देवघर- प्रगतिशील लेखक संघ की ओर से कवियत्री नंद पांडे को साहित्य सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया।
देवघर: दुर्गा पूजा के अवसर पर नारी शक्ति के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए यहां मदर'एस टच स्कूल में प्रगतिशील लेखक संघ द्वारा कवयित्री नंद पांडे को साहित्य सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रगतिशील लेखक संघ के अध्यक्ष ने उनकी कविताओं की प्रशंसा करते हुए उन्हें अंग वस्त्र और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर सचिव फाल्गुनी मरिक कुशवाहा डॉ नागेश्वर शर्मा रमेश झा दीपक कुमार सिंह रवि शंकर साह प्रसन्न कुमार चौधरी प्रशांत कुमार सिंह आरके ठाकुर प्रकाश चंद्र झा सेवानिवृत्त पीडीजे चंद्रशेखर पांडे हरे कृष्णा राय सियाराम गिरी अलका सोनी आदि मौजूद थे। इस अवसर पर एक बहुभाषी कवि गोष्ठी का भी आयोजन हुआ।मदर्स टच की प्राचार्य डॉ रूपा श्री के धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
देवघर- के ऊपर विलासी पूजा समिति पूजा का पंडाल का उद्घाटन मुख्य संरक्षक सुनील खवाडे के हाथों किया गया।
देवघर: के उपर बिलासी पूजा समिति देवघर का पंडाल का उद्घाटन समिति के मुख्य संरक्षक एवं समाजसेवी डॉ सुनील खवाड़े के हाथो दीप जलाकर किया गया। वही 11 वैदिक के द्वारा मंत्रों उच्चारण किया वही समिति के सदस्यों के द्वारा शंख बजाकर किया गया। मौके पर सुनील खवाड़े ने कहा की हर वर्ष बिलासी कुछ अलग देने का प्रयास करता है। और इस बार भी हमने अलग किया है। रहा था की संथाल परगना का सबसे बड़ा पंडाल लेकिन मीडिया और पब्लिक ने झारखंड का राम मंदिर रांची के बाद देवघर का वेटिकन सिटी को नंबर 2 का पंडाल अभी तक कहा जा रहा है। साथ ही फिर दोहराया की हम किसी प्रतिस्पर्धा के दौड़ से अलग किए हुए हैं। ये मीडिया ट्रायल और पब्लिक पर छोड़ दिया जाए। सबसे बड़ी बात सारा कार्य लोकल एजेंसी ने ही किया है। आज से आम जनों के लिए पंडाल खोल दिया गया है। जहां लाखों की संख्या में लोग आज से मां दुर्गा का दर्शन करेंगे एवं सप्तमी अष्टमी नवमी और दशमी को मां का प्रसाद का भी वितरण भी किया जाएगा। 14 को विसर्जन किया जायेगा। उद्घटान में वरिष्ठ सदस्य कालीनाथ खवाड़े, शेष नाथ झा, अमियांशु दत्त द्वारी, समीर नाथ खवाड़े, आजाद पाठक ,प्रेम नाथ खवाड़े, मनोज मिश्र, नंदलाल फलहारी, मनोज खवाड़े, सोमनाथ झा, गौरव , राजीव सिंह, नमो नारायण, मुकेश सिन्हा,राजेंद्र झा, बाबन चक्रवर्ती, मंगल , अमित जजवाडे, अर्णव बोस, बप्पी, नरेंद्र सिन्हा, मन्नू,यश, शुभम, आतिश, संतोष, कुंदन, चन्दना झा, रंजू झा, नीतू खवाड़े, पूर्णिमा, प्रिंस कश्यप, नमन, सागर, शौर्य , पियूष झा, छोटू, संभव इत्यादि शामिल थे। आशीष झा मीडिया प्रभारी बिलसी पूजा समिति
देवघर-जिला अध्यक्ष सचिन रवानी देवघर विधानसभा विधायक नारायण दास के नेतृत्व में कुंडा थाना पहुंचकर आवेदन दिया गया।
देवघर: भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला नव निर्माधीन थाड़ी दुलमपुर भाजपा कार्यालय के बाहर विद्वेष फैलाने एवं षड्यंत्र के तहत दंगा फैलाने के उद्देश्य से प्रतिबंधित पशु का सर काट कर फेंक दिया गया। इसके विरुद्ध में भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला के जिला अध्यक्ष सचिन रवानी देवघर विधानसभा विधायक नारायण दास के नेतृत्व में कुंडा थाना पहुंचकर आवेदन दिया गया। जिसमें विधायक नारायण दास ने कुंडा थाना प्रभारी से कहा यह घटना जो भी हमारे भाजपा कार्यालय के बाहर में किया है। और देवभूमि बाबा बैद्यनाथ की नगरी में किया है। दोषी को अभिलंब गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। कुंडा