बातचीत बातचीत के बाद ही सीट बंटवारे को लेकर कुछ कहा जा सकता है। अशोक चौधरी ने कहा कि अभी बातचीत ही चल रही है और यह कह पाना की दो सीट जनता दल यूनाइटेड को दिया गया है यह अभी ठीक नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झारखंड के जनता दल यु के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी से पूरे मामले पर फीडबैक लिया है। बैठक में चुनाव और सीट बंटवारे को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की गई है। पटना से मनीष प्रसाद
महिला हॉकी चैंपियनशिप की ट्रॉफी का पटना में हुआ भव्य स्वागत, डीएम-एसएसपी समेत जिला प्रशासन के सभी अधिकारी रहे मौजूद*
*

पटना : 11 नवंबर से राजगीर में शुरू हो रहे है महिला हॉकी चैंपियनशिप की चैंपियनशिप ट्रॉफी का पटना में हुआ आज भव्य स्वागत किया गया। जिला प्रशासन की तरफ से गांधी मैदान में डीएम चंद्रशेखर सिंह,एसएसपी समेत सभी अधिकारी स्वागत के लिए मौजूद रहे। वही खिलाड़ी और स्कूली छात्राओं ने बैलून उड़ाकर स्वागत किया इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। वही पटना डीएम ने बताया कि 11 से 20 नवम्बर तक महिला हॉकी का आयोजन राजगीर मे होगा। जहां जापान, चीन, भारत सहित छह देश शामिल होगे।राजगीर मे कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरिके से किया जायेगा। पटना जिलाधिकारी ने बताया कि 2010 में इसके शुरुआत हुई थी और अभी तक दो बार भारत चैंम्पियन बना है और हम आशा करते हैं कि इस बारे में अच्छा खेल देखने को मिलेगा। यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि एशियाई महिला हॉकी का आयोजन बिहार में हो रहा है और विशेष कर हम इस कार्यक्रम में महिलाओं को शामिल कर रहे हैं। इसलिए की महिला हॉकी की प्रतियोगिता है ताकि जो बच्चियों खेल से रुचि रखती हैं उसे उन्हें इससे बहुत प्रेरणा मिलेगी। पटना से मनीष प्रसाद
गिरिराज सिंह की यात्रा पर राजद की तीखी प्रतिक्रिया, भाई वीरेंद्र ने कही यह बात*
*

पटना : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह की यात्रा पर राजद की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। सबसे पहले राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव देश के आम आवाम की चिंता कर रहे है और देश में जातीय गणना हो इसलिए वह लोगों को जगाने का काम कर रहे है। जो बिहार मे आरक्षण का दायरा जो जातीय गणना हुआ और आरक्षण का दायरा बढ़ा था उसको 9 वी अनुसूची में शामिल करने के लिए अपने कार्यकर्ताओं को जगाने के लिए और बताने के लिए हर जिले मे जा रहे है। दूसरा चरण का शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रहा है। वही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह जो कर रहे है केवल हिंसा फैलाने वाला काम कर रहे है। नफरत पैदा करने वाला काम, कर रहे हैं। देश कभी नफरत पैदा करने वाले का साथ नहीं देती है। इसलिए देश और बिहार मे नफरत फैलाना, फैलाना छोड दे लोग। क्यूंकि नफरत फैलाने वाले का क्या हर्ष होता है जैसा यह सब लोग जानते हैं। राजद नेता भाई वीरेंद्र ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि गिरिराज सिंह हिंसा और नफरत फैलाना चाह्ते है। यहां हिन्दू-मुस्लिम शिख-ईसाई सब ने अपनी जान की कुर्बानी देकर देश को आजाद करवाया था। इनके कुछ करने से लाभ मिलने वाला नहीं है और ये चाह्ते है नफरत पैदा करना।नफरत पैदा करना बीजेपी का काम है और हमारा काम है सद्भावना पैदा करना। देश में सद्भावना लाना और बिहार मे सद्भावना फैलाना। उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह नफरत फैलाने के लिए यात्रा पर निकल रहे हैं। जिससे बिहार का माहौल खराब होगा। पटना से मनीष प्रसाद
राजद, कांग्रेस और माले के यात्रा पर मंत्री मंगल पांडेय ने कसा तंज, जानिए क्या कहा*
*

