मईया लागल बा नवरात्र दर्शन माँगे भक्त तोहर
![]()
गोरखपुर । मुख्यमंत्री के मंसा के अनुरूप संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति के अन्तर्गत आयोजित ह्लदेवी गीत ह्ल का आयोजन किया गया इसी क्रम में जनपद गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर स्थित ओपन थियेटर में देवी गीत की प्रस्तुति सुप्रसिद्ध लोक गायक डॉ राकेश श्रीवास्तव द्वारा की गई ।
कार्यक्रम के पूर्व गोरखनाथ मंदिर के प्रधान पुजारी कमल नाथ जी एवं मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने कलाकारों को चुनरी ओढ़ा कर सम्मान किया । कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना से हुआ तत्पश्चात् देवी गीतों की शृंखला में कई पारंपरिक देवी गीतों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को भजन गंगा में गोता लगवाया , राकेश ने प्रस्तुत किया ह्ल मईया लागल बा नवरात्र ङ्घ.. मेरे अंगने में आना मईया झूम झूम के ङ्घ..ह्व उसके बाद ह्लजो हम जनती शीतल अइहें अंगना ङ्घह्व अगली प्रस्तुति में उन्होंने गाया ।
मेरा हर दुख दर्द मिटा देना मेरी नईया पार लगा देना ओ माँ अम्बेङ्घ.ह्वइनके साथ उभरती गायिका एकता शुक्ला ने भी कई देवी गीत प्रस्तुत किया , वाद्य यंत्रों पर पंडित त्रिपुरारी मिश्रा , मो शकील , रवींद्र कुमार , जलज उपाध्याय , अरमान , शोभित एवं अरुण पांडेय ने संगत किया । कार्यक्रम में मंदिर के वीरेंद्र सिंह, दिव्य सिंह , अंजना राजपाल , अवधेश सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया।














गोरखपुर। शिवावतार गुरु गोरखनाथ की तपस्थली गोरक्षपीठ में शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा से जारी आनुष्ठानिक कार्यक्रम गुरुवार से और विशिष्टता की ओर अग्रसर होंगे। गुरुवार से गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनवरत तीन दिन अनुष्ठान और आराधना में लीन रहेंगे। अष्टमी (गुरुवार) की शाम वह गोरक्षपीठ के पारंपरिक निशा पूजा में सम्मिलित होंगे जबकि शुक्रवार को नवमी तिथि पर उनके द्वारा कन्या पूजन का अनुष्ठान किया जाएगा। नवरात्र की पूर्णता के बाद दशहरे के दिन गुरु गोरक्षनाथ की विशिष्ट पूजा कर गोरक्षपीठाधीश्वर, गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली विजयादशमी शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे।



Oct 10 2024, 20:42
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.3k