विन्ध्याचल मेला में गाड़ियों का शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, महिला सहित 4 गिरफ्तार

मीरजापुर‌ विन्ध्याचल पुलिस द्वारा विन्ध्याचल मेला में गाड़ियों के शीशा तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए महिला सहित 4 को गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने तथा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान व त्यौहारो के दृष्टिगत अवैध क्रियाकलाप करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी, बरामदगी करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष को निर्देश दिये गये हैं। निर्देश के अनुक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना विन्ध्याचल पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

विन्ध्याचल पुलिस टीम द्वारा थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में भ्रमणशील थे कि इस दौरान थाना विन्ध्याचल क्षेत्र में कुछ व्यक्तियों द्वारा गाड़ियों के शीशा तोडकर सामानों की चोरी किये जाने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई। सूचना पर थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन तिराहा से रंजनी नायडू पुत्र सुकैया नायडू, आकाश रंजनी नायडू पुत्र रंजनी नायडू, लक्ष्मी रंजनी नायडू पत्नी रंजनी नायडू व पूजा रंजनी नायडू पत्नी अरूण वालू नायडू समस्त निवासीगण बाकी पाड़र थाना नवापुर जनपद नन्दूखार महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया। सभी के कब्जे से 1 अदद चोरी का बैंग, 3 अदद मोबाइल फोन, चोरी का पर्स, शीशा तोड़ने का स्वनिर्मित गुलेलनुमा 2 अदद उपकरण, 5 नग छर्रे व 1550 रूपये नगद बरामद किया गया है।

रात के अंधेरे में तालाब मे मछली चोरी कर रहे चोरों को दौरा कर ग्रामीणों ने पकड़ा

 राजगढ़ मिर्जापुर /राजगढ़ थाना क्षेत्र के पूरेनिया गांव में रात के अंधेरे में लगभग 10 दिनों से पूरेनिया बस्ती के लोगों ने चोरी कर आतंक मचा रखा था। आए दिन गांव-गांव में तालाबों से मछलियां गायब हो रही थी। लगभग 15 दिनों से एक दर्जन से ज्यादा तालाबों की मछलियां लगभग गायब हो चुकी थी।मछली को तालाबों में करने का नया तरीका रात के अंधेरे में चोरी करो और दिन में बेचकर पैसा कमाते थे।

इनका यही धंधा था और पितर पक और नवरात्रि में एक महीना होने के कारण लोग अपनी मछलियों को चारा और रखवाली करते थे रात के समय में 9:00 बजे से 11:00 के बीच में यह मछली मारने का काम करते थे। लेकिन आज जाती करीब 9:30 बजे के आसपास जब पशुपालक की नींद खुली तो आवाज सुनकर अपने तालाब की ओर गया देखा कि लोग तालाब में मछली मार रहे हैं। टार्च की रोशनी और मोबाइल से फोन की सूचना देने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और ग्रामीणों ने दौड़ा कर एक चोर को पकड़ लिया बाकी तीन लोग फरार हो गए।

 रात में ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस चोरों को अपने साथ थाने ले गई है। सुयॅकेश सिंह पुत्र भगवत सिंह ने राजगढ़ थाने पर आरोपीत चोरों के खिलाफ नामजद तहरी दी है।साथ ही एक लाख की मछली चोरी होने की तहरीर दी है इस संबंध में जब राजगढ़ थाना प्रभारी अमित कुमार से बात हुई तो उन्होंने कहा की तहरीर मिली है। जांच का आकार कार्रवाई की जाएगी।

Mirzapur : डॉक्टर की लापरवाही से डिलीवरी के बाद नवजात शिशु की हुई मौत , हंगामा

मिर्जापुर। मुख्यालय स्थित सौ शैय्या युक्त मातृ शिशु स्वास्थ विंग में तैनात डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां डॉक्टर की लापरवाही से डिलीवरी के बाद नवजात शिशु की मौत हो गई है। जिससे आक्रोशित परिजनों ने नवजात का शव अस्पताल के गेट पर रखकर हंगामा कर दिया, इससे अफरातफरी मच गई।