पटना : माले सरकार जन विरोधी नीतियों के करण 16 से यात्रा निकाल रही है। कांग्रेस स्मार्ट मीटर के खिलाफ यात्रा निकाल रही है। तेजस्वी यादव कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए यात्रा निकाल रहे हैं। इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने तंज कसा है। आज मीडिया द्वारा इसपर सवाल किए जाने पर कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ है तभी तो अलग-अलग अपना कार्यक्रम कर रहे हैं। विपक्ष मुद्दाविहीन है। कोई मुद्दा नहीं है उनके पास। कुछ समय पहले जब वह सरकार में थे इन्हीं सब कार्यों का समर्थन करते थे। आज जब सभी काम अच्छे तरीके से हो रहे हैं तो उन लोग को उस पर कमियां दिखाई पड़ रही है। वही मंगल पांडे ने कहा कि जब चुनाव आएगा तो उनको अपनी राजनीतिक दुकान चलाने के लिए कुछ तो गतिविधियां करनी पड़ेगी। बिहार में आज एनडीए की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही है। एनडीए गठबंधन के जो दल है वह जिस तरीके से सरकार में रहकर जनकल्याणी काम कर रहे हैं। राजनीतिक और सांगठनिक रूप से एकजुट होकर गांव में जाकर संगठन को सुदृढ़ और चुनाव के लिए तैयारी कर रहे हैं। लोगों का जो जन समर्थन मिल रहा है उसके कारण विपक्ष मैं थोड़ा बौखलाहट है। उसी का परिणाम है एक छोटे राजकुमार जो विदेश से घूम कर आए हैं। विदेश भ्रमण कर लिया है तो अब कार्यकर्ताओं के बीच भ्रमण करेंगे। बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार के सवाल पर मंत्री ने कहा यह मुख्यमंत्री जी का विशेषाधिकार है। वहीं गिरिराज सिंह के बयान अल्पसंख्यकों का दर्जा छीन लेना चाहिए इस पर मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि वह अपने अनुभव के आधार पर यह विचार रख रहे हैं। पटना से मनीष प्रसाद
सांसद रवि शंकर प्रसाद एवं कौशलेंद्र कुमार द्वारा पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्स्प्रेस का बख्तियारपुर जंक्शन पर ठहराव का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया
*
पटना : आज दिनांक 13.10.24 को माननीय सांसद श्री रवि शंकर प्रसाद जी एवं श्री कौशलेंद्र कुमार जी द्वारा गाड़ी सं. 22348 / 22347 पटना - हावड़ा - पटना " वंदे भारत एक्स्प्रेस " का बख्तियारपुर जंक्शन स्टेशन पर ठहराव का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक ( इंफ्रा ) श्री अनुपम कुमार , वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक एवं अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। विदित हो गाड़ी सं. 22348 पटना- हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 08.37 बजे बख्तिायारपुर पहुंचेगी और 08.39 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इसी तरह दिनांक 13.10.2024 से गाड़ी सं. 22347 हावड़ा - पटना वंदे भारत एक्सप्रेस 21.32 बजे बख्तिायारपुर पहुंचेगी और 21.34 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी । इस कारण गाड़ी सं. 22348 पटना - हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का मोकामा एवं लखीसराय स्टेशनों पर ठहराव समय में संशोधन किया गया है । दिनांक 13.10.24 से गाड़ी सं. 22348 पटना-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस संशोधित समयानुसार मोकामा में 09.02/09.04 बजे तथा लखीसराय में 09.24/09.26 बजे रूकते हुए आगे के लिए प्रस्थान करेगी। पटना से मनीष प्रसाद
बाबा सिद्दीकी की हत्या को लोजपा (आर) ने बताया गंभीर मामला, झारखंड मे चुनाव लड़ने को लेकर कही यह बात*
*

