*बस चेकिंग के दौरान 14 यात्री बेटिकट मिलने पर प्रवर्तन दल के उड़े होश,मांगा एआरएम से जवाब*
उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में अमेठी डिपो से सुल्तानपुर आ रही एक बस को गोरखपुर जिले के प्रवर्तन दल ने चेकिंग की,तो सभी के होश उड़ गए। चेकिंग के दौरान 14 यात्री बेटिकट पाए गए। प्रवर्तन दल ने जानकारी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक सुल्तानपुर को दी। जिसके हाथ पांव फूल गए। अधिकारी परिचालक के खिलाफ कार्रवाई में जुटे। बीते शुक्रवार की देर शाम अमेठी डिपो से बस रवाना की गई थी। बस को चालक एस एम व परिचालक एम सिंह सुल्तानपुर लेकर आ रहे थे और उस बस पर कुल 26 यात्री सवार थे। जैसे अंकारीपुर के पास बस पहुंची थी तभी करीब पौने आठ बजे बस को प्रवर्तन दल गोरखपुर ने रोक लिया। बस चेकिंग में 14 यात्री बगैर बे टिकट यात्रा करते पकड़े गए। चालक और परिचालक से जब अधिकारी ने जवाब मांगा तो कुछ भी बता नहीं पाए।
___________________________खबर सूत्रों के हवाले से.....
*दर्शनार्थियों ने खूब किया भरत मिलाप का इंतजार,रात तीन बजे हुआ संपन्न*
आज रविवार की रात सोमवार की भोर में भरत मिलाप का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ। शहर के शाहगंज चौराहे के ऐतिहासिक मंच पर चारों भाइयों के मिलन के लिए श्रद्धालु भोर तक इंतजार करते रहे,सुबह 3 बजे राम,लक्ष्मण,सीता और हनुमान की झांकी भरत,शत्रुघ्न और वशिष्ठ मुनि के साथ शाहगंज चौराहे पर पहुंची। जहां दोनों भाइयों का मिलन हुआ। मंच पर राम दरबार की आरती उतारी गई और कार्यक्रम को संपन्न किया गया। शहर के शाहगंज चौराहे पर ऐतिहासिक श्री राम भरत मिलाप समिति की ओर से मंजन सजाया गया था रामलीला मैदान से राम लक्ष्मण सीता हनुमान के रूप में वह दूसरी झांकी भरत शत्रुघ्न और वशिष्ठ के साथ निकाली गई थी। झांकियां शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए शाहगंज चौराहे के मंच पर पहुंची। जहां भरत मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में सीआरपीएफ डीआईजी, एएसपी,सीओ और कोतवाल ने ऐतिहासिक दुर्गा पूजा महोत्सव को भावपूर्ण ढंग से मनाने और कानून का पालन कराने और एक दूसरे से भाईचारा बनाते हुए सुरक्षित रूप से मेला संपन्न कराने के लिए आयोजन समिति के साथ सामाजिक संगठनों को भी बधाई दी। मंच का संचालन कर रहे आयुष मिश्रा चेतन मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए माल्यार्पण करवाया और स्मृति चिन्ह भेंट कर सभी का सम्मान किया। नगर संचालन समिति के आयोजक प्रवीन अग्रवाल ने पंडित राम किशोर त्रिपाठी एवं राधेरमण मिश्र वेद के रामलीला वह दुर्गा पूजा में योगदान को याद किया। वहीं केंद्रीय पूजा समिति व्यवस्था समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश पांडेय बजरंगी मेले के महोत्सव पर प्रकाश डाला,समिति के सहसंयोजक अनिल द्विवेदी ने व्यवस्थाओं को लेकर शहर के पूजा समितियां के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। समितियां के सहयोग से भव्य दुर्गा महोत्सव संपन्न हो रहा है। लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमे विश्वास है कि लोग इसी तरीके का दुर्गापूजा समापन तक सहयोग करेंगे।
*अपराध निरोधक समिति के कैंप का जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फीता काट कर किया उद्घाटन*
*प्रादेशिक सम्मान पत्र से जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना हुई सम्मानित*

