*हत्याकांड मामले में लापरवाही करने पर मोतिगरपुर थाना प्रभारी को किया गया निलंबित*
सुल्तानपुर,जहां इच्छा यादव मामले में बल्दीराय थानाध्यक्ष आर बी सुमन निलंबित हुए,तो वही तीन दिन पूर्व हुई संतराम उर्फ लल्लू अग्रहरि हत्याकांड में त्वरित कार्यवाही न करने और शिथिलता बरतने पर हुई बड़ी कार्यवाही। मोतिगरपुर थानाक्षेत्र प्रभारी तरुण पटेल को किया गया निलंबित। हत्या जैसे गंभीर मामलों में दोनों थानाध्यक्षों ने की थी हीलाहवाली। एसपी सोमेन बर्मा की कार्यवाही से लापरवाह थानाध्यक्षों में मचा हड़कंप।
*हत्या के मामले में पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्यवाही,थाना प्रभारी पर गिरी गाज*
सुल्तानपुर-तीन दिन पहले बल्दीराय के अशरफपुर में युवक की गोली मारकर कर हत्या करने के मामले में पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक ने बल्दीराय थाना प्रभारी निरीक्षक को हत्या की घटना घटित होने एवं घटना का त्वरित अनावरण न कर पाने के कारण तथा इसके पहले भी गम्भीर अपराधो में खुलासा न कर पाने में शिथिलता परिलक्षित होने पर राम विशाल सुमन (आर वी सुमन) प्रभारी निरीक्षक बल्दीराय को निलम्बित किया गया व अग्रिम विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है।
*जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में जूनियर बालक वर्ग कबड्डी ट्रायल संपन्न*
आज दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को जिला कबड्डी एसोसिएशन सुल्तानपुर के तत्वाधान में 46वी बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रामेश्वर दास इंटर कॉलेज खेल प्रांगण में संपन्न हुआ प्रतियोगिता का शुभारंभ सेवानिवृत्ति राजस्व निरीक्षक जयशंकर यादव द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया चयन निर्णायक समिति में हीरालाल यादव, राजकुमार सरोज , अवधेश मिश्रा एवं एसोशिएशन के सचिव महेश कुमार की देखरेख में किया गया। जिसमें रेडर में हसनैन, शिवन्स सिंह, दिग्विजय शुक्ला राइट कवर में यशराज ,अनस आलम लेफ्टकबर में अर्पित सिंह डिफेंडर में विवेक, अनुपम, नितेश, यश यादव ,रोहित खिलाड़ी है ट्रायल में सफल पाए गए एसोशिएशन के सचिव ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों का कैंप आयोजित किया जाएगा जिससे खिलाड़ियों का सामंजस्य बना रहे। यह सभी चयनित खिलाड़ी 19 व 20 अक्टूबर 2024 को ज़ोन डी भदोही जनपद में होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे इस ट्रायल प्रतियोगिता के समय बडौदा यू पी बैंक के मैनेजर रंजीत कुमार, नीलम एसोशिएशन के उपाध्यक्ष सत्यवीर यादव संजीव उपस्थित रहे
*अर्न्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कन्या पूजन एवं प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम का किया गया आयोजन*
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अर्न्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कन्या पूजन एवं प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम का किया गया आयोजन।* *जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा कन्याओं का पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन कर, कराया गया प्रसाद ग्रहण।* सुलतानपुर,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग, उ0प्र0 शासन लखनऊ एवं महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में दिनांक-02 से 11 अक्टूबर 2024 के मध्य 10 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह के अन्तर्गत जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना की अध्यक्षता, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में विधि विधान के साथ विशेष कन्या पूजन एवं प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में कम्पोजिट विद्यालय संगमलाल