रात के अंधेरे में तालाब मे मछली चोरी कर रहे चोरों को दौरा कर ग्रामीणों ने पकड़ा

राजगढ़ मिर्जापुर /राजगढ़ थाना क्षेत्र के पूरेनिया गांव में रात के अंधेरे में लगभग 10 दिनों से पूरेनिया बस्ती के लोगों ने चोरी कर आतंक मचा रखा था। आए दिन गांव-गांव में तालाबों से मछलियां गायब हो रही थी। लगभग 15 दिनों से एक दर्जन से ज्यादा तालाबों की मछलियां लगभग गायब हो चुकी थी।मछली को तालाबों में करने का नया तरीका रात के अंधेरे में चोरी करो और दिन में बेचकर पैसा कमाते थे।
इनका यही धंधा था और पितर पक और नवरात्रि में एक महीना होने के कारण लोग अपनी मछलियों को चारा और रखवाली करते थे रात के समय में 9:00 बजे से 11:00 के बीच में यह मछली मारने का काम करते थे। लेकिन आज जाती करीब 9:30 बजे के आसपास जब पशुपालक की नींद खुली तो आवाज सुनकर अपने तालाब की ओर गया देखा कि लोग तालाब में मछली मार रहे हैं। टार्च की रोशनी और मोबाइल से फोन की सूचना देने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और ग्रामीणों ने दौड़ा कर एक चोर को पकड़ लिया बाकी तीन लोग फरार हो गए।
रात में ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस चोरों को अपने साथ थाने ले गई है। सुयॅकेश सिंह पुत्र भगवत सिंह ने राजगढ़ थाने पर आरोपीत चोरों के खिलाफ नामजद तहरी दी है।साथ ही एक लाख की मछली चोरी होने की तहरीर दी है इस संबंध में जब राजगढ़ थाना प्रभारी अमित कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा की तहरीर मिली है। जांच का आकार कार्रवाई की जाएगी।


 
						



 

 




 
 



 मिर्जापुर- उपरौध क्षेत्र के सुविख्यात यूओ कान्वेंट स्कूल गुरुकुलम कोटा शिव प्रताप सिंह में विजयदशमी पर्व पर गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामायण के मार्मिक सोपान का वर्णन किया गया। इस मौके पर मां अहिल्या उद्धार की अनोखी व अद्धभूत संदेश लेकर बच्चों ने अपने अभिनय के माध्यम से सभी के चहेते भगवान राम जी के रूप में व गुरु वशिष्ठ विश्वामित्र, लक्ष्मण हर्ष, दीपेश, कृष्ण, मां अहिल्या के रूप में आन्या, ने संवाद किया। मुनि के स्वरूप में दीपेश जी ने कहा की हे राघव दंड देना तो सभी को आता है, परंतु गिरते हुए को उठाना तो किसी बिरले को ही आता है, सो हे राम अहिल्या का उद्धार करो राम। इसे देख सभी बच्चें मां अहिल्या उद्धार की कहानी समझ जाते है। पत्थर रूपी अहिल्या से संबंधित कई प्रश्न प्रार्थना सभा में भी करते है जिसका जवाब श्रद्धे बाबूजी व शिक्षकों द्वारा दिया गया। इस मौके पर प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र का वर्णन करते भी उनके जीवन वृत्त से सभी को अपने जीवन में उतारने का आह्वान करते हुए भगवान श्रीराम के आदर्श भरे जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही गई। इस मौके पर विद्यालय परिवार से जुड़े हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण अभिभावक बंधु उपस्थित रहे। अंत में सभी के प्रति आभार प्रकट विद्यालय के प्रबंधक ओंकारनाथ पांडेय ने किया।
 मिर्जापुर- उपरौध क्षेत्र के सुविख्यात यूओ कान्वेंट स्कूल गुरुकुलम कोटा शिव प्रताप सिंह में विजयदशमी पर्व पर गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामायण के मार्मिक सोपान का वर्णन किया गया। इस मौके पर मां अहिल्या उद्धार की अनोखी व अद्धभूत संदेश लेकर बच्चों ने अपने अभिनय के माध्यम से सभी के चहेते भगवान राम जी के रूप में व गुरु वशिष्ठ विश्वामित्र, लक्ष्मण हर्ष, दीपेश, कृष्ण, मां अहिल्या के रूप में आन्या, ने संवाद किया। मुनि के स्वरूप में दीपेश जी ने कहा की हे राघव दंड देना तो सभी को आता है, परंतु गिरते हुए को उठाना तो किसी बिरले को ही आता है, सो हे राम अहिल्या का उद्धार करो राम। इसे देख सभी बच्चें मां अहिल्या उद्धार की कहानी समझ जाते है। पत्थर रूपी अहिल्या से संबंधित कई प्रश्न प्रार्थना सभा में भी करते है जिसका जवाब श्रद्धे बाबूजी व शिक्षकों द्वारा दिया गया। इस मौके पर प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र का वर्णन करते भी उनके जीवन वृत्त से सभी को अपने जीवन में उतारने का आह्वान करते हुए भगवान श्रीराम के आदर्श भरे जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही गई। इस मौके पर विद्यालय परिवार से जुड़े हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण अभिभावक बंधु उपस्थित रहे। अंत में सभी के प्रति आभार प्रकट विद्यालय के प्रबंधक ओंकारनाथ पांडेय ने किया।
 
 
   
   
Oct 14 2024, 17:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k