सुलतानपुर शाहगंज चौकी के सामने उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के अयोध्या मंडल प्रभारी सचिव /जिला सचिव /जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह के नेतृत्व में दुर्गा पूजा महोत्सव को सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से समिति के कैंप का उद्घाटन पदेन अध्यक्ष /जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्सना , वरिष्ठ उपाध्यक्ष/ पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने फीता काट कर उद्घाटन किया। अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी गौरव शुक्ला उप जिलाधिकारी सदर विपिन दूबे, नगर क्षेत्राधिकारी प्रशान्त सिंह,नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह, वरिष्ठ पत्रकार मनोरम पांडेय समेत अनेकों प्रशासनिक अधिकारियों को समिति के पदाधिकारियों ने सम्मान पत्र ,पुष्प बुके, अंग वस्त्र,माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया। जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्सना के द्वारा समिति के कार्यों की सराहना करते हुए बताया गया कि यह विशुद्ध प्रशासनिक समिति है और हर संभव समाज में अपराध मुक्त व सुलह- समझौता करा कर बड़े-बड़े विवादों का निस्तारण कराते जो बहुत ही सराहनीय है। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के द्वारा बताया गया कि जनपद सुलतानपुर में विगत वर्ष एक सांप्रदायिक घटना घटी थी जिसमें समिति के पदाधिकारी पूरी रात साथ में रहकर काम किये है। एक सामाजिक संगठन इस मजबूती के साथ काम कर रही है की जिससे समाज में समरसताए और आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगे यह बहुत ही सराहनीय है। सचिव/ जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह के द्वारा प्रदेश चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव, अध्यक्ष समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण (IPS) ,संरक्षक न्यायमूर्ति राजीव लोचन मल्होत्रा चेयरमैन विधि विरुद्ध क्रियाकलाप (निवारण) प्राधिकरण के द्वारा सम्मान पत्र प्राप्त हुआ था जिसे जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्स्ना को देकर सम्मानित किया गया।वही सभी पदाधिकारी को पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। मण्डल सह सचिव बाल गोविन्द मौर्य ने समिति की उत्पत्ति और उद्देश्य पर प्रकाश डाला है। जिला उपाध्यक्ष डॉ आर एन सिंह, अलीमुद्दीन बच्चनू भाई समेत आनेको पदाधिकारियों ने सभा को संबोधित किया। इस मौके समिति के ऑडिटर एम आर रूद्र वंशी , जिला सह सचिव आशीष तिवारी, कोषाध्यक्ष गोपाल चंद्र अग्रहरी,मीडिया प्रभारी विनय सेन, डॉ संतोष पाठक,संयोजिका पवित्र शर्मा,चौकी सचिव मो शफीक खान, संरक्षक प्रवीन्द्र भालोठिया, राज कुमार, प्रांतीय प्रतिनिधि विनोद लोहिया, राकेश कुमार,राहुल दूबे, संजय यादव, डॉ संतोष कुमार पाण्डेय,मो इस्माइल, सह मीडिया प्रभारी आसिफ अंसारी, अशोक पाण्डेय, अशोक सिंह,राम आसरे सोनी, प्रदीप तिवारी, मनीषा सिंह, सुशीला सोनी,पुनम अग्रहरि, अजहर जमाल,हैदर अली बेग,प्रेम प्रकाश मिश्र, रीतेश केशरवानी, शुभम् कसौधन, समेत अनेको पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मीडिया प्रभारी अमरीश मिश्र के द्वारा किया गया।
*धर्म परिवर्तन मामले में हिरासत में लिए गए दो पादरी,इलाके में मचा हड़कंप, पूछताछ में जुटी पुलिस*
धर्म परिवर्तन को लेकर सरकार भले ही सख्त हो,लेकिन धर्म परिवर्तन करवाने वालों में इसका कोई खौफ नहीं है। ऐसा ही एक मामला आज सुल्तानपुर में देखने को मिला,जहां गरीब असहाय लोगों को धर्म परिवर्तन करवाता देख राष्ट्रीय गौरक्षा समिति के पदाधिकारियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो पादरियों को हिरासत में ले लिया है और पूंछतांछ कर रही है। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के मौहरिया मोहल्ले का, जहां इसी मोहल्ले में दर्जनों की संख्या में गरीब असहाय दलित महिलाओं को एकत्रित किया गया था। साथ ही उन्हें दो पादरियों द्वारा संबोधित कर उन्हें ईसाई धर्म के प्रति मोटिवेट किया जा रहा था। इस बात की जानकारी जब राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों को लगी तो वह मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने विरोध किया तो वहां मौजूद लोग उग्र होने लगे लिहाजा राष्ट्रीय गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस में जब मामला समझा तो वे भी दंग रह गए। फिलहाल पुलिस ने दो पादरियों को हिरासत में ले लिया है साथ ही उनसे पूछताछ कर रही है। वहीं राष्ट्रीय गौ रक्षा समिति के पदाधिकारी ने आरोप लगाया कि यहां पर गरीब और असहाय लोगों को ईसाई धर्म के प्रति मोटिवेट कर उनका धर्म परिवर्तन करवाया जा रहा था।
*रावण दहन कार्यक्रम में समिति रही मुस्तैद*
सुलतानपुर में दशहरा के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के अयोध्या मंडल प्रभारी सचिव /जिला सचिव/ जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह जी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी ने शांति सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया। पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों व उच्च प्रशासनिक अधिकारी ने समिति के कार्यों की सराहना कर रहे हैं। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन बचन्नू भाई,डॉ संतोष पाठक,मो इस्माइल,मो अफतार अहमद,मो काशिफ,मो शफीक, विनय सेन,गोपाल चंद्र अग्रहरी,राम आसरे सोनी,पूनम अग्रहरि,पवित्री शर्मा समेत आनेको पदाधिकारियों ने अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया वही समिति के देखरेख में दशहरा मेला व रावण दहन का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।
*संदिग्ध परिस्थितियों में शुक्रवार को गायब हुए चचेरे भाई बहन की मिली मौत की सूचना*
सुल्तानपुर/लखनऊ संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार को गायब हुए चचेरे भाई बहन। पुलिस ने रात में ही दर्ज की एफआईआर,पुलिस दोनों की कर रही थी खोजबीन।सुबह मिली सूचना की दोनों ने सलफास खाकर दे दी जान।लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में मिल रही जहर खाकर मौत की सूचना।पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला आ रहा सामने।हलियापुर थानाक्षेत्र के ढोबियारा गांव से जुड़ा है मामला।खबर सूत्र के हवाले से......
*जल जीवन मिशन के अधिकारियों कर्मचारियों में हुई हाथापाई,जानें क्या रही वजह*
सुल्तानपुर,सूत्रों की माने तो भुगतान को लेकर जल जीवन मिशन मामले में पयागीपुर कार्यालय पर प्रोजेक्ट मैनेजर और वेंडरों में हुई हाथापाई। मामला बढ़ा तो कौन किसको बंधक बनाकर की पिटाई,नही हुआ उजागर।प्रोजेक्ट मैनेजर की सूचना पर पहुंची पुलिस।दोनाें पक्षाें को समझने बुझाने का किया बहुत प्रयास,लेकिन मामला नहीं सुलझा।तब कोतवाली लाकर शांतिभंग में दोनों को चालान कर दिया। वेंडरों का है आरोप कि काम कराने के बाद भी उनको पेमेंट नहीं किया जा रहा है। वही प्रोजेक्ट मैनेजर ने वेंडरों पर बंधक बनाकर पिटाई करने का आरोप लगाया है।
*आपूर्ति विभाग का एक और बड़ा भ्रष्टाचार हुआ उजागर,मुर्दों के नाम राशन गोलमाल*
धरती पर खाद्यान्न की कही नहीं कमी,लेकिन यमलोक में खाद्यान्न की है बड़ी कमी।