मरीज के परिजनों का आरोप रहा है कि, ड्युटी पर तैनात डॉक्टर पीयूष अस्पताल में मौजूद नहीं थे। जिनकी अनुपस्थिति में ड्युटी पर मौजूद नर्स व्हाट्सएप पर वीडियो काल के जरिए डॉक्टर पीयूष से दवा पूछ ईलाज कर रही थीं।

तीमारदारों का आरोप है कि हालत बिगड़ने पर परिजनों को नही दी गई कोई सूचना। मामले की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस जॉच में जुटी हुई है। महिला अस्पताल परिसर में मौजूद एमसीएच विंग का मामला जो सदैव रहता है सुर्खियों में इसके पहले भी मौत और लापरवाही को लेकर हो चुका है हंगामा।

मीरजापुर: सैकड़ों वर्ष पुराना है पंचमुखी महादेव मंदिर का इतिहास

संतोष देव गिरि

मीरजापुर। नगर के महुवरियां स्थित सैकड़ों वर्ष पुराने अति प्राचीन मंदिर श्री श्री 1008 पंचमुखी मंदिर का रविवार को श्रृंगार पूजन के साथ विशाल भंडारा आयोजित किया गया। भंडारा दोपहर से प्रारंभ होकर देर रात तक जारी रहा है। भंडारे में नगर सहित आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी हजारों की संख्या में भक्तों की कतार लगी हुई थी। बताते चलें कि नवरात्र के दुर्गा विसर्जन के पश्चात बड़े ही धूमधाम से श्री श्री 1008 पंचमुखी मंदिर का श्रृंगार पूजन एवं विशाल भंडारा आयोजित किया जाता है।

यह परंपरा दशकों से अनवरत चलता आ रहा है। मंदिर समिति से जुड़े हुए लोग बताते हैं कि विशाल भंडारा दुर्गा पूजा पश्चात हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्पन्न कराया जा रहा है जहां आने वाले भक्तों को प्रेम पूर्वक भंडारा का प्रसाद ग्रहण कराया जाता है। भंडारा दोपहर से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा है। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष सच्चिदानन्द राय, पुजारी अशोक कुमार पाण्डेय, प्रेम चन्द श्रीमाली, सेवक राजू गुप्ता, सतीश श्रीवास्तव, पीएन सिंह बल्लू यादव, दयाराम सोनकर, आकाश पटेल इत्यादि लोग व्यवस्था संचालन में लगे हुए थे।

अद्भुत है पंचमुखी महादेव की प्रतिमा

मीरजापुर नगर के महुवरियां स्थित श्री श्री 1008 पंचमुखी महादेव मंदिर का इतिहास काफी प्राचीन होना बताया जा रहा है। मोहल्ले के लोगों की मानें तो वह बाप दादा के जमाने से इस मंदिर को देखते हुए आएं हैं। मंदिर में पंचमुखी महादेव की अष्टधातु की प्रतिमा है तो, मां विंध्यवासिनी की प्रतिमा सहित अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाएं स्थापित की गई है। यह मंदिर लोगों के अटूट आस्था और विश्वास का पवित्र धाम है। नवरात्र और सावन के अलावा विशेषपर्व त्योहारों पर इस मंदिर में भक्तों की भीड़ उमर पड़ती है।

युवक की हत्या में 4 गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद

मीरजापुर। जिले के विन्ध्याचल थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भटेवरा में लाठी-डण्डे से प्रहार कर हुई एक युवक की हत्या की घटना से सम्बन्धित 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद कर लिया है।

बताते चलें कि 10 अक्टूबर 2024 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भटेवरा निवासी नीरज तिवारी पुत्र प्रमोद तिवारी द्वारा अपने पड़ोसी अयोध्या प्रसाद तिवारी आदि 6 नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध जमीनी विवाद की रंजीश को लेकर एकराय होकर लाठी-डण्डा व बल्लम से प्रहार कर वादी के पिता प्रमोद तिवारी, 52 वर्ष को गंभीर रुप से घायल कर दिया गया, जिन्हें इलाज हेतु सरोई अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