नगर क्षेत्र, सुलतानपुर, प्रा0विद्यालय मखदूम राम, प्रा0 विद्यालय, लाल डिग्गी की 10 वर्ष से कम आयु की छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा कन्या पूजन के शुभ अवसर पर उपस्थित कन्याओं को चन्दन और अक्षत का टीका कर रक्षासूत्र, चुनरी व माल्यार्पण कर पूर्ण विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन किया गया। तत्पश्चात प्रत्येक कन्याओं को प्रसाद ग्रहण कराकर उपहार दिया गया। इसी प्रकार विशेष कन्या पूजन एवं प्रसाद ग्रहण कार्यक्रम के अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार यादव सहित अन्य शिक्षकों द्वारा भी विधि विधान के साथ पूजन-अर्चन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी महोदया ने सभी कन्याओं को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सब अपने जीवन में सतत् आगे बढ़ें, हम आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। उन्होंने इस नई पहल एवं सफल आयोजन हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा सहित समस्त आयोजकों की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी।
*भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद जिला अध्यक्ष श्री कमलेश वर्मा के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा*
भारतीय किसान यूनियन आजाद हिंद कि जनपद सुल्तानपुर के जिला अध्यक्ष श्री कमलेश वर्मा के नेतृत्व मुख्य मंत्री को संबोधित ज्ञापन देने पहुंचे उपजिलाधिकारी लंभुआ कार्यालय किसान पदाधिकारी प्रकरण जनपद प्रयागराज के बारा तहसील में लगभग 10 दिनों से अनिश्चित कालीन शांति प्रिय ढंग से भाकियू आ .हिंद किसानों पदाधिकारियों द्वारा जन समस्याओं को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन को समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित करते हुए अवगत कराया है की बारा पुलिस द्वारा दि.08/10/24 को फोर्स के साथ रात्रि में धरना स्थल पर जाकर जबरन धरना प्रदर्शन समाप्त कराने के लिए धरने पे बैठे पदाधिकारियों से अनुचित आचरण किया गया था और 24 घंटे में प्रदर्शन समाप्त करने की धमकी दी गई थ। जिससे आक्रोशित संगठन ने प्रयागराज पुलिस द्वारा यदि धरने को जबरन समाप्त करने के लिए धरना स्थल पर उपद्रव किया गया या दबाव बनाया गया तो संगठन सुल्तानपुर जनपद से ट्रेन के माध्यम से 2000 किसानों के साथ जनपद प्रयागराज कुच करेगा और प्रदेश के अधिकांश जनपदों से किसान इस आंदोलन में शामिल होंगे प्रयागराज के किसानों को लेकर प्रयागराज जनपद से पदयात्रा करते हुए माननीय मुख्यमंत्री आवास पांच कालिदास मार्ग पर किसान अपनी जन समस्याओं को लेकर पहुंचने के लिए बाध्य होंगे इसके लिए प्रयागराज शासन प्रशासन और पुलिस पूर्ण रूप से जिम्मेदार होंगे जिसकी ज्ञापन मुख्य मंत्री को संबोधित उपजिलाधिकारी लंभुआ सुल्तानपुर के माध्यम से प्रेषित किया गया है संगठन और प्रदेश भर के किसानों में आक्रोश व्याप्त है मौके पर मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष उप्र प्रभात कुमार सिंह,मंडल अध्यक्ष अयोध्या मनीष सिंह ,युवा जिला अध्यक्ष सुल्तानपुर राजपति तिवारी, जिला सचिव धीरेंद्र प्रताप सिंह ,जिला प्रवक्ता महेश मिश्रा जिला संगठन मंत्री अशोक विश्वकर्मा, जिला महासचिव उमेश गुप्ता तहसील अध्यक्ष लभुआ कृष्ण कुमार सिंह (मोंटी) तहसील मीडिया प्रभारी मोर्गन रजक, रमेश कुमार,ननकुराम रमेश कुमार आदि
*वैदिक काल में स्त्रियों की स्थिति बहुत अच्छी थी- प्रो शैलेन्द्र प्रताप सिंह*
