मदरसा गौसिया गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल के बच्चों ने मनाई डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की 93 वीं जयंती
![]()
गोरखपुर। महान वैज्ञानिक, भारत के 11वें राष्ट्रपति, भारतरत्न आदरणीय डॉ.ए.पी.जे अब्दुल कलाम साहब (अबुल पक्कीर जैनुलआबेदीन अब्दुल कलाम) की यौमे पैदाइश (जन्मदिन) के मौके पर, मदरसा गौसिया गर्ल्स जूनियर हाई स्कूल मानबेला में, समाजवादी पार्टी के पूर्व महानगर सचिव आफ़ताब अहमद एवं हाफिज मोहम्मद हदीस साहब के नेतृत्व में मदरसे के बच्चों के साथ पौधा लगाकर, फल, मिठाई, चाकलेट वगैरह बांटकर मनाया गया।
इस यौमे पैदाइश के कार्यक्रम में सपा महानगर सचिव आफ़ताब अहमद एवं हाफिज मोहम्मद हदीस साहब ने अपना विचार रखते हुए कहा कि महान वैज्ञानिक डॉक्टर क़लाम साहब की शुरुआती शिक्षा मदरसे में हुई थी। डॉक्टर क़लाम साहब का भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान विभाग को नई दिशा देने में, परमाणु ऊर्जा विभाग, एरोनॉटिक्स विभाग और इसरो में विभिन्न प्रोजेक्ट पर काम करते हुए परमाणु टेक्नोलॉजी, मिसाइल. टेक्नोलॉजी और उपग्रह प्रक्षेपण टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अद्वितीय योगदान रहा है l देश को आधुनिक स्वदेशी मिलाइल बनाने के लिए सक्षम बनाने के लिए डॉक्टर क़लाम साहब का अद्वितीय योगदान रहा है। मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ कलाम साहब का पूरा जीवन साधारण रहकर भी असाधारण रहा। पूरा देश 15 अक्टूबर को उनके जन्मदिन पर उन्हें याद कर रहा है।
इस मौके पर इम्तियाज अहमद, मौलाना नुरुल्लाह साहब, मामून अली घोसी, शहाबुद्दीन अली घोंसी, आमिर अली अंसारी, इरशाद अली, तौशीफ अहमद, आफरीदा खातून, शवरीन खातून, हिना फातिमा, नाहिद हाशमी, शाहिद अली हिमालय कुमार, शुभम यादव, अनूप यादव, वगैरह लोग शामिल थें।

















Oct 15 2024, 17:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k