पटना : लोजपा (आर) के सांसद अरुण भारती ने कहा कि निश्चित तौर पर जिस तरीके से बाबा सिद्दीकी की हत्या हुई है । वह काफी गंभीर है । राज्य सरकार को इस पर कठोर कार्रवाई करनी चाहिए। लोजपा आर का झारखंड चुनाव के गठबंधन पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से बातचीत चल रही है । बातचीत अंतिम दौर में है । बहुत जल्द बातचीत सीट को लेकर फाइनल हो जाएगी । कितने सीटों पर पार्टी चुनाव लड़ेगी इसका भी फैसला जल्द हो जाएगा । उन्होंने कहा कि हम लोग जल्द ही बताएंगे कि हमारी पार्टी कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगी ।उन्होंने कहा कि अगर बातचीत सफल नहीं हुई तो यह अभी नहीं कहा जा सकता की पार्टी आगे क्या करेगी । सांसद अरुण भारती ने सीधे तौर पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी को जवाब दे दिया है और कहां है की मांझी जी को परिवार के विवाद में सामने नहीं आना चाहिए । परिवार में अगर विवाद है तो परिवार में ही सुलझाया जाएगा उनकी कोई आवश्यकता नहीं है । उन्होंने यह भी कहा कि असल में रामविलास जी के राजनीतिक वारिस चिराग पासवान है । इसीलिए इस पर वह ज्यादा बयान ना दें । गिरिराज सिंह के हिंदू स्वाभिमान यात्रा पर सांसद अरुण भारती ने बड़ा सवाल उठा दिया है और कहां है यात्रा करें लेकिन हिंदुओं में जो वर्गीकरण है उसको सुधारने की कोशिश करें जिस तरीके से अनुसूचित जाति जनजाति को दबाया जाता है उनके खिलाफ अत्याचार होता है उसका क्या। तेजस्वी यादव की यात्रा पर सांसद अरुण भारती ने कहा कि अभी तो विदेश से आए थे फिर अभी कहीं गए हैं उनका पहले आज ने दिए तब इस पर प्रतिक्रिया दी जाएगी। पटना से मनीष प्रसाद
सिंदूर खेला के साथ बंगाली समाज महिलाएं मां दुर्गा की कर रही विदाई*
*
पटना : 9 दिनों तक मां की पूजा के बाद आज मां की विदाई भी धूमधाम से की जा रही है। बंगाली समाज में मां विदाई के समय विशेष रस्म होती है। सिंदूर खेला इसलिए बंगाली समुदाय की औरतें सिंदूर खेला के साथ मां की विदाई करती नजर आई। आज मां दुर्गा की विदाई बंगाली रीति रिवाज से की गई,इस मौके पर सुहागिन महिलाएँ हर साल सिंदूर खेला के द्वारा मां को खुश करती है और अपने परिवार और अपने सुहाग के सलामती के लिए सिंदूर एक दूसरे को लगाकर खुशी का इजहार करती है। आज इसी कड़ी में पटना के कंकर बाग स्थित महिलाओं ने सिंदूर खेला खेला और मां की विदाई और जहां महिलाओं ने कहाँ की मां फिर से अगले साल आए और हम सभी का दामन खुशियो से भरा रहे। पटना से मनीष प्रसाद
*दुर्गा पूजा के बाद पटना में विसर्जन: विसर्जन स्थल पर व्यापक व्यवस्थाएं की गईं
* पटना में विभिन्न घाटों पर मूर्ति का विसर्जन देर रात तक चलता रहा कड़ी सुरक्षा के बीच विसर्जन कराया जा रहा है वहीं कई स्थानों पर आज भी पटना में विसर्जन होगा विसर्जन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं जिला प्रशासन द्वारा कई कृत्रिम घाटों का निर्माण किया गया है मजिस्ट्रेट और पुलिसकर्मियों की तैनाती के साथ विसर्जन का पूरा कार्यक्रम दुरुस्त व्यवस्थाओं के साथ किया जा रहा है कई घाटों पर सीसीटीवी की निगरानी में विसर्जन का कार्यक्रम किया जा रहा है।
राजधानी के गांधी मैदान में सफलतापूर्वक रावण वध कार्यक्रम का हुआ आयोजन
*

* पटना: बुराई पर अच्छाई की जीत असत्य पर सत्य की जीत भगवान राम ने रावण का वध किया। राजधानी के गांधी मैदान में दशहरा कमेटी के द्वारा इस बार भी सफलतापूर्वक रावण वध कार्यक्रम किया गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अलंकार उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिंह रावण दहन कार्यक्रम में पहुंचे। नागा बाबा ठाकुरबारी से प्रभु श्री राम अपनी सेवा के साथ गांधी मैदान पहुंचे और एक-एक कर कुंभकरण मेघनाथ और रावण का वध किया। पटना से मनीष