वैदिक काल में स्त्रियों की स्थिति बहुत अच्छी थी- प्रो शैलेन्द्र प्रताप सिंह ( प्राचीन इतिहास विभाग में व्याख्यान का आयोजन हुआ ) सुल्तानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज के प्राचीन इतिहास विभाग में "वैदिक कालीन समाज" पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया ।वैदिक कालीन समाज पर प्रकाश डालते हुए विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि वैदिक कालीन समाज मूलतः पितृसत्तात्मक था । पिता ही परिवार का मुखिया होता था और सभी सदस्यों के सुख-दुःख में सदैव तत्पर रहता था ।पूर्ववैदिक कालीन समाज चार वर्णों ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य एवं शूद्र में विभक्त था । उत्तर वैदिक काल में विभिन्न जातियां प्रकाश में आ चुकी थी । वैदिक काल में स्त्रियों की स्थिति बहुत अच्छी थी। बाल विवाह, पर्दा प्रथा, सती प्रथा जैसी कुरीतियों का प्रचलन नहीं था । उन्हें शिक्षा ग्रहण करने का पर्याप्त अवसर मिलता था । अपाला, घोषा, लोपामुद्रा ,विश्वरा,इंद्राणी अत्रेयी व मैत्रायणी आदि पर्याप्त शिक्षित एवं मंत्रद्रष्टा थी। वे पुरुषों से वाद -विवाद भी किया करती थी । इस प्रकार की एक वाद -विवाद का उल्लेख बृहदारण्यक उपनिषद में भी मिलता है जिससे ज्ञात होता है कि राजा जनक के दरबार में गार्गी ने याज्ञवल्क्य से संवाद किया था। स्त्रियां पुरुषों से कंधा से कंधा मिलाकर चलती थी ।ऋग्वेद में स्त्री को "जायेदस्तम" कहा गया है । धार्मिक अनुष्ठानों में उनकी उपस्थिति अनिवार्य होती थी ।हालांकि वे संपत्ति के अधिकार एवं राजनीति में भाग लेने की अधिकार से वंचित थी । प्रोफेसर सिंह ने वैदिक कालीन समाज में स्त्रियों की दशा पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए अन्य आयाम खान-पान,रहन-सहन वस्त्राभूषण, मनो-विनोद आदि पर भी संक्षेप में चर्चा की । इस आंतरिक व्याख्यान माला में असिस्टेंट प्रो विनय कुमार विश्वकर्मा , डॉ0 प्रभात कुमार श्रीवास्तव ,डॉ शिव भोले मिश्र के साथ-साथ सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रही।
*विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित*
अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में जिलाधिकारी महोदया द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली मेधावी छात्राओं को किया गया सम्मानित।

सुलतानपुर,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग, उ0प्र0 शासन लखनऊ एवं महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ से प्राप्त निर्देश के अनुपालन में दिनांक-02 से 11 अक्टूबर 2024 के मध्य 10 दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह के अन्तर्गत जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना द्वारा मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की उपस्थिति में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली मेधावी छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। मेडल प्राप्त करने वाली मेधावी छात्राओं में केन्द्रीय विद्यालय की कक्षा-8 में अध्ययनरत अनन्या श्रीवास्तव को भरत नाट्यम में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में स्थान प्राप्त करने के लिये, जानसी सिंह को स्टेट लेवल वालीबाल टीम में चयन के लिये, केशकुमारी बालिका इण्टर कालेज से कशिश मौर्या को गायन के लिये, रिया अग्रहरित को टेबल टेनिस के लिये व दिशा को मधुबनी पेन्टिंग कला में प्रथम स्थान प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) एस. सुधाकरन, मुख्य राजस्व अधिकारी बाबू राम, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी वी0पी0 वर्मा, श्रीमती सुनीता सरोज (शिक्षिका), श्रीमती मनीषी त्रिपाठी, प्रशान्त वर्मा आदि उपस्थित रहें।
*अंडा व्यापारी को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली,लखनऊ रेफर, परिजनों में मचा कोहराम,धड़ पकड़ के लिए पुलिस की चार टीमें गठित*