थाना में आवेदन देने वालों में विधायक नारायण दास जिला अध्यक्ष सचिन रवानी अधीर चंद्र भैया सचिन सुल्तानिया धनंजय तिवारी धनंजय खवाड़े आशीष दुबे रूपा केसरी विष्णु रावत संतोष बरनवाल मुकेश पाठक मनोज मिश्रा तुफान महथा शैलेश पांडे सीएन दूबे एवं कई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता कुंडा थाना पहुंचकर दोषी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की और कहा जल्द से जल्द दोषी को पकड़ा जाए नहीं तो भारतीय जनता पार्टी चुप नहीं बैठेगी।
देवघर- नगर निगम के सभागार में नगर आयुक्त की अध्यक्षता स्वनिधि योजना में बैठक की गई।
देवघर:नगर निगम के सभागार में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना से आच्छादित शहरी फुटपाथ विक्रेताओं तथा उसके परिवार के सदस्यों को स्वनिधि से समृद्धि योजना के अंतर्गत सरकार के आठ कल्याणकारी योजना से जोड़ने के लिए नगर आयुक्त की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय anushravan समिति की बैठक का आयोजन किया किया गया बैठक में सभी संबंधित विभागों यथा- समाज कल्याण विभाग, खाद्य आपूर्ति विभाग, श्रम विभाग,स्वास्थ्य विभाग, महिला कल्याण विभाग,वित्त विभाग आदि के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक को संबोधित करते हुए यह बतलाया गया की शहरी फुटपाथ विक्रेताओं के उन्नयन के लिए यह एक महत्वपूर्ण योजना है,जिसमें शहरी पाठ विक्रेताओं तथा उनके परिवार के सदस्यों को सरकार की आठ कल्याणकारी योजनाओं यथा -प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना,वन नेशन वन कार्ड योजना,प्रधानमंत्री जनधन योजना. जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना तथा भवन निर्माण में कार्यरत श्रमिकों का निबंध शामिल है,से जोड़कर उन्हें लाभान्वित करना है।इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर kiya जाना चाहिए तथा वैसे सभी पथ विक्रेता जो योजना के लिए योग्य है. संबंधित विभाग के पोर्टल पर विवरण प्रदर्शित हो रहा है. योजना से जोड़ते हुएउनका विवरण स्वनिधि से समृद्धि पोर्टल पर दर्शन सुनिश्चित करेंगे. देवघर नगर निगम में कार्यरत. नगर मिशन प्रबंधक को यह निर्देश दिया गया कि इस कार्य में तीव्रता लाने हेतु वह यथाशीघ्र सभी विभागों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर ऑनलाइन गतिविधियों से पूर्ण रूप से उनको प्रशिक्षित करना सुनिश्चित करेंगे. बैठक में.Dupty Municipal Commissioner सागरी बराल, सहायक नगर आयुक्त. श्री रणजीत सिंह. नगर मिशन प्रबंधक कौशल किशोर, हिमांशु शेखर एवं सामुदायिक संगठनकर्ता कुमारी अलका सोनी,स्वेता कुमारी, सविता देवी, स्मिता उपस्थित थे।
देवघर- डॉल्फिन डांस ग्रुप के द्वारा के० के० एन० स्टेडियम में भव्य डांडिया का आयोजन।
देवघर:
के के० के० एन० स्टेडियम में दुर्गा पूजा के उपलक्ष में डॉल्फिन डांस ग्रुप के द्वारा एक भव्य दो दिवसीय डांडिया उत्सव का आयोजन किया जिसमें देवघर के उप विकास आयुक्त नवीन कुमार एवं एम्स के डायरेक्टर सौरभ वाष्र्णेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर इस डांडिया आयोजन की आगाज की। वही डॉल्फिन डांस ग्रुप के द्वारा सभी सम्मानित व्यक्ति को पट्टा एवं बुके देकर सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में बहुत से महिलाएं लड़कियां एवं लड़के डांडिया पार्टिसिपेट में भाग लिए और हजारों की संख्या में लोगों ने इस डांडिया आयोजन का आनंद लिया। इसमें गणेश वंदना, माता दुर्गा की आरती आकर्षण का केंद्र था। स्टेडियम में सभी लोगों ने इस दौरान खड़े होकर मां की आरती किये। इस मौके पर देवघर के गण्यमान व्यक्तियों में  रीता चौरसिया, सुरेश शाह, पुटरु दा,  रामसेवक सिंह गुंजन, राकेश कुमार राय, पवन टमकोरिया, सहित हजारों की संख्या में लोग इस कार्यक्रम में उपस्थित है।