जिसके सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना विंध्याचल चल पुलिस बल द्वारा तत्समय मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना विन्ध्याचल पर बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त हत्या की घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित करते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिए गए।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना विन्ध्याचल पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक एवं साक्ष्य संकलन की कार्यवाही के क्रम में 12 अक्टूबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल चन्द्रप्रकाश पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर गैपुरा चौराहे के पास से अयोध्या तिवारी पुत्र शिवपूजन तिवारी, विजय तिवारी पुत्र अयोध्या तिवारी, विकाश दुबे पुत्र बृजभूषण दुबे, रमाशंकर सरोज पुत्र लुटावन सरोज समस्त निवासीगण रामपुर थाना विन्ध्याचल को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल 3 अदद लाठी-डण्डा व 1 अदद बल्लम बरामद किया गया।

कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने रविवार को जनसंवाद के दौरान जनपदवासियों की समस्याओं का किया निस्तारण

मीरजापुर। 13 अक्टूबर 2024

अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता मामले विभाग के मंत्री आशीष पटेल ने रविवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए आम जन से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।

कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने एक-एक करके सबकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने हर किसी को आश्वस्त किया कि सबकी समस्या का निस्तारण कराना उनकी प्रतिबद्धता है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान बिजली व स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं प्रमुख रहीं। उक्त आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

Mirzapur : भगवान राम का चरित्र सभी के लिए प्रेरणास्रोत हैं, बच्चों की अनुपम प्रस्तुति देख भावविभोर हुए लोग*

मिर्जापुर- उपरौध क्षेत्र के सुविख्यात यूओ कान्वेंट स्कूल गुरुकुलम कोटा शिव प्रताप सिंह में विजयदशमी पर्व पर गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित रामायण के मार्मिक सोपान का वर्णन किया गया। इस मौके पर मां अहिल्या उद्धार की अनोखी व अद्धभूत संदेश लेकर बच्चों ने अपने अभिनय के माध्यम से सभी के चहेते भगवान राम जी के रूप में व गुरु वशिष्ठ विश्वामित्र, लक्ष्मण हर्ष, दीपेश, कृष्ण, मां अहिल्या के रूप में आन्या, ने संवाद किया। मुनि के स्वरूप में दीपेश जी ने कहा की हे राघव दंड देना तो सभी को आता है, परंतु गिरते हुए को उठाना तो किसी बिरले को ही आता है, सो हे राम अहिल्या का उद्धार करो राम। इसे देख सभी बच्चें मां अहिल्या उद्धार की कहानी समझ जाते है। पत्थर रूपी अहिल्या से संबंधित कई प्रश्न प्रार्थना सभा में भी करते है जिसका जवाब श्रद्धे बाबूजी व शिक्षकों द्वारा दिया गया। इस मौके पर प्रभु श्रीराम के जीवन चरित्र का वर्णन करते भी उनके जीवन वृत्त से सभी को अपने जीवन में उतारने का आह्वान करते हुए भगवान श्रीराम के आदर्श भरे जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही गई। इस मौके पर विद्यालय परिवार से जुड़े हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण अभिभावक बंधु उपस्थित रहे। अंत में सभी के प्रति आभार प्रकट विद्यालय के प्रबंधक ओंकारनाथ पांडेय ने किया।
अनियंत्रित ट्रक से कुचलकर बाइक सवार दंपती और बेटे की हुई दर्दनाक मौत*

