तापिनी साउथ प्रभावित रैयत आदिवासी मूलवासी मोर्चा के बैनर तले तीन 9 सुत्री मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है ।
रामगढ (घाटो) : चरहि तापिन प्रभावित रैयत आदिवासी मूलवासी मोर्चा के बैनर तले 9 सूत्री मांग को लेकर पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है और प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी किया गया चरहि हजारीबाग कोयला क्षेत्र के सीसीएल के तापीन साउथ प्रभावित रैयत आदिवासी मूलवासी मोर्चा के बैनर तले जन आक्रोश रैली निकला गया था इस रैली में हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल होकर तापीन साउथ पीओ कार्यालय के समक्ष पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जा रहा है अपनी मांग पत्र को लेकर तापिनी साउथ के परियोजना पदाधिकारी को मांग पत्र शोपा गया था लेकिन प्रबंधन के कान में जू तक नहीं रेगा रहा है जिसको लेकर बाध्य होकर तीसरी बार 9 सुत्री मांग पत्र दिया गया वहीं रैयत प्रभावित आदिवासी मूलवासी मोर्चा के बैनर तले पांच दिवसीय धरना प्रदर्शन को लेकर पीओ कार्यालय के समक्ष दिया जा रहा है मौके पर तापीन साउथ प्रभावित रैयत आदिवासी मूलवासी मोर्चा के संरक्षक कुलेशवर सिंह भोक्ता ने आउटसोर्सिंग कंपनी 75% स्थानीय प्रभावितों को रोजगार से नहीं देने को लेकर कड़ी निंदा किया वहीं मांग पत्र के माध्यम से कहा गया है कि हाई पावर कमेटी सदस्यों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार में संलिप्ता प्रतीत होता है वहीं प्रबंधन द्वारा गठित हाई पावर कमेटी के दर्जा प्राप्त मंत्री सदस्य फागुबे सरा, कुमार महेश सिंह, रामकिशोर मुर्मू मनु टुडू तथा प्रबंधन आदिवासी मूलवासी मोर्चा के प्रतिनिधियों के साथ एक संयुक्त बैठक कर उपरोक्त विषय का समाधान कराया जाए अथवा लोकल सेल घोटाला से बचाने के लिए पेलोडर लोडिंग बंद करके हैंड लोडिंग चालू कराया जाए अध्यक्ष मोहम्मद आशिक महासचिव राजेंद्र कुमार महतो सचिव बॉबी करीम कोषाध्यक्ष मुकेश गंझू संरक्षक कुलेश्वर सिंह भोक्ता मौजूद थे। वही मांग पत्र को सीसीएल चरहि जी एम हजारीबाग क्षेत्र।
Oct 09 2024, 20:24