देवघर- बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय के सभागार में वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गनाइजेशन (WORC) के बैनर तले एक प्रेस वार्ता।
देवघर: के बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय के सभागार में वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गनाइजेशन (WORC) के बैनर तले एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि देवघर के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एन डी मिश्रा को पूरी में एसोसिएशन ऑफ़ कम्युनिटी ऑफ़ थर्मोलॉजीस्ट ऑफ़ इंडिया (acoin) के नेशनल कॉन्फ्रेंस पूरी में 2023-24 का ACOINian ऑफ़ द ईयर 2033-24 अवार्ड से नवाज़ा गया है। ज्ञात हो कि एसोसिएशन ऑफ़ कम्युनिटी ऑफ़ ऑप्थलमोलॉजिस्ट ऑफ़ इंडिया (acoin) जो नेत्र चिकित्सकों के लिए संस्था है, द्वारा हर वर्ष यह पुरस्कार देश के वैसे गिने चुने शख्सियतों को दिया जाता है जिन्होंने अपने व्यवसायीक क्षेत्र से इतर समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी के निर्वहन में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। डॉ एन डी मिश्रा ने बताया कि उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा मगडीहा व आस पास के क्षेत्रों में किये गए शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसंख्या नियंत्रण कार्यों के लिए दिया गया हैं। ज्ञात हो कि मगसीहा गांव के पूर्ण रूपेण जनसंख्या नियंत्रित गांव होने से उत्साहित वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गनाइजेशन (WORC) के संस्थापक डॉ एन डी मिश्रा द्वारा समुचित शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जनसंख्या नियंत्रण के लक्ष्य को लेकर सोनारायठाढ़ी प्रखंड के बींझा, पिपरा, भूरा, जमुआ, माहापुर एवं खजूरिया पंचायत के दस गांव को गोद लिया गया हैऔर उसपर लगातार कार्य किया जा रहा है। वहीं उन्होंने नवरात्रा को लेकर कहा कि हमारे द्वारा दुर्गा पूजा कर लेना भर ही हमारी जिम्मेवारी नहीं बल्कि ये व्यवस्था करना भी है कि हमारी आने वाली पीढ़ी भी इसी हर्ष और उल्लास के साथ पूजा मनाते हुए सामाजिक व्यवस्था में बदलाव के लिए सुदृढ़ हो सके।
देवघर- दुर्गा पूजा के मौके पर डांडिया की देवघर में धूम सभी पंडालो में खेले जा रहे हैं डांडिया।
देवघर: कल्याणी दुर्गा पूजा समिति, बरनवाल सेवा सदन, देवघर के पूजा पंडाल में भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रुप में , प्रसिद्ध समाजसेवी रीता चौरसिया, एवं मशहूर चिकित्सक डॉ मंजू बैंकर ,कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डांडिया संयोजक आशीष बरनवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में बारह ग्रुप है। जिनकी सर्वप्रथम दुर्गा स्तुति नृत्य किया गया जिसमें 1. प्रियंका बरनवाल 2. सोनी बरनवाल 3. पुजा बरनवाल 4. प्रीति बरनवाल 5. संगीता बरनवाल 6. नीतू बरनवाल, 7. सरिता बरनवाल , रेखा बरनवाल, रीना बरनवाल, मीणा बरनवाल, प्रेमलता बरनवाल, निशा, आकृति, स्वेता, सृष्टि, रानी बरनवाल, रही ।