सुल्तानपुर में बीती देर शाम अंडा व्यापारी को गोली मार दी गई। गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। आनन फानन में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डाक्टरों से उसे लखनऊ रेफर कर दिया है। आशंका जताई जा रही है की पुरानी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने के साथ साथ हमलावरों की तलाश में जुट गई है। जिसके लिए चार टीमें गठित की गई है। दरअसल यह मामला है दोस्तपुर थानाक्षेत्र के गोशैसिंहपुर बाजार का। जहां इसी बाजार में अंडे का व्यवसाय करने वाले संतराम उर्फ लल्लू अग्रहरि को बाइक पर आए बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गले में गोली लगने से संतराम गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर देख डाक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है साथ ही साथ हमलावर बदमाशों की तलाश में जुट गई है। वहीं घायल संतराम के बेटे की माने तो इन्हीं लोगों ने कुछ दिनो पहले इसको भी जमकर पीटा था, जिससे उसे भी गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया था। आज फिर उन्ही लोगो ने पिता पर हमला किया है।
*अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में अमन निषाद ने स्वर्ण पदक जीता ( राणा प्रताप महाविद्यालय के बी ए के छात्र ने गोंडा में गोल्ड मेडल जीता*
सुलतानपुर,राणा प्रताप पी जी कॉलेज के बी ए प्रथम सेमेस्टर के प्रतिभाशाली छात्र अमन निषाद ने लखन लाल शरण सिंह महाविद्यालय, गोंडा में आयोजित अंतर महाविद्यालयीय कुश्ती प्रतियोगिता में 57-62 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर अपने महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। अमन की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर महाविद्यालय के अध्यक्ष संजय सिंह, प्रबंधक बालचंद्र सिंह, प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी, क्रीड़ा सचिव बृजेश कुमार सिंह ने अमन निषाद को इस अप्रतिम सफ़लता पर बधाई एवं भविष्य में सफलता हेतु शुभकामनाएं दी। अमन की सफलता के पीछे उनके अथक परिश्रम के साथ-साथ क्रीड़ा सचिव बृजेश कुमार सिंह का मार्गदर्शन और सहयोग भी सराहनीय है। अमन निषाद के कॉलेज आने पर प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी, ने सम्मानित किया। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक डॉ धीरेंद्र कुमार, क्रीड़ा सचिव बृजेश कुमार सिंह, डॉ प्रीति प्रकाश, डॉ संतोष अंश, विनय सिंह मौजूद रहे।
*गणित और कृषि विज्ञान विश्वविद्यालय प्रयागराज में सहायक प्रोफेसर के रूप में हुए शामिल डॉ० विकास*
सुल्तानपुर,डॉ.विकास चौरसिया गणित और सांख्यिकी विभाग, सैम हिगिनबॉटम कृषि, प्रौद्योगिकी और विज्ञान विश्वविद्यालय, प्रयागराज में सहायक प्रोफेसर के रूप में शामिल हुए। वह सुल्तानपुर जिले के लंभुआ, देवलपुर गांव के रहने वाले हैं। इससे पहले वह डीआईटी यूनिवर्सिटी देहरादून में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात थे। उन्होंने केएनआईपीएसएस सुल्तानपुर से बीएससी गणित में स्नातक और बीबीए केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ से एमएससी गणित में स्नातकोत्तर किया है। 2017 में, भारत के पूर्व राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने उन्हें पूरे विश्वविद्यालय में प्रथम रैंक हासिल करने के लिए विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक से सम्मानित किया। उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी से गणित में डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने दुनिया की शीर्ष पत्रिकाओं में 25 से अधिक उच्च गुणवत्ता वाले शोध लेख प्रकाशित किए हैं।उनका कहना है कि किसी भी चीज के प्रति समर्पण ही सफलता की कुंजी है। उनकी मां ही उनके लिए हमेशा पहली टीचर होती हैं. मैं अपने परिवार विशेषकर अपने बड़े भाइयों चंद्रेश चौरसिया और सुभाष चौरसिया का हर समय उनके निरंतर समर्थन के लिए आभारी हूं।