*थाना अखण्डनगर की पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्तो को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया*
सुल्तानपुर,पुलिस अधीक्षक जनपद सुलतानपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी कादीपुर महोदय के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना अखण्डनगर की पुलिस टीम द्वारा गस्त करते हुए अखण्डनगर -दसऊपुर मार्ग लोरपुर नहर पुलिया बहद ग्राम लोरपुर के पास स्थित नहर पुलिया से 02 नफर अभियुक्त 1. रविन्द्र उर्फ अंगुरे पुत्र सुन्दर नि0ग्रा0 रायपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर 2. सुनील पाण्डेय पुत्र रामशिरोमणि पाण्डेय नि0ग्रा0 लोरपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से क्रमशः एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर,एक अदद तमन्चा 38 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 38 बोर बरामद किया गया।

जिसके आधार पर 1. मु0अ0सं0 335/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम रविन्द्र उर्फ अंगूरे 2. मु0अ0सं0 336/2024 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम सुनील पाण्डेय पजीकृत किया गया । गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को रिमाण्ड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

नाम पता अभियुक्त :- 1. रविन्द्र उर्फ अंगुरे पुत्र सुन्दर नि0ग्रा0 रायपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 28 वर्ष 2. सुनील पाण्डेय पुत्र रामशिरोमणि पाण्डेय नि0ग्रा0 लोरपुर थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर उम्र 27 वर्ष

*बरामदगी* - 1. एक अदद तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर अभियुक्त रवीन्द्र उर्फ अंगूरे के कब्जे से 2. एक अदद तमन्चा 38 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 38 बोर अभियुक्त सुनील पाण्डेय उपरोक्त के कब्जे से

*अपराधिक इतिहास रविन्द्र उर्फ अंगूरे* - 1. मु0अ0सं0 216/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट अखण्डनगर सुलतानपुर 2.मु0अ0सं0 115/22 धारा 379/411भा0द0वि0 अखण्डनगर सुलतानपुर 3. मु0अ0सं0 137/22 धारा 380/411भा0द0वि0 अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर 4. मु0अ0सं0 137/2024 धारा 2/3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर 5. मु0अ0सं0 335/2024 धारा 2/3 आयुध अधि0 थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर *अपराधिक इतिहास सुनील पाण्डेय*- 1.मु0अ0सं0 281/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर 2.मु0अ0सं0 273/18 धारा 120-B, 302, 394, 411भा0द0वि0 थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर 3.मु0अ0सं0 61/19 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर 4.मु0अ0सं0 515/22 धारा 506 भा0द0वि0 थाना अकबरपुर कोतवाली जनपद अम्बेडकरनगर 5.मु0अ0सं0 336/2024 धारा 3/25 आयुध अधि0 थाना अखण्डनगर जनपद सुलतानपुर *गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम* :- 1. उ0नि0 विनोद कुमार पटेल 2. का0 निकेश यादव 3. का0 विवेक कन्नौजिया 4. का0 अंकित कुमार
*जिलाधिकारी के गैर मौजूदगी में प्रवीण कुमार सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया*
कटका क्लब सामाजिक संस्था के द्वारा सार्वजनिक स्थानों व विद्यालय प्रांगणों पर देवी देवताओं के नृत्य और भद्दे गानों के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी के गैर मौजूदगी में प्रवीण कुमार सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन का नेतृत्व करते हुए संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने बताया कि जिले व प्रदेश में बीते कई सालों से हिंदू देवी देवताओं को सार्वजनिक स्थानों पर मनोरंजन हेतु नृत्य करते हुए उनका मजाक बनाया जाता है। जिससे आम जनमानस व हिन्दू समाज को काफी पीड़ा होती है। ऐसे में जिले के अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी शामिल होते है। तो बेहद ही निंदनीय है। ऐसे में हमारी मांग है हिन्दू या किसी भी आस्था के साथ खिलवाड़ न