उसके बाद एक से बढ़कर एक बारह तरह के डांडिया नृत्य कार्यक्रम महिलाओ और लड़कियों के द्वारा भक्ति मय प्रस्तुति की गई । इन ग्रुप के द्वारा बेहद आकर्षक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया, सबसे पहले स्वागत डांडिया नृत्य किया गया । एक ग्रुप के द्वारा बहुत आकर्षण भारत की सभ्यता और संस्कृति को दिखाता हुआ डांडिया नृत्य किया गया। सभी अतिथियों को माला पहनाकर, एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। बताते चले की डांडिया को लेकर महिला एवं लड़कियों बच्चों में काफी उत्साह देखी गई।अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुंधाशु शेखर बरनवाल ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेश कुमार बरनवाल, कोषाध्यक्ष संदीप बरनवाल, मिडिया प्रभारी सर्वोत्तम बरनवाल, सह सचिव पंकज बरनवाल ( गब्लू) संपादक सतेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष श्याम लाल बरनवाल, राजेश प्रसाद बरनवाल, पिंकू बरनवाल,नीरज कुमार, अजय मोदी, राबिन बरनवाल, सुखंड बरनवाल, मुकेश बरनवाल, सुनील बरनवाल, अनुज कुमार, मिथलेश कुमार,आदि का योगदान रहा । निवेदक सर्वोतम बरनवाल ( मीडिया प्रभारी ) कल्याणी दुर्गा पूजा समिति बरनवाल सेवा सदन देवघर
देवघर-निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने रिसिविंग सेंटर व मतगणना भवन हेतु किया स्थल निरीक्षण।
देवघर:
आगामी विधानसभा चुनाव, 2024 के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने रिसिविंग सेंटर व मतगणना हेतु विभिन्न भवनों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया, ताकि चुनाव आयोग के जारी दिशा निर्देश के अनुरूप रिसिविंग सेंटर व मतगणना हेतु स्थल का चयन किया जा सके। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने मतगणना स्थल को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर की जाने वाली तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही देवघर जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा (देवघर, सारठ व मधुपुर) के लिए अलग-अलग की जाने वाली विभिन्न तैयारियों को लेकर विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा, 2024 के सफल संचालन को लेकर किया गया बैठक का आयोजन।
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में निर्वाचन से जुड़े कार्यों के सफल संचालन को लेकर सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन 5 अक्टूबर 2024 को समाहरणालय सभागार में किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न कोषांगों में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों के अलावा कोषांगों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर सभी कोषांगों के अधिकारियों को निदेशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करे, ताकि सभी कार्य निर्धारित टाइम लाइन के अंदर पूर्ण हो। आगे उपायुक्त ने कोषांगों में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को अवगत कराया। इसके अलावा समीक्षा बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने कोषांग से संबंधित बुक को साथ रखे एवं उसे पूरी तरह पढ़ लें। इससे सभी को चुनाव कार्याे को संपादित करने में काफी सहूलियत होगी। आगे उपायुक्त ने प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निदेशित किया कि सभी अधिकारियों व कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कैलेंडर ससमय तैयार करा लें, ताकि आवश्यकता अनुसार ससमय सभी प्रशिक्षण दिया जा सके। आगे उपायुक्त ने कार्मिक कोषांग, परिवहन कोषांग, पी0डब्ल्यु0डी0 कोषांग, ई०भी०एम० कोषांग, सामग्री कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, पोस्टल बैलेट कोषांग, मीडिया कोषांग, स्वीप कोषांग के अलावा वाहन कोषांग की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