मिर्जापुर - ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के मीरजापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी में शनिवार दोपहर डेढ़ बजे के करीब बड़का मोड़ घुमान से पांच सौ मीटर पहले मछली लादकर जा रहे ट्रक का अचानक ब्रेक फेल हो गया। अनियंत्रित ट्रक के आगे चल रहे बाइक सवार दंपती और उनके बेटे की ट्रक से कुचलने से मौत हो गई। मध्यप्रदेश के मऊगंज जिला के मऊगंज थाना क्षेत्र के देवरी गांव निवासी 35वर्षीय अमृतलाल कोल अपनी पत्नी 32 वर्षीया रन्नो देवी व छह वर्षीय पुत्र अनूप के साथ बाइक से मिर्जापुर जा रहे थे। दोपहर में डेढ़ बजे के करीब ड्रमंडगंज घाटी में पहुंचे तो पीछे से आंध्रप्रदेश से मछली लादकर गोरखपुर जा रहे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। ब्रेक फेल होने पर ट्रक चालक नीचे कूद गया। ट्रक अनियंत्रित होकर आगे चल रहे बाइक सवार दंपती और उनके बेटे को कुचलते हुए तीन सौ मीटर आगे जाकर डिवाइडर से टकराते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग पर पलट गया। घटना में मां और बेटे की मौके पर मौत हो गई। वहीं बाइक ट्रक में फंसकर घटना स्थल से तीन सौ मीटर दूर चली गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज अरविंद सरोज एस आई रामविशाल, काशी सिंह हेड कांस्टेबल नारायण शर्मा, इंद्रजीत यादव ने घायल बाइक चालक को उपचार हेतु सीएचसी लालगंज भिजवाया। जहां अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही बाइक चालक की मौत हो गई। घटना स्थल पर बाइक सवार दंपती और उनके बेटे की हालत देखकर राहगीरों की आंखें नम हो जा रही थी। एंबुलेंस आने के बाद एंबुलेंस पर घायलों को शिफ्ट कराने में जहां अन्य पुलिस कर्मी और राहगीर इधर उधर देखने लगे वहीं थानाध्यक्ष अरविंद सरोज व हेड कांस्टेबल नारायण शर्मा ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए एंबुलेंस कर्मियों व राहगीरों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। घटना इतनी भीषण थी कि सभी के शरीर के हिस्से क्षत विक्षत हो गये थे।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसडीएम लालगंज आसाराम वर्मा व सीओ लालगंज अशोक कुमार सिंह ने घटना की जांच पड़ताल की। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि ड्रमंडगंज घाटी में नीचे उतरते समय मछली लादकर जा रहे ट्रक का ब्रेक फेल हो गया। अनियंत्रित ट्रक के नीचे दबने से पति-पत्नी और उनके बेटे की मौत हो गई है। घटना की सूचना परिजनों को देते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
अपना दल एस पार्टी की समस्त जोन की मासिक बैठक संपन्न*

मिर्जापुर- अपना दल एस पार्टी की समस्त जोन की मासिक बैठक मिर्जापुर के अलग-अलग स्थान पर आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता कार्यवाहक जोन अध्यक्षों ने की। बैठक में सर्वप्रथम भारत के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। बैठक दौरान मुख्य वक्ताओं द्वारा पार्टी की मजबूती को लेकर हर पहलुओं पर चर्चा की गई। जहां प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच वंश नारायण सिंह ने कहा कि बूथ को मजबूत बनाने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता में मजबूती से कार्य करने का जस्बा व ललक बना रहे इसीलिए हर माह जोन की बैठक की जाती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष केन्द्रीय मंत्री दीदी अनुप्रिया पटेल और कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के दिशा निर्देशों का पालन व क्रियान्वन कैसे किया जाए इसको लेकर बैठक में एक दूसरे से विचार विमर्श किया जाता है साथ ही प्रत्येक कार्यकर्ताओं को अपने सीनियर की बातें सुनने मात्र से ऊर्जा प्राप्त होती है तथा उन्हें फील्ड में कार्य करने के दौरान जो भी समस्या उत्पन्न होती है इसका समाधान भी सीनियर पदाधिकारियों के माध्यम से हल किया जाता है। जिससे कार्यकताओं का पार्टी के प्रति मनोबल भी बढ़ता है। इस दौरान जिलाध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने विजयदशमी पर्व के अवसर पर जनपदवासियों साथ-साथ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दिया और कहा कि असत्य पर सत्य के विजय का प्रतीक पर्व दशहरा के शुभ अवसर पर आप सभी जनपद वासियों को जिला इकाई अपना दल एस मिर्जापुर के तरफ़ से बहुत बहुत हार्दिक बधाई एवं ढेर सारी शुभकामनाएं। इस दौरान राष्ट्रीय सचिव व्यापार मंच रमेश सिंह, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र प्रसाद सिंह पटेल, प्रदेश सचिव व्यापार मंच दुखरन सिंह पटेल, प्रदेश सचिव किसान मंच देवी प्रसाद पाल उर्फ़ गुददर पहलवान, प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच मुन्नर सिंह पटेल, प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच रामबली सिंह पटेल, सालिक सिंह पटेल, हरिशंकर सिंह पटेल, राधेश्याम पटेल, गिरीशचंद्र पटेल, हनीफ खान, महेश प्रसाद कोल, अनूप पटेल, जबरील खान, तसलीम खान, ओम प्रकाश अजहर खान, जनाब मोहम्मद, शिवपूजन सिंह, शंभू नाथ गुप्ता, विशाल प्रजापति, जगदीश प्रजापति, हीरामणि पाल, माता प्रसाद गौड, बनवारी प्रजापति, रामसागर पटेल, बच्चे लाल भारती, कोमल पाल, सत्य कुमार ,रामदास मौर्य, जमुना प्रसाद पाल, श्यामलाल शर्मा, विद्यासागर पटेल, महेंद्र कुमार जायसवाल, योगेश कुमार, अनुज कुमार, अमरनाथ बिंद, लालता प्रसाद, अवधेश पाल, केशव चंद्र मौर्य, विद्या शंकर गौतम, केशव चंद्र मोर्या, दिनेश चंद्र सुनकर, अवधेश कुमार, कृष्णकांत सोनकर, अशोक गुप्ता, पूरन प्रसाद गोंड, प्यारेलाल प्रजापति, भानू प्रताप शर्मा, झुल्लू निषाद आदि अनेक पदाधिकारी मौजूद रहें।
मां विंध्यवासिनी से विश्व कल्याण की कामना कर गए राज्य सूचना आयुक्त

