बलिया में आज नहीं आएंगे उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक कार्यक्रम हुआ रद्द
संजीव सिंह बलिया। सुबे के उपमुख्यमंत्री और भाजपा के कद्दावर नेता बृजेश पाठक का 9 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को बलिया में आगमन होना था। जिसके लिए सारी तैयारियां पूर्ण कर ली गई थी ।
बलिया पहुंचकर वह विभिन्न कार्यक्रमों में अपनी हिस्सेदारी निभाना था ।
प्रोटोकॉल के अनुसार उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक लगभग 1:15 पर रसड़ा तहसील के ताड़ी बड़ागांव अंतर्गत श्री सुभाष इंटर कॉलेज के मैदान में पहुंचना था जहां पंचायत भवन पर स्वास्थ्य विभाग की जनपदीय समीक्षा बैठक में अपनी हिस्सेदारी निभाना था।
तत्पश्चात वह बलिया जनपद के विभिन्न गांवों का दौरा करने वाले थे। लगभग 2:20 पर बृजेश पाठक उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बलिया जनपद के शांभवी धाम शंकरपुर, कसेसर, बलिया में पहुंचना था जहां बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उनकी उपस्थिति थी ज्ञातव्य हो कि शांतनु जी महाराज के सानिध्य में आयोजित सात दिवसीय राम कथा 5अकटूबर से शुरु होकर 11अक्टूबर तक चलेगा।
09.10.2024 को उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक का प्रस्तावित बलिया भ्रमण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है। इसकी पुष्टि अपर जिला सूचना अधिकारी रवि जायसवाल ने की है। पुनःसम्भवत:11अक्टूबर को बलिया आयेंगे। शांतनु जी महाराज की रामकथा शंकरपुर सरोवर कसेसर पर इसकी जानकारी शांभवी पीठ ट्रस्ट के पीठाधीश्वर व काली सेना के संस्थापक आनंद स्वरूप महाराज ने दिये।
Oct 11 2024, 12:05