आगे उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेशित किया कि चुनाव के दौरान निर्वाचन कार्यों हेतु वाहनों की उपलब्धता का आकलन करते हुए वाहन उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही उपायुक्त ने सभी कोषांगों द्वारा निर्वाचन से जुड़े कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने निर्वाचन के दौरान किये जाने वाले सभी कार्यों को अच्छी तरह से समझते हुए निष्पादित करें किसी प्रकार की दुविधा को त्वरित अपने वरीय अधिकारियों व इसीआई के मैन्युअल के माध्यम से दूर करने का प्रयास करें। आगे उपायुक्त ने जिले में देवघर, मधुपुर व सारठ विधानसभा अन्तर्गत शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त तरीके से निर्वाचन सम्पन्न कराने में अलग-अलग विभागों से किये जाने वाले कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए संबंधित कोषांगों के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। बैठक में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईंद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुममार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग अधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर: संदीपनी पब्लिक स्कूल में नवरात्रि उत्सव का आयोजन।
देवघर: संदीपनी पब्लिक स्कूल में नवरात्रि उत्सव का आयोजन झौंसागढ़ी दु:खी साह रोड स्थित ,संदीपनी पब्लिक स्कूल में नवरात्रि के चौथे दिन, दुर्गा पूजा की छुट्टी से पूर्व नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों मां दुर्गा की आराधना की तथा डांडिया नृत्य का अभ्यास किया।
बच्चों ने मां की आरती की और संगीत की धुन पर उत्साहपूर्वक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा विभिन्न गीतों पर भी बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। सभी बच्चे पारंपरिक परिधानों में सजे हुए बहुत ही प्यारे लग रहे थे। विशेष रूप से कुछ छात्राओं ने मां दुर्गा के नौ रूपों को धारण कर मंच पर प्रस्तुति दी। मां अंबे के साथ महिषासुर, भगवान गणेश और कार्तिकेय का सुंदर दरबार सजाया गया। छोटी-छोटी बच्चियां देवी के प्रतिरूप में अत्यंत मनमोहनी दिखाई दे रही थी। नौ देवियों ने " जय जय महिषासुर मर्दिनी" गीत पर मनमोहक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। छात्रों ने पूरे उत्सव का आनंद लिया और इस आयोजन में पूर्ण रूप से सम्मिलित हुए। स्कूल प्रशाल को अवसर के अनुरूप विशेष रूप से सजाया गया था, जिसे देखकर बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल की प्रधानाचार्या के.मूर्ति ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने बच्चों को सुंदर पारंपरिक वेशभूषा और देवी और देवों की वेशभूषा में तैयार कर भेजा। प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर बच्चों को मां दुर्गा के नौ रूपों और दशहरे के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने समझाया कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, जिसमें भगवान राम द्वारा रावण का वध किया गया था। बच्चों ने रावण के पुतले में रंग भरने का कार्य भी एक दिन पूर्व किया था और दशहरे के बारे में जाना था। प्रधानाचार्या ने कहा कि यह त्यौहार हमें सिखाता है कि बुराई चाहे कितनी भी बड़ी हो, अंततः अच्छाई की जीत होती है। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चे दशहरे की छुट्टियों के लिए अपने घरों को प्रसन्नतापूर्वक विदा हुए। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचार्य ने शिक्षिका सुप्रीता, निशि ,रिया, अंजली, मीनाक्षी, सोनम, विशाखा ,अनु, श्रुति, आकांक्षा, आराध्या, अर्चना तथा बिंदु के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया ।