जयकारे लगाते नाचते-गाते धूमधाम से हुआ मूर्तियों का विसर्जन
खजनी गोरखपुर। शारदीय नवरात्र पर्व पर स्थापित मां दुर्गा की मूर्तियों का विसर्जन शनिवार को देर शाम को प्रारंभ हुआ। श्रद्धालुओं ने जयकारे लगाते और नाचते गाते हुए धूमधाम से प्रतिमाओं को विसर्जित किया। इस दौरान स्थानीय प्रशासन मुस्तैद रहा।
खजनी कस्बे और आसपास के गांवों, कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत, बढ़नी, हरनहीं, महदेवां बाजार, सिकरीगंज, बेलघाट, खजुरी बाजार, भैंसा बाजार सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों और कस्बों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को धूमधाम से किया गया। वहीं दूसरी ओर कुछ मूर्तियों का विसर्जन सोमवार को किए जाने की सूचना दी गई। शनिवार को दशहरे के अवसर पर चौराहों पर मेला लगा रहा। बड़ी संख्या में प्रतिमाओं का विसर्जन शनिवार को एवं शेष बची प्रतिमाओं का विसर्जन रविवार और सोमवार को किए जाने की जानकारी दी गई है।
दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दौरान उत्साह से लबरेज नाचते गाते युवाओं ने अबीर गुलाल उडाते हुए माँ दुर्गा के गगनभेदी जयकारे लगाए। इस वर्ष प्रशासन की सख्ती के कारण डीजे का शोर अपेक्षाकृत कम रहा। ध्वनि प्रदुषण रोकने के लिए प्रदेश शासन के निदेर्शानुसार स्थानीय प्रशासन के द्वारा मूर्तियों के विसर्जन के दौरान डीजे वालों को सिर्फ दो साउंड बॉक्स रख कर बजाने की अनुमति दी गई थी। किंतु उसका अनुपालन नहीं हो सका, पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से शासनादेशों का अनुपालन कराने में लगा रहा। हालांकि प्रशासन से नजरें बचाकर कुछ आयोजक आदेश का उलंघन करते पाए गए।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में मां दुर्गा की मूर्तियां स्थापित की गई थीं। जिनमें बहुत सी मूर्तियां कस्बा संग्रामपुर उनवल नगर पंचायत और बढ़नी क्षेत्र में तथा आसपास के कस्बों और गांवों में भी स्थापित की गई थीं। ज्यादातर मूर्तियों का विसर्जन आमी नदी छताईं, जरलहीं, ढढ़ौना, सिकरीगंज कुआनों नदी तथा बेलघाट क्षेत्र में कुआंनों तथा घाघरा नदी में किया गया। विसर्जन का दौर देर शाम तक चलता रहा। इस दौरान प्रशासनिक मुस्तैदी से युवाओं के बीच छिटपुट घटनाओं को छोड़कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रही।
Oct 14 2024, 13:57