मिजार्पुर। शारदीय नवरात्र के महानवमी पर विंध्य दरबार आए उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण द्विवेदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कारिडोर की झलक देख अभिभूत हो गए। उन्होंने मां विंध्यवासिनी का दर्शन कर प्रदेश के तरक्की कामना की। राज्य सूचना आयुक्त ने विंध्य क्षेत्र की महिमा का बखान करते हुए कहा कि गुलाबी पत्थर से सुशोभित मां विंध्यवासिनी का आंगन मानो स्वर्णिम आभा बिखेर रहा है। पत्थरों पर उकेरी गई अद्भुत कलाकृति दिव्यता बिखेर रही है तो विंध्य कारिडोर का परिक्रमा पथ मां विंध्यवासिनी की महिमा का एहसास करा रहा है।

कुल मिलाकर विंध्य कारिडोर में भारतीय संस्कृति की झलक दिख रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट धार्मिक पर्यटन की संकल्पना साकार करेगा ही, विंध्य कारिडोर के अंतर्गत अष्टभुजा- कालीखोह और मां विंध्यवासिनी धाम तीनों को मिलाकर शक्तिपीठ सर्किट बनेगा, जो धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में उभरेगा। इससे देश-दुनिया के पर्यटकों की आमद बढ़ेगी और उत्तर प्रदेश तरक्की करेगा व रोजगार के अवसर पर भी बढ़ेंगे। राज्य सूचना आयुक्त पदुम नारायण (पीएन) द्विवेदी कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत दूसरी बार वह भी महानवमी के अवसर पर आदिशक्ति जगत जननी मां विंध्यवासिनी का आशीर्वाद लेने विंध्यधाम आए थे।

'सर्वे भवन्तु सुखिन: सर्वे सन्तु निरामया। सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दु:खभाग् भवेत्' सभी सुखी रहें, स्वस्थ रहें, सब का भला हो। इन्हीं मंगलकामनाओं के साथ राज्य सूचना आयुक्त मां विंध्यवासिनी से विश्व कल्याण की कामना कर गए। लखनऊ से सड़क मार्ग से विंध्याचल आए राज्य सूचना आयुक्त ने पुरानी वीआईपी मार्ग से गर्भगृह पहुंच मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। इसके बाद मंदिर परिसर पर विराजमान समस्त देवी- देवताओं को नमन किया। साथ ही विंध्य कारिडोर की भव्यता भी निहारी। इसके उपरांत राज्य सूचना आयुक्त विंध्य पर्वत की ओर बढ़े, जहां मां अष्टभुजी देवी और मां काली का दर्शन किया। दर्शन-पूजन के बाद वे अपने गंतव्य को प्रस्थान कर गए।