हो और देवी देवताओं के नृत्य पर रोक के साथ कार्यवाही हो ऑटो व टैक्सी पर बज रहे भद्दे गानों के साथ शादी विवाह के नाम पर डीजे में बज रहे भद्दे गानों पर रोक के साथ कड़ी कार्यवाही हो अगर ऐसे नहीं हुआ तो आने वाले समय में हम सभी जनहित याचिका दायर करेंगे । इस मौके पर प्रदेश प्रभारी आकाश सिंह ने बताया कि मौजूदा समय दुर्गापूजा चल रही है लगभग हर बाजारों में देवी देवताओं के नृत्य के साथ रात्रि के समय भोजपुरी के साथ भद्दे गाने बज रहे हैं। जिसका हमारी कटका क्लब सामाजिक संस्था विरोध करती है। और मांग करती है सार्वजनिक स्थानों पर एडवाइज व फिल्म प्रमोट के नाम पर भद्दे पोस्टर पर तत्काल रोक लगे। ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से सुधीर यादव, विपिन वर्मा, मोनू यादव, विवेक सिंह आदि लोग शामिल रहे।
*विनियमन शुल्क जमा करने के उपरान्त ही ईट भट्ठे का किया जाय संचालन-एडीएम प्रशासन*
सुलतानपुर,प्रमुख सचिव, भूतत्व एवं खनिकर्म अनुभाग, उ0प्र0 शासन लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) गौरव शुक्ला द्वारा अवगत कराया गया कि ईट भट्ठा सत्र 2024-25 (दिनांक 01 अक्टूबर, 2024 से 30 सितम्बर, 2025 तक) में ईट भट्ठों के संचालन पर विनियमन शुल्क (Regulating Fees) लिये जाने के सम्बन्ध में बिन्दुवार निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि उक्त के अनुपालन में जनपद में ईट भट्ठा सत्र 2024-2025 में संचालित समस्त ईट भट्ठा संचालकों को सूचित किया है कि http://upmines.upsdc.gov.in पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर निर्धारित विनियमन शुल्क (Regulating Fees) संगत मद में जमा करने के उपरान्त ही ईट भट्ठे का संचालन किया जाय। यदि किसी भी ईट भट्ठा संचालक द्वारा निर्धारित विनियमन शुल्क (Regulating Fees) निर्धारित मद में जमा किये बिना ईट भट्ठे का संचालन किया जाता है, तो उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
प्रभारी पुलिस चौकी शास्त्री नगर पर हफ्ता वसूली का व्यापारियों ने लगाया आरोप*
सुल्तानपुर,कोतवाली नगर क्षेत्र की पुलिस चौकी शास्त्री नगर के दरोगा आदर्श सिंह की हफ्ता वसूली के खिलाफ व्यापारियों ने जमकर प्रदर्शन किया।क्षेत्र के व्यापारियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रदर्शन कर गुस्से का इजहार किया। दुर्गापूजा महोत्सव में जबरन दुकान बंद कराए जाने एवं हफ्ता बांधे जाने के खिलाफ क्षेत्र के व्यापारी आक्रोशित हुए। व्यापारी बोले सिपाहियों को उसका कर शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज आदर्श सिंह उनका उत्पीड़न करवा रहे हैं। नगर कोतवाली के शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज से जुड़ा मामला बताया जा रहा है। एसपी सोमेन वर्मा ने जांच करवाकर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
*सुल्तानपुर को मिली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात*
सुल्तानपुर में रेलवे 25 अक्तूबर से लखनऊ से छपरा जंक्शन के बीच आरक्षित वंदे भारत विशेष एक्सप्रेस ट्रेन चलाने जा रहा है। यह ट्रेन आठ नवंबर तक दोनों दिशाओं में 13-13 फेरा लगाएगी। इसका स्टापेज सुल्तानपुर स्टेशन पर होने से जिलेवासियों को भी आरक्षित वंदे भारत एक्सप्रेस 02269 में सफर करने की सुविधा मिलेगी। लखनऊ-छपरा 02270 डाउन एक्सप्रेस 25, 26, 27, 28, 30, 31 अक्तूबर व एक,दो,तीन,चार,छह, सात,आठ नवंबर को चलेगी। एसी चेयर कार की आठ कोच वाली इस ट्रेन का स्टापेज लखनऊ के बाद सुल्तानपुर,वाराणसी,गाजीपुर सिटी, बलिया,सुमेरनपुर के बाद छपरा जंंक्शन पर होगा।
*मेडिकल कॉलेज में आज से MBBS की कक्षाएं शुरू*
सुल्तानपुर,मेडिकल कॉलेज में 14 अक्तूबर से एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) की पढ़ाई होगी शुरू। दूबेपुर स्थित शैक्षिक विंग में कक्षा संचालन की तैयारियां पूरी होने का दावा किया गया। कॉलेज का यह पहला बैच है जो आज से प्रारंभ होगा। पहले दिन छात्रों उनके अभिभावकों का स्वागत होगा। इसके बाद पाठ्यक्रम के बारे में जानकारी दी जाएगी और कॉलेज परिसर भ्रमण कराया जाएगा,दूबेपुर स्थित स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन में एमबीबीएस छात्रों के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