सूत्रों की माने तो खाद्य एवं रसद विभाग राशन मुर्दों के नाम से पहुंचा रहा है।

ऐसा मामला सुनकर आपको बड़ी हैरानी होगी।

यह ताजा मामला नहीं,इसके पहले भी लंभुआ क्षेत्र में हुआ था बड़ा खेल। लंभुआ क्षेत्र के गरवां ग्राम पंचायत से जुड़ा है मामला।

जहां से एक दो नहीं,बल्कि 60-65 से अधिक मृतकों यानि की मुर्दों के नाम से वर्षों से राशन डकारा जा रहा है।

अब और अन्य गांवों के मृतकों के भी नाम शामिल होने की आशंका बड़ी, इससे नकारा नहीं जा सकता।
*कोयला लगी मालगाड़ी के इंजन से अचानक धुआ निकलने से मचा हड़कंप*
सुल्तानपुर कोयला से लदी मालगाड़ी के इंजन में आग की लपटे दिखाई देने से मचा हड़कंप।

मालगाड़ी चालक ने भदैंया स्टेशन पर रोकी माल।

सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुझाई आग।

भदैया रेलवे स्टेशन पर घंटा खड़ी रही गाड़ी।

दूसरा इंजन आने के बाद मालगाड़ी हुई रवाना।

सूत्रों की माने तो मालगाड़ी का इंजन हुआ था अधिक गर्म।

मालगाड़ी चालक के सूझबूझ से टला बड़ा हादसा।
*अपर जिला अधिकारी (वि./रा.) द्वारा मूर्ति विसर्जन की तैयारियों के दृष्टिगत सीताकुंड घाट का किया गया निरीक्षण*
सुलतानपुर 11 अक्टूबर/आज गोमती नदी के सीताकुंड घाट पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री एस सुधाकरन द्वारा आगामी दुर्गापूजा/दशहरा में मूर्ति विसर्जन की तैयारियों के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मूर्तियों के विसर्जन हेतु पूर्व से ही गड्ढे बनाए जा चुके हैं,उन्होंने संबंधित को साफ़ सफाई कर विसर्जन से 4 दिन पूर्व गड्डो में पानी भरकर समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौक़े पर उपस्थित नगर पालिका सुल्तानपुर के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द सरोज को घाटों पर, सम्पूर्ण विसर्जन क्षेत्र में समुचित प्रकाश व्यवस्था तथा साफ़ सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। साथ ही तहसील के समन्वय से घाटों पर पर्याप्त नाविकों तथा नदी के अंदर आगे पानी गहरा है आदि के सम्बंध में संकेतक लगाने के निर्देश दिए गए , जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि या दुर्घटना ना हो।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा आश्वासन दिया गया कि सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं समय से पहले सुनिश्चित कर ली जाएगी।