ग्राम पुलिस चौकीदार होता है अपने क्षेत्र में थाने का प्रतिनिधि-सीओ खजनी
![]()
खजनी गोरखपुर। थाना परिसर में त्योहारों तथा क्षेत्र में घटित होने वाली घटनाओं को देखते हुए सीओ खजनी उदय प्रताप सिंह ने थाने के सभी चौकीदारों के साथ बैठक की थानाध्यक्ष खजनी सदानंद सिन्हा की देखरेख में संपन्न हुई इस बैठक में सी.ओ. खजनी ने चौकीदारों को संबोधित करते हुए कहा कि चौकीदार अपने क्षेत्र में थाने का प्रतिनिधि होता है।
क्षेत्र में शांति और सद्भाव कायम रखने में चौकीदारों का मुख्य भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि सभी चौकीदार अपने क्षेत्रों में साफा, लाठी तथा लेनियार्ड लगाकर रात्रि में भ्रमण करें। तथा सीटी बजाते हुए जनता में अपनी हनक का एहसास दिलाएं, साथ ही असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखें, और उनकी गतिविधियों पर नजर रखें तथा थाने को सूचित करें। उन्होंने कहा कि उनकी सभी सूचनाएं गोपनीय रखी जाएंगी।
थानाध्यक्ष सदानंद सिन्हा ने चौकीदारों से कहा कि अपने क्षेत्र के कांस्टेबल के साथ भ्रमण करें तथा बीपीओ को हर गोपनीय सूचनाएं दें। बीपीओ अपने क्षेत्र के चौकीदारों के साथ संपर्क बनाए रखें, क्षेत्र भ्रमण में चौकीदारों को साथ रखें। थानाध्यक्ष ने कहा कि यदि बीपीओ चौकीदार को साथ में लेकर भ्रमण नहीं करते हैं तो चौकीदार मुझे सूचना दे मैं कार्रवाई करुंगा। अंत में सी.ओ. ने सभी चौकीदारों को लेनियार्ड वितरण करते हुए उन्हें बधाई दी।














गोरखपुर। शिवावतार गुरु गोरखनाथ की तपस्थली गोरक्षपीठ में शारदीय नवरात्र की प्रतिपदा से जारी आनुष्ठानिक कार्यक्रम गुरुवार से और विशिष्टता की ओर अग्रसर होंगे। गुरुवार से गोरक्षपीठाधीश्वर एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अनवरत तीन दिन अनुष्ठान और आराधना में लीन रहेंगे। अष्टमी (गुरुवार) की शाम वह गोरक्षपीठ के पारंपरिक निशा पूजा में सम्मिलित होंगे जबकि शुक्रवार को नवमी तिथि पर उनके द्वारा कन्या पूजन का अनुष्ठान किया जाएगा। नवरात्र की पूर्णता के बाद दशहरे के दिन गुरु गोरक्षनाथ की विशिष्ट पूजा कर गोरक्षपीठाधीश्वर, गोरखनाथ मंदिर से निकलने वाली विजयादशमी शोभायात्रा की अगुवाई करेंगे।




Oct 10 2024, 20:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.0k