*बस चेकिंग के दौरान 14 यात्री बेटिकट मिलने पर प्रवर्तन दल के उड़े होश,मांगा एआरएम से जवाब*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में अमेठी डिपो से सुल्तानपुर आ रही एक बस को गोरखपुर जिले के प्रवर्तन दल ने चेकिंग की,तो सभी के होश उड़ गए। चेकिंग के दौरान 14 यात्री बेटिकट पाए गए। प्रवर्तन दल ने जानकारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुल्तानपुर को दी। जिसके हाथ पांव फूल गए। अधिकारी परिचालक के खिलाफ कार्रवाई में जुटे। बीते शुक्रवार की देर शाम अमेठी डिपो से बस रवाना की गई थी। बस को चालक एस एम व परिचालक एम सिंह सुल्तानपुर लेकर आ रहे थे और उस बस पर कुल 26 यात्री सवार थे। जैसे अंकारीपुर के पास बस पहुंची थी तभी करीब पौने आठ बजे बस को प्रवर्तन दल गोरखपुर ने रोक लिया। बस चेकिंग में 14 यात्री बगैर बे टिकट यात्रा करते पकड़े गए। चालक और परिचालक से जब अधिकारी ने जवाब मांगा तो कुछ भी बता नहीं पाए।
___________________________खबर सूत्रों के हवाले से.....
*दर्शनार्थियों ने खूब किया भरत मिलाप का इंतजार,रात तीन बजे हुआ संपन्न*
आज रविवार की रात सोमवार की भोर में भरत मिलाप का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। शहर के शाहगंज चौराहे के ऐतिहासिक मंच पर चारों भाइयों के मिलन के लिए श्रद्धालु भोर तक इंतजार करते रहे,सुबह 3 बजे राम,लक्ष्मण,सीता और हनुमान की झांकी भरत,शत्रुघ्न और वशिष्ठ मुनि के साथ शाहगंज चौराहे पर पहुंची। जहां दोनों भाइयों का मिलन हुआ। मंच पर राम दरबार की आरती उतारी गई और कार्यक्रम को संपन्न किया गया। शहर के शाहगंज चौराहे पर ऐतिहासिक श्री राम भरत मिलाप समिति की ओर से मंजन सजाया गया था रामलीला मैदान से राम लक्ष्मण सीता हनुमान के रूप में वह दूसरी झांकी भरत शत्रुघ्न और वशिष्ठ के साथ निकाली गई थी। झांकियां शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शाहगंज चौराहे के मंच पर पहुंची। जहां भरत मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ डीआईजी, एएसपी,सीओ और कोतवाल ने ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव को भावपूर्ण ढंग से मनाने और कानून का पालन कराने और एक दूसरे से भाईचारा बनाते हुए सुरक्षित रूप से मेला संपन्न कराने के लिए आयोजन समिति के साथ सामाजिक संगठनों को भी बधाई दी। मंच का संचालन कर रहे आयुष मिश्रा चेतन मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए माल्यार्पण करवाया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी का सम्मान किया। नगर संचालन समिति के आयोजक प्रवीन अग्रवाल ने पंडित राम किशोर त्रिपाठी एवं राधेरमण मिश्र वेद के रामलीला वह दुर्गा पूजा में योगदान को याद किया। वहीं केंद्रीय पूजा समिति व्यवस्था समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय बजरंगी मेले के महोत्सव पर प्रकाश डाला,समिति के सहसंयोजक अनिल द्विवेदी ने व्यवस्थाओं को लेकर शहर के पूजा समितियां के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। समितियां के सहयोग से भव्य दुर्गा महोत्सव संपन्न हो रहा है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमे विश्वास है कि लोग इसी तरीके का दुर्गापूजा समापन तक सहयोग करेंगे।
*अपराध निरोधक समिति के कैंप का जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फीता काट कर किया उद्घाटन*
*प्रादेशिक सम्मान पत्र से जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना हुई सम्मानित*

सुलतानपुर शाहगंज चौकी के सामने उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के अयोध्या मंडल प्रभारी सचिव /जिला सचिव /जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में दुर्गा पूजा महोत्सव को सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से समिति के कैंप का उद्घाटन पदेन अध्यक्ष /जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्सना , वरिष्ठ उपाध्यक्ष/ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने फीता काट कर उद्घाटन किया। अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी गौरव शुक्ला उप जिलाधिकारी सदर विपिन दूबे, नगर क्षेत्राधिकारी प्रशान्त सिंह,नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मनोरम पांडेय समेत अनेकों प्रशासनिक अधिकारियों को समिति के पदाधिकारियों ने सम्मान पत्र ,पुष्प बुके, अंग वस्त्र,माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया। जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्सना के द्वारा समिति के कार्यों की सराहना करते हुए बताया गया कि यह विशुद्ध प्रशासनिक समिति है और हर संभव समाज में अपराध मुक्त व सुलह- समझौता करा कर बड़े-बड़े विवादों का निस्तारण कराते जो बहुत ही सराहनीय है। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के द्वारा बताया गया कि जनपद सुलतानपुर में विगत वर्ष एक सांप्रदायिक घटना घटी थी जिसमें समिति के पदाधिकारी पूरी रात साथ में रहकर काम किये है। एक सामाजिक संगठन इस मजबूती के साथ काम कर रही है की जिससे समाज में समरसताए और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगे यह बहुत ही सराहनीय है। सचिव/ जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह के द्वारा प्रदेश चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण (IPS) ,संरक्षक न्यायमूर्ति राजीव लोचन मल्होत्रा चेयरमैन विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) प्राधिकरण के द्वारा सम्मान पत्र प्राप्त हुआ था जिसे जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना को देकर सम्मानित किया गया।वही सभी पदाधिकारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। मण्डल सह सचिव बाल गोविन्द मौर्य ने समिति की उत्पत्ति और उद्देश्य पर प्रकाश डाला है। जिला उपाध्यक्ष डॉ आर एन सिंह, अलीमुद्दीन बच्चनू भाई समेत आनेको पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया। इस मौके समिति के ऑडिटर एम आर रूद्र वंशी , जिला सह सचिव आशीष तिवारी, कोषाध्यक्ष गोपाल चंद्र अग्रहरी,मीडिया प्रभारी विनय सेन, डॉ संतोष पाठक,संयोजिका पवित्र शर्मा,चौकी सचिव मो शफीक खान, संरक्षक प्रवीन्द्र भालोठिया, राज कुमार, प्रांतीय प्रतिनिधि विनोद लोहिया, राकेश कुमार,राहुल दूबे, संजय यादव, डॉ संतोष कुमार पाण्डेय,मो इस्माइल, सह मीडिया प्रभारी आसिफ अंसारी, अशोक पाण्डेय, अशोक सिंह,राम आसरे सोनी, प्रदीप तिवारी, मनीषा सिंह, सुशीला सोनी,पुनम अग्रहरि, अजहर जमाल,हैदर अली बेग,प्रेम प्रकाश मिश्र, रीतेश केशरवानी, शुभम् कसौधन, समेत अनेको पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मीडिया प्रभारी अमरीश मिश्र के द्वारा किया गया।
*धर्म परिवर्तन मामले में हिरासत में लिए गए दो पादरी,इलाके में मचा हड़कंप, पूछताछ में जुटी पुलिस*
धर्म परिवर्तन को लेकर सरकार भले ही सख्त हो,लेकिन धर्म परिवर्तन करवाने वालों में इसका कोई खौफ नहीं है। ऐसा ही एक मामला आज सुल्तानपुर में देखने को मिला,जहां गरीब असहाय लोगों को धर्म परिवर्तन करवाता देख राष्ट्रीय गौरक्षा समिति के पदाधिकारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो पादरियों को हिरासत में ले लिया है और पूंछतांछ कर रही है। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के मौहरिया मोहल्ले का, जहां इसी मोहल्ले में दर्जनों की संख्या में गरीब असहाय दलित महिलाओं को एकत्रित किया गया था। साथ ही उन्हें दो पादरियों द्वारा संबोधित कर उन्हें ईसाई धर्म के प्रति मोटिवेट किया जा रहा था। इस बात की जानकारी जब राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने विरोध किया तो वहां मौजूद लोग उग्र होने लगे लिहाजा राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस में जब मामला समझा तो वे भी दंग रह गए। फिलहाल पुलिस ने दो पादरियों को हिरासत में ले लिया है साथ ही उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं राष्ट्रीय गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि यहां पर गरीब और असहाय लोगों को ईसाई धर्म के प्रति मोटिवेट